nav-left cat-right
cat-right

MRIDANG –  2018 Grand Gala Event by Reena Mehta College Bhayandar Attended By Bollywood Celebrities Mehmood Ali ( Pen n Camera International), Aijaz Khan & Others...

Kripashankar Singh ji Ex Home Minister the Chief Guest with Mr. Narendra Mehta ji MLA, Mehmood Ali ( Pen n Camera International), Aijaz Khan at the Grand Event of “MRIDANG 2018” was held in Bhayandar West, on 11th and 12th January 2018. 

Ex. Mayor of Mira-Bhayendar Municipal council Mrs Geeta Jain, Municipal Councillors like Mr Suresh Khandelwal, Mrs Varsha Bhanushali,  Mrs Dimple Mehtaji Mayor of MBMC, Dhruv Kishor Patil ji. Chairman of standing committee  and Mr Sanjay Chandarana attended this function.

A two days function was held in Bhayandar West, were many students performed in singing, dancing, painting etc.

Beside these politicians many Bollywood personalities also graced the occasion like famous producer director Mehmood Ali ( Pen n Camera International ), choreographer Pappu Khanna, actor Ajaz Khan (Big Boss fame), Zuber Khan, Rithvik Mishra (Balveer fame), Ayushyman Aman, Ajay Parekh, Akash Choudhary (Mr. India), Nibedita Pal (Splitsvilla), RJ Karan Mehta, DJ Aryan Gala, Esha Choudhary (Splitsvilla), Hritu Zarbade (Splitsvilla), DJ Zenith, Shruti Sinha (DID) and Mandeep Gujjar (Roadies).

  

  

Reena Mehta College of Commerce and Management studies with Jeevan Jyot as its parent body was established in the year 2003 by the founder and chairperson Mrs. Reena Mehta. At present the college conduct Bachelor of Commerce (Bcom), Bachelor in Accounting and Finance (BAF), Bachelors of Mass Media (BMM), Bachelors of Science in information Technology (Bsc I.T) and Bachelors of Management Studies (BMS) Courses. All the courses taught are affiliated to University of Mumbai. Reena Mehta College concentrates on the path of providing “Holistic” and “Quality” education to individual children.

एक्टर एज़ाज़ खान और फिल्मकार मेहमूद अली “मृदंग २०१८” के भव्य समारोह में।

रीना मेहता कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम “मृदंग २०१८” के भव्य समारोह में प्रख्यात बिग बॉस फेम एज़ाज़ खान, फिल्ममेकर मेहमूद अली, नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना व अन्य कई हस्तियाँ बॉलीवुड से शामिल हुए।

रीना मेहता कॉलेज की संस्थापिका रीना मेहता, एवं एडमिनिस्ट्रेटर नरेंद्र मेहता और सनी मेहता द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का आयोजन भाईंदर पश्चिम में ११ और १२ जनवरी २०१८ को सम्पन्न हुआ, इस के मुख्य अतिथि थी मीरा भायंदर के भूतपूर्व महापौर गीता जैन और अन्य नगरसेवक। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत एवं कई तरह के कलाओं का प्रदर्शन किया।

First look launch of romantic movie of Lakhwinder Shabla...

“Raja Abroadiya is a pure romantic comedy along with the passion to achieve one’s goal”.-Lakhwinder Shabla

The first look of Shabla Films’ Raja Abroadiya was launched at a suburban preview theatre of Mumbai. Raja Abroadiya is romantic dramedy of director-producer Lakhwinder Shabla. Under the banner of Shabla Films, Raja Abroadiya is starring Robin Sohi, Vaishnavi Patwardhan, Abhishek Singh Pathania, Olga Hoffmann, Alankrita Bora, Vaishnavi Macdonald and Yograj Singh.

The film producer and director Lakhwinder Shabla, lead actors Robin Sohi, Vaishnavi Patwardhan along with actor Harry Verma and Abhishek Singh Pathania were present at the event.

  

The story revolves around a rich boy Raja of a village who was very proud and enjoying his royal status, but he got his ego hurt by a drunken villager whose son returned from abroad after being married to foreign girl. Raja accepts his challenge, announcing he too will become Abroadiya .The leading lady Preety also has dreams of going abroad & change her social & economical status. The two meets in the process, they make a deal between them. It’s the story of both to achieve their respective goals and what struggles they have to face in this journey.

The multi-talented Lakhwinder Shabla quoted “the film is a pure romantic comedy along with the passion to achieve one’s goal. This film will give zeal to the young crowd to follow their dreams. The film is shot in Germany as well as Punjab. Both the locations define their own beauty in their manner. The landscapes of Germany are charming, bewitching, and staggeringly pretty. Punjab, on the other hand, with its fertile farming land, is one of India’s most prosperous states. Home to bhangra music and the brotherhood of the Sikh religion, it has a distinctive and lively culture. The cinemagoers will enjoy this movie in theatre by 23rd February, 2018.”

——-Ashwani Shukla (Altair Media)

Worldwide Records Release second Poster of Niruha Chalal London on Amprapali Dubey’s Birthdyay...

