nav-left cat-right
cat-right

Film Ruhani : The debate on the film Ruhani being created, the story is on the private life of an actress...

फिल्म रूहानी के बनने पर विवाद चालू ,कहानी किसी एक्ट्रेस की निजी ज़िन्दगी पर है
फिल्म रूहानी अभी बनना भी शुरू नहीं हुई, की विवादों के घेरे में आ गयी ,बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सुनीता सिंह ने इल्जाम लगाया है की फिल्म रूहानी की कहानी उनकी जिंदगी पर आधारित है , फिल्म के लेखक रोहित प्यारे ने उनके जीवन के पहलुओं को इस कहानी में उतारा है।
गौरतलब है की फिल्म के निर्देशक दीपक सारस्वत फिल्म रूहानी की शूटिंग की तैयारियों में व्यस्त है, फिर ऐसा विवादित बयान से फिल्म निर्माताओं और कलाकारों में हलचल मच गयी है. हालांकि फिल्म के लेखक और निर्देशक का कहना है की फिल्म की कहानी लिखने के दौरान सुनीता जी को कहानी सुनाई गयी थी, और उन्हें उससे कोई आपत्ति भी नहीं थी, फिल्म के कई पहलु काल्पनिक है और उनका सुनीता जी की कहानी से कोई लेना देना नहीं है।


फिल्म भूत की एक कहानी पर आधारित है, हॉरर के लुक के लिए नए आर्टिस्टों को भी चांस दिया जा रहा है। फिल्म लगभग प्री प्रोडक्शन ख़त्म कर चुकी है, अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गयी है की फिल्म में और कौन कौन से लोग काम कर रहे है औरइसकी शूटिंग कहा की जायेगी निर्देशक दीपक सारस्वत जल्द ही इस फिल्म को शूट पर ले जाने की घोषणा करने वाले है। देखना ये है की ये विवाद कैसे सुलझेगा , और प्रोडक्शन टीम की तरफ से क्या औपचारिक बयान आता है।

Dev Singh Honoured With Best Negative Role Award At Sabrang Bhojpuri Award 2018...

सबरंग भोजपुरी अवार्ड 2018 में देव सिंह को मिला निगेटिव रोल के लिए बेस्टब क्रिटिक अवार्ड
भोजपुरी सिनेमा में विलेन नयी पीढ़ी के शुमार देव सिंह को सबरंग भोजपुरी अवार्ड 2018 में निगेटिव रोल के लिए बेस्टि क्रिटिक अवार्ड से नवाजा गया। देव सिंह को यह अवार्ड 2017 में आई उनकी फिल्मों में बेहतरीन अभिनेय के लिए दिया गया। आशुतोष राणा, ऋतिक रौशन और अवधेश मिश्रा को अपना रोल मॉडल मानने वाले देव सिंह ने इस अवार्ड के मिलने के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि भोजपुरिया दर्शकों का प्या र ही है, जो आज मुझे यह अवार्ड मिला। इस इंडस्ट्रीि ने मुझे बहुत कुछ दिया है। बहुत कुछ सिखाया है। खास कर भोजपुरी सिनेमा के अद्भुत अभिनेता अवधेश मिश्रा का मैं बेहद शुक्रगुजार हूं, क्यों।कि मेरी इस सक्सेकस में कहीं न कहीं उनका मार्गदर्शन है।


यूं तो देव सिंह का सपना फिल्मों में आने का नहीं था, मगर डेस्टिनी में विश्वा स रखने वाले देव सिंह आज इंडस्ट्री में काफी डिमांडिंग हैं। आज देव सिंह भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। ये सब कुछ उन्हों्ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और डेडिकेशन के जरिये हासिल किया है। तभी उनके पास आज कई फिल्मेंह हैं। वे अब तक रवि किशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लूो सरीखे इंडस्ट्रीर के सुपर स्टािर्स के साथ कई फिल्मेंस कर चुके हैं, जिसमें उन्होंटने फिल्मफ क्रिटिक्स को प्रभावित भी किया है। वे विलेन के रूप में नए जेनरेशन के सबसे परफेक्टक अभिनेता हैं। यही वजह है कि हर फिल्मर में वे कुछ न कुछ नया करते नजर आते हैं। इस साल भी देव सिंह ने कई फिल्मों में अपना लोहा मनवाया है, तो कई और बड़ी फिल्में फ्लोर पर भी हैं।
Sravesh Kashyap(PRO)

Actor Abhishek Verma Celebrated His Birthday With Celebrities & Friends...

एक्टर अभिषेक वर्मा का जन्मदिन मुंबई के मशहूर पब में फिल्मी हस्तियों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

अभिषेक वर्मा के जन्मदिन को सरप्राईज रखा गया. जन्मदिन को सरप्राईज बनाने का प्लान अभिषेक की मम्मी ( मीना वर्मा), व पापा ( नरेश वर्मा )का था . इस प्लान को हैरी वर्मा व रमाकांत मुंडे जी के साथ मिलकर पूरा किया .

जन्मदिन पार्टी में फिल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने अभिषेक वर्मा को बधाई देते हुए पार्टी को रोशन किया.

