nav-left cat-right
cat-right

MyDream Entertainment, New Jersey based Entertainment company successful organized Beauty Pageant Miss Bharat USA 2017 on 2nd Dec – 3rd Dec at Royal Albert’s Palace, New Jersey...

MyDream Entertainment, New Jersey based Entertainment company successful organized Beauty Pageant Miss Bharat USA 2017, Mrs Bharat USA 2017, Miss Teen Bharat USA 2017, Mr Teen Bharat USA 2017 ,Mr Bharat USA 2017 , Grandmom USA 2017 on 2nd Dec and 3rd Dec @ Royal Albert’s Palace , New Jersey. Special Guest Bollywood Singer ALI QULI MIRZA performed in the event and maked this event Rock .Bollywood Actor ARYAN VAID was in jury with famous model and yoga instructor GAURI SANDHU, Mr Shriram From 8k Radio, and other business personalities and Special Guest For crowning.

Company CEO & Organizer Rashmi Bedi & Janak Bedi told that This show was one of the biggest Beauty pageant in the world in Indian Pageant Industries with 6 Catagories and 63 contestant. Company CEO & Organizer Rashmi Bedi & Janak Bedi planning to send this to Guinness Book Of Record as It was very well planned and well organized by Mydream Entertainment.

Big Media group Zee Tv , TV5, Manna TV , 8K Radio , TV Asia , Parikh World Media Group ,was exclusive media partners of this event. It was live on TV and online. USA TV

The Miss Bharat USA 2017 category Winner Is Siya Nanda , 1st Runner UP is Amreen Dhaliwal , 2nd Runner UP is Kyra Lalwani

Mrs Bharat USA 2017 category Winner Is Aanchal Pahwa , 1 st Runner UP is Naveeta Sachdeva , 2nd Runner UP is Anchal Dubey

Mrs Bharat Classic USA 2017 category Winner is Sugandha Gopal , 1st Runner UP is Meenakshi Uppal , 2nd Runner UP is Milie Rajput

 Miss Teen Bharat USA 2017 category Winner is Shayna Sunil , 1st Runner UP is Ramya Pramila Bathula, 2nd Runner UP is Amy Nargis Kohli

 Mr Teen Bharat USA 2017 category Winner is Nikhil Misra , 1st Runner UP Rohit Boga

 Mr Bharat USA 2017 category Won by Rythum Singh , 1st Runner UP Jai Dev, 2nd Runner UP is Tarun Swarnkar

 Grandmom USA 2017 Winner kamlesh Chugh.

Glimpses of The Event

  

The primary goal of Pageant was to bring light on all contestants talent, showcase their skills, and judged fairly. judgement software made it really fair judgement for all the categories. Company CEO & Organizer Rashmi Bedi proud of being a part of this legacy and created that shows true accomplishment. Under one roof company brought so many shinning stars to gather together and left everyone mesmerized.

Company CEO & Organizer Rashmi Bedi & Janak Bedi believe that our diverse and dynamic group of judges and panelists provided in-depth insight for each contestants and made a fair judgement. All of our contestants worked really hard of this show and because of them we all made it a successful show.

My Dream USA is Partnering with Synkriom Inc. lead by Komal Dangi to give live Judgement. Miss Bharat USA App is one of its kind, It is Simple, easy to use App which is based on Algorithm to Calculate results. It is embedded with State of Art technology and We make sure all results are Fair and purely based on talent.

So many companies Suhag Jewelers, Silk Heritage , Pyar.com, Kishore Verieth CEO, United Fortune Inc NY , Ravi Uppal Glenwood Office Furniture, New York Life, farmers Insurance, Patel Glamor, Green House Builder, Jad All Star impex, Mass Mutual, Lions Club, Nrilife Production, Sakshi Dance Academy, Desi Star DJ’s ,Dreamline Production, Satrangi Dance School, Mandap Milap , Synkriom , sponsored this pageant.

Company CEO & Organizer Rashmi Bedi & Janak Bedi told that ur audience presence helped to make this event a great success and your enthusiasm and positive spirit helped make our time together both productive and fun.

Ropesh R. Babu’s New Bhojpuri Romantic Song For Valentine Chahat...

