nav-left cat-right
cat-right

Romee Khan Singer Actor – The New Sensation From USA...

After making his way into people’s heart with his rock hit sensational song SnapChat Story, Singer & Actor Romee Khan is all set to serenade Bollywood with a horde of offers in his kitty. The versatile lad who proved his prowess in music who hails from United States is soon shifting Mumbai kudos to the work load.

The track which overnight turned into a club anthem is what paved way for him into tinsel town. His inclination towards music as a teenager helped him helm a track which struck among the masses. What started off as a past time antic in 2013 is now getting international recognition. He has already shared the stage with icons like Mika Singh , Atif Aslam, Ali Zafar , Bohemia, Kamal Raja, Abhay Deol, Ali Azmat, Nargis Falhri , Sonu Soud and many others. His recent performances with Tony, Sonu and Neha Kakarr in Newzeland and Australia were such  a raving success that another USA Tour Performance is planned with them for November this year.

     

From Philadelphia to Atlanta, from New York to India , he has performed for gazillions at sold out arenas swaying to his songs ‘SnapChat Story’, ‘Rab di’ and ‘Teri Yaad’.

Up next is a song called ‘Maine Peeli’- Romee Khan feat Muhfaad with music by Bilal Saeed which will be released on Desi Music Factory. However the most coveted project is titled ‘Kinna Pyaar’ sung by Malik for which Romee plays the composer and will soon be releasing on Zee Music. The video is Produced by an Indian famous Music Composer and Director Guru Sharma of RK Music.

The young heartthrob is not only swooning people with his vocals in fact he is also donning the Music Composers cap with several future projects. Certainly seems like sky isn’t the limit for this budding biggie.

Barkha Ahuja – A Perfect example of Women Empowerment...

India is a treasure of talent, where artists from different parts of the country gather in Bollywood music industry to try their luck and Barkha Ahuja is the latest entrant. She is undoubtedly talented, but her attractive looks, down to earth nature and pleasing personality fascinates one and all.

Singing was her passion which impel Barkha to choose music as her profession. A born artists Barkha is a combination of three in one as she is not merely a chantress, but a lyricist and a music composer also.

Barkha can render songs in all cords and has command over languages in Hindi, English, Punjabi, Sindhi and Gujarati. A purely versatile vocalist Barkha can sing in different genre of songs with ease for instance folk, sufi, ghazal, bhajan vice-versa, she is comfortable to lent her voice for indi-pop, rap, remixes and film numbers.

    

A part from non-film albums, Barkha has potential to compose and write Bollywood numbers as per the situation and can customize tracks as per the scripts demands. Some of her latest tracks are available on U Tube channel which are being appreciated whole-heartedly. To name a few like ‘Message Janam Mein Likhu’, Jam Pe Jam, Mehsoos Kiya Meri Sanson Ne, Aaja Gali Nukkad Pe, Jogiya Jogiya Jogiya and world’s first fusion Christmas carol, being sung, written and set to tune by her.

Moreover, Barkha regularly recites Hindi, Gujarati and Urdu Poetry in literature festival and has been a judge in ramp shows and food contest. She also looks after stock market investment also. In liesure time Barkha also enjoys badminton, swimming and gym.

Barkha also heads a musical troupe which performs on National and International level. A VNM TV channel artist, Barkha has dedicated rest of her life to music as she believes music is an art to achieve divine blessings and aura of purity.

Moreover, Barkha also participates in musical stage shows and occupies herself most of the time in writing lyrics and composing for albums and films.
email:barkhaahuja67@gmail.com

 

Singer Kalpana Will Give Platform To Showcase The Power For Rural Womens...

महिलाओं को प्लेटफॉम देगी कल्पना की शक्ति मेनफेस्ट।

लगभग सभी भाषा की हजारो फिल्मी गानो को गा चुकी कल्पना ने ग्रामीण महिलाओं में उनकी छुपी हुई प्रतिभा या अभावों और जानकारी के अभाव में सो चुकी उनकी प्रतिभा को उभारने का फैसला किया है । महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक पत्रकार परिषद में कल्पना ने कहा कि वह अक्सर ग्रामीण इलाकों में शो के लिए या निजी कार्यक्रमो के लिए जाती रहती है और सभी जगह स्थानीय कलाकारों में गजब की प्रतिभा देखने को मिलती है । पैसे और अपनी प्रतिभा को निखारने की जानकारी नही होने के कारण उनकी कला असमय ही दम तोड़ देती है । उन्होंने बताया कि शक्ति मेनिफिस्ट के माध्यम से कई लोगो को फायदा पहुचा है । उन्होंने बताया कि संगीत उनके लिए साधना है जिनका पेट भरा है लेकिन डिजिटल प्लेटफॉम के आ जाने से हर कोई इसे कमाई का जरिया बना सकता है ।