 

जिनमें मिस इंडिया व एक्ट्रेस सहिला चड्डा, फिल्म एक्टर आदी ईरानी, शिवा रीनदानी, दिनेश मेहता, प्रिंसेस, रमाकांत मुंडे, कास्टिंग डायरेक्टर हैरी वर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, विपुल शाह, राजेश कोरिल, राजू असरानी जैसी कई जानी मानी हस्तियां अभिषेक वर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहंचीं …..छायाकार : रमाकांत मुंडे

https://www.youtube.com/watch?v=AaAtf5YkWwU&

https://www.youtube.com/watch?v=rrqbSdwrmAI

Amisha Patel – Rimmi Sen – Poonam Dhillon At The Launching Of Cinemirchi Productions House Pvt. Ltd....

अमीषा पटेल, रिम्मी सेन पहुंची सिनेमिर्ची प्रोडक्शन्स की लॉचिंग पर

ये जरूरी नहीं कि प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत महज़ एक फिल्म से की जाए। सिनेमा का परिदृष्य बदल चुका है। अब प्रोडक्षन हाउस की लॉन्चिंग एक साथ दो फिल्मों से भी हो रही है। अमीषा पटेल, पूनम ढिल्लों, रिम्मी सेन, पंकज बेरी, कृप कपूर सूरी,राजीव निगम,तोची रैना,गिजेल ठकराल,रवि जांघु,आकृति भारती,मनोज गिरी,आदि कलाकारों व निर्देशकों की मौजूदगी में सिनेमिर्ची प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े निर्माता चंद्रकांत शर्मा और नीरज शर्मा ने बताया कि निर्देशक रूपेश पॉल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन कैसीनो’ और लेखक-निर्देशक रतन पसरीचा की फिल्म ‘लस्ट वाला लव’ की स्टोरी लाइन डिफरेंट है, जो दर्शकों को सोचने पर विवश कर देगी इसलिए दो फिल्मों के साथ हम अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरूआत कर रहे हैं और आगे चलकर भी म्यूज़िक एलबम्स, वैब सीरीज़, धारावाहिक व फिल्मों का निर्माण किया जाएगा।

 

मुंबई के सनएंडसैंड में हुए इस भव्य कार्यक्रम की शुरूआत राजस्थान के अग्निकुला ग्रुप के म्यूज़िकल बैंड से हुई और फिर रितु पाठक और इंद्राणी शर्मा द्वारा गाए गए आइटम गीतों की प्रस्तुति से समां बंधता गया जो फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन कैसीनो’ के लिए तैयार किए गए हैं जबकि फिल्म ‘लस्ट वाला लव’ का मोशन पोस्टर और कव्वाली व गीत के संगम को दर्शकों के सामने अनूठे अंदाज़ में पेश किया गया। इस फिल्म का संगीत सूफियान भट्ट ने दिया है। कार्यक्रम का संचालन अनुज वशिष्ठ द्वारा किया गया।

——Sanjay Bhushan Patiyala(PRO)

RAKESH SAWANT’s ‘ AMAVASYA’ Enters 2nd Week In Chennai...

Producer-director Rakesh Sawant of Jaya’s Films And Music released the Tamil version of AMAVASYA on 12th October in Chennai from Jaya’s Film Distribution . The film has entered 2nd week from 19th October in 25 cinemas all over Chennai. The film has been hailed for its suspense, thrills and also music. A seductive item number on Raakhi Sawant and Ejaz Khan is the major highlight of the film which will also release in in Telugu and Hindi shortly.

Associate Producer: Naresh Kumar( of Delhi). The film is co-produced by Siddharth Singhmar and Bhupender Singh Tomar of Dharam Productions. Jai Akash ( of South ), Nupur Mehta, Shravan,Jeeva,Sabu, Kota Srinivas, Ruby Khan, Rishabh Jain, Pankaj Pareek,,Preeti Singh and Late Rajesh Vivekji( Veerana and Lagaan fame ) alongwith Mumaith Khan in a seductive dance number are in the main cast of the film.

Supernatural Thriller Lupt Promises To Thrill The Audiences...

Horror film Lupt is all set to provide chills to the audience on 2nd November. The film’s trailer gives a glimpse of how thrilling the journey would be that audience will embark upon while watching this gripping tale.

Written and directed by Prabhuraj, The film stars two acting legends, Javed Jaaferi and Vijay Raaz in prominent roles. The interesting fact about casting the duo is that both will be seen in serious roles oppose to their comic image among the audience. The movie also stars famous television and film actress Niki Walia, along with Karan Aaanad who was last seen in Gunday, Kick and Baby. Rishabh Chaddha who appeared in movies like Drishyam, khoobsoorat will also be seen in an important role in the film along with Meenakshi Dixit among others.

Lupt’s trailer went on to trend among the Twitterati moments later it was launched. Other than this the audiences also showered their appreciation on the makers for the conceptual teasers released by them starring Vijay Raaz and Javed Jaaferi.

Lupt which is Prabhuraj’s directorial debut surely looks promising enough with its strong storyline and prominent casting and in the present scenario of cinema where slowly and steadily filmmakers are breaking the stereotypes to produce something new, Lupt, which is produced by Mr Hanwant Khatri & Mr Lalit Kiri under their banner Fun Entertainments certainly will be welcomed with much appreciation.