nav-left cat-right
cat-right

Malad Masti 2018: A Perfect Mélange Of Power Pack Performances And Never Ending Exhilaration...

December 9th, 2018, Mumbai: Mumbai’s biggest street festival, on the second Sunday witnessed an enormous congregation of more than 40,000 people.Actors like Sharad Kelkar, Yash Tonk, Play back singers Vishal Kothari and Tiyah Kar, Comedians Rajiv Thakur and Siddharth Sagar andDancer Raghav Juyalgraced the event.

The theme for this year revolves around ‘Malnutrition’ and takes health as a prime subject of emphasis and preachment.

 ..   

MLA, Mr. Aslam Shaikh said, “We have lots to offer all under one roof, our doors are open for one and all. In an age where our children spend more time on electronic gadgets with virtual friends than real people, this festival aims to promote an active and healthy lifestyle.The beauty of the festival is that it is planned and executed by the people, for the people. Our vision is to create a platform that promises entertainment and excitement for the whole family, and we hope that the rich assortment of events will inspire and attract audiences from across the city”.

Malad Masti  is an initiative by MLA, Mr. Aslam Shaikh and ALM (Advanced Locality Management) Mindspace Malad, in association with Vision Foundation, an NGO designed especially for Mumbaikars to give them an opportunity to engage in various activities with their loved ones and have unblemished joy. The festival is open for one and all and is free.

This initiative replaced cars on the road with activities like Kickboxing, Zumba, Yoga, Talent hunt, Robotics, Dance, Football, Chess, Nail Art, Mehendi Art, Adventure camp, Arts and craft etc. Children, parents, youth and the elderly were seen participating in exhilaration.Malad Masti 2018 was the perfect excuse for the residents to wake up and rush out to experience the exciting line-up of over70 Adrenalin-pumping activities. Besides, there were also a lot of recreational activities lined up during the three-hour event that allowed participants to relax and let their hair down.

So whether you are looking forward to spending your Sundays with family or want to hang out with your friends, Malad Masti festival is the place to head to.

When: All four Sundays, December 2nd, 9th, 16th and 23rd

Where: Mindspace back road, Malad

‘MALAD MASTI’ is a fun filled street event/festival that will be held on 4 Sundays December 2nd, 9th, 16th and 23rd targeted at engaging the residents and nearby populace into meaningful outdoor activities and performing arts, to promote a healthy lifestyle with activities for the mind and body. Malad Masti is an initiative by MLA, Mr. Aslam Shaikh to help people of Mumbai reclaim streets. The Mindspace area is a beehive of creativity and outdoor activities, with active participation of the residents.

https://youtu.be/OpFB38nEK1Y

https://youtu.be/akAEiOF2qig

https://youtu.be/7OWVx1k_jps

Sapne Sajan Ke Lavish Muhurat Held In Mumbai

सपने साजन के का भव्य मुहूर्त संपन्न

हर किसी का अपना एक सपना होता है, उसे साकार करने के लिए लोग बहुत कुछ कर गुजरते हैं। इसी बात को लेकर भोजपुरी फिल्म सपने साजन के का पिछले दिनों भव्य मुहूर्त किया गया। साउंड प्लस स्टूडियो के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता आर एन चौधरी व सुरेश पाल हैं। निर्देशक मनोज भास्कर हैं। इस फिल्म में मनोज पांडेय जहां रफ एन्ड टफ लुक में दर्शकों के बीच खूब धमाल मचायेंगे, वहीं कल्पना शाह खूबसूरत अदाओं का जलवा बिखेरने वाली हैं। अभिनेता मनीष दूबे बतौर हीरो अपना जौहर दिखायेंगे।

 

सह निर्माता रवीन्द्र यादव हैं। लेखक एबी मोहन रजक हैं। गीतकार श्याम जी श्याम, अशोक सिन्हा तथा संगीतकार अभिषेक पांडेय हैं। छायांकन विकास पांडेय व बबलू राजभर, नृत्य दिनेश कुमार, मारधाड़ प्रदीप खड़का, कला गोविन्द  ठाकुर का है। प्रोडक्शन मैनेजर ज्ञान विश्वकर्मा व लल्लन चौहान हैं। मुख्य मनोज पांडेय, कल्पना शाह, मनीष दूबे, पूजा भास्कर, प्रिया पांडेय, गोपाल राय, शकीला मजीद, सीपी भट्ट, बाल गोविन्द बंजारा, राम यादव आदि हैं। इस फिल्म का गीत-संगीत बहुत ही कर्णप्रिय व मधुर है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।

