nav-left cat-right
cat-right

Kasam Paida Karne Wale Ki Gets 26 Lakhs Views On Youtube In One Day...

फ़िल्म ‘कसम पैदा करने वाले की’ को एक दिन में 26 लाख लोगों ने यू-ट्यूब पर देखा

साल 2017 में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘कसम पैदा करने वाले की’ ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यूनिक एक्‍शन स्‍टार यश कुमार की इस भोजपुरी फ़िल्म को अब यू-ट्यूब पर एक दिन में 26 लाख से भी अधिक लोगों ने देखा है। फिल्‍म को यशी म्‍यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 2,675,332 बार देखा गया है। ऐसा भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी भी फिल्‍म को एक दिन में 26 लाख से अधिक लोगों ने देखा हो। फिल्‍म की इस सफलता पर यश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए दर्शकों का आभार जताया।

यश कुमार ने कहा कि आप सभी भोजपुरी दर्शकों को दिल से धन्यवाद। आपने मेरी फ़िल्म को एक नया आयाम दिया। अब तक का यू-ट्यूब पर एक दिन में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। पहले सिनेमाघरों में आप ने फिल्‍म देखी और पसंद किया और अब डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर भी जो आपका प्‍यार मिल रहा है। मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं कि फिल्‍म ‘कसम पैदा करने वाले की’ को लेकर हम आपके दिलों तक पहुंच पाये। आप सभी का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘कसम पैदा करने वाले की’ का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले हुआ, जिसके निर्माता दीपक शाह, निर्देशक पराग पाटिल और फिल्‍म प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्‍म ने पिछले साल बिहार, झारखंड, मुंबई, गुजरात, दिल्‍ली और उत्तर प्रदेश में दर्शकों का जबरदस्‍त रेस्‍पांस मिला। इसको लेकर निर्माता दीपक शाह और निर्देशक पराग पाटिल ने कहा कि फिल्‍म तो कमाल की बनी ही थी, मगर जितना प्‍यार दर्शकों का इस फिल्‍म को मिल रहा है। उतना हमने एक्‍सपेक्‍ट नहीं किया था।

———–SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Actress Priyanka Maharaj Weds Rahul Singh On Silver Screen For Coming Film...

भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका महाराज ने की राहुल सिंह से शादी

खरमास के बाद अब शादी का सीजन शुरू होने वाला है, मगर खबर भोजपुरी इंडस्‍ट्री से आ रही है कि अभिनेत्री प्रियंका महाराज ने अभिनेता राहुल सिंह से शादी रचा ली है। खबर पक्‍की है, मगर ये हुआ बबीता एंड शोभा फिल्‍मस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘दिलवाले का दिलजले’ के सेट पर। इस बारे में प्रियंका ने हंसते हुए कहा कि ये सच है कि मैंने राहुल सिंह से शादी कर ली है, मगर इस खबर में थोड़ ट्विस्‍ट है कि ये शादी ऑन स्‍क्रीन हुई है। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म की कहानी रोमांस बेस्‍ड है, जो दर्शाकों को खूब पसंद आने वाला है। इसमें राहुल सिंह के साथ मेरी केमेस्‍ट्री लोगों को काफी पसंद आयेगी। फिल्‍म के गाने भी काफी खूबसूरत और दिल को छूने वाले हैं।

बता दें कि प्रियंका महराज और राहुल सिंह इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘दिलवाले का दिलजले’ के शूट को लेकर मुंबई में काफी व्‍यस्‍त हैं। हालांकि इस फिल्‍म के एक शेड्यूल की शूटिंग झारखंड के रामगढ़ में हुर्इ है और बांकी का हिस्‍सा इन दिनों मुंबई में शूट किया जा रहा है। फिल्‍म इसी साल 24 फरवरी को रिलीज होगी। वहीं, फिल्‍म के बारे में बात करते हुए अभिनेता राहुल सिंह ने कहा कि एक बेजोड़ कहानी और हर्ट टचिंग स्‍टोरी पर बेस्‍ड इस फिल्‍म में काम करना मेरे लिए काफी अच्‍छा रहा। फिल्‍म कमाल की है और लोगों को कम से कम एक बार जरूर फिल्‍म को देखना चाहिए। इसमें लोगों को काफी कुछ नयापन मिलेगा।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘दिलवाले का दिलजले’ के निर्माता – निर्देशक और लेखक सूरज कुमार हैं। उनका फिल्‍म को लेकर कहना है कि ये फिल्‍म लोगों को प्रेम की नई परिभाषा से रूबरू करायेगी। फिल्‍म की स्‍टोरी म्‍यूजिक बेस्‍ड है। फिल्‍म में प्रियंका महाराज और राहुल सिंह के अलावा प्रमोद प्रेमी, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, सोहन लाल, सूरज सम्राट और ज्‍योति सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म के रोमांटिक गीत अरूण बिहारी, संजय चेतन और पंकज प्रियदर्शी ने लिखी है, जबकि अभिषेक चौधरी ने संगीत दिया है। कोरियोग्राफी ज्ञान जी और अनुज मिश्रा, एक्‍शन श्रवण और डीओपी अशोक पांडा का है।———-SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Actor Amrish Singh Of Film Mahabali Celebrates His Birthday With Poor Kids...

