nav-left cat-right
cat-right

Keval Kumar Editor Leo Media Bags The Best Media Award by Cinema AAJTAK...

Producer director and editor of Leo Media was awarded as the Best Media  and the Trophy, Shawal and bouquet was presented  by the hands of popular TV serial Bhabhi Ji Ghar Peh Hain’s artiste Rohitdas Gour at Mayor Hall at Juhu.

     

Maximum media persons, PR, electronic media, films celeberties and  media persons were awarded by popular hindi magazine Cinema Aaj Tak by  Narendra Sharma.

—-PR and function was done by Puneet Khare and Satish Agarwal.

Harfanmaula Sunny Shah

हरफनमौला सनी शाह

भोजपुरी फ़िल्म जगत में हर  स्टार को मैनेज करने के लिए एक मैनेजर है जो अपने स्टार्स की शूटिंग डेट तय करने के साथ साथ फिल्मो की प्राइस भी तय करते हैं लेकिन सनी शाह एक ऐसा नाम है जो इन दोनों कार्यो के अलावा शो और ब्रांड के प्रचार प्रसार में भी अग्रणी है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में  जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के मैनेजर सनी शाह हिंदी फिल्म जगत के भी कई सितारों के मैनेजर हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े शो वे आयोजित करवाते रहते हैं । अब उन्होंने भोजपुरी शो की तरफ भी रुख कर लिया है ।

उन्होंने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में कॉरपोरेट कल्चर नही होने के कारण शो का आयोजन उस स्तर पर नही हो पाता है जैसा कि होना चाहिए जबकि हकीकत तो यह है कि बॉलीवुड शो की तुलना में भोजपुरी शो में दर्शको की तादात काफी है । उन्होंने बताया कि जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे के शो और ब्रांडिंग के लिये उन्हें काफी फोन आते हैं । उन्होंने अपना नंबर 9869216802 जारी करते हुए बताया कि अच्छे शो और ब्रांडिंग का वे स्वागत करते हैं । —-Uday Bhagat (PRO)

ASTER DM HEALTHCARE SHOWCASES THE FUTURE OF HEALTHCARE AT KERALA DIGITAL SUMMIT 2018...

New Delhi, March 26th , 2018: Aster DM Healthcare, with a presence in India, the Middle East and Far East, offered visitors to the Kerala Digital Summit 2018 held at Kochi , Kerala , India on the 22nd and 23rd of March 2018 , a vision of the future of healthcare. Visitors to Aster DM Healthcare’s booth at the summit have taken on a journey through a ‘Time Tunnel’ into a future of healthcare that is augmented and enriched by technology. The booth showcased the digital evolution that is set to transform the healthcare industry with telemedicine and remote monitoring that is beginning to make its presence felt today to the future with wearable technology, nanotechnology and more!

Dr. Azad Moopen, Chairman and Managing Director, Aster DM Healthcare said, “At Aster DM Healthcare, it has always been our endeavor to build a future-ready healthcare system that is agile and prepared to embrace the change that technology brings to medicine. Our hospitals have always lead in adopting path breaking technological innovations for the benefit of the patients. From Hospital Information Systems reshaping the way healthcare is delivered to the Da Vinci Robotic Surgical System allowing minimally invasive surgery with 3D vision, Aster has been at the forefront when it comes to bringing advances in healthcare to the clinic. We are glad for this opportunity to showcase our vision for the future of healthcare at the Kerala Digital Summit.”

The healthcare industry drives rapid innovation in advancement in patient care which will transform the way medical care will be provided in the near future. This is also reflected in development of business solutions which can encourage investment in and ensure the long-term growth of the healthcare industry.