कल्पना ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि हाल ही में वह झारखंड के जमशेदपुर के ओल्ड एज होम्स गई थी जहां कई महिलाओं में संगीत की प्रतिभा दिखी । उन्होंने ना सिर्फ उन्हें गायन के लिए प्रेरित किया बल्कि स्थानीय रेडियो के माध्यम से उनकी आवाज भी लोगो को सुनाई । महिला दिवस की प्रसांगिकता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बचपन मे उन्होंने आसाम में एक लड़की तेजी मौला की कहानी सुनी थी जिसे सौतली मा तड़पा तड़पा कर मार देती है । अब समय आ गया है इस तरह की कहानी के बदले उन कहानियों का की किस तरह महिला अत्याचार का विरोध करती है । आपको बता दें कि भोजपुरी संगीत को नई ऊँचाई देने में व्यस्त कल्पना इसी साल आस्ट्रेलिया में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह में भोजपुरी गीतों की धुन बिखेरेगी । भोजपुरी के शेक्सपियर काहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के जीवन पर द लिगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर का निर्माण कर वाहवाही बटोर चुकी कल्पना ने भोजपुरी संगीत को प्रतिष्ठित पैड़ी फील्ड महोत्सव और एम टी वी के कोक स्टूडियो तक पहुचाया है । बहरहाल , महिला दिवस पर उनकी इस सराहनीय पहल की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है ।——–UDAY BHAGAT (PRO)

Singer Gollu Raja Turns Actor In Coming Film

गोलू राजा अब बन गये हीरो

6 साल की उम्र से गायिकी करने वाले गोलू राजा अब बन गये हैं हीरो। जी हां, गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए स्टार गायक के रूप में संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहे गोलू राजा अब सिनेमा के रूपहले परदे पर भी नाचते गाते एवं मारधाड़ करते हुए नज़र आने वाले हैं। वे इन दिनों मुंबई में भोजपुरी फिल्म पृथ्वी राज की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के निर्माता शिव शंकर सिंह व  राज सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक आर आर सिंह हैं। देश और समाज को जागरुक करने वाले संदेश पूर्ण भोजपुरी फिल्म पृथ्वी राज का निर्माण बहुत ही उम्दा पैमाने पर किया जा रहा है। फिल्म के मुख्य कलाकार गोलू राजा के साथ अविनाश शाही, श्रेया मिश्रा, कुनिका, अयाज खान, महेश आचार्य आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि गोलू राजा ने अब तक बहुत से हिट गाने गाये हैं। संगीतप्रेमियों के बीच लोकप्रिय गोलू राजा को उनके फैन्स सिनेमा के रूपहले परदे पर देखने को बहुत ही इच्छुक हैं। इसीलिए वे अपने चाहने वालों की उम्मीद को अमलीजामा पहना रहे हैं। उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है, जिसे लेकर वे बहुत ही उत्साहित हैं।

गोलू राजा कहते हैं कि गायिकी के साथ साथ आखिर बतौर हीरो फिल्मों में काम करने का मौका मिल ही गया। इसका श्रेय मैं अपने बड़े भईया तुल्य अरुण सिंह उर्फ भोजपुरिया काका को देता हूं, जिन्होंने मुझे मुंबई में आने, रहने की व्यवस्था दी और फिल्मों में गाने व काम करने का मौका दिलवाये। अरुण भईया मेरे गॉड फादर हैं। उनके परिवार से भी बहुत स्नेह, दुलार मिलता है। भईया के सहयोग से एक के बाद एक कई फिल्मों में बतौर हीरो काम कर रहा हूँ। आप सभी श्रोता और दर्शक का प्यार आशीर्वाद हमेशा बना रहे। यही मेरी कामना है।   —–Ramchandra Yadav(PRO)

Singer Vishal Srivastav – A man can get anything if he works for it...

It’s said that ‘God help those who help themselves’. Exactly, same a lad thought years ago and according to his thinking, he started to work. Now we all know him as Singer Vishal Srivastav who then, have been just a Vishal, a tea boy or an Auto driver.

If i say you that an auto boy turned to a known singer in Bollywood industry then it would not be a shocking but if you would come to know that a boy who lost his mother at the only age of 8 months and still he worked for his dreams and became a Bollywood singer then hundred percent it would be shocking.

Vishal Srivastav who was born in 23rd September 1983 at Azadpur in Delhi and lost his mother at 8 month age only. He had to leave his house at 9 years age. Thus that 9 years boy who should have books in his hand, had started to do work in a tea stall. He got only a single bread a tea in the returns of his work on tea stall. Sometimes Vishal had to sleep without having meal. When he realised it’s not possible to live only on this tea stall then he started to learn to drive Auto Rickshaw. He used to drive auto rickshaw in day light and did work at tea stall in night. Even Vishal used to buy vegetables and books , pen in buses and trains.

Bad time tried a lot to stop Vishal but he didn’t stop to work and continue worked for his dreams. Vishal wanted to make his wife a teacher. As we asked him about inspiration for singing, he replies when he was a child, he used to listen Shri Kumar Shanu songs and tried to sing, Thus he’s totally inspired by him and his songs. Shanu Da is his ideal and he really wish to meet him once.

