Posted by admin on Apr 12, 2018 in Bhojpuri News, Exclusive News, News | Comments Off on Bhojpuri Film Awara Balam Is Full Of Action and Romance
*एक्शन और रोमांस से भरपूर है फिल्म-‘आवारा बलम’।
वर्तमान समय में परंपरागत तौर तरीकों से थोडा अलग हट कर कई फिल्म मेकर भोजपुरी फिल्म जगत में क्रियाशील हैं और तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करते हुए फिल्म मेकिंग कर रहे हैं।फिल्म ट्रेड की मंदी को झेलते हुए प्रयोगात्मक दौर से गुजर रही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव फिल्म मेकरों के बीच एक नाम तेजी से उभर कर सामने आया है वो नाम है निशिकांत झा का। फिल्म मेकर निशिकांत झा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशक चन्दन उपाध्याय के निर्देशन में कमर्शियल इमोशनल फैमिली ड्रामा के रूप में अपनी नवीनतम भोजपुरी फिल्म-‘आवारा बलम’ का निर्माण कार्य हाल ही में कम्प्लीट किया है।यह फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है।वेव म्यूजिक के यू ट्युब चैनल पर इस फिल्म का ट्रेलर सिने दर्शकों के लिए जारी किया जा चूका है।ट्रेलर के रिलीज़ होते ही बढ़ते व्यूवर्स को देखते हुए यह अंदाज़ लगाया जा रहा है कि रिलीज होने के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की खिड़की पे पुराने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी। फिल्म ट्रेड पंडितों के हिसाब से यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने जा रही है।
अरविन्द अकेला कल्लू,तनु श्री, प्रियंका पंडित,शकीला मज़ीद,अवधेश मिश्रा,समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव,हीरा यादव,धामा वर्मा,मातृ, अनूप अरोड़ा,महेश आचार्य,जस्सी,एस सी मिश्रा,संजीव मिश्रा और शिवांगी शाही जैसे मंजे हुए कलाकारों के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म-‘आवारा बलम’ की कथा पठकथा चन्दन उपाध्याय ने लिखा है।इस फिल्म के संवाद लेखक राजेश पाण्डेय,गीतकार प्यारेलाल यादव(कवि जी),श्याम देहाती,आज़ाद सिंह,सुमित सिंह चंद्रवंशी,संगीतकार अविनाश झा’घुंघुरू’,एक्शन निर्देशक हीरा यादव,नृत्य निर्देशक कानू मुख़र्जी और सिनेमेटोग्राफर डी के शर्मा हैं। पी एन जे फिल्म्स के बैनर तले बनी एक्शन और रोमांस से भरपूर भोजपुरी फिल्म-‘आवारा बलम’ बहुत जल्द ही सिने दर्शकों तक पहुँचने वाली है। ——Akhlesh Singh (PRO)
जी.सी.एस टीम फ़िल्म प्रस्तुत भोजपुरी एल्बम ” सीतामढ़ी में होइ आज खूबे बवाल हो “सिंगर रोहित शाह और समीक्षा शर्मा के आवाज़ में रिकॉड आर्या रिकॉर्ड्स स्टूडियो मुंबई में किया गया,जबकि गीत -संजू देवा और संगीत -आर्या शर्मा एवं संजय विश्वकर्मा का है, एल्बम की शूटिंग पाटिल वाड़ी विरार में किया गया है रोहित बहुत परिश्रम के बाद इस मुकाम तक पहुंचे है ,इन्होंने भोजपुरी इन्डस्ट्री के सभी सितारों के साथ काम कर चुके है।
एल्बम में विशेष सहयोग, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, अभिनेत्री मोनालिसा,अंजना सिंह, शिखा मिश्रा, इत्यादि का है म्यूजिक एल्बम को भोजपुरी के अच्छे मुकाम तक पहुंचने वाली ” टीम फ़िल्म(TF) म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज़ किया गया है,एल्बम के कलाकार है रोहित शाह और रागनी चौरसिया इत्यादि। Akhlesh Singh (PRO)
Posted by admin on Apr 4, 2018 in Latest News, News, Special News | Comments Off on Nachaniya Bhojpuri Film Trailer Launched By Music Company World Wide Records
निर्माण काल से बहवाही लूट रही नचनिया का ट्रेलर लॉन्च
