nav-left cat-right
cat-right

Gargi Pandit Starrer Hum Badla Lenge Shooting Completed...

कंट्रोवर्सी क्‍वीन गार्गी पंडित की फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ की शूटिंग समाप्‍त
हरिप्रिया श्री प्रोडक्शन बैनर तले बनी कंट्रोवर्सी क्‍वीन गार्गी पंडित की फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। यह फिल्‍म महान आस्‍था का पर्व छठ के अवसर पर रिलीज होगी। फिलहाल फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम जोर – शोर से मुंबई में चल रहा है। रिवेंज बेस्‍ड एक्‍शन थ्रिलर फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ में गार्गी पंडित के अपोजिट भोजपुरी स्‍क्रीन पर अभिनेता प्रिंस अग्रवाल अपनी पारी की शुरूआत कर रहे हैं। मालूम हो कि ‘हम बदला लेंगे’ फिल्‍म को निर्देशक मोहम्मद हबीब ने डायरेक्‍ट किया है।

मोहम्‍मद हबीब की मानें तो यह एक ऐसे रिवेंज की कहानी है, जो आज त‍क भोजपुरी पर्दे पर कभी नहीं दिखी है। हमने इस फिल्‍म को सफलतापूर्वक शूट कर लिया है और अब हम इसके पोस्‍ट प्रोडक्‍शन फेज में हैं। अभी हाल ही में हमने फिल्‍म के एक बेहद खूबसूरत और आकर्षक आईटम नंबर शूट किया है, जिसके बोल हैं ‘देख कर गोरा गाल सब माल माल चिल्लाएं’। इस आईटम सौंग में आइटम गर्ल ग्लोरी मोहन्ता का ठुमके भोजपुरिया दर्शकों को मदहोश करने वाले हैं। इस गाने को आवाज दी है इंदु सोनाली ने और कोरियोग्राफ प्रसून यादव ने किया है। फिल्‍म में कुल 11 गाने हैं, जिसे दामोदर राव ने अपने संगीत से सजाया है। फिल्‍म लोक आस्‍था के पर्व छठ पर बिहार में रिलीज होगी, ऐसा हमने तय किया है।

  

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म प्रिंस अग्रवाल (नवोदित) और गार्गी पंडित के साथ माही खान, ग्लोरी मोहन्ता, संजय पांडेय, मनीष चतुर्वेदी, असलम वाडकर, जनार्दन मिश्रा, अनवर कवीस, फारुक, शेष नाथ भी नजर आयेंगी। फिल्‍म के लेखक एस.आर.सागर हैं। पटकथा एस .बी .मोहन, गीत राजेश मिश्रा, मुन्ना दुबे, एस. आर. सागर, संगीत दामोदर राव, छायांकन डी.के. शर्मा, डांस मास्टर प्रसून खरका करेंगे। अनिल शर्मा के बेटे द्वारा पिछले हफ्ते रिलीज जीनियस और सरफरोश जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हिमायत अली भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं

—–Hungama Media (Sanjay Bhushan Patiyala)

Actress Ashmyrrah Singh Was Spot Celebrating Her Birthday With All Her Celebrities Friends...

What, if your friends surprised you for your birthday. I think it would be a great moment when it comes to know that your friends planned a surprise for you on your birthday.

Recently, on 1st of September, A well know actress in TV industry Ashmyrrah Singh was spot celebrating her birthday with all a group of her celebrities friends. The actress got surprised by her friends on her birthday. It’s known that a lot of celebrities from the TV industry including actor Jaideep Ahlawat, Johnny Baweja, actor Rajbir Singh, south actress Ramnitu Chaudhary, singer Shaarib Toshi, producer Pawan Tiwari and all others was seen on the birthday celebration.

  

Ashmyrrah Singh is a popular TV actress who was seen in Jaat Ki Jugni which was telecasted on Sony TV. Ashmyrrah’s role in Jaat Ki Jugni was highly appreciated by the audience. Ashmyrrah also did a movie titled by Days Of Tafree and a lot of TV commercials she has done. The actress was born in Ludhiana Punjab and started her career with TV commercials like Yippy noodles, pears soap and endura kid kilos with actress Juhi Chawla.

Guru Shalini Sharma Agnihotri’s Students Presents Bharat Natayam Programme In Mumbai...

