nav-left cat-right
cat-right

Raba Ishq Na Hove Released In UP Gets Bumper Opening...

अब यू पी पहुची रब्बा इश्क़ ना होवे

बिहार झारखंड और मुम्बई गुजरात मे दर्शको का दिल जीतने के बाद निर्देशक प्रमोद शास्त्री की युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , ऋतु सिंह और कनक यादव अभिनीत फिल्म रब्बा इश्क़ ना होवे अब उत्तर प्रदेश पहुच चुकी है । 23 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 18 सिनेमा घरों में फ़िल्म रिलीज हुई है।  गोरखपुर में यह फ़िल्म यूनाइटेड सिनेमा हाल में लगी है। आपको बता दे कि रब्बा इश्क़ ना होवे में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू इस फ़िल्म में पहली बार एक पुजारी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं जबकि उनके अपोजिट  भोजपुरी की दो दो हॉट गर्ल ऋतु सिंह और कनक यादव हैं ।

उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह , निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार है मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी और संगीतकार अविनाश झा घुंघरू हैं ।

फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे,  कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा।  फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा ,  सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि रब्बा इश्क़ ना होवे सम्पूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसे हर वर्ग के दर्शको ने बिहार झारखंड, मुम्बई गुजरात और नेपाल में पसंद किया है  और उम्मीद है कि यह फ़िल्म उत्तर प्रदेश के दर्शको को भी पसंद आएगी ।  ———-Uday Bhagat (PRO)

Niruha Hindustani Series 3rd Sequel Starts

निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की तीसरी फिल्म शुरू

2014 में रिलीज हुई निरहुआ हिंदुस्तानी ने शांत पड़ी भोजपुरी इंडस्ट्रीज में हलचल मचा दी थी और यकायक ही इस फ़िल्म जगत के अच्छे दिन आ गए थे । लंबे अरसे बाद महीनों तक सिनेमा हॉल पर कब्जा जमा कर रखने वाले इस फ़िल्म का दूसरा भाग भी सुपर हिट रहा था । ना सिर्फ सिनेमा घरों में बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म पर भी दोनों फिल्मो ने अलग ही रिकॉर्ड बनाया है । और अब निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का भी आगाज हो चुका है । फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में यह पहली बार हो रहा है कि किसी फिल्म का तीसरा भाग रुपहले पर्दे पर आने वाला है।

निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव जबकि निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर । निरहुआ हिंदुस्तानी 2 का निर्देशन भी मंजुल ठाकुर ने ही किया था , यही नही निरहुआ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म घूंघट में घोटाला का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है ।  फ़िल्म के  संगीतकार हैं  रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं  प्यारेलाल कवि द्वारा, श्याम देहाती और आजाद सिंह । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव और प्रचारक हैं उदय भगत । आपको बता दें कि निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की पिछली दोनों  फिल्मो की तरह इस फ़िल्म में भी जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी है । इनके साथ ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा , संजय पांडे, किरण यादव , समर्थ चतुर्वेदी , आशीष सेन्द्रे , श्वेता वर्मा , आदि मुख्य भूमिका में हैं ।   ———Uday Bhagat (PRO)

Awara Balam Bhojpuri Film Teaser Launched

भोजपुरी फ़िल्म “आवारा बलम ” का टीज़र हुआ लॉन्च।

पी .एन.जे. फिल्म्स  के बैनर तले, निर्माता निशिकांत झा और चंदन उपाध्याय के निर्देशन में बनाई गई भोजपुरी फ़िल्म “आवारा बलम” का  टीज़र वेब म्यूजिक द्वारा हालही में लॉन्च किया गया है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है।  इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता निशिकांत झा, लेखक निर्देशक चंदन उपाध्याय, फ़िल्म के सभी कलाकार काफी उत्साहित दिख रहे है। अरविंद अकेला (कल्लू) ने बताया की अब तक कि सबसे बड़ी  फ़िल्म “आवारा बलम है , निष्पाप प्रेम कहानी और एक नयी ताजगी भरी आवोहवा से भरपूर फ़िल्म “आवारा बलम” जल्द रिलीज़ होगी।फ़िल्म “आवारा बलम” के कथा-पटकथा चंदन उपाध्याय की ही है जबकि संवाद राजेश पांडे के हैं। गीत प्यारेलाल यादव (कवि जी), श्याम देहाती, आज़ाद सिंह व सुमीत सिंह चंद्रवंशी के तथा संंगीत अविनाश झा घुंघरू का है। एक्शन हीरा यादव का तो नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सिनेमेटोग्राफी डी. के. शर्मा है ।

