nav-left cat-right
cat-right

Grand start for “No.1 Dramebaaz Season 3” A Journey from orphan house to Bollywood...

The Press Conference of the show “No.1 Dramebaaz” Season-3, Produced by Vijay Bhardwaj, under banner of Trivision Films Pvt Ltd. took place on 24th January, 2018 at ‘Raheja Classique Club’, Andheri west, Mumbai. Many orphans along with our Judges & Anchors had come and enjoyed the evening. The legendary actor Mr.Prem Chopra gave many acting tips to our participants. Chief Guest for the evening were Director Rajkumar Santoshi, Mehul Kumar, actor Ehsaan Qureshi and Phool Singh. The event was followed by cake cutting by kids and guests. Guests Sunil Pal & Ehsaan Qureshi entertained the audience with their comedy skills at their best.

It was a great evening when following the overwhelming success of the first & second season of India’s top reality show “No.1 Dramebaaz” Season 3 will regenerat the audience through heart-warming performances by flamboyant kids from 4 yrs to 16 yrs which includes the orphan kids also. The third season of the incredibly entertaining realty show will have 12 one hour gripping episodes and promises to be bigger and better than the first & second season.

Bollywood’s veteran actor Prem chopra, Mushtaq Khan, Siddhesh Pai, Kanika Maheshwari and Vijay Bharadwaj will judge the energetic and incredibly talented kids. Jashn Agnihotri and Comedian Sunil Pal will grace the show by their anchoring talent. This season is very different as 20 % of contestants will be Orphan kids. In the history of reality show “No.1 Dramebaaz” Sesaon 3 will be the show where the orphan kids will show their talent of Acting and Dancing.

The shoot will start from 27th January and the show will telecast from 25th February 2018 on TV Channel E24. The practice and grooming is going on. The qualified participants belongs from different states of India.

Mr. Anil Mittal CMD Satmola Group, Mr. OP Khanduja Business head DS Group, Mr. Yogesh Lakhani MD Bright outdoor Media , Mr. Vahid Ali MD Eurofobes ,Mr. Arjun Singh MD light & Craft media including the judges & anchor of the show and many Bollywood celebrities, directors and producer were present there to motivate the orphan kids and to support a great thought. Every one including Media appreciated Mr. Vijay Bhardwaj , the producer of the show for such initiative.

Mr. Vijay Bhardwaj said it took almost 3 years now the people are supporting and appreciating the same.

The team behind the camera also graced the occasion with their presence, Director Neeraj Bhasin , DOP Surender Rawat , Assistant director Asif Khan and many more .

अनाथालय से बॉलीवुड की यात्रा “नंबर 1 ड्रामेबाज़ सीजन 3”, का शानदार आगाज़।

२४ जनवरी २०१८, मुम्बई, पहली और दूसरी सीज़न की भारी सफलता के बाद, भारत की लोकप्रिय रियलिटी शो “नं १ ड्रामाबाज़ सीजन ३” ने अनाथ बच्चों सहित ४ साल से १६ साल के हुनरमंद बच्चों द्वारा रोमांचित प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। अविश्वसनीय रूप से मनोरंजक इस रीयल्टी शो के दूसरे सीजन में एक घंटे के उत्साहजनक एपिसोड होंगे और पहले और दूसरे सीज़न से बड़ा और बेहतर होने का वादा किया है। यह रिएलिटी शो का निर्माण विजय भारद्वाज ने ट्रायविजन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है। यह कार्यक्रम २४ जनवरी २०१८ को अंधेरी पश्चिम के रहेजा क्लासिक क्लब में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सीनियर कलाकार प्रेम चोपड़ा जी ने शो के कलाकारों को एक्टिंग की टिप्स दी। प्रमुख अतिथि, निर्देशक राजकुमार संतोषी, मेहुल कुमार, एक्टर एहसान कुरेशी, सुनील पाल व फूल सिंह थे, इवेंट में केक काटने के बाद एहसान कुरेशी व सुनील पाल ने दर्शकों का मनोरंजन किया।

बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा,  सिद्धेश पाई, कनिका माहेश्वरी और विजय भारद्वाज, प्रतिभाशाली बच्चों का चयन करेंगे। जश्न अग्निहोत्री और सुनील पाल ने शो का संचालन किया। यह सीजन पिछले सीजन से बहुत भिन्न है क्योंकि २० प्रतिशत अनाथ बच्चों को शामिल किया जाएगा।

इसकी शूटिंग २७ जनवरी से शुरू होगी और यह शो टीवी चैनल ई २४ पर २५ फरवरी २०१८ से प्रसारण होगा। प्रतियोगियों का अभ्यास चल रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से प्रतियोगी हैं।

श्री अनिल मित्तल (सीएमडी सत्तोला ग्रुप), श्री ओपी खन्दुजा (बिजनेस हेड डीएस ग्रुप), श्री योगेश लखानी (एमडी ब्राइट आउटडोर मीडिया), श्री वहिद अली (एमडी यूरोफोबेस), श्री अर्जुन सिंह (प्रबंध निदेशक  लाइट एंड क्राफ्ट मीडिया) सहित सारे जज, शो के एंकर और कई बॉलीवुड हस्तियां, निर्देशक और निर्माता भी मौजूद थे, ताकि अनाथ बच्चों, और अन्य प्रतियोगियों को प्रेरित किया जा सके। सभी इस तरह की पहल के लिए शो के निर्माता श्री विजय भारद्वाज की प्रशंसा कर रहे थे।

श्री विजय भारद्वाज ने कहा कि अब लगभग 3 साल लग गए हैं, अब लोग इसका समर्थन कर रहे हैं और उनकी सराहना करते हैं।

कैमरे के पीछे की टीम ने भी अपनी उपस्थिति दी, निर्देशक नीरज भसीन, डीओपी सुरेंद्र रावत, सहायक निदेशक आसिफ खान और कई और भी दिखाई दिये

—-Wasim Siddique(Fame Media)

Rahul Kapoor Celebrates Birthday Of Director Ishtayakh Shaikh Bunty At His Office...

राहुल कपूर ने अपने ऑफिस में सेलिब्रेट किया निर्देशक इश्तियाख शेख बंटी का बर्थडे
साल 2017 में 12वें भोजपुरी अवार्ड में कुल चार अवार्ड जीतने वाली फिल्‍म ‘होगी प्‍यार की जीत’ के डायरेक्‍टर इश्तियाख शेख बंटी के जन्‍मदिन का ग्रैंड सेलिब्रेशन चर्चित फिल्‍म निर्माता राहुल कपूर के ऑफिस में हुआ। इस दौरान इश्तियाख शेख बंटी ने केक काट कर सेलिब्रेशन की शुरूआत की और राहुल कपूर को इस आयोजन के लिए धन्‍यवाद कहा। राहुल कपूर ने उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि इश्तियाख शेख बंटी बेहद संजीदा इंसान हैं और बहुत अच्‍छे डायरेक्‍टर हैं। उनके साथ काम करने मुझे काफी मजा आता है।

वहीं, इश्तियाख शेख बंटी ने जन्‍मदिन पर बधाई देने वाले दोस्‍त और फैंस का भी आभार जताया और कहा कि इसके सभी लोगों को मैं आभारी हो गया हूं, जिन्‍होंने मेरे जन्‍मदिन पर दुआएं की हैं। खासकर राहुल कपूर को, जिन्‍होंने मुझे पिछले साल बेहद खास फिल्‍म ‘होगी प्‍यार की जीत’ में मौका दिया और वो फिल्‍म बड़ी हिट थी। इसके अलावा आज उन्‍होंने मेरे बर्थडे पर जो सरप्राइज दी है वो भी खास है।

बता दें कि भोजपुरी फिल्‍म ‘होगी प्‍यार की जीत’ के बाद इन दिनों राहुल कपूर और इश्तियाख शेख बंटी अपराध की दुनिया के सच को टीवी पर धारावाहिक क्राइम अलर्ट में साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा इनकी जोड़ी कई अन्‍य प्रोजेक्‍ट में भी देखने को मिलेगी।

———SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Kajal Yadav Celebrates Her Birthday With Film Muhurat Of Seeta Aur Geeta & Chorni...