अपनी ‘चाहत’ का इजहार करने को तैयार- रूपेश आर बाबू
वेलेनटाइन का महीने अभी आना बांकी है, लेकिन लोकप्रिय अभिनेता रूपेश आर बाबू इन दिनों अपनी ‘चाहत’ का इजहार करने को तैयार हैं। उन्‍होंने अपनी ‘चाहत’ को एक गाने की जरिये जाहिर किया है, जो भोजुपरी में अब तक का सबसे रोमांटिक गाना होगा। ‘चाहत’ अलबम का गाना ‘तोह के चाहत रहिल बा हम हर खुशी लेके’ का ऑडियो वेब म्‍यूजिक ने अपने यू-टयूब चैनल पर रिलीज किया है।
इस बारे में रूपेश आर बाबू कहते हैं कि यह बहुत ही प्‍यारा सा गाना है। इस गाने में लव और इमोशन को बखूबी प्रजेंट किया गया है। ऐसे गाने भोजपुरी इंडस्‍ट्री में कम सुनने को मिलते हैं। यह रूटीन भोजपुरी गानों के बीट से अलग सॉफ्ट म्‍यूजिक के साथ बनाया गया, जो श्रोताओं के दिल से सीधे कनेक्‍ट करेगा। ‘चाहत’ अलबम का ये गाना मेरे तो दिल के करीब है। इसलिए उम्‍मीद करता हूं श्रोताओं को भी खूब पसंद आयेगी।


रूपेश आर बाबू को भोजपुरी फिल्‍मों उनके उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए चंपारण वेलफेयर ट्रस्‍ट के द्वारा ‘चंपारण रत्‍न’ की उपाधि से पिछले दिनों सम्‍मानित किया जा चुका है। वे इन दिनों शॉर्ट फिल्‍म पर भी काम कर रहे हैं। इसी बीच उनका यह म्‍यूजिक तोहफा उनके फैंस के लिए खास है, जिसमें उन्‍होंने एच शंकर हरि के साथ जुगलबंदी की है।
वहीं, अलबम के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया कि ‘चाहत’ अलबम का गाना ‘तोह के चाहत रहिल बा हम हर खुशी लेके’ को लिखा है अविनाश पांडेय ने और इसे संगीतबद्ध भी उन्‍होंने ने ही किया है। इस गाने के लिए वी. डी. मिश्रा को ब्‍लेसिंग, क्‍योंकि उन्‍होंने भी इस गाने में अपना अहम योगदान दिया है। इस वजह से यह गाना इतना खूबसूरत हो सका है, जो लोगों के रूह को छू लेगा।  ———-Sanjay Bhushan Patialaya (PRO)

Amrish Singh As Rajkumar With Niruha In Film Mahabali...

फिल्‍म ‘महाबली’ में निरहुआ के साथ राजकुमार की भूमिका में होंगे अमरीश सिंह

‘बाहुबली’ सिरीज की फिल्‍म को मिले रिस्‍पांस के बाद अब एक बार फिर से सिल्‍वर स्‍क्रीन पर बाहुबली की इंट्री होने वाली है। मगर इस बार फिल्‍म का नाम ‘महाबली’ होगा, जो भोजपुरी में बन रही है। इस फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ महाबली की भूमिका में नजर आयेंगे और राजकुमार का किरदार अमरीश सिंह निभायेंगे। वहीं, फिल्‍म ‘महाबली’ में रानी के किरदार में आम्रपाली दुबे नजर आयेंगी। ट्रेड पंडितों की मानें तो यह भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्‍म होगी, जिसकी भव्‍यता बाहुबली जैसी होगी और इसे एक साथ हिंदी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम और बंगाली में रिलीज की जायेगी। बता दें कि फिल्‍म ‘महाबली’ टीजर गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2018को रिलीज की जायेगी।

फिलहाल इस फिल्‍म के टीजर की शूटिंग मुंबई के मड आयलँड में चल रही है, जहां सेट पर अमरीश सिंह, निरहुआ के साथ घुड़सवारी और तलवारबाजी करते दिखे। बाद में उन्‍होंने फिल्‍म को लेकर कहा कि फिल्‍म ‘महाबली’ में मेरी लाइफ की सबसे बड़ी फिल्‍म है। इसके कंसेप्‍ट और कहानी ने मुझे काफी प्रभावित किया है। वीर योद्धा महाबली की भव्यता और वेश भूषा को देखकर लोगों को बाहुबली का एहसास तो होगा, लेकिन यह फिल्म बिल्कुल अलग है। फिल्‍म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ काम करने का अनुभव भी खास है। मैं खासतौर पर फिल्म के निर्देशक इकबाल बक्श का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्‍होंने एक यादगार कैरेक्‍टर के लिए मुझे चुना।