गुरु शालिनी शर्मा अग्निहोत्री के डांस डायरेक्शन में भारत नाट्यम का प्रोग्राम

मुंबई के बोरिवली वेस्ट में स्थित प्रबोधनकर ठाकरे ऑडिटोरियम में भारत नाट्यम के एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. गुरु शालिनी शर्मा अग्निहोत्री के स्टूडेंट्स ने यहाँ परफोर्म किया. इस प्रोग्राम में डांस डायरेक्शन और कोरिओग्राफी गुरु शालिनी शर्मा अग्निहोत्री की थी.

 

यहाँ कई विशेष अतिथि भी मौजूद थे. जिनमे शिशुपाल सिंह (एक्स चेयर मैन सेंट्रल चाइल्ड लेबर बोर्ड , भारत सरकार), श्री विलास विनायक पोतनिस (एम् एल ए), डॉ उमा रेले, श्री राहुल रेले (असिस्टंट डायरेक्टर नालंदा डांस रिसर्च सेंटर) इत्यादि शामिल थे. यहाँ गेस्ट ऑफ ओनर थीं निर्मला सामंत प्रभावलकर. श्री योगेश पटेल, सुनीला शर्मा, गुल मकई डायरेक्टर अमजद खान और संतोष शर्मा भी यहाँ मौजूद थे. आपको बता दें कि गुरु शालिनी शर्मा अग्निहोत्री एक वर्सटाइल क्लासिकल डांसर और डाइनामिक कोरिओग्रफ़र हैं. उन्होंने भारत और विदेशों में बहुत सारे शोज़ किये हैं. वह देश के अलावा लन्दन और अबू धाबी में भी स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देती हैं.

Mukesh Sahni Flagged Off The Nishad Arakshan Sawand Bus Tour...

मुकेश सहनी ने निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आरक्षण नहींतो चालीसों सीटों पर उतारेंगे निषाद समाज के उम्‍मीदवार : मुकेश सहनी

बिहार के प्रत्येक जिले से होकर गुजरेगी निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा

4 नवंबर को पटना के गाँधी मैदान लोगों की उपस्थिति में होगी पार्टी के नाम की घोषणा

पटना, 1 सितंबर 2018: निषाद आरक्षण की लड़ाई को तेज करते हुए आज निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह श्री मुकेश सहनी ने निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा की शुरूआत श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना से हरी झंडी दिखा कर किया। निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के लिए मुंबई से सज-धज कर आई हाईटेक आलिशान बस पटना के कारगिल चौक, पनाश होटल, बिस्कोमान भवन, राजापुर पुल, बोरिंग रोड चौराहा, हड़ताली मोड़ से आयकर गोलंबर होते हुए मीठापुर पुल तथा चिरैयाटाड़, पुल तथा राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज के रास्ते मोइनुल हक़ स्टेडीयम तक बस यात्रा निकाली गई। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य निषाद आरक्षण की लड़ाई को घर-घर तक पहुंचाकर इसे मूर्त रूप देना है। यह यात्रा बिहार के प्रत्येक जिलों से होकर गुजरेगी तथा आगामी 4 नवंबर को गाँधी मैदान, पटना में लाखों लोगों की उपस्थिति में पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी।

  

सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि यात्रा के दौरान वे प्रदेश के सभी जिलों में तय दिनांक पर समाज के बीच उपस्थित रहेंगे। संघ के हजारों पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता हजारों मोटरसाईकल तथा चार पहिया वाहन के साथ यात्रा में सम्मलित रहेंगे। प्रथम चरण में पटना के अलावा 2 सितंबर को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), 3 सितंबर को पश्चिम चंपारण (बगहा), 4 सितंबर को सहरसा, 5 सितंबर को सुपौल तथा 6 सितंबर- मधेपुरा में यात्रा निकाली जाएगी। कुल नौ चरणों में पुरे बिहार में यात्रा निकाली जाएगी। संघ के प्रदेश, जिला तथा प्रखंड/पंचायत स्तर के तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता यात्रा का हिस्सा होंगे।

उन्‍होंने कहा कि यात्रा के दौरान संबंधित जिले में रात्रि में सभा तथा बैठक आयोजित की जाएगी। उसके बाद आगामी 4 नवंबर को पटना के गाँधी मैदान में यात्रा का समापन कर विशाल “निषाद आरक्षण महारैला’ का आयोजन किया जाएगा, जहां निषाद समाज का शक्ति प्रदर्शन होगा। उसी दिन VIP पार्टी के फुल फॉर्म  की घोषणा की जाएगी। गठबंधन के सवाल पर सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि जो निषादों के हक़ की बात करेगा और हमारी मांगें सुनेगा, हम उनके साथ गठबंधन करेंगे। बिहार में निषादों का वोट बैंक 14% है। इसलिए दूसरी पार्टियों को गठबंधन के लिए हमारे पास आना पड़ेगा। हमारी मांगें पूरी नहीं होने पर अगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के बैनर तले सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारा जाएगा।

