nav-left cat-right
cat-right

Tapku Hindi Film Shooting In Progress A Film By Anusik Pagare...

अनुसिक पगारे की फिल्म ‘टपकू ‘की शूटिंग शुरू

मुंबई।  अपने विषय को लेकर चर्चा में रही हिंदी फिल्म ‘टपकू ‘ की शूटिंग मुंबई के करीब वसई में शुरू हो चुकी है। इन दिनों वसई के  खूबूसरत ‘स्वाती बंगलो’ में फिल्म की शूटिंग चल रही है। जबकि आने वाले दिनों में नालासोपारा और पालघर के कुछ आउटडोर लोकेशंस  को फिल्माया जायेगा। बताया जा रहा है कि सिर्फ एक ही शेडूयलमें फिल्म की शूटिंग पूरी की जाएगी. टपकू  के निर्देशक अनुसिक पगारे है जबकि फिल्म में भूतनाथ रिटर्न्स फेम पार्थ भालेराव, दीपशिखा नागपाल, मिलिंद गुडाजी, मनोज जोशी, वीरेंद्र सक्सेना, गोरक्ष सकपाल और कौरावकी वशिष्ठ जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में है।  अर्थ्वी क्रिएशन्स बैनर तले बन रही टपकू चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है।

फिल्म में दिखाया जायेगा की देश में कैसे बच्चों की  जानवरों की तरह खरीद फरोख्त होती है।  दो बेटियों के पिता अनुसिक पगारे कहते है कि उनका उदेश्य 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बनाने का नहीं है वो तो सिर्फ इतना चाहते हैं की अगर टपकू की वजह से एक भी बच्चा बाल तस्करों के चंगुल से बच निकलता  है तो उनका फिल्म बनाना सफल हो जायेगा. फिलहाल तो दर्शकों को फिल्म के लिए कम से कम एक साल का इंतज़ार करना होगा क्योंकि टपकू अगले साल यानि 2019 में ही सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगी।

————Uday Bhagat (PRO)

Udhar Ka Jingee Bhojpuri Film Poster Launched In Mumbai...

उधार क जिनगी का पोस्टर लांच

भोजपुरी फिल्मो पर अश्लीलता का आरोप लगना आम बात है क्योंकि यहां मनोरंजन के नाम पर मसाला बहुत परोसा जाता है लेकिन जब निर्माता और निर्देशक अपने परिवार को ध्यान में रखकर फ़िल्म बनाये तो जाहिर है फ़िल्म की गुणवत्ता भी अच्छी होगी और एक पारिवारिक फ़िल्म तैयार होगी । इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर बनी फिल्म उधार क जिनगी का पहला पोस्टर मुम्बई में लांच किया गया । जे के आर्ट फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं सत्य प्रकाश सिंह और निर्माता है योगेंद्र चौहान । फ़िल्म के संगीतकार है टंडन  बलमुआ और राज भाई जबकि गीतकार हैं योगेंद्र भारद्वाज , कुंदन चौहान व अखिलेश यादव । उधार क जिनगी के एडिटर हैं जितेंद्र सिंह जीतू , सिनेमेटोग्राफर हैं मनोज सिंह और सह निर्देशक है शिव गोविंद यादव ।

फ़िल्म में निर्माता योगेंद्र चौहान ने ही मुख्य भूमिका निभाई है । उन्होंने बताया कि उधार क जिनगी सत्य घटना पर आधारित एक ऐसी फ़िल्म है जो एक विधवा को जीने की राह दिखाती है । निर्देशक सत्य प्रकाश सिंह खुद जाने माने रंगकर्मी हैं । उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म अश्लीलता और हिंसा से परे है । अश्लीलता के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस भाषा का रंगमंच समृध्द होगा वहां अच्छी फिल्म बन कर तैयार होगी क्योंकि रंगमंच सिनेमा का होम वर्क होता है  लेकिन यह भोजपुरी का दुर्भाग्य है कि यहां का रंगमंच समृद्ध नही है जिससे सिनेमा में भटकाव अधिक है । उल्लेखनीय है कि पोस्टर लांच के अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई जाने माने कलाकार मौजूद थे जिनमे सुशील सिंह , राजू सिंह माही , समर्थ चतुर्वेदी , बालेश्वर सिंह,  संतोष पहलवान , प्रेम दुबे , सोनू सिंह सुरीला आदि प्रमुख थे ।  ————Uday Bhagat (PRO)

Pradeep Pandey Chintu & Amrapali In Promotional Song For Film Dilwale Creating Craze On Social Media...

पवन खेसारी के बाद अब चिंटू के प्रोमोशनल सांग में आम्रपाली

यू ट्यूब पर धूम मचा रही और भोजपुरी में सबसे अधिक देखी जाने वाले गाने रात दिया बुता के पिया क्या क्या किया के बाद लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे ने पिछले दिनों खेसारी लाल यादव के साथ फ़िल्म दुल्हन गंगा पार के में एक प्रोमोशनल सांग किया था और अब आम्रपाली दुबे प्रदीप पांडे चिंटू के साथ इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल की अगली फिल्म दिलवाले के प्रोमोशनल सांग में नजर आएगी । सोमवार को इस गाने की शूटिंग मुम्बई के मड आइलैंड में की गई ।

 