लक्ष्मी गणपति के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘महाबली’ के बारे में आगे अमरीश ने आगे कहा कि इस फिल्‍म के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ रही है। क्‍योंकि इस फिल्‍म की कहानी में तलवारबाजी से लेकर घुड़सवारी तक की डिमांड है, तो अन्‍य कलाकारों की तरह मुझे भी इसके लिए काफी वर्क आउट करना पड़ रहा है। इस फिल्म को 100 दिन की शूटिंग में पूरा किया जाएगा। फिल्म काफी भव्य है और सैकड़ों घोड़ों और घुड़सवारों का प्रयोग किया जाएगा। मैं तलवारबाजी भी सीख रहा हूं। मुझे इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। यह फिल्‍म पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली है तो थोड़ा नर्वस हूं।

बता दें कि इस फिल्म के निर्माता एम रमेश व्यास हैं। फिल्‍म की शूटिंग मुंबई और राजस्‍थान में भी की जानी है। वहीं, पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेज में जमकर स्‍पेशल इफेक्‍टस का यूज किया जायेगा, जो कि इतने बड़े पैमाने पर अब तक भोजपुरी इंडस्‍ट्री के किसी भी फिल्‍म में देखने को नहीं मिलता है। फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे,अमरीश सिंह के अलावा सुशील सिंह,अयाज खान, दीपक भाटिया,अर्चना शर्मा,नागेश मिश्रा और सिकंदर खान भी नजर आयेंगे।   ———-Sanjay Bhushan Patialaya (PRO)

Kasim Hyder Gazal Writer’s New Ghazal Recorded In Mumbai...

गज़ल को नए अंदाज़ में पेश करेंगे ग़ज़ल लेखक क़सिम हैदर रिकॉर्ड हुई नई ग़ज़ल

नवोदित रचनाकार, कलाकार क़ासिम हैदर द्वारा रचित एक नई गज़ल की रिकार्डिंग हाल ही में सम्पन्न हुई। मूलतः रूमानी मिजाज की इस गज़ल में उदासी के लम्हों को भी बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया है। क़सिम ने इस गज़ल में शेर-ओ-शायरी का भी समावेश किया है। इसमें क़सिम हैदर अंतराओं केे आगे पीछे चुटीले शेर भी सुनाते हैं।

गायक विद्बारी विनय के साथ स्वयं क़सिम हैं। गीतकार विद्बारी विनय, क़सिम हैदर, और संगीतकार नेहल कुमार, डायरेक्टर हामिद अली ( डी ओ पी ) हर्ष गर्ग हैं । अगले महीने इस गज़ल का छायांंकन उत्तर प्रदेश के बिजनौर ,कोट्द्वार  और नजिबाबाद के सुरम्य स्थलों पर की जायेगा , जिसके लोकेशन का  चयन शीघ्र ही किया जायेगा।

इसके नृत्य गुलफ्शा करेंगीे। मॉडल होंगे गुलफ्शा खान, क़सिम हैैदर और कैमरा मैन होंगे हर्ष गर्ग  गाने को डारेकट करेंगे मेंहदी फिल्म डायरेक्टर हामीद अली इसको प्रोडूसर है युवा नेता एन के मूसवी

Kasim Hyder Gazal Writer’s New Ghazal Recorded In Mumbai...

गज़ल को नए अंदाज़ में पेश करेंगे ग़ज़ल लेखक क़सिम हैदर रिकॉर्ड हुई नई ग़ज़ल

नवोदित रचनाकार, कलाकार क़ासिम हैदर द्वारा रचित एक नई गज़ल की रिकार्डिंग हाल ही में सम्पन्न हुई। मूलतः रूमानी मिजाज की इस गज़ल में उदासी के लम्हों को भी बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया है।

क़सिम ने इस गज़ल में शेर-ओ-शायरी का भी समावेश किया है। इसमें क़सिम हैदर अंतराओं केे आगे पीछे चुटीले शेर भी सुनाते हैं। गायक विद्बारी विनय के साथ स्वयं क़सिम हैं।

गीतकार विद्बारी विनय, क़सिम हैदर, और संगीतकार नेहल कुमार, डायरेक्टर हामिद अली ( डी ओ पी ) हर्ष गर्ग हैं । अगले महीने इस गज़ल का छायांंकन उत्तर प्रदेश के बिजनौर ,कोट्द्वार  और नजिबाबाद के सुरम्य स्थलों पर की जायेगा , जिसके लोकेशन का  चयन शीघ्र ही किया जायेगा। इसके नृत्य गुलफ्शा करेंगीे। मॉडल होंगे गुलफ्शा खान, क़सिम हैैदर और कैमरा मैन होंगे हर्ष गर्ग  गाने को डारेकट करेंगे मेंहदी फिल्म डायरेक्टर हामीद अली इसको प्रोडूसर है युवा नेता एन के मूसवी

Shaheed-E-Aazam Releasing on 19th January 2018 In Bihar...