सन ऑफ़ मल्लाह ने जोर देकर कहा कि 2015 के चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा बीजेपी अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा निषादों को आरक्षण देने का वादा किया गया था. मगर अबतक उनके द्वारा वादा पूरा नहीं किया गया है. चूँकि देश में एक संविधान है तथा पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा जैसे राज्यों में निषादों को आरक्षण प्राप्त है तो बिहार मर क्यों नहीं? इसका परिणाम2019 में दिखेगा और निषादों की शक्ति का एहसास करवाया जाएगा। मालूम हो कि सन ऑफ़ मल्लाह ने पिछले दिनों बिहार के विभिन्न जिलों में विशाल मोटरसाईकल महारैलीऔर 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस के अवसर पर पटना में हजारों महिलाओं के साथ पैदल मार्च निकालकर बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दिया था। अब वे ‘निषाद आरक्षण संवाद यात्रा’ के माध्यम से वे सम्पूर्ण बिहार के निषादों को गोलबंद कर रहे हैं।

वहीं, निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा की रवानगी के अवसर पर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजभूषण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री छोटे सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव चौधरी, प्रदेश युवाध्यक्ष श्री गौतम बिंद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो इंदुभूषण चौधरी, शेखपुरा जिलाध्यक्ष श्री पप्पू चौहान, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती स्वर्णलता सहनी, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश बिंद, मुंगेर जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार निषाद, पटना महानगर युवाध्यक्ष श्री शंकर चौधरी औरंगाबाद जिलाध्यक्ष श्री रंजित चौधरी, वैशाली जिलाध्यक्ष श्री धीरज सहनी, सहित संघ के हजारों पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

SKF India Limited Conducts Raid On Counterfeiters In Chennai...

31th August 2018, Chennai – SKF India Limited, the leading bearing manufacturer along with the local police team of IPRE Division of Chennai police has raided major SKF bearings dealers and stamping units in the Thambu Chetty Street (Central Chennai). The raid resulted in finding out two counterfeit dealers namely Bearing & Chain Enterprises and Rudrakash Bearing Centre engaged in stamping of counterfeit SKF Bearings.

During the raid, the police officers have seized a huge quantity of duplicate bearings worth of more than 50 lacs of rupees, which were being sold in Chennai and various other parts of Southern India. Police have registered a case under Section 51(b) (i) and 63(a) of the Copyright Act, 1957.

SKF’s primary concern for such action is to maintain quality of its products as the counterfeit products are not manufactured as per industry standards and can lead to automotive failure besides injuries to consumers.

Balaji Mishra Casting Director Well Recognised Name In Film Industry...

सफल बनने के लिए उम्र और समय की कोई सीमा नहीं होती यह सिद्ध किया है 21 वर्षीय बालाजी मिश्रा ने इन्हें पढ़ाई में काफी रुचि थी पर पढ़ाई के साथ-साथ इन्हें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई चीजों में भी काफी रुचि होने लग गई l मुंबई स्थित कास्टिंग डायरेक्टर अंशुमन भगत जी से मुलाकात होने के बाद साथ काम करने की शुरुआत की l

इन्होंने एस.के.एंटरटेनमेंट से जुड़कर मुंबई में काफी कलाकारों को टीवी शो में काम दिया, अंशुमन भगत तो इस फील्ड से काफी पहले से ही जुड़े हुए थे बालाजी मिश्रा ने 2016 से उनके साथ जुड़कर काम करना शुरू किया,आज के दिनों में बालाजी मिश्रा को इंडस्ट्री के काफी लोग पहचानने लगे हैं l बालाजी मिश्रा स्वभाव के बहुत ही अच्छे हैं और उन्हें क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है और उनका सामान्य ज्ञान भी उत्तम है l

बालाजी मिश्रा (जन्म 23 मई) एसके एंटरटेनमेंट के मुंबई स्थित कास्टिंग डायरेक्टर हैं और भारतीय फिल्म उद्योग में उनके काम के लिए जाने जाते हैं l

बालाजी एसके एंटरटेनमेंट के माध्यम से इस उद्योग में एक फ्रीलांस कास्टिंग के रूप में कई शो कास्टिंग भी कर रहे हैं। उन्होंने 2016 में अंशुमन के साथ कास्टिंग शुरू किया और अब टीवी शो के लिए स्वतंत्र कास्टिंग डायरेक्टर काम कर रहे हैं l