गाने को  कोरियोग्राफ किया है रिकी गुप्ता ने जबकि इस गाने को गाया है गोलू राजा ने । उल्लेखनीय है कि निर्माता संजय सिंह राजपूत की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं प्रवीण गुदरी जबकि लाइन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी । फ़िल्म में प्रदीप पांडे चिंटू और ऋषभ कश्यप गोलू पहली बार साथ नजर आएंगे । दोनों ने बतौर बाल कलाकार एक साथ सात सहेलियां में काम किया था ।  इस मौके पर आम्रपाली ने बताया कि गाना पहले से ही  हिट होने का फायदा इस फ़िल्म को अवश्य मिलेगा । चिंटू ने खुशी जताते हुए कहा कि यह गाना फिल्म की यू एस पी होगी । ————Uday Bhagat (PRO)

 

Rimsha Shah Daughter of Sunny Shah Wins Gold Medal In Athletics In Inter School Championship...

रिम्शा शाह को मिला गोल्ड मैडल

इरफान खान , तुषार कपूर और दिनेश लाल यादव निरहुआ के बिजनेस मैनेजर सन्नी शाह की सुपुत्री रिम्शा शाह को एथलेटिक्स में अंतर स्कूल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल हुआ है । उन्हें यह सम्मान गणतंत्र दिवस के मौके पर प्राप्त हुआ । सन्नी शाह ने बताया कि  रिम्शा ना सिर्फ पढ़ाई में बल्कि खेल कूद में भी अब्बल रही है और खेलकूद गतिविधियों में उन्हें अक्सर पुरस्कार हासिल होता रहता है ।

उल्लेखनीय है सन्नी शाह फ़िल्म जगत के जाने माने नाम है । वे बॉलीवुड में जहां इरफान खान और तुषार कपूर के लिए काम करते हैं तो भोजपुरी फ़िल्म जगत में जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे के लिए । यही नही बतौर प्रोजेक्ट डिजाइनर भी उन्होंने कई फिल्मो के लिए अपनी सेवा दी है । इसके अलावा इवेंट और शो का आयोजन भी करते रहते हैं । अपनी पुत्री की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि रिम्शा में वह सारे गुण हैं जो एक आदर्श पुत्री में होता है ।  ——-Uday Bhagat (PRO)

Mega Star Ravi Kishen Honoured With Uttar Prades Bhojpuri Ratan Award...

उत्तर प्रदेश भोजपुरी रत्न से सम्मानित हुए रवि किशन

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोरखपुर में तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया था जिसमे एक दिन भोजपुरी के लिए निर्धारित था । उस कार्यक्रम में रवि किशन ने अपने परफॉर्मेंस से मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया था । गोरखपुर के बाद अब शनिवार को राजधानी लखनऊ में लखनऊ महोत्सव का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई रवि किशन के भोजपुरी नाइट से । इस रंगारंग कार्यक्रम को लेकर भोजपुरी प्रेमियों में काफी जोश देखा गया । हजारो की तादाद में लोगो ने समारोह का लुत्फ उठाया ।

दर्शको की मांग पर रवि किशन ने भी उनका काफी मनोरंजन किया । इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे । उन्होंने रवि किशन को उत्तर प्रदेश भोजपुरी रत्न से सम्मानित भी किया । गोरखपुर और लखनऊ के बाद अब जौनपुर महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की  परम्परा बरसो से चली आ रही है पर इन समारोह में भोजपुरी को स्थान नही मिलता था लेकिन वर्तमान योगी सरकार ने इनमे एक दिन भोजपुरी के लिए निर्धारित कर दिया है ताकि भोजपुरी प्रेमी भी इसका लुत्फ उठा सके ।

Producer Rajak Khan  2 New Films Krodh & Gunde2 Muhurat Performed...

शुरू हुई क्रोध और गुंडे 2

गुंडे बनाकर चर्चा में आये निर्माता रज्जाक खान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अपनी दो फिल्मो क्रोध और गुंडे 2 के निर्माण हेतु भव्य मुहूर्त किया । इस मौके पर अभिनेत्री प्रज्ञा तिवारी का जन्मदिन भी मनाया गया ।   मुम्बई में आयोजित इस समारोह में भोजपुरी जगत की कई नामी गिरामी लोगो ने शिरकत की जिनमे रानी चटर्जी , मनोज टाईगर , अयाज खान , सतेंद्र सिंह आदि प्रमुख थे । दोनों ही फिल्मो का निर्माण रज्जाक खान फ़िल्म प्रोडक्शन

डी वी एस एंटरटेनमेंट और एशियन मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्माता है रज्जाक खान , सचिन झा ( पिंटू ) और मनोज मिश्रा । क्रोध के निर्देशन की कमान थामी है सुबीर सिन्हा ने जबकि गुंडे 2 के निर्देशक हैं ब्रजेश मौर्या । दोनों ही फिल्मो में अभी तक मात्र एक अभिनेत्री प्रज्ञा तिवारी का चयन किया गया है जबकि बाकी कलाकारों का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा । रज्जाक खान ने बताया कि उनकी प्रोडक्शन हाउस लगातार फिल्मो का निर्माण करती रहेगी । फ़िल्म की लॉन्चिंग के बाद प्रज्ञा तिवारी ने खूबसूरत केक काटा । इस मौके पर अयाज खान ने गाना गाकर समारोह में चार चांद लगा दिया ।  —–Uday Bhagat (PRO)