19 जनवरी को बिहार में रिलीज होगी फिल्म‘शहीद-ए-आजम’
काजल क्राफ्ट और वीजन के साथ साईं रिकॉर्ड एंड क्रिशराज इंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्‍तुत फिल्‍म‘शहीद-ए-आजम’ बिहार में गणतंत्र दिवस से पूर्व 19 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्‍म की कहानी हंसते-हंसते फांसी को गले लगाने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह को पहली बार ‘शहीद-ए-आजम’ की उपाधि देने वाले स्वतंत्रता सेनानी व उनके साथी पंडित कमलनाथ तिवारी के जीवन पर आधारित है। काकोरी कांड के बाद भगत सिंह अपने फरारी के दौरान काफी दिन इनके घर चम्पारण में भी रहे थे।

कमलनाथ तिवारी बिहार के बेतिया से सांसद भी रह चुके हैं। ये जानकारी फिल्‍म के निर्माता – निर्देशक – लेखक अरुण के. पाठक ने दी। उन्‍होंने कहा कि भारत की धरती पर अमर शहीद सेनानी व देशभक्‍तों का कारवां काफी लंबा रहा है। इसी में से एक हैं सरदार भगत सिंह, जिन्‍हें हम ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से जानते हैं।


उन्‍होंने बताया कि यूं तो सरदार भगत सिंह को लेकर कई सारी फिल्में बनी हैं और उनम सब में1931 में भगत सिंह की फांसी पर आकर फिल्म खत्म हो जाती है, लेकिन इस फिल्म में हमने1931 के बाद भी 1947 तक की पूरी क्रांति को दिखाया है। इस फिल्म में भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले गद्दार का भी जिक्र है, जिसकी गवाही पर भगत सिंह को फांसी हुई थी। साथ ही उस गद्दार के जिंदगी का अंत भी हमने दिखाने की कोशिश की है। अरुण के. पाठक के अनुसार, फिल्‍म लोगों में देश भक्ति के नये आयामों का संचार करेगी। वैसे मौजूदा दौर में देशभक्ति के मायने बदल गए हैं, लेकिन फिर भी इस तरह का प्रयास आगे भी किया जाना चाहिए। इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। हमने इस फिल्‍म का प्रजेंटेशन काफी मनोरंजक और प्रेरक तरीके से किया है, जो लोगों के जेहान में देश के प्रति प्रेम की स्थिति स्‍पष्‍ट कर देगी। फिल्‍म की कहानी काफी अच्‍छी और दमदार है। उम्‍मीद है देश की सवा सौ करोड़ आबादी इस फिल्‍म को देखकर कर इतिहास के उन पहलुओं से रूबरू हो जो अब तक छुपी थी।
बता दें कि फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ की एसोसिएट प्रोड्यूसर काजल पाठक व लाइन प्रोड्यूसर प्रत्‍युष मिश्रा हैं और फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। वहीं, फिल्‍म में निखिल निकज, राहुल पाठक, सिबू गिरी, रूद्र तिवारी, प्रशांत कुमार, नीरज सिंह, राजदीप कुमार, सुनील सिंह, चन्‍नू चौबे, सुमित तिवारी, चंदन झा, मुकेश झा, इमरान खान, प्रकाश तिवारी, संजय दूबे, इमरान शेख मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म के गाने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हैं, जिसके गीत फणींद्र राव, अविनाश पांडेय, सत्‍येंद्र मिश्रा और पवन शर्मा ने लिखे हैं। जबकि संगीत काजल पाठक और दामोदर राव ने दिया है। फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन सुपरवाइजर ऋषिता पांडेय, स्‍टूडियो एस एन प्रोडक्‍शन और डीआई कलरिस्‍ट आशु मिश्रा हैं। वहीं फिल्‍म का स्‍क्रीनप्‍ले अविनाश पांडेय ने तैयार किया है

——-SANJAY BHUSHAN PATIYALA(PRO)