आम्रपाली दूबे के जन्मदिन पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने लांच किया निरहुआ चलल लंदन का दूसरा पोस्टर

करोड़ो दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेमा की लकी गर्ल आम्रपाली दूबे के जन्मदिन के अवसर पर उनकी बहुचर्चित फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन का सेकेंड पोस्टर  सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लि. द्वारा

जारी किया गया है। पहले पोस्टर में जहाँ अकेले जुबली स्टार निरहुआ को दिखाया गया था, वहीं इस पोस्टर में उनके साथ आम्रपाली दूबे भी हैं। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आपको बता दें कि नये साल के पहले ही दिन फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर लांच किया गया था।  उलेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निरहुआ चलल लंदन के  निर्माता है सोनू खत्री हैं जबकि सह निर्माता हैं वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और  प्रस्तुतकर्ता इंडिया ई कॉमर्स लि. के अनिल काबरा हैं।

बड़े बजट की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत हैं। फ़िल्म की शूटिंग चार अलग अलग चरणों मे मुम्बई, नेपाल और लंदन की खूबसूरत वादियों सहित कई देशों में हुई है। एक बड़े कैनवास पर बनी इस फिल्म में देसी मिट्टी की महक के साथ-साथ पाश्चात्य संस्कृति की झलक भी होगी। फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद, लेखक है संतोष मिश्रा और प्रचारक हैं उदय भगत। निर्माता सोनू के सी ने बताया कि निरहुआ चलल लंदन ना सिर्फ एक महंगी फ़िल्म है बल्कि बड़े कैनवास पर बनी एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है। मुख्य भूमिका में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, मनोज सिंह टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान आदि हैं। ———-Ramchandra Yadav (PRO)

Jubilee Star Niruha Appeals To Viewers & Followers Of Niruha Music World...

सिल्वर बटन मिलने पर निरहुआ की अपील।

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव की म्यूजिक कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने कम समय मे ही भोजपुरी संगीत के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर लिया है । डिजिटल प्लेटफॉम पर इसकी स्वामित्व वाली फिल्मो और उसके संगीत ने धूम मचा रही है । यू ट्यूब पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की सर्वाधिक व्यू वाली अगर फिल्मो की बात की जाए तो टॉप की पांच फिल्मो में तीन फिल्मे इसी कंपनी की है । यू ट्यूब पर इस नए चैनल के लगभग साढ़े आठ लाख सब्स्क्राबर हैं । पिछले दिनों यू ट्यूब ने निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की हो रही निरंतर प्रगति को देखते हुए सिल्वर बटन से सम्मानित किया ।

सिल्वर बटन मिलने के बाद जुबली स्टार निरहुआ ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को धन्यवाद कहा और उनसे अपील की की निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के चैनल को सब्स्क्राइव करें ताकि अधिक से अधिक मनोरंजक वीडियो और गाने आप तक सीधे पहुच सके । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की कमान संभाल रहे प्रवेश लाल यादव ने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई बड़ी फिल्मे आने वाले दिनों में इस कंपनी में शामिल होगी जिसमें भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फ़िल्म बॉर्डर और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 शामिल है । बहरहाल , निरहुआ की इस अपील का व्यापक असर हुआ है और उनके फैंस की सकारात्मक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर मिल रही है ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Rashtriya Dalit Mahasangh Ex Director Suresh Chauhan Expired In Delhi Due to Heart Attack...

सुरेश चौहान का निधन से शोक की लहर

राष्ट्रीय दलित महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौहान का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । किसी निजी काम से दिल्ली गए सुरेश चौहान 51 वर्ष के थे । वे बाल्मीकि समाज के कद्दावर ,ईमानदार, झुजारु, दमदार नेता थे । मुम्बई के कई इलाकों में समाजसेवा में उनका अग्रणी स्थान था ।

राष्ट्रीय दलित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए ,उन्होंने भारत वर्ष के अनेक राज्यो का भ्रमण किया और समाज की समस्याओ और दुखो को नजदीक से जाना  ,मुम्बई में रहकर समाज हित में अनेको कार्य किये ,एक सरकारी अधिकारी रहते हुए उन्होंने अपने काम,परिवार और समाज का बहुत ही अच्छे से निर्वाहन किया,आज वाल्मीकि समाज ने बहुत बड़े अपने नेता को खोया है,इसका दुःख समाज को सदैव रहेगा, —-Uday Bhagat (PRO)

Santosh Pehlwan 14 Films Will Be Releasing This Year...

इस साल 14 फिल्मो के साथ संतोष पहलवान

अखाड़े में पहलवानों को धूल चटाने के बाद अभिनय जगत में प्रवेश करने वाले बनारसी बाबू संतोष पहलवान  पिछले साल रिलीज हुई  भोजपुरी की दो बड़ी  फ़िल्म जिगर और सिपाही में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते दिखे लेकिन वे कई बड़ी निर्माणाधीन फिल्मो का हिस्सा भी रहे । साल 2018 में संतोष पहलवान नए जोश के साथ भोजपुरिया पर्दे पर छाने को बेताब दिख रहे हैं और इस साल उनकी एक दो नही बल्कि 14 फिल्मो के बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है । इन फिल्मो में 5 फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमे घूंघट में घोटाला , सौगंध, लोहा पहलवान , निरहुआ चलल लंदन और हल्फा मचा गइल शामिल है । इसके अलावा उन्होंने निर्देशक महेश पांडेय की गबरू में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

इसके अलावा वे संतोष मिश्रा की बॉर्डर , मंजुल ठाकुर की निरहुआ हिंदुस्तानी 3 , इकबाल बक्श की वीर योद्धा महाबली , प्रेमांशु सिंह की बालम जी आई लव यू , मनोज नारायण की शेरे हिंदुस्तान , सुशील उपाध्याय की लल्लू की लैला , मिठाई लाल यादव की प्रीत के बंधन  , सी जितेंद्र की मोहरा, सतीश जैन की बादल और विशाल वर्मा की अगली फिल्म की भी शूटिंग इस साल करेंगे । उपरोक्त सारी फिल्मे बड़ी बजट की फिल्मे हैं । संतोष पहलवान ने बताया कि यह उनकी खुशकिस्मती है कि आज वे भोजपुरी की बड़ी बड़ी फिल्मो का हिस्सा हैं ।—-Uday Bhagat (PRO)