Sapne Sajan Ke Lavish Muhurat Held In Mumbai

सपने साजन के का भव्य मुहूर्त संपन्न

हर किसी का अपना एक सपना होता है, उसे साकार करने के लिए लोग बहुत कुछ कर गुजरते हैं। इसी बात को लेकर भोजपुरी फिल्म सपने साजन के का पिछले दिनों भव्य मुहूर्त किया गया। साउंड प्लस स्टूडियो के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता आर एन चौधरी व सुरेश पाल हैं। निर्देशक मनोज भास्कर हैं। इस फिल्म में मनोज पांडेय जहां रफ एन्ड टफ लुक में दर्शकों के बीच खूब धमाल मचायेंगे, वहीं कल्पना शाह खूबसूरत अदाओं का जलवा बिखेरने वाली हैं। अभिनेता मनीष दूबे बतौर हीरो अपना जौहर दिखायेंगे।

 

सह निर्माता रवीन्द्र यादव हैं। लेखक एबी मोहन रजक हैं। गीतकार श्याम जी श्याम, अशोक सिन्हा तथा संगीतकार अभिषेक पांडेय हैं। छायांकन विकास पांडेय व बबलू राजभर, नृत्य दिनेश कुमार, मारधाड़ प्रदीप खड़का, कला गोविन्द  ठाकुर का है। प्रोडक्शन मैनेजर ज्ञान विश्वकर्मा व लल्लन चौहान हैं। मुख्य मनोज पांडेय, कल्पना शाह, मनीष दूबे, पूजा भास्कर, प्रिया पांडेय, गोपाल राय, शकीला मजीद, सीपी भट्ट, बाल गोविन्द बंजारा, राम यादव आदि हैं। इस फिल्म का गीत-संगीत बहुत ही कर्णप्रिय व मधुर है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।

Director Sidharth Nagar’s New Venture – Dhappa...

तमंचा नहीं, अब कलम की जरूरत-सिद्धार्थ नागर

मुंबई : बचपन में हम आईस पाईस नाम का एक खेल खेलते रहे हैं जिसका क्लाइमेक्स है धप्पा। यह खेल भले ही बच्चों का हो, लेकिन निर्देशक सिद्धार्थ नागर ने इसे अपराध से जोड़ने की कोशिश की है और फिल्म को नाम दिया ‘धप्पा’। फिल्म में यूपी की पृष्ठभूमि है जहां पुलिस प्रशासन और अपराध की दुनिया में शामिल हो चुके युवाओं के बीच चोर—पुलिस का खेल चलता रहता है जिसका अंत धप्पा के रूप में होता है। सिद्धार्थ कहते हैं कि यूपी एक ऐसे हालात में पहुंच चुका है जहां बच्चों के हाथ में कलम की बजाय तमंचा है और ये हालात क्यों पैदा हुए, यही अहम बिंदु है।

 

इस फिल्म के माध्यम से हम कहना चाहते हैं कि आज यूपी के युवाओं को तमंचों की नहीं, कलम की जरूरत है। वे पढ़ने लिखने की बजाय अपने हाथ में तमंचे ले लेते हैं लेकिन इसका अंत धप्पा के रूप में होता है यानी अंत में उन्हें पुलिस की गोली लगती है। आईस पाईस का अंत भी धप्पा के रूप में ही होता है इसलिए हमने इस फिल्म की कहानी को प्राचीन खेल से जोड़कर मैसेज देने की कोशिश की है। सिद्धार्थ कहते हैं कि इस फिल्म के लिए यूपी की लोकेशन को इसलिए चुना गया क्योंकि इसकी कहानी ही यूपी बेस्ड है जहां पढ़ाई से ज्याद तमंचों का जोर रहा है। आज हालात भले ही काबू में हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब तमंचों की दहशत थी। युवक बहुत जल्दी भ्रमित हो जाया करते थे और अपराध के रास्ते पर निकल पड़ते थे। हमने उसी दौर को दिखाने की कोशिश की है कि अब वक्त बदल चुका है। तमंचों की नहीं, अब कलम की ताकत चलती है।

यूपी सरकार फिल्मों को कितना मदद दे रही है? इस सवाल पर सिद्धार्थ कहते हैं कि मैं तो यही कहूंगा कि यूपी की किसी एक सरकार ने नहीं, बल्कि तमाम सरकारों ने फिल्म की नीति को आगे बढ़ाने की कोशिश की है। हर सरकार का यह प्रयास रहा है कि फिल्मों को राज्य में ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन मिले। आज स्थिति ये है कि बड़ी से बड़ी फिल्मों की शूटिंग यूपी में हो रही है।

—अनिल बेदाग—

Director Sidharth Nagar’s New Venture – Dhappa...