आम तौर पर लोगो में यह धारणा बनी हुई है कि भोजपुरी फ़िल्म परिवार के साथ बैठकर देखी नही जा सकती है और इसी को चुनौती मानकर निर्माता विशाल दुबे ने अपनी मातृभाषा में एक ऐसी फिल्म का निर्माण किया है जिसकी गूंज पूरी भोजपुरी जगत में सुनाई दे रही है । फ़िल्म जगत के दिग्गजो को फ़िल्म दिखा कर सबकी वाहवाही लूट चुकी नचनिया का ट्रेलर प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स ने लांच कर दिया है । साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर में कला की पूजा करने वाले एक कलाकार की कला के नाम पर अश्लीलता को कला का दर्जा देने वालो के खिलाफ द्वंद को दर्शाया गया है । जय ओम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी नचनिया के निर्देशक हैं समीर रमेश सुर्वे ।
उल्लेखनीय है कि निर्देशक समीर रमेश सुर्वे की नचनिया की तारीफ भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई कलाकारों ने फ़िल्म देखने के बाद कि थी । खुद सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने भी फ़िल्म देखने के बाद यू सर्टिफिकेट प्रदान किया था और ट्रायल के समय थियेटर के बाहर मौजूद फ़िल्म से जुड़े सभी लोगो को बधाई दी थी । नचनिया के केंद्रीय पात्र अभिनेता अविनाश दवेदी ने भोजपुरी के एक रियलिटी शो से ग्लेमर जगत में कदम रखा है । वे जितने अच्छे डांसर हैं उतने ही मंझे हुए कलाकार भी हैं और पर्दे पर उन्होंने इसे साबित भी किया है । फ़िल्म में अविनाश दवेदी के साथ श्रद्धा चौहान हैं जबकि हर तरह के रोल को परदे पर जीवंत कर चुके प्रकाश जैस इसमें एक अलग ही भूमिका में हैं और उनके अपोजिट हैं ऋचा दीक्षित । निर्माता विशाल दुबे ने बताया कि नचनिया के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी । ——–Uday Bhat (PRO)
Posted by admin on Apr 4, 2018 in Bhojpuri News, Breaking News, News | Comments Off on Sanam Sath Nibhaib Janam Janam Motion Poster Launched On Social Media
सनम साथ निभाइब जनम जनम का मोशन पोस्टर लांच
पुराने रीतिरिवाज और धार्मिक कट्टरता को मुंहतोड़ जवाब देती फ़िल्म सनम साथ निभाइब जनम जनम का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया है । निर्माता ललिता जी एन सिंह , गुप्तेश्वर नाथ सिंह व निर्देशक मोहम्मद हबीब की इस फ़िल्म में संजय कुमार, श्रेया मिश्रा, राजा सिंह समीरा , संजय पांडे , मधु रॉय , राहुल सिंह तोमर , ग्लोरी मोहंता , श्याम सिंह , पूनम सिंह, प्रवीण दत्ता , शमीम उल्फत, नवीन सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म के संगीतकार हैं दामोदर राव , एडिटर हैं अमित कसेरा, मारधाड़ प्रदीप खरका का है जबकि कार्यकारी निर्माता राजीव कुमार, संजीव कुमार हैं ।
फ़िल्म की कथा पटकथा खुद निर्देशक मोहम्मद हबीब ने लिखी है । आपको बता दें कि फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल तीब्र गति से चल रही है । उन्होंने बताया कि जल्द ही फ़िल्म के रिलीज तारीख की घोषणा कर दी जाएगी । मोशन पोस्टर में नवोदित कलाकार संजय कुमार और श्रेया मिश्रा के प्रेम का अभूतपूर्व प्रदर्शन दिखाया गया है । ——–Uday Bhat (PRO)
Posted by admin on Apr 2, 2018 in Breaking News, Latest News, News | Comments Off on A Biopic Film – Dasyu Sundari – On Lady Dacoit Renu Yadav
Photoshoot for a Biopic film “Dasyu Sundari” on Famous Lady Dacoit Renu Yadav is going on at V4 Venus Enterprises in Laxmi Industrial Estate on Dacoit Renu Yadav herself by Shiraz Henry, this is yet another film being made on life of lady dacoits after Putlibai and Phoolan Devi.