“आवारा बलम” के मुख्य कलाकार हैं — अरविंद अकेला  “कल्लू”, तनुश्री, प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, हीरा  यादव, देव सिंह, पप्पू यादव, समर्थ चतुर्वेदी, मातृ, धामा वर्मा, अनूप अरोड़ा, जस्सी, एस. सी. मिश्रा, संजीव मिश्र, महेश आचार्य, शकीला माजिद, शिवांगी शाही आदि। तो अब कल्र्लू की कलाकारी, तनुश्री की अदाकारी और प्रियंका के जलवे देखने के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए। जबकी फ़िल्म की प्रचार -प्रसार पब्लिश मीडिया टीम(अखिलेश सिंह )हैं

Chana Jor Garam Releasing On 23 March 2018 In Bihar and Jharkhand...

23 मार्च को रिलीज होगी भोजपुरी फिल्‍म ‘चना जोर गरम’

नेहाश्री इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्‍म ‘चना जोर गरम’ 23 मार्च से बिहार – झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी आज पटना स्थित आर डी मोशन पिक्‍चर्स के ऑफिस में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में फिल्‍म के अभिनेता प्रमोद प्रेमी व फ़िल्म की अभिनेत्री सह निर्मात्री नेहा श्री व वितरक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दी। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की कहानी नाग-नागिन पर आधारित है, जो अब तक नागों पर बनी भोजपुरी फिल्‍मों से काफी अलग और इंटरटेनिंग होगी। फिल्‍म में पूनम दुबे इच्‍छाधारी नागिन के अवतार में नजर आयेंगी, जबकि फिल्‍म की प्रोड्यूसर – एक्‍ट्रेस नेहा श्री दमदार रोल में नजर आयेंगी। फिल्‍म ट्रेलर को दर्शकों का जिस तरह से रिस्‍पांस मिल रहा है, उससे सिनेमा के जानकारों का मानना है कि यह फिल्‍म बॉक्‍स आफिस पर धमाल मचा देगी।

प्रमोद प्रेमी इस् फ़िल्म के जरिये भोजपुरी सिनेमा में पदार्पण कर् रहे हैं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिल्‍म ‘चना जोर गरम’ के निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म में कई तरह के नये प्रयोग किये हैं। फिल्‍म में दर्शकों को नाग और इंसान के बीच बेजोड़ लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। कहानी नाग-नागिन की है, जिसमें नाग को दूसरे जन्‍म में एक चना बेचने वाली लड़की से प्‍यार हो जाता है। यह नागिन को नागवार गुजरता है और उसके बाद क्‍लाइमेक्‍स में जो होता है, उसे देखने के लिए 23 मार्च को सिनेमाघर जाना होगा। फिल्‍म में गाने भी काफी अच्‍छे हैं, जो लोगों को खूब पसंद आने वाले हैं। नागिन की भूमिका में पूनम दुबे काफी आकर्षक नजर आ रही हैं। वे पहली बार ऐसे किरदार में नजर आयेंगी। फ़िल्म में आदित्या ओझा की भी अहम भूमिका ने नजर आएंगे ।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्‍म ‘चना जोर गरम’ से प्रमोद प्रेमी अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत कर रहे हैं। उनकी पहचान इंडस्‍ट्री में एक सफल सिंगर की है। फिल्‍म में प्रमोद प्रेमी, नेहा श्री और पूनम दुबे के अलावा आदित्य ओझा, कृष्णा कुमार, कौशल शर्मा, आर के गोस्वामी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म की कहानी इंद्रजीत ने लिखी है। जल्‍द ही फिल्‍म के प्रमोशन के लिए  ‘चना जोर गरम’ की पूरी कास्‍ट बिहार और झारखंड का भी दौरा करेगी और बिहार झारखंड में फ़िल्म का प्रचार प्रसार सर्वेश कश्यप कर् रहे हैं।

Producer Director Rakesh Sabharwal Organised a Surprise party to celebrate birthday of singer DANISH ALFAAZ...

