nav-left cat-right
cat-right

Manoj Tiger Will Be Seen With Amrapali Dubey In Coming Film Lagal Raha Batasa...

अब आम्रपाली दुबे के साथ दिखेंगे बताशा चाचा मनोज टाईगर

बताशा चाचा के नाम से मशहूर कॉमेडियन मनोज टाईगर अब यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ  नजर आएंगे । हाल ही में आम्रपाली दुबे की ग़ैर मौजूदगी में लागल रहा बताशा का मुहूर्त किया गया । शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण मुहूर्त में नही आ सकी आम्रपाली दुबे ने एक वीडियो के माध्यम से फ़िल्म की कहानी और अपने किरदार की चर्चा की ।

वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म लागल रहा बतासा के निर्माता संजीव कुशवाहा हैं जबकि निर्देशक हैं आलोक सिंह । संजीव कुशवाहा ने बताया कि  भोजपुरी सिनेमा में नया परिवर्तन करने के सार्थक प्रयास को अमली जामा पहना इस फ़िल्म के माध्यम से पहनाने का प्रयास है । उनकी पहल है भोजपुरी सिनेमा को साफ सुथरी मनोरंजक फिल्म देना, ताकि पूरे परिवार के साथ फिल्म देख सकें। फ़िल्म के लेखक खुद मनोज टाइगर ही हैं जबकि संगीतकार ओम झा हैं और प्रचारक हैं  उदय भगत व रंजन सिन्हा ।

 

फ़िल्म के  मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, मनोज टाईगर, संजय पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, के के गोस्वामी, आनंद मोहन, महेश आचार्य, दिनेश यादव, धामा वर्मा, रत्नेश बरनवाल, रीतू पांडेय, गिरीश शर्मा, विनोद मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, लोटा तिवारी, सीपी भट्ट, माही सिंह, मनोज द्विवेदी, रोहित सिंह मटरू, पल्लवी कोली, राहुल श्रीवास्तव, संजय महानंद, स्वीटी सिंह, सोनिया मिश्रा, सीमा सिंह, संजय वर्मा, सुशील कुमार सिंह, अंजली सिंह तथा संभावना सेठ आदि हैं। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि भोजपुरी फ़िल्म जगत के सारे कॉमेडियन इस फ़िल्म में नजर आने वाले हैं । फिलहाल फ़िल्म की लोकेशन हंटिंग यू पी में की जा रही है और फ़िल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी । फ़िल्म के लेखक और अभिनेता मनोज टाईगर ने बताया कि आम्रपाली दूबे जैसी टैलेंटेड अभिनेत्री का एक नया रूप दर्शको को देखने को मिलेगा ।  एक साफ सुथरी फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें रोमांस भी है मगर रोमांस का अंदाज अलग है ।   Uday Bhagat (PRO)

Bhojpuri Award Nomination Process Started First Time All Stars Will Be On One Stage...

भोजपुरी अवार्ड की नामांकन प्रक्रिया शुरू  पहली बार एक मंच पर होंगे सारे स्टार्स

आगामी पांच मई को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने जा रहे स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । 2017 में रिलीज हुई भोजपुरी फ़िल्म के विभिन्न श्रेणी में यह अवार्ड दिया जाएगा । अवार्ड के आयोजक अरुण ओझा , वेद तिवारी और संयोजक विकास सिंह बिरप्पन ने मुम्बई में अवार्ड का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच करते हुए बताया कि इछुक निर्माता अपनी फिल्म पांच अप्रैल तक आयोजको से संपर्क कर भेज सकते हैं ।

स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सहयोग कर रही है हावड़ा की भोजपुरी नवयुवक संघ जबकि आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन और प्रचारक हैं उदय भगत , संजय भूषण पटियाला और रंजन सिन्हा । आयोजको ने बताया कि  कोलकाता में  पहली बार नेता जी इनडोर स्टेडियम के विशाल मंच पर अवार्ड के बीच कलाकारों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । उन्होंने कहा  कि यह पहला मौका होगा जब किसी अवार्ड समारोह में पूरी भोजपुरी जगत एक मंच पर होगी । विकास सिंह बिरप्पन ने बताया कि रवि किशन ,  मनोज तिवारी , निरहुआ , पवन सिंह , खेसारी लाल यादव सहित  150 कलाकार और तकनीशियन  5 मई को कोलकाता में रहेंगे ।   —Uday Bhagat (PRO)

Mega Star Ravi Kishen In Bhakti Mood On Hanuman Jayanti...

हनुमान जयंती पर भक्ति भाव मे दिखे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार और शिवभक्त रवि किशन हनुमान जयंती पर भक्ति भाव मे सराबोर दिखे । रवि किशन के निजी पी आर ओ उदय भगत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर रवि किशन की एक फोटो शेयर की है जिसमे वे हवन की थाली लेकर ध्यान की मुद्रा में हैं । उल्लेखनीय है कि रवि किशन की छवि एक धार्मिक अभिनेता की छवि है । किसी भी मंच पर हों वे अपने शब्दों की शुरुआत हर हर महादेव से करते हैं । उनके घर पिछले 11 साल से गणेश उत्सव मनाया जाता है ।

पिछले साल गुजरात मे शूटिंग के दौरान नवरात्रि होने के कारण उन्होंने कन्या पूजन की थी उसका वीडियो और फ़ोटो भी काफी वायरल हुआ था । रवि किशन ने बताया आध्यत्म ना सिर्फ आत्मिक शांति व शुद्धि प्रदान करता है बल्कि बुरे विचारों का विनाश भी करता है ।-

—Uday Bhagat (PRO)

Shubhi Sharma Gets Unique Gift From Nirhua Entertainment On Her Birthday...