Dr. Harish Pillai, CEO – Aster Hospitals and Clinics, India. said, “Science and engineering will play a vital role in changing the face of healthcare. As society transits to a digital age, this will impact and change the way patients interact with healthcare institutions, and how they access the best of healthcare by the click of a button through connected healthcare and social care solutions. Our booth at the Kerala Digital Summit, ‘Time Tunnel’ showcases the cutting-edge initiatives that herald the Digital Evolution in Healthcare industry and gives visitors, including medical professionals, entrepreneurs, academicians and other stakeholders from across the globe, a chance to ‘live’ the future of healthcare!”

Aster DM Healthcare booth was built in the form of Time Tunnel that uses futuristic design taking visitors through the future of healthcare. They first experience Telemedicine and Virtual Clinic in the year 2020 with a live display of a Patient Cart and a Virtual Reality Experience Zone that showcases Telemedicine. They then experience a Virtual Clinic with Aster Infinite, an app that integrates appointments, prescription, remote monitoring using telemetry devices and promotes wellness. They then move on to 2025, a VR (virtual reality) experience zone that showcases how wearable technology will change the healthcare experience. The zone also highlights technologies like Scan Devices and Mirrors, 3D printing and organ tissue development where exciting developments are taking place today.

Zone 2030 showcases technology that has the potential to disrupt and redefine the healthcare industry in the next decade. This includes Nanotechnology, Cognitive Computing and Robotic Surgery using Hololens. Visitors can experience Nanotechnology through an exciting VR engagement where they can experience the use of nanotechnology in cancer by using a laser gun to shoot cancer cells in the blood stream.

About Aster DM Healthcare

Aster DM Healthcare is one of the largest private healthcare service providers which operate in multiple GCC states based on numbers of hospitals and clinics, according to a Frost & Sullivan Report. The company has a diversified portfolio of healthcare facilities, consisting of 7 hospitals, 89 clinics and 202 retail pharmacies in the GCC states, 11 multi-specialty hospitals and 6 clinics in India, and 1 clinic in the Philippines as of March 31, 2017. In addition, Medcare Hospital in Sharjah, UAE and Aster Hospital in Doha, Qatar became operational in April 2017 and June 2017 respectively. According to a Frost & Sullivan Report, the company operates the largest chain of retail pharmacies in the UAE based on number of centres as of March 31, 2017. For more info, please visit, http://www.asterdmhealthcare.com/

Priyanka Chopra To Give Platform To New Aspirants In Film Industry Thru Her Production Company...

नई प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म देगी पर्पल पेबल

विश्वप्रसिद्ध अभिनेत्री व निर्मात्री प्रियंका चोपड़ा ने फ़िल्म जगत में प्रवेश करने के इक्छुक प्रतिभाशाली लोगो को एक प्लेटफॉम उपलब्ध कराने का फैसला किया है ।

अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के जरिए क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा का प्रयास कर रहीं अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा अब फिल्मो में प्रवेश पाने के इच्छुक प्रतिभाशाली कलाकारों की मदद करने जा रही हैं ।  प्रियंका ने  अपने  बैनर के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया । उन्होंने इसमें एक टैलेंट प्लेटफॉर्म (प्रतिभा मंच) शामिल किया है, जो उन आवेदकों का स्वागत करता है, जिनका रुझान व जुनून अभिनय, पटकथा लेखन, सिनेमेटोग्राफी, संपादन और फिल्म निर्देशन में है ।  प्रियंका की मां व पर्पल पेबल पिक्चर्स की सह-संस्थापक मधु चोपड़ा ने बताया कि कोई भी जिसके पास फिल्म निर्माण से संबंधित कौशल हो, वह आवेदन कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अपना विवरण दर्ज करें और अगर आप हमारे किसी भी आगामी प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त मालूम पड़ेंगे तो हम आपसे संपर्क करेंगे।  इसका मकसद एक मंच उपलब्ध कराना है, जहां प्रतिभा को तैयार किया जा सकता है और उसे आगे बढ़ने का अवसर दिया जा सकता है ।

डॉ  मधु चोपड़ा ने कहा कि संभावनाएं बहुत हैं, लेकिन अवसर पर्याप्त नहीं हैं । मधु ने अपनी बेटी व पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका के बारे में कहा कि बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में प्रियंका के पास ऐसा कोई नहीं था, जिससे वह कोई सलाह ले सकतीं. इस वेबसाइट के जरिए मनोरंजन उद्योग में आने की चाह रखने वालों को वह (प्रियंका) प्रोत्साहित करना चाहती हैं । ———-Uday Bhagat (PRO)

Actress Roopa Singh Birthday Celebrated With Friends & Celebrities...