Producer Director  Distributor Rakesh Sabharwal of Prince Movies Organised a Surprise party to celebrate birthday of his music composer singer DANISH ALFAAZ who has given  music for his new film. As producer Director  Rakesh Sabharwal always promotes new upcoming actors, singers in Bollywood and models in Fashion Industry encouraging their spirit with such Happening Party.

  

On this occasion to make the evening memorable celebrities and many actors models made a night full of music dance masti with cocktail dinner at the office of Prince movies. Celebrities who made their presence felt were singers LYLA, Yash wadali, Chitralekha sen, Anjali Akhouri, Priya Arora, Faizi bhai, Kangana Sharma, Ruhani Sharma, Sonia Patil, Manvika Thakur, Khushi Kashyap, Akshay Bhai, Asif Khan actor, Shikha Thakur, Vicky, Niku, Anjalee Singh, Sohail Khan, Maya Singh Fashion Photograher , Dj Sheizwood and many more.

Indian based Chitah Yagnesh Shetty’s ‘Chitah Jeet Kune Do Global Sports Federation’ spreading its unique martial arts technique across the globe...

The 15th branch of CJKDs Martial Academy opened in Thailand in an inimitable manner

Mumbai: Since 1970s, Martial art has become a significant industry in sports worldwide. Martial art is codified as combat practices practiced for mental and spiritual development, as well as entertainment, a form of sports and intangible cultural heritage. It can be used for self-defense and law enforcement applications too.Martial arts exponent Chitah Yagnesh Shetty is a colossal, prominent and eminent name not only in India but across the entire globe. Since more than three and half decades he has been teaching martial arts not only to youngsters but also film stars who are presently ruling the world of cinema. His martial arts academy – ‘Chitah Jeet Kune-Do Global Sports Federation’ CJKD is not just an institution which modulates lifetime benefits of its structured training technique in a disciplined and challenging environment.

The module and functioning of ‘Chitah Jeet Kune-Do Global Sports Federation’ has spread its footprints and affiliated not only in India but also in America, Russia, China, Sri Lanka including 14 other countries, where CJKD form of martial arts are taught.

 

It was an event to remember…. on Sunday, 18th March 2018, as the jubilant founder president, chairman and chief instructor of CJKD, Chitah Yagnesh Shetty addressed the members of the fourth estate about his latest achievement – inauguration of his 15th branch of its martial arts academy “Chitah Jeet Kune-Do Association” in Thailand and that too in a grand and unique way at his Andheri’s Academy,Lokhandwala,Andheri (West), Mumbai . The association’s president Sumit Singh Nikku and its vice president Ashok Kesarwani during the inaugural ceremony bequeathed a truck filled with food grains, rice, oil, juice and other basic necessities to ‘The Orphanage Foundation of Thailand’ from the hands of Chitah Yagnesh Shetty. Shetty also donated a cheque for 2,000 Thai baht to Khun Malai, the head of the orphanage on behalf of the Association. Mr. William Bond, the world director of CJKD and Mr. Karim, the presenter of a book on CJKD also made their presence felt at the event.

Looking at the matchless launch of his 15th academy in Thailand, Chitah Yagnesh Shetty was enthralled and said to the members of the press in Mumbai, “I would like to thank my associates in Thailand Sumit and Ashok for making it an unparalleled launch with a noble cause.” Shetty further adds, “I want all the people in the world, especially the younger generation to learn martial arts to enable them to keep fit and healthy. These days there is a shortage of open spaces and gardens and people are unable to play any kind of sports. Today more and more of the young and the old alike are more engrossed and busy with computers and mobile phones. Thereby there is no requisite physical exercise for the body which puts a spanner in the modern-day lifestyle due to various ailments. Martial improves mentally, spiritually and keeps healthy too by improving and overcoming many kinds of illnesses.”

——-Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)