Film is being under the banner of ‘Pappu Pass Films, producers are Arun Mishra and Anil Rao, story by Rajeev Chadha, screenplay and dialogues by Shiraz Henry and Tarun Bisht. Film will role soon, cast and crew are being finalized and will be announced shortly once the script is completed.
Producers Arun Mishra and Anil Rao, business person’s in Mumbai, who were attracted towards Bollywood, and inspired by films on Putlibai and Phoolan Devi, took the rights by Renu Yadav, and are producing this film “Dasyu Sundari” under the banner of ‘Pappu Pass Films’. Producers belive in women empowerment, on footstep of PM Office.
This is story of a innocent girl Renu Yadav, who is forced to pick up gun, leaving her student life and becoming of lady dacoit and join behad and to become a terror, Indian court has dismissed all cases, all police files have been closed, so that she can lead a common life, but still her struggle is going on. Renu who looks like an athlete in blue jeans, white shirt and sports shoes is the main protagonist in this film.
फ़िल्म “दस्यु सुन्दरी”, डकैत रेणु यादव की जीवनी।
हाल ही में फ़िल्म “दस्यु सुन्दरी” की फोटोशूट, मशहूर डकैत दस्यु सुन्दरी रेणु यादव का फोटो सेशन, फोटोग्राफर शीराज़ हेनरी ने किया। फीमेल डकैत के जीवन पर आधारित पुतलीबाई और फूलन देवी के बाद यह एक और फ़िल्म है।
फ़िल्म “दस्यु सुन्दरी” का निर्माण ‘पप्पू पास फिल्म्स’ के बैनर तले हो रहा है, निर्माता हैं अरुण मिश्रा एवं अनिल राव, कथा राजीव चड्ढा, पटकथा और संवाद शीराज़ हेनरी एवं तरुण बिष्ट। कलाकारों और तकनीशियन का चयन फ़िल्म की स्क्रिप्ट पूर्ण होने के बाद घोषित की जाएगी, और फ़िल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।
निर्माता बंधु अरुण मिश्रा और अनिल राव, जो कि मुंबई के व्यवसायी हैं, शुरू ही से बॉलीवुड के प्रति आकर्षित थे, खास कर पुतलीबाई और फूलन देवी के फिल्मों से, इसलिए दस्यु सुन्दरी रेणु यादव से फ़िल्म के लिये अधिकार प्राप्त कर, अपने बैनर ‘पप्पू पास फ़िल्म’ के अंतगर्त इसका निर्माण कर रहे हैं। दोनों निर्माता बंधु महिला सशक्तिकरण पर यकीन रखते हैं, और प्रधानमंत्री के विचारों से प्रभावित हैं।
यह दास्तान है उस लड़की की, समय ने जिसके हाथ से कलम छुड़ाकर बंदूक पकड़ा दी और चंबल के बीहड़ को आशियाना बना दिया और उसे ऐसी पहचान दे दी, जो खौफ का पर्याय बन गई—दस्यु सुंदरी रेणु यादव (24). अदालत ने उसके अतीत से डाकू होने के दाग को मिटाकर पुलिस की फाइलें बंद कर दीं लेकिन रेनू का खानाबदोश जीवन बदस्तूर अभी भी जारी है.
कानपुर के कल्याणपुर इलाके की एक बस्ती में अपने चाचा शिवसिंह यादव के साथ रहने वाली रेणु किसी एथलीट से कम नहीं दिखती. नीली जींस, सफेद शर्ट और पैरों में स्पोट्ïर्स शूज, कद 5 फुट 8 इंच और माथे पर लाल टीका. उसकी आंखों में आज भी वह मंजर तैर जाता है, जिसने उसकी जिंदगी को सिरे से बदल दिया.