फिल्‍म के मुहूर्त के साथ काजल यादव ने सेलिब्रेट किया अपना जन्‍मदिन
‘ससुराल’ फेम भोजपुरी की इमर्जिंग अदाकारा काजल यादव का आज जन्‍मदिन है, जिसे उन्‍होंने कृष्‍णा दीप एंटरटेंमेंट और एस. आर. के. कंपनी के बैनर तले बनने वाली अपनी फ़िल्म ‘सीता और गीता’ और ‘चोरनी’ के मुहूर्त के साथ व्‍यंजन पार्टी हॉल, लिंक रोड अंधेरी मुंबई में सेलिब्रेट किया। इस दौरान भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े चेहरे इस ग्रेंड बर्थडे कम मुहूर्त सेलिब्रेशन में शामिल हुए और उन्‍होंने काजल के लंबी उम्र की कामना की। साथ ही महिला प्रधान उनकी दोनों फिल्‍में सीता और गीता’ और ‘चोरनी’ की सफलता की कामना की। वहीं, काजल यादव ने अपनी मां माया यादव से भी आशीर्वाद लिया और कहा कि वे अपनी मां से प्रेरणा लेती हैं। वहीं, काजल ने अपने फैंस और दोस्‍तों द्वारा जन्‍मदिन पद दी गई बधाई के लिए आभार जताया।

  

उल्‍लेखनीय है कि काजल यादव को भोजपुरी फ़िल्म जगत में आये अभी कुछ ही दिन हुए है, मगर इन कम दिनों में ही दर्शकों ने उन्‍हें सर आंखों पर बिठा लिया। हालांकि अभी तक उनकी दो फिल्में ही प्रदर्शित हुई हैं, मगर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी खबरों के लिए लोगों को इंतजार रहता है। वहीं, काजल यादव, मां माया यादव खुद भी भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में लगातार सक्रिय हैं और अबतक 150 से भी ज्‍यादा फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि माया यादव की फिल्‍म ‘सीता और गीता’ और ‘चोरनी’ प्रोड्यूसर भी हैं।

वहीं, फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला की मानें तो, काजल यादव के खून में ही अभिनय है। काजल यादव ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘गार्जियन’ से की थी, जिसके निर्देशक सचिन यादव थे। इसके बाद उन्‍होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय किया, मगर भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रेमांशु सिंह की फिल्म ‘मोहब्बत’ से वे भोजपुरी इंडस्‍ट्री में ही खुद को साबित करने का फैसला किया। इसका फल भी मिला और राजकुमार आर पांडेय जैसे भोजपुरी के चर्चित निर्माता निर्देशक ने भी काजल की प्रतिभा को पहचानने में देर नहीं की और उन्होंने अपनी फिल्म ‘ससुराल’ में काजल को साइन कर लिया। यह फ़िल्म भी सुपर डूपर हिट रही। ———SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Bharat Gaurav International Awards in Bahrain

Spiritual Guru Gurujee Kumaran Swami was in the kingdom this week to give away the annual Bharat Gaurav (Pride of India) award to recognize Indians who have made a social contribution to the community.

Members of the Indian community in Bahrain joined visiting expatriate Indians who were recipients of the awards at the Intercontinental Regency Hotel in Manama. The awardees included Dr Satya Prakash, President Proviva Pharma, Canada; Catious Pereira, President Indian Club; Bhagwan Asarpota former chairman of the Indian Community Relief Fund Bahrain;  Abdul Sattar, CEO, President group; Renuka Pullat, Director Sram&Mram; and Mohammed Manzor, Chairman, Exelon group. They were awarded with the ‘Peace and Tranquility’ awards for their contributions to the society.

Gurujee Kumaran Swami said he chose Bahrain as the venue for the award function this year heartened by the kingdom’s spirit of coexistence, peace and harmony.

“Bahrain is an attraction to the world, just for its diversity,” said the founder of the World Peace & Adhyatma Jyotish Trust.

