nav-left cat-right
cat-right

Global Kayastha Conference Presentation on the occasion of Rakshabandhan Bandhan Sneh Ka...

रक्षाबंधन के अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रस्तुति ‘बंधन स्नेह का’

नयी दिल्ली, 22 अगस्त ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) कला संस्कृति प्रकोष्ठ के सौजन्य से भाई- बहन के अटूट स्नेह को प्रदर्शित करने वाले त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम ‘बंधन स्नेह का’ का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के लोगों ने सहभागिता की एवं एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक प्रेम कुमार ने बताया कि बंधन स्नेह का कार्यक्रम में बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड,छत्तीसगढ़, राजस्थान, आसाम, कर्नाटक और मध्यप्रदेश समेत देश भर के कई लोगों ने शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को जीकेसी कला- संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव पवन सक्सेना और राष्ट्रीय सचिव श्रीमती शिवानी गौड़ ने होस्ट किया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में डिजिटल-तकनीकी प्रकोष्ठ के ग्लोबल अध्यक्ष आनंद सिन्हा,डिजिटल- तकनीकी प्रकोष्ठ के ग्लोबल महासचिव सौरभ श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के बीच प्यार, स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक है। भाई बहन के पावन रिश्तों के पर्व को रक्षा बंधन का त्यौहार माना जाता है।

जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व भारतीय संस्कृ्ति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पौराणिक काल से लेकर आधुनिक काल तक विभिन्न अवसरों पर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाए जाने तथा इसके महत्व का उल्लेख मिलता है। रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहनों के बीच प्यार और सम्मान के बंधन का जश्न मनाता है और उनका सम्मान करता है।

जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र और प्रगाढ़ प्रेम का प्रतीक है। यह सभी धर्मों का, सभी वर्गों का साझा त्यौहार है।

जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव कुमार लाल ने कहा कि यह त्यौहार परिवार एवं समाज में आपसी भाई-चारे को सुदृढ़ करता है। प्रदेश एवं देश में शांति, सौहार्द एवं आपसी भाई-चारे को बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।

आनंद कुमार सिन्हा ने कहा कि भारतीय संस्कति में रक्षा बंधन के त्योहार को बेहद खास माना जाता है। यह पर्व भाई और बहन के पवित्र और अटूट रिश्ते का प्रतीक है।भाई-बहन के अटूट बंधन, प्यार, विश्वास, त्याग और समर्पण का प्रतीक एव पावन पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर सभी को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।

पवन सक्सेना ने कहा, राखी का यह पर्व भारतीय संस्कृति में पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक सम्बंधों की प्रगाढ़ता के महत्त्व को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा, न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार! चाहत बहन की बस इतनी कि बना रहे प्यार!

शिवानी गौड़ ने कहा, मेरी नजर में रक्षाबंधन सिर्फ एक धागे का सूत्र नहीं है, यह एक विश्वास है, एक आस्था है जो हर बहन की अपने भाई के लिए होती है कि वह हर मुसीबत में अपनी बहन की रक्षा करेगा और भाई भी इस बात को पूरी तरह से निभाता है। मैं इस रक्षाबंधन पर ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह हर भाई को स्वस्थ सकुशल और खुश रखे।

 

कार्यक्रम के दौरान सुभाषिणी स्वरूप, शीला गौड़़, आलोक अवरिल, रूचिता सिन्हा, मृणालिनी अखौरी, अनुराग सक्सेना, गीता कुमारी, रवि शेखर सिन्हा, रजत नाथ, अपूर्वा सक्सेना, स्वेच्छा वर्मा, कुंदन तिवारी, रूपाली गांगुली,  नूतन सिन्हा,तन्वी माथुर, और रश्मि सिन्हा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध  कर दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रागिनी रंजन ने दिया।

Suresh Bhanushali concocting the Music Industry

The great surreal mind behind the creation of this wheedling yet utilitarian company Mr. Suresh Bhanushali says “While we were planning to make this enterprise we wanted to completely omit the discrimination. Fair or dark, Upper class or lower class, Rich or poor, insider or an outsider all you need is talent and we ourselves will provide you everything else that you need to succeed.” He along with Mr. Rajiv John Sauson and Mr. Amit k. Shiva wants this company to be discrimination less, dedicated, benevolent and success oriented. A place filled with opportunities and positivity a hub of blooming artists.

It all began as an act of kindness, an initiative to provide, an enterprise which wants to give a voice to the ones who deserve to be heard. Photofit Entertainment was born out of pure appreciation for the things the founders loved and wanted to support. It was a revolution in itself welcoming the outsiders and the newcomers with open arms and giving them the chance to showcase what they are made of. Mr. Rajiv John Sauson and Mr. Amit K. Shiva are the pillars of the company and on who’s extremely responsible arms has Mr. Suresh entrusted his work.

Music gives a soul to the universe, wings to the mind, flight to the imagination and life to everything. They think everyone should be given an equal opportunity to all individuals to showcase talent. So Mr. Suresh Bhanushali, Mr. Rajiv John Sauson and Mr. Amit k. Shiva created a platform where all the musicians, singers, actors, choreographers can come here from different places can collaborate.

They look forward to taking this company and all the new comers to a whole new dimension of success and surprise the audiences by giving them phenomenal content which leaves them with no option but to ask for more.

Beeshal D Bhattarai Musical Artists His Journey To Music World And Digital Marketing...