अभिनेत्री रूपा सिंह का जन्मदिन मना

कई फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी अदाकारा रूपा सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । रूपा सिंह की दोस्त अभिनेत्री रितिका शर्मा ने रूपा के को स्टार प्रिन्स सिंह राजपूत के सहयोग से रूपा के लिये एक सरप्राइज पार्टी रखी जिसमे निर्माता दीपक जैन ,  निर्देशक रितेश ठाकुर , निर्मात्री अदाकारा नेहाश्री , अभिनेता देव सिंह , जमाल खान , सुवोध सेठ ,  धनजंय तिवारी , विजय यादव , संगीतकार राजेश झा सहित फ़िल्म जगत के सभी लोग मौजूद थे ।

इसके पूर्व निर्मात्री अदाकारा नेहाश्री ने भी अपने कार्यालय में मीडिया की मौजूदगी में रूपा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया । रूपा ने बताया कि इस साल का उनका जन्मदिन उनके दोस्तों ने यादगार बना दिया । ———-Uday Bhagat (PRO)

Mega Star Ravi Kishen To Make India & Thailand Joint Venture With Thai Super Star Rachanont Guy Suprakob...

भारत और थाईलैंड के बीच मनोरंजन सेतु बनाएंगे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने थाईलैंड के गाय के नाम से मशहूर थाईलैंड के सुपर स्टार रचनोंत गाय सुप्रकोब के साथ मिलकर भारत और थाईलैंड के बीच मनोरंजन सेतु बनाने का फैसला किया है । रवि किशन के निमंत्रण पर मुम्बई आये गाय ने रवि किशन के साथ मुम्बई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की । गाय ने बताया कि बचपन मे वे हिंदी की थाई भाषा मे डब की गई फिल्मे देखते थे और अभी भी भारतीय धारावाहिक थाई में डब कर वहां देखी जाती है । इसलिए रवि किशन से मुलाकात के बाद उन्होंने हिंदी और थाई भाषा मे एक फ़िल्म बनाने का फैसला किया ।

रवि किशन ने बताया कि पिछले सप्ताह अपने निजी काम से जब वे बैंकॉक गए थे तब गाय से उनकी मुलाकात हुई थी । उन्होंने उनके साथ उनकी फिल्मो की झलक भी देखी । वे एक रियल एक्टर हैं । रवि किशन ने बताया कि इंडो थाई फ़िल्म की प्रारंभिक रूप रेखा अभी तैयार हुई है । फ़िल्म भगवान बुद्ध पर आधारित होगी जिसमें खुद वे और गाय अभिनय तो करेंगे ही साथ ही थाईलैंड और हिंदी फिल्म जगत के कई कलाकार भी होंगे ।

इसके पूर्व मुम्बई आगमन पर गाय का भारतीय परम्परा के अनुसार उनका भव्य स्वागत तिलक लगा और फूल की माला पहना कर खुद रवि किशन ने किया । गाय के साथ उनके पिताजी और थाईलैंड के व्यवसायी डॉ अपीचार्ट सुप्रकोब और उनकी कंपनी के वैज्ञानिक डॉ रजनीश वर्मा भी आये हैं । तीनो ने रवि किशन के साथ समोसा और डोकला का भी आनंद उठाया । इसके पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि किशन ने गाय को पत्रकारों के सामने ना सिर्फ हिंदी के डायलॉग बुलबाये बल्कि ठुमके भी लगवाये । ———-Uday Bhagat (PRO)