तमंचा नहीं, अब कलम की जरूरत-सिद्धार्थ नागर

मुंबई : बचपन में हम आईस पाईस नाम का एक खेल खेलते रहे हैं जिसका क्लाइमेक्स है धप्पा। यह खेल भले ही बच्चों का हो, लेकिन निर्देशक सिद्धार्थ नागर ने इसे अपराध से जोड़ने की कोशिश की है और फिल्म को नाम दिया ‘धप्पा’। फिल्म में यूपी की पृष्ठभूमि है जहां पुलिस प्रशासन और अपराध की दुनिया में शामिल हो चुके युवाओं के बीच चोर—पुलिस का खेल चलता रहता है जिसका अंत धप्पा के रूप में होता है। सिद्धार्थ कहते हैं कि यूपी एक ऐसे हालात में पहुंच चुका है जहां बच्चों के हाथ में कलम की बजाय तमंचा है और ये हालात क्यों पैदा हुए, यही अहम बिंदु है।

इस फिल्म के माध्यम से हम कहना चाहते हैं कि आज यूपी के युवाओं को तमंचों की नहीं, कलम की जरूरत है। वे पढ़ने लिखने की बजाय अपने हाथ में तमंचे ले लेते हैं लेकिन इसका अंत धप्पा के रूप में होता है यानी अंत में उन्हें पुलिस की गोली लगती है। आईस पाईस का अंत भी धप्पा के रूप में ही होता है इसलिए हमने इस फिल्म की कहानी को प्राचीन खेल से जोड़कर मैसेज देने की कोशिश की है। सिद्धार्थ कहते हैं कि इस फिल्म के लिए यूपी की लोकेशन को इसलिए चुना गया क्योंकि इसकी कहानी ही यूपी बेस्ड है जहां पढ़ाई से ज्याद तमंचों का जोर रहा है। आज हालात भले ही काबू में हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब तमंचों की दहशत थी। युवक बहुत जल्दी भ्रमित हो जाया करते थे और अपराध के रास्ते पर निकल पड़ते थे। हमने उसी दौर को दिखाने की कोशिश की है कि अब वक्त बदल चुका है। तमंचों की नहीं, अब कलम की ताकत चलती है।

यूपी सरकार फिल्मों को कितना मदद दे रही है? इस सवाल पर सिद्धार्थ कहते हैं कि मैं तो यही कहूंगा कि यूपी की किसी एक सरकार ने नहीं, बल्कि तमाम सरकारों ने फिल्म की नीति को आगे बढ़ाने की कोशिश की है। हर सरकार का यह प्रयास रहा है कि फिल्मों को राज्य में ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन मिले। आज स्थिति ये है कि बड़ी से बड़ी फिल्मों की शूटिंग यूपी में हो रही है।

—अनिल बेदाग—

ENTREPRENEUR & POLITICIAN TAJINDER SINGH TIWANA ADDED A ROYAL TOUCH TO HIS BROTHER INDER’S GRAND WEDDING WITH SERENA IN MUMBAI...

And finally, the much-awaited wedding mesmerised everyone with its grandeur. Inder Singh Tiwana & Serena Anand’s wedding was an absolutely resplendent affair that was carried in the most regal manner. The groom’s parents Mrs Jaya and Satnam Singh Tiwana had ensured the event had a golden touch. One of the finest weddings Mumbai has seen without any qualms.

The celebrations were well attended by who’s who of the town from politicians to business tycoons & Celebrities – Syed Shahnawaz Hussain, Sunil Deodhar, Poonam Mahajan , Prakash Mehta , Ashish Shelar, Vidya Thakur ,Sanjay Nirupam,  Mangal Prabhat Lodha , Pradeep Sharma, Abu Asim Azmi , Sandeep Raheja , Haider Azam, Mohit Kamboj, Timmy Mehta ,  Shama Sikander  , Jaspinder Narula, Lizaa Malik , Gurpreet Kaur Chadha,  Gopal Shetty, Kripashankar Singh, Vijay Bhai Girkar, Santosh Ranjan Rai , Aslam Shaikh, Inder Kumar & Shweta Kumar, Abhijeet Rane , Jatin Pandit, Nyra Banerjee , Falaq Naaz, Nakash Aziz, Dayanand Shetty, RJ Pritam, Himanshu  Soni, Ganesh Kumar, Neelu Kohli, Rajesh Puri , Anangsha Biswas, Yusuf H Lakadawala, Vipul Roy, Abhishek Avasthi, Surinder Singh, Sunil Karjatkar, Krishna Hegde, Vinod Shelar, Raja Sagoo, Ramji Gulati, Swati Rajput, Mohit Baghel, Poonam Pandey, Anil Singh, Sunil Karjatkar, Krishna Hegde, Raj Premi, Shweta Chaudhary, Surinder Singh & many more.

     

The decor of the wedding was whimsical and enchanting; beautiful and elegant; stylish and delicate; sophisticated and exquisite. Taking taste beyond a soul state, food counters at the wedding events were nourishing with various cuisines.

Navraj Hans & DJ Alex had belted out popular numbers at the wedding.

Entrepreneur, Politician Tajinder Singh Tiwana said “I am extremely happy for both of them. My brother has found the woman who will be there for him through thick & thin. I wish them all the luck and love for their married life”