nav-left cat-right
cat-right

Jhanjharia Life Style Enters Film Production With Sauda – The Deal...

सौदा से फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी झांझरिया लाइफ स्टाइल

शिक्षा, पर्यटन, रियल एस्टेट, फाइनेंस , सहित कई तरह के क्षेत्र में शामिल हरियाणा की नामचीन कंपनी झांझरिया लाइफस्टाइल ने अब फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया है । उनकी पहली शॉर्ट फ़िल्म सौदा – द डील बनकर तैयार हो गई है जिन्हें पत्रकारों को दिखाया गया है । नशे के सौदागर के खिलाफ एक जंग के तौर पर कही जा रही इस शार्ट फ़िल्म में बताया गया है कि नशा सिर्फ विनाश ही करता है और वह नशे के सौदागर के परिवार को भी नही छोडता है ।

निर्माता श्रवण झांझरिया जो एक विख्यात समाजसेवी है , के द्वारा बनायी गयी सौदा – द डील के निर्देशक हैं उजाला प्रसाद , सिनेमेटोग्राफर हैं आदित्य जबकि फ़िल्म में सुधीर राठी , रीता राय , मोहिनी गुप्ता , अभिनव गंगा शर्मा , डॉ राकेश शर्मा और डॉ दिव्या सक्सेना ने अभिनय किया है । फ़िल्म की कहानी और संकल्पना रीता राय ने तैयार की है । पत्रकारों के लिए आयोजित प्रीव्यू में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की माँ सोशल वर्कर सुमित्रा हुड्डा पेडनेकर भी मौजूद थी । उन्होंने कहा कि श्रवण झांझरिया ने जब फ़िल्म के विषय के बारे में बताया तो वह खुद को फ़िल्म देखने से रोक नही पाई । नशे के खिलाफ जंग लड़ चुकी सुमित्रा हुड्डा पेडनेकर ने फ़िल्म की सराहना की । श्रवण झांझरिया ने कहा कि वह ऐसे ही सामाजिक मुद्दों पर लगातार फ़िल्म का निर्माण करते रहेंगे ।इस फ़िल्म को बनाने मैं विशेष सहयोग किया है टूलिप हॉस्पिटल ने ।इस ख़ास कार्यक्रम मैं अभिनेता अनुज शर्मा भी मौजूद रहे ।।

——–UDAY BHAGAT (PRO)

Exclusive Interview Of Rahul Roy By Mumbai Metro News...

Bollywood ko apni Aashiqui se diwana banane wale Rahul Roy.

Aashiqui, Junoon, Jaanam, aur Sapne Sajan Ke movie ke baad apne 2nd half me nazar aaynge  REHBAR  movie mein, being  produced under the banner of  VIEWPOINT SUPPLIERS PVT LTD.

Aur is movie me Rahul Roy ke saath lead hero me hai actor Riju aur is movie ko direct kiya h Vierendra Lalit ne. Ab dekhna ye hai ki is Eid ye film dershako ko kitna pasand aati hai. CAST.. RAHUL ROY, PADMINI KOLHAPURE, RAVI KISHAN.., RITU SHIVPURI, SPANDAN CHATUREVDI, NEW FACE RIJU AS A LEAD AUR SREE FEMALE LEAD.

Hamar Mohra Films Muhurat Held In Mumbai

रितेश पांडेय की फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ का मुहूर्त मुंबई में किए गया !

एम बी एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ का भव्‍य मुहूर्त आज मुंबई में सिंगर इंदु सोनाली के गाने की रिकॉर्डिंग के साथ किया गया। मौके पर फिल्‍म के कास्‍ट एंड क्रू के अलावा फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कई चर्चित चेहरे मौजूद रहे, जिन्‍होंने फिल्‍म की सफलता की कामना की। इस दौरान फिल्‍म के निर्देशक मंजूर अली ने ‘हमार मोहरा’ को भोजपुरिया मोड में फुल एंटरटेनिंग बताया और दावा किया कि यह फिल्‍म लोगों को खूब पसंद आयेगी। उन्‍होंने कहा कि ‘हमार मोहरा’ एक थ्रिलर सस्‍पेंस फिल्‍म है। यह भोजपुरी में एकदम नया कंसेप्‍ट है।

उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म का मुहूर्त आज संपन्‍न हुआ है, मगर फिल्‍म की शूटिंग अप्रैल के महीने में राज्‍स्‍थान में की जायेगी। यह फिल्‍म भोजपुरी और राजस्‍थानी कल्‍चर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ भोजपुरी भाषा के दर्शकों को एक अलग ही अंदाज में एंटरटेन करेगी। वहीं, फिल्‍म के अभिनेता रितेश पांडेय मुहूर्त के दौरान काफी खुश नजर आये।

उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ कमाल की फिल्‍म है, जिसका स्क्रिप्‍ट सुनकर मैंने एक बार में हां कर दी। इस फिल्म में  हमारे सामने और अच्‍छा काम करने का प्रेशर रहेगा, क्‍योंकि पहले तो भोजपुरिया दर्शकों के हिसाब से फिल्‍म करते थे। मगर इस बार हम एक ऐसी फिल्‍म बना रहे हैं, जो यूनिवर्सल हो और सभी लोग इसको देख पायें।

बता दें कि फिल्‍म ‘हमार मोहरा’ के निर्माता एन.के.मित्तल ,लेखक अनिल विश्‍वकर्मा हैं और फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में गीत डॉक्टर रंजू सिन्हा का है और संगीत अमन श्‍लोक ने तैयार किया है, फिल्‍म में रितेश पांडेय ,साहिल कुरैसी के अलावा ,सीमा सिंह,नंदिनी दुबे ,गोविन्द सिंह,उमाकांत राय,मोनू शर्मा,मनोज द्धिवेदी,गिरिश शर्मा मुख्‍य भूमिका में होंगी। फिल्‍म में एक्‍शन शहाबुद्दीन, कोरियोग्राफी दीपक तुली और डीओपी हीतेश बेलदार का होगा।  ———Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)

Pawan Singh & Dhupendra Bhagat Four Films Muhurat Performed In Mumbai...

धड़कन के बाद पवन सिंह और धुपेन्द्र भगत की चार फिल्मों का मुहूर्त एक साथ 

पावरस्टार पवन सिंह और निर्माता धुपेन्द्र भगत की सफल जोड़ी एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है, जिसका आगाज़ बड़े धूम धड़ाके के साथ बीती रात मुंबई में किया गया। जी हां, किशोरी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित 2017 की सफल भोजपुरी फिल्म धड़कन के बाद फिल्म निर्माता धुपेन्द्र भगत गायिकी के सिरमौर व सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर उसी बैनर से एक साथ चार भोजपुरी फिल्म का निर्माण करेंगे। इन फिल्मों के नाम क्रमशः बबुआन के जान, भारत माता की जय, क्रेक फाईटर एवं रॉक स्टार है। चारों फिल्मों में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं, जबकि तीनों फिल्मों के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं तथा रॉक स्टार का निर्देशन रत्नेश सिन्हा करेंगे। चारों फिल्मों के लेखक वीरू ठाकुर एवं कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू हैं।
गौरतलब है फिल्म निर्माता धुपेन्द्र भगत अपनी धुन के पक्के एक ऐसे फिल्म मेकर हैं, जो फिल्म का निर्माण जुनून के साथ करते हैं। वे अब तक भोजपुरी फ़िल्म – फिर दौलत के जंग, कहिया बियाह बोला करबा, धड़कन आदि का निर्माण कर चुके हैं। तीनों फिल्में  बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। 

 
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्मों के एंग्री यंगमैन पवन सिंह अपने दमदार आवाज़ और लाजवाब अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपना घर बना चुके हैं। इस साल भी उनकी कई भोजपुरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। इसी कड़ी में इन चार फिल्मों से बहुत बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि चारों फिल्मों का नाम ही आपने आप में बड़ा धमाका है। इन फिल्मों के शुभ मुहूर्त के समय पवन सिंह, अक्षरा सिंह सहित फिल्म के निर्माता धुपेन्द्र भगत, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह, रत्नेश सिन्हा, लेखक वीरू ठाकुर, कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू, फिल्म मेकर दिलीप गुलाटी, संजय सिंह राजपूत, निर्देशक सतीश जैन, अभिनेता सागर पांडेय, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, जय सिंह, अयाज खान, रमेश द्विवेदी, अनूप लोटा, बॉलीवुड से आयुष जडेजा ‘संजू बाबा’, बिग बॉस फेम प्रियंका जग्गा, संगीतकार छोटे बाबा, मधुकर आनंद, गीतकार मनोज मतलबी, यादव राज, पोस्टर डिजाइनर नरसू बेहरा, एडीटर दीपक जौल, सहित फिल्म जगत से जुडी कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। सभी ने फिल्म की सफलता के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दीं। ———–Ramchandra Yadav(PRO)