Beeshal D Bhattarai has always been a popular person in the Musical industry because of the strategies and tactics that he uses while working and in the process of earning money and he is known as an underground Nepalese Musical Artist. It is not about how we on the cash, it’s about the type of labour that we do. Profit is something which is common to all kinds of work, the only variation being less or more. However, the Musical industry is a type of job which requires a lot of motivation, and just the motivation to earn is not enough.

Beeshal D Bhattarai, The Young Nepalese Entrepreneur, Musical Artist, And YouTuber says with the advancements and changing trends in digital technology, digital marketing is expected to take giant strides in the future.

The entire brand marketing game has changed drastically over the years, so that media consumption, which works as a major factor to establish the presence of any brand, product, or individual.

Basically, Beeshal D Bhattarai is an popular and well established Nepalese Musical Artist And YouTuber. Very soon, he will be one of the top Musical Artist In Nepal.

He continues to work hard on his dreams, which are bound to come true very soon.

https://m.imdb.com/name/nm12647629/

Maulana Yasub Abbas Interacted With The Media At Mumbai Airport And Spoke On Many Current Issues...

मौलाना यासूब अब्बास ने मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया से प्रेस वार्ता करते हुए कई करंट मुद्दों पर बात की

मौलाना यासूब अब्बास ने मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कई जमीनी मुद्दों पर बात की मौलाना यासूब अब्बास एक मजलिस को खिताब करने मुंबई आ रहे थे जहां उन्होंने एयरपोर्ट का प्रेस वार्ता करते हुए पाकिस्तान में हुए शिया किलिंग किसान आंदोलन एनआरसी  मुद्दा और लव जिहाद पर बोलते हुए इंसानियत की बात की

मौलाना यासूब अब्बास ने लोगों को आईना दिखाते हुए और सरकार को सही फैसला लेने के लिए आग्रह किया  चाहे वह किसान आंदोलन है या लव जिहाद हो या एनआरसीसी  हो या इमरान खान की पाकिस्तानी गवर्नमेंट हो  मौलाना ने एयरपोर्ट पर भी इंसानियत की बात करते हो हर धर्म हर जाति है साथ चलने की बात की उन्होंने इमरान खान को भी वार्निंग देते हुए कहा इमरान खान को चाहिए  इंसानियत को कत्लेआम से बचाया जाए और वह इसके लिए काम करें किसान आंदोलन पर बात करते हुए बताया कि किसानों की राय भी सरकार को लेनी चाहिए और इसके बारे में सोचना चाहिए एनआरसी  के मुद्दे पर गवर्नमेंट से रिक्वेस्ट की है की शिया की  बात को ना ठुकराया जाए लव जिहाद के मुद्दे पर भी यासूब अब्बास ना सरकार से आग्रह किया है के इंसानियत को रुसवा ना किया जाए क्योंकि धर्म की राजनीति ना करके सरकार इंसानियत की बात करे

Uttar Bhartiya Chamber of Commerce and Industries Established In New Mumbai On 13 Dec 2020...

मुंबई में हुई “उत्तर भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज” की स्थापना

भोजपुरी ऐक्टर सुदीप पाण्डेय इस संस्था के संस्थापकों में से एक हैं

उत्तर भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की स्थापना नवी मुंबई में 13 दिसम्बर, 2020 को की गई है। इसके संस्थापक मशहूर अभिनेता और नेता सुदीप पांडे हैं। इस स्थापना कार्यक्रम के अवसर पर संस्थापक सुदीप पाण्डेय, महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रवींद्र मानगावे, बिनोद चौबे, नवीन शर्मा, एस बी ठाकुर मौजूद थे।

यह संस्था विशेष रूप से उत्तर भारत में व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। इसका हेड क्वार्टर मुंबई से सटे नवी मुंबई में है और यह चैंबर उद्योगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगा। साथ ही सरकार और व्यापार, उत्तर भारत के औद्योगिक क्षेत्र के बीच एक सेतु के रूप में भी काम करेगा। यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में भी काम करेगा और विभिन्न क्षेत्रों और संस्थानों के बीच बातचीत के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।इस मौके पर चैंबर के संस्थापकों द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, यह संगठन सभी समुदाय के व्यापारियों की मदद करेगा हालांकि इसका नाम उत्तर भारत पर रखा गया है।

आपको बता दें कि उत्तर भारतीय श्रमिकों के लिए अलग-अलग संगठन हैं, फिर भी उत्तर भारतीय व्यवसायों के लिए इस तरह का कोई संगठन नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की स्थापना बहुत ही बेहतर पहल है, जिसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे।

A.Sanjana Reddy Winner Of Miss Universe 2020 Along With Title Miss Glamorous A Pageant Presented By Sandy Joil...

Name  –  A. Sanjana Reddy

Winner: Miss Universe 2020 title “Miss Glamorous “

Age: 18 years. I am from Hyderabad  know  as queen  of Deccan and also known  as city of pearls.

I am playing  tennis  since 10 years.I played many National  and International  tournaments .I have won Bronze medal U(17) in 2017 in khelo India  . I won  many tournaments I played. My goal  is to become a professional  tennis  player. I came to know about Miss Universe 2020

contest  through  my mentors. Especially, I thank Sandy Jiol  sir and Priya ma’am  for grooming  me so well.It was a great experience being a part of this pageant and winning ms Glamorous .This is my life time achievement and I would  like to thank each and everyone for making it possible.

  

Especially I want to thank my Dad,Mom and my sister for supporting  me.Thank you one and all.