निरहुआ एंटरटेनमेंट का  शुभी शर्मा को अनोखा तोहफा।

भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा के इस साल का जन्मदिन उनका एक बरसो पुराना सपना पूरा करने के लिए याद किया जाएगा । उनके इस सपने को पूरा किया है बहुचर्चित फ़िल्म निर्माण कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट ने ।  फ़िल्म जगत के सभी मुख्य कलाकारों के साथ काम कर चुकी शुभी शर्मा अक्सर अपने इंटरव्यू में कहा करती थी कि उन्होंने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ कई फिल्म की है लेकिन उनके ऑपोजिट काम करना उनका लक्ष्य है । आखिरकार , निरहुआ एंटरटेनमेंट ने उनके जन्मदिन पर उनकी यह इच्छा पूरी कर दी । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग समाप्ति के बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है ।  इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के अपोजिट यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ साथ  ड्रीम गर्ल कही जाने वाली शुभी शर्मा भी है । लेखक निर्देशक मंजुल ठाकुर की इस फ़िल्म के संवाद लेखक हैं अरविंद तिवारी , संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा , गीतकार हैं प्यारेलाल यादव , आज़ाद सिंह और श्याम देहाती ।

निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं सिद्दार्थ सिंह , कला निर्देशक है नजीर शेख  , ड्रेस डिजायनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन , ड्रेस मैन हैं गुड्डू । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव , प्रोडक्शन मैनेजर हैं राजेश भगत जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा , संजय पांडे , किरण यादव, श्वेता वर्मा , आशीष शेन्द्रे , समर्थ चतुर्वेदी , संजना सिंह , पवन राजपूत , ऋतु पांडे , उपासना वैष्णव , ललित उपाध्याय और राजवीर सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म का संगीत निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किया जाएगा ।  बहरहाल , शुभी शर्मा ने निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड   के प्रवेश लाल यादव और जुबली स्टार निरहुआ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा कुछ  हो ही नही सकता है ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Richha Dixit & Harshwardhan Shoot Lavish Holi Song For Film Janu Meri Jaan...

ऋचा ने हर्षवर्धन संग खेली होली

होली की फागुनी बयार खत्म हुई भले ही एक महीने से भी अधिक हो गए हैं लेकिन अभिनेत्री ऋचा दीक्षित पिछले दिनों अपने को स्टार हर्षवर्धन निराला के साथ जम कर होली खेलते दिखी । होली का सुरूर उनपर इस कदर सवार था कि उन्होंने अपने निर्देशक विष्णु शंकर बेलू और उनकी होली कवर करने गए पत्रकारों को भी गुलाल लगाया । जी हां , निर्देशक विष्णु शंकर बेलू की फ़िल्म जानू  मेरी जान की आखिरी दिन की शूटिंग मुम्बई के रसियन विला में सम्पन्न हुई । आखिरी दिन होली का सांग शूट किया गया । दर्जनों डांसर लड़के लड़कियों के साथ इस गाने को ऋचा दीक्षित और इसी फिल्म से भोजपुरिया पर्दे पर उतर रहे हर्षवर्धन निराला पर फिल्माया गया ।

गाने की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने बताया कि ऋचा फ़िल्म में स्कूल गर्ल की भूमिका में है जबकि हर्षवर्धन निराला गैराज मेकेनिक की भूमिका में है । निराला फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्मात्री रंजना कुमारी की जानू मेरी जान में संजय पांडे , प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, रितू पांडे ,पल्लवी कोली, प्रिया दीक्षित, त्रिपुरारी यादव, अनिल अनल व महेश आचार्या आदि भी मुख्य किरदार में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं छोटे बाबा ।  हर्षवर्धन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें गजब की अभिनय क्षमता है । ऋचा जैसी मंझी हुई थियेटर आर्टिस्ट के साथ उन्होंने अभिनय में कोई कसर नही छोड़ी है । उन्होंने बताया कि जानू मेरी जान को मई में रिलीज करने की योजना है ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Harfanmaula Sunny Shah

हरफनमौला सनी शाह

भोजपुरी फ़िल्म जगत में हर  स्टार को मैनेज करने के लिए एक मैनेजर है जो अपने स्टार्स की शूटिंग डेट तय करने के साथ साथ फिल्मो की प्राइस भी तय करते हैं लेकिन सनी शाह एक ऐसा नाम है जो इन दोनों कार्यो के अलावा शो और ब्रांड के प्रचार प्रसार में भी अग्रणी है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में  जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के मैनेजर सनी शाह हिंदी फिल्म जगत के भी कई सितारों के मैनेजर हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े शो वे आयोजित करवाते रहते हैं । अब उन्होंने भोजपुरी शो की तरफ भी रुख कर लिया है ।

उन्होंने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में कॉरपोरेट कल्चर नही होने के कारण शो का आयोजन उस स्तर पर नही हो पाता है जैसा कि होना चाहिए जबकि हकीकत तो यह है कि बॉलीवुड शो की तुलना में भोजपुरी शो में दर्शको की तादात काफी है । उन्होंने बताया कि जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे के शो और ब्रांडिंग के लिये उन्हें काफी फोन आते हैं । उन्होंने अपना नंबर 9869216802 जारी करते हुए बताया कि अच्छे शो और ब्रांडिंग का वे स्वागत करते हैं । —-Uday Bhagat (PRO)