Nidhi Jha & Pradeep Pandey Popular Pair Once Again In Ya Ali Bajrang Bali...

लूलिया हीरोइन निधि झा फिर से प्रदीप पांडेय  के साथ ”या अली बजरंग बली’ में

सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू और लूलिया हीरोइन निधि झा की जोड़ी ने आज से एक और फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम है ‘या अली बजरंग बली’। इससे पहले ये दोनों सुपर हिट फिल्म ”ट्रक ड्राइवर 2” में नजर आ चुके हैं और अब एम & के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘या अली बजरंग बली’ में फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म की कहानी गंगा – जमुनी तहजीब बेस्‍ड है, जिसके लिए प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल यादव ने मड आईलैंड, मुंबई में शूट करते नजर आये। फिर से इन दोनों की अफेयर की खबरे आने लगी है अब देखना है फिल्म की शूटिंग ख़तम होने तक इन दोनों की खिचड़ी कितनी पक पाती है !

इस बारे में फिल्‍म के निर्माता दिलीप जायसवाल ने बताया कि चिंटू और निधि झा की ऑन स्‍क्रीन केमेस्‍ट्री काफी दमदार है। दोनों की पिछली तीनों फिल्‍मों में दर्शकों ने उन्‍हें पसंद किया। हालांकि पहले हमने फिल्‍म में कहानी की डिमांड के पर काजल यादव को सेलेक्‍ट किया। उन्‍होंने कहा कि आज शूट के दौरान भी दोनों एक दूसरे के साथ काफी सहज नजर आ रहे थे। हमने चिंटू और निधि के कई सीन शूट किये हैं, जो वाकई में लाजवाब हैं।

वहीं, प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि फिल्‍म ‘या अली बजरंग बली’ काफी अच्‍छी है और पहला दिन भी मजेदार रहा है। काजल और निधि , दोनों बेहतरीन अदाकारा हैं। उनके साथ काम करने में मुझे मजा आ रहा है। उम्‍मीद करता हूं कि ‘या अली बजरंग बली’ में दर्शकों को हमारी केमेस्‍ट्री पसंद आयेगी।

&n    

गौरतलब है कि ‘या अली बजरंग बली’ निर्माता दिलीप जायसवाल और प्रजेंटर नील कुमार मिश्रा हैं, जबकि फिल्‍म के निर्देशक रफीक लतीफ शेख हैं। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में प्रदीप पांडेय चिंटू, निधि झा, काजल यादव के अलावा मनोज टाइगर, राज प्रेमी,शुशील सिंह ,प्रकास जैस,शकीला मजीद,शिखा बत्रा, आयुषी तिवारी,जफर खन,हितेन मेहता ,ऋतू पांडेय ,कमलाकांत मिश्रा ,करण पांडेय ,राजेश तोमर ,प्रिया पांडेय ,सोनिया मिश्रा ,चांदनी चोपड़ा ,मंटू लाल और शुभी शर्मा ,मणि भट्टाचार्या गेस्ट आपेरियन्स में नजर आएगी !फिल्‍म के खूबसूरत गानों को लिखा है आजाद सिंह ने और संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। फिल्‍म में

कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी रिक्की गुप्ता,एडिटर जीतु सिंह, वीएफएक्‍स अभिषेक श्रीवास्‍तव ,फाइट मल्लेश ,छायांकन रज़ाक और आसिफ ,एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर राजेश सिंह ,जबकि प्रोडक्‍शन डिजाइनर अनवर वीरानी हैं।  ————Sanjay Bhushan Patiayala(PRO)

Dosti Zindabad Post Production In Progress A Film By Director Partho Ghosh...

माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म बना चुके निर्देशक पार्थो घोष की नई फिल्म ”दोस्ती जिंदाबाद”

मशहूर फिल्‍मकार पार्थो घोष सात साल बाद एक बार फिर से हिंदी फिल्‍म ‘दोस्ती जिंदाबाद’ लेकर आ रहे हैं, जो तीन दोस्‍तों की कहानी है। 90 के दशक में ’दलाल’, ‘100 डेज’, ‘तीसरा कौन’, ‘अग्नि साक्षी’, गुलाम – ए – मुस्‍तफा’ जैसी सुपर हिट फिल्‍म देने वाले पार्थो घोष इस बार नये सिरे से ‘दोस्ती जिंदाबाद’ के जरिये इंडस्‍ट्री में दस्‍तक दे रहे हैं। यह फिल्‍म यूथ बेस्‍ड और यूथ इंटरेस्‍ट की होगी, जिसकी कहानी आशीष मेहश्‍वरी ने लिखी है और खुद पार्थो घोष इसे डायरेक्‍टर करने वाले हैं। फिल्‍म बनकर तैयार है, जिसकी शूटिंग लखनऊ में की गई। इसे अप्रैल में रिलीज किया जाना है, फिलहाल पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम तेजी से चल रहा है।

वहीं, घोष पार्थो की मानें तो आज बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में काफी बदलाव आया है। तो जाहिर है फिल्मों का मयार भी बदला है। ऐसे में ‘दोस्ती जिंदाबाद’ बॉलीवुड की इसी एरा में तीन दोस्‍तों की कहानी है। फिल्‍म की कहानी आमतौर पर दोस्‍ती को लेकर बनने वाली सब्‍जेक्‍टस से काफी अलग और नई है। इस फिल्‍म से हमने दोस्‍तों को एक अलग एंगल से पर्दे पर लाने का प्रयास किया है, जो सीधे – सीधे यंग इंडिया यानी इंडिया के यूथ को पसंद आये। उन्‍होंने 1991 में अपनी डेब्‍यू फिल्‍म को लेकर कहा कि तब मैंने अपनी पहली फिल्‍म जैकी श्राफ और माधुरी दीक्षित को लेकर बनाई थी, तब वे भी इंडस्‍ट्री में नये थे। और आज भी मैं नये स्‍टार कास्‍ट के साथ 2018 में फिल्‍म ‘दोस्‍ती जिंदाबाद’ बनाई है। मुझे उम्‍मीद है कि देश के युवा इस फिल्‍म से वैसे ही कनेक्‍ट हो पायेंगे, जैसे 90 के दशक में दर्शकों ने मेरी फिल्‍मों को पसंद किया। फिल्‍म में शक्ति कपूर का काफी दमदार एपीयरेंस है।

पार्थो घोष ने बतौर असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत 1985 में की, जबकि बतौर डायरेक्‍टर उनकी पहली फिल्‍म 1991 में आई। उसके बाद 90 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती, नाना पाटेकर, जैकी श्राफ जैसे स्‍टार के साथ मिलकर उन्‍होंने कई हिट फिल्‍में दे चुके हैं। अब वे एक बार फिर से हिंदी फिल्‍म ‘दोस्‍ती जिंदाबाद’ से बॉक्‍स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्‍म का निर्माण श्रेया सिने वीजन ने किया है और शैलेश व श्रुति महेश्‍वरी इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्‍म की कहानी आशीष महेश्‍वरी और लेखन सोहेल मुस्‍ताक ने किया है। को –प्रोड्यूसर अशु कनौडिया हैं।

फिल्‍म में देव शर्मा, साक्षी मैगो, अब्‍बास खान, सबीहा अट्टरवाला, राहुल चौधरी, अपूर्वा नैन, शक्ति कपूर, मोहन जोशी, किरण कुमार, राजीव निगम, एहसान खान और श्रद्धा शर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं। म्‍यूजिक सचिन आंनद और बिस्‍वजीत भट्टाचार्य ने दिया है। एक्‍शन नागर पठानिया, कोरियोग्राफी जोजो खान और डीओपी अकरम खान का है।  ——-Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)