He appreciated the kingdom’s focus on humanity in these globally troubled times. “Humanity is our religion; we believe in love peace and harmony. People are different, but humanity is the same. We live differently but humanity is what unites us, ” he said while giving away the awards.

He added that his work in India included helping the elderly and feeding the poor. “Our aim is to feed every hungry person. We have extended this campaign to different parts of the world.”

He also stressed that in a fast-moving world, people are losing respect for the elderly and expressed his intent for a global plan to support the old. “Even the elderly deserve to enjoy every bit of life,” he said.

Indian celebrities inlcuding Sarah Khan, Yamini, Simran and Anirudh Dave also joined the event.

guru je: Meenakshi Dixit  Actress

Sara Khan.            Actress

Priyal Gore.           Actress

Krati Agrwal…   Miss Singapore and Tourism ambassador

Sanatan Ahuja…. International actress cum  anchor

Aniriddh Dave  Actor

guru je: Actor and Actress rcv only Bharat Gaurav Entertainment International Achievement Award guru je: Indian Club President: Cassius Perriera,

Kannada Sangha President: Pradeep Kumar Shetty,

Business Man: Abdul Razak,

  1. E. O. Exelon Industrial Solutions: Mohmed Mansoor,

Hotelier: CEO, President Group of Hotels Bahrain: Abdul Sattar Koteshwara,

guru je: Dr. Thawar chand Galhot

Let’s Talk Na  – Trailer launch in Singapore A  Nand Krishna Films  Presentation...

नंद कृष्ण की फिल्म ‘लेट्स टॉक ना‘ का ट्रेलर लांच  सिंगापुर में

मुंबई 22 जनवरी 2018:  सिंगापुर में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में शूट की गयी हिंदी फिल्म ‘लेट्स टॉक ना‘ के ट्रेलर का लांच विश्व के अनेक देशों से आये मेहमानो के सामने हुआ। इस ट्रेलर का लांच सिंगापुर में आयोजित ‘माइलस्टोन मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल‘ प्रतियोगिता के मंच पर हुआ। फिल्म का निर्माण लखनऊ के रहने वाले आनंद कृष्ण ने किया है, जो कि विगत 25 वर्षों से इस क्षेत्र से जुड़े रहे हैं। ‘लेटस टॉक ना‘ के निर्देशक आशीष कुमार कश्यप हैं। फिल्म में दिखाए गए विशेष बहकाने वाले घटनाक्रम, नायक-नायिका के बीच फिल्माए गए अंतरंग दृश्य,उमरगांव एवम् अलीबाग के मनोहारी समुद्र तट पर फिल्माया गया गाना ‘मन बावरे‘,और बाँध के रखने वाली कहानी इसके मुख्य आकर्षण रहेंगे। पर्पल प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म को सभी वर्ग के दर्शक कहीं न कहीं अपने जीवन के बहुत नजदीक पाएंगे.

फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में मुंबई फिल्मी दुनिया के मंझे हुए कलाकार प्रवीण सिंह सिसोदिया और केयूरी शाह हैं। फिल्म की कहानी जिंदगी से परेशान एक महिला कि और एक पुरुष की है, जो अपने जीवन की व्यक्तिगत उलझनों से परेशान होकर किसी अनजानी राह पर निकल पड़ते हैं। वो रास्ते में अचानक मिल जाते है और फिर शुरू होता है उनका कुछ समय का एक सफर। रास्ते में चलते-चलते दोनों एक दूसरे के जीवन की व्यक्तिगत उलझनों को सुलझाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान दोनों के बीच में आकर्षण बढ़ जाता है और इसी क्रम में बहुत सारी नोक-झोंक, प्यार, फ्लर्ट और समर्पण जैसी बहुत सारी बातें होती हैं। इसी यात्रा के बीच दोनों को अपने जीवन की उलझनों की डोरी सुलझाने की समझ मिलती है तथा दोनों निर्णय लेकर शहर की ओर यू टर्न लेते हैं और अपने-अपने जीवन की ओर वापस चल देते हैं. फिल्म की पटकथा और प्रभावशाली संवाद प्रवीण सिंह सिसोदिया ने लिखे हैं। ‘मन बावरे‘ गीत का संगीत निर्देशन चन्द्रा सूर्या तथा फिल्म का संपादन आरका रुद्रा ने किया है। फिल्म की क्रियेटिव डाईरेक्टर पूर्वी आनन्द हैं एवम् एसोसिएट डाईरेक्टर सत्यजीत कुमार व शशांक सिंह हैं। यह फिल्म प्रयोगात्मक सिनेमा की कड़ी में एक अनुपम उदाहरण साबित होगी और विश्व के अनेक फिल्म समारोहों में भारतीय जीवन मूल्यों और पारस्परिक संबंधों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित करेगी ।

————SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Anusik Pagare : Directing film on serious topics like – Child Trafficking...

चाइल्ड ट्रैफिकिंग ‘जैसे गंभीर विषय पर फिल्म बना रहे है निर्देशक अनुसिक पगारे

मुंबई।  बॉलीवुड में आजकल मसाला फिल्मों से ज़्यादा सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई और देखी भी जा रही है. इस कड़ी में निर्देशक अनुसिक पगारे की हिंदी फिल्म ‘ टपकू ‘ का नाम भी जुड़ने जा रहा है।  टपकू चाइल्ड ट्रैफिकिंग  की भेंट चढ़ने वाले कुछ मासूम बच्चों के आँसुओं से भीगी वो दर्दनाक कहानी है जिसे सुनकर खुद अनुसिक भी सहम गए थे।  शायद यही  वो पहली वजह है जिसने इस युवा डायरेक्टर को फिल्म की तरफ खींच लिया। पुणे में जन्मे अनुसिक कहते है कि वो कमर्शियल सिनेमा  से ज़्यादा समाज के मुद्दों को फिल्मों के रूप में दुनिया के सामने लाना चाहते है. फिलहाल टपकू की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कहानी की मांग के अनुसार फिल्म को मुंबई और पालघर के आसपास शूट किया जा रहा है। अगर टपकू के कलाकरों की बात करें तो इस हिंदी फिल्म में  टाइमपास जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके प्रथमेश परब अहम् किरदार निभा रहे है। वहीं गौराक्ष सकपाल  टपकू का टाइटल रोल प्ले करेंगे। कौरावकी वशिष्ठ फिल्म में एक दमदार भूमिका निभा रही है।  तो वहीं  दीपशिखा नागपाल,  वीरेंद्र सक्सेना, मनोज जोशी और ज़ाकिर हुसैन  जैसे मशहूर सितारे इस फिल्म को अपने ज़बरदस्त अभिनय से और अधिक प्रभावी बना देंगे ।  राजकुमार कश्यप ने  फिल्म की कहानी को लिखा है।

फिल्म  एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट रह चुके अनुसिक पगारे  की बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है इसलिए वो चाहते है की टपकू में कहीं से भी कोई कमी ना रहे। अनुभव के बारे में पूछे जाने पर अनुसिक कहते है कि भले ही वो डारेक्टर की कैप पहली बार पहन रहे है लेकिन उन्होंने इससे पहले प्रकाश झा जैसे दिग्गज निर्देशक को कई फिल्मों में असिस्ट किया है।  वही अनुसिक के चाचा राहुल पगारे भी कई मराठी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है।  बचपन से ही अपने चाचा को देखकर अनुसिक  के  कोमल मन में फिल्मो के प्रति आकर्षण पैदा हो गया था। टपकू से पहले भी वो कई वेब्सीरीज बना चुके है. फ्यूचर प्लान के बारे से जब हमने अनुसिक से पूछा तो उन्होने कहा कि फिलहाल वो टपकू पर कॉन्सेंट्रेट करना चाहते है. वो टपकू को किसी भी हाल में इसी साल रिलीज़ करना चाहते है।  लेकिन इशारों इशारो में इस फिल्म मेकर ने इतना ज़रूर बताया कि बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स के साथ एक मेगा बजट फिल्म की बातचीत चल रही है लेकिन अभी कुछ डिस्क्लोज़ करना जल्दबाज़ी होगी.  ———Uday Bhagat (PRO)