फिल्‍म ‘महाबली’ के राजकुमार ने गरीब बच्‍चों के साथ मनाया अपना जन्‍मदिन
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्‍टारर फिल्‍म ‘महाबली’ में राजकुमार की भूमिका निभा रहे अभिनेता अमरीश सिंह ने अपना जन्‍मदिन गुजरात के दमन में गरीब बच्‍चों के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने उन बच्चों के साथ न सिर्फ केक काटी बल्कि उनके साथ घंटों जम कर मस्ती भी की। बाद में अमरीश ने बच्चों के बीच मिठाईयां और कॉपी किताब भी बांटे। वहीं, अमरीश को दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे समेत फिल्‍म से जुड़े अन्‍य लोगों ने और उनके फैंस ने जन्‍मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके लिए अमरीश ने सबों का आभार जताया।

बता दें कि अमरीश इन दिनों बाहुबली सिरीज की भोजपुरी फिल्‍म ‘महाबली’ की तैयारी में व्‍यस्‍त हैं। वहीं, जल्‍द ही उनकी फिल्‍म राधे रंगीला आने वाली है। अमरीश ने साल 2014 में फिल्‍म राउडी रानी से डेब्‍यू किया था। इसके बाद उन्‍होंने हमसे बढ़ कर कौन, विजयपथ, वीर अर्जुन, ज्‍वाला, ओम हर हर महादेव और टकराव जैसी फिल्‍मों से इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा वे इन दिनों कई और फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं।

—————SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Herogiri Films Trailer Launched Starring Kajal Raghwani & Anand Ojha...

आनंद ओझा और काजल राघवानी की ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर लांच

यश मूवी मेकर के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने लांच किया है। इस फिल्म का सभी डीजिटल एवं म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने खरीदे हैं। इस फिल्म के माध्यम से मनोरंजन के साथ – साथ आधुनिक समाज को एक सार्थक सन्देश दिया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता निर्मल चौधरी व आर्यन राज विजय हैं। फिल्म का निर्देशन जाने माने फिल्म निर्देशक मनोज एस तोमर ने किया है। जिसके गीत व कथा बिरेन्द्र पाण्डेय ने लिखे हैं। पटकथा अमित तथा संवाद संजय राय ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद ने बहुत कर्णप्रिय संगीत बनाया है। केन्द्रीय भूमिका में आनंद ओझा अपनी अलग छाप छोड़ते नजर आएंगे। उनका साथ भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा काजल राघवानी दे रही हैं। सिनेतारिका अर्चना सिंह बहुत ही आकर्षक किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म का छायांकन पी. अरुण फलस्कर, नृत्य निर्देशन जे डी, मारधाड़ चन्द्र पंत, संकलन अजय चौहान ने किया है। मुख्य कलाकार आनंद ओझा, काजल राघवानी, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, पुष्पा वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, रीतू पाण्डेय, साइना सिंह, विजय मिश्रा, सुनील दत्त पाण्डेय, सुकेश मिश्रा तथा संजय पाण्डेय हैं।