Vishal couldn’t study due to his economic problems. He only studied his 2-4 classes in a small Manchhna near to Mainpuri. He said that man should never give up, he can get anything if really works for it.

Vishal Ji, We really appreciate your hard work and wish to see you on top of the success.

Vishal Srivastav who turned to a singer from an auto driver...

ऑटो ड्राईवर से बॉलीवुड: “फिल्मों के जैसी है सिंगर विशाल श्रीवास्तव की कहानी”

कहते है ना अगर किसी के दिल में सच्चे मन से कुछ करने का जुनुन सवार हो तो वह कुछ भी कर सकता है। फिर चाहे व फुटपाथ पर सोने वाला आम आदमी, एक ढाबे में काम करने वाला एक लड़का और एक ऑटोरिक्शा चलाने वाला एक पति और पिता।

विशाल श्रीवास्तव, एक ऐसा नाम जिसने वाकई में इन परिस्थितियों को बेहद करीब से देखा है। बॉलीवुड के जाने माने सिंगर विशाल श्रीवास्तव का जन्म दिल्ली के आजादपुर में हुआ था। उनकी 8 महीनें की छोटी सी उम्रमें ही उनका माँ का देहांत हो गया! उनके पिता ने छोटे बच्चे के लालन-पोषण के लिए दूसरी शादी की. परिष्ठितियान्न कुछ ऐसी बनी कि उन्हें9 वर्ष की उम्र मेंघर छोड़ना पड़ा इस प्रकार 9 वर्ष के इन मासूम से पुस्तक पकड़ने वाले हाथों ने ढाबे पर चाय का काम पकड़ लिया जिसके बदले में उन्हें सिर्फ एक चाय और एक ब्रेड मिला करता था।

इस प्रकार इस मासूम बच्चे को लोगो के झूठन से तक पेट भरना पड़ता था , कभी कभी वह भूखे ही सो जाया करते थे। चाय की दुकान में काम करने के बाद उन्होंनेछोटी सी उम्र में ही साइकिल रिक्शा चलाना सीखा। दिन को लाल बाघ की झुग्गियों में रिक्शा चलाने के साथ-साथ वहीं पहाड़ी अंकल के ढाबे में बर्तन धोने का काम करके अपना पेट भरा करते थे। वेरात को ढाबे के काम से फ्री होने के बाद पास में ही एक अंकल का ऑटो धोने के बाद अंकल से ही ऑटोरिक्शा चलाना सीखते थे। इतना ही नही उन्होंनेसब्जी, फल बसो में किताबे पेन बेचने का भी काम किया।

परिस्थितियाँ उन्हें बाँधने की अत्यंत कोशिश करती लेकिन जैसा कि  कहा जाता है न कि अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती हैं, और फिर  विशाल श्रीवास्तव की चाहतों में तो कही न कही सुकर्म छिपे थे , जैसा कि उनकी एक ख़ास तमन्ना थी कि उनकी वाइफ को टीचर बनाने की और बेहद कठिनाइयों से जूझते हुए आज विशाल श्रीवास्तव ने बॉलीवुड में अपनी एक प्लेबैक सिंगर के रूप में छबि बनायीं हैं। विशाल जी एक अच्छे सिंगर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं ।

विशाल से संगीत की प्रेरणा क बारे में पूछने पर वह बताते हैं की वह बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध महान गायक कुमार शानू के बचपन से ही बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और उन्हें संगीत की प्रेरणा भी शानू दा के गानों से मिली। वे बताते हैं कि कह बचपन में शानू दा के गानों को सुनकर ही गाने का प्रयत्न किया करते थे, साथ ही विशाल श्रीवास्तव का सपना है कि जिंदगी में एक बार वह अपने आदर्श महान गायक कुमार शानू से रूबरू हों।

ज्ञात है कि विशाल श्रीवास्तव की बचपन में आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनकी शिक्षा नहीं हो पायी। उन्होंने बताया की उन्होंने कानपूर से निकलकर मैनपुरी के  एक छोटे से गाँव मंछना से सिर्फ 2-4 कक्षा तक ही शिक्षा प्राप्त की और आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हें शिक्षा छोड़कर बचपन में ही मजदूरी करनी पड़ी।

विशाल जी कहते हैं कि जिनको शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है वह बहुत खुशनसीब हैं और उनसे मेरा सिर्फ यही कहना की मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करे किन्तु जिनको ये अवसर नहीं मिल पाया हैं वह कभी हिम्मत न हारें, बस अपने अन्दर छिपे हुए हुनर को कभी मरने न दें, फिर चाहे वह जिंदगी का आखिरी पड़ाव ही क्यों न हो. मेहनत करते रहे, एक न एक दिन सफलता जरुर आपके कदम चूमेगी।

विशाल जी हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं और आपके स्वर्णिम भविष्य के लिए ईश्वर से कामना करते हैं।