उल्लेखनीय  है कि फिल्म ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर लांच के शुभ अवसर फिल्म जगत के बहुत से गणमान्य जन उपस्थित थे। सभी ट्रेलर देखकर काफी सराहना किये और फिल्म की सफलता के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं। फिल्म के निर्माता निर्मल चौधरी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। निर्देशक मनोज एस तोमर ने कहा कि यह फिल्म एक सामाजिक सोच को प्रस्तुत करती है। हमारे फिल्म के निर्माता को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और अच्छी फिल्म का निर्माण किये हैं। फिल्म नायक आनंद ओझा ने बताया कि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरा और काजल का किरदार बहुत ही अच्छा है। यह हमारी दूसरी फिल्म है। इसके पहले हमारी फिल्म मुजरिम आ चुकी है, अब यह फिल्म हीरोगीरी है। हमारी तीसरी फिल्म श्रीमान सइयां जी है, जिसकी शूटिंग हम फ़रवरी में शुरू करेंगे। नायिका काजल राघवानी ने कहा कि यह बहुत ही बेहरीन फिल्म है। हमारे हीरो आनंद ओझा बहुत ही सुलझे हुए इंसान और अच्छे अभिनेता हैं। हम आगे भी कई फिल्में एक साथ कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक भी बहुत अच्छे हैं। —Ramchandra Yadav(PRO)

MALAIKA ARORA KHAN ALL SET TO SCORCH THE RAMP FOR REBECCA DEWAN...

Mumbai: The glamorous diva Malaika Arora Khan will be seen walking the ramp for Designer Rebecca Dewan. The event will feature the designer’s Spring Summer 2018 Collection, Songs of Summer that will showcase an opulent compilation for the season.

The collection is enchanted by extravagance and glamour, inspired by the subtropical flower Bougainvillea, it has a riot of texture, coupled with splashes of soft, unique tints, and bespoke prints. With luxury at the heart of every aspect of her collection from her exquisitely embroidered Bridal collection, handcrafted and intricately embellished by skilled artisans, to the exceptionally elegant, timeless heritage pieces, the collection presents feminine grace with an edgy yet feminine recherché; announcing itself with an exuberant burst, injecting vivacity into the silhouettes with an upbeat colour palette,  glamorous yet energetic, the assortment in monochromes alludes a sense of resoluteness with commanding shades of the earth.

So get ready to witness a show that offers you the very best of authentic classic design, encompassing bespoke bridal, couture and prêt. From show-stealing statement pieces to everyday luxury pieces, she can adorn your closet with elegant styles you’ll be wearing again and again.

Venue:  ARTH, Plot No. 604, Pinnacle House, P D Hinduja Junction, 15th Road, Khar, Mumbai, Maharashtra 400050

Date: 17 January 2018

Time: 9pm Onwards

 

Singer Gollu Raja Turns Actor In Coming Film

गोलू राजा अब बन गये हीरो

6 साल की उम्र से गायिकी करने वाले गोलू राजा अब बन गये हैं हीरो। जी हां, गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए स्टार गायक के रूप में संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहे गोलू राजा अब सिनेमा के रूपहले परदे पर भी नाचते गाते एवं मारधाड़ करते हुए नज़र आने वाले हैं। वे इन दिनों मुंबई में भोजपुरी फिल्म पृथ्वी राज की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के निर्माता शिव शंकर सिंह व  राज सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक आर आर सिंह हैं। देश और समाज को जागरुक करने वाले संदेश पूर्ण भोजपुरी फिल्म पृथ्वी राज का निर्माण बहुत ही उम्दा पैमाने पर किया जा रहा है। फिल्म के मुख्य कलाकार गोलू राजा के साथ अविनाश शाही, श्रेया मिश्रा, कुनिका, अयाज खान, महेश आचार्य आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि गोलू राजा ने अब तक बहुत से हिट गाने गाये हैं। संगीतप्रेमियों के बीच लोकप्रिय गोलू राजा को उनके फैन्स सिनेमा के रूपहले परदे पर देखने को बहुत ही इच्छुक हैं। इसीलिए वे अपने चाहने वालों की उम्मीद को अमलीजामा पहना रहे हैं। उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है, जिसे लेकर वे बहुत ही उत्साहित हैं।

गोलू राजा कहते हैं कि गायिकी के साथ साथ आखिर बतौर हीरो फिल्मों में काम करने का मौका मिल ही गया। इसका श्रेय मैं अपने बड़े भईया तुल्य अरुण सिंह उर्फ भोजपुरिया काका को देता हूं, जिन्होंने मुझे मुंबई में आने, रहने की व्यवस्था दी और फिल्मों में गाने व काम करने का मौका दिलवाये। अरुण भईया मेरे गॉड फादर हैं। उनके परिवार से भी बहुत स्नेह, दुलार मिलता है। भईया के सहयोग से एक के बाद एक कई फिल्मों में बतौर हीरो काम कर रहा हूँ। आप सभी श्रोता और दर्शक का प्यार आशीर्वाद हमेशा बना रहे। यही मेरी कामना है।   —–Ramchandra Yadav(PRO)