nav-left cat-right
cat-right

Power Star Pawan Singh Congratulates Bhojpuria Kaka Arun Singh On Becoming Brand Ambasador For SHAAN Detergent Powder...

पवन सिंह ने दी भोजपुरिया काका को बधाई

नए नए सैकड़ो सिंगर को पहचान दिलाने वाले युवा अभिनेता लेकिन भोजपुरिया काका के नाम से मशहूर अरुण सिंह को उनके बचपन के दोस्त पावर स्टार पवन सिंह ने बधाई दी है । पवन सिंह ने उन्हें यह बधाई उनके शान डिटर्जेंट पावडर के ब्रांड अम्बेसडर बनने के उपलक्ष्य में दी है ।

आपको बता दें कि हाल ही में किफायती लेकिन गुणवत्ता में मजबूत शान डिटर्जेंट पावडर लांच किया गया था और अरुण सिंह को इसका ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया था । अरुण सिंह की अच्छी छवि का फायदा निसंदेह शान को  होगा । पवन सिंह ने अरुण सिंह को बधाई तो दी ही साथ ही शान हर घरो की शान बने इसकी भी शुभकामना दी ।  Uday Bhagat (PRO)

Gaddar2 Released Postponed Due To Censor Board

26 जनवरी को नही रिलीज होगी ग़दर 2

सेन्सर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

अब रिवाइजिंग कमिटी देखेगी फ़िल्म

सेंसर बोर्ड का दोहरा रवैया , हिंदुओ की भावना को ठेस पहुचाने वाली पद्मावत होगी रिलीज लेकिन पाकिस्तान  को गाली देना नही पसंद

भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म ग़दर 2 अब 26 जनवरी को रिलीज नही हो पाएगी क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को स्क्रीनिंग के बाद सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है और इसे रिवाजिंग कमिटी का रास्ता दिखा दिया है । उल्लेखनीय है इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल की फ़िल्म ग़दर 2 इसी गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली थी । ट्रेलर रिलीज होने के बाद फ़िल्म को लेकर दर्शको और सिनेमा हॉल मालिको में काफी उत्सुकता बढ़ गई थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने  स्क्रीनिंग के बाद इसे सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया । हास्यास्पद बात तो यह है कि पाकिस्तान और पाकिस्तानियों की बैंड बजाना सेंसर बोर्ड को रास नही आ रहा है । निर्माता संजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह सेंसर बोर्ड की दोहरी नीति है ।

बोर्ड पद्मावत को हरी झंडी देती है लेकिन ग़दर 2 को नही । आपको बता दें कि ग़दर की गर्मी के कारण बिहार झारखंड के सिनेमा घरों में फ़िल्म की मांग काफी बढ़ गई थी । अब फ़िल्म के रिलीज ना होने से बिहार झारखंड में सीधा फायदा पद्मावत को मिलेगा । निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने सेंसर बोर्ड के इस रवैये पर दुख जताया है । उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी व इंडिया ई कॉमर्स द्वारा प्रस्तुत  निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह ,  प्रमोद प्रेमी यादव , किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में हैं  ।  ग़दर 2 के सह निर्माता है सतीश सिंह व सुनील मौर्या । लेखक है सुरेंद्र मिश्रा , फ़िल्म में संगीत निर्देशन का जिम्मा उठाया है ख़ुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने । ग़दर 2 के लाईन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी और प्रचारक हैं उदय भगत ।

Mahadev Now On Bhojpuri Cinema Screen

अब भोजपुरिया पर्दे पर महादेव

निरहुआ आम्रपाली सहित कई जानी मानी हस्तियां मुहूर्त में पहुचे

देवंता फ़िल्म प्रोडक्शन ने देवो के देव महादेव के नाम पर फ़िल्म निर्माण का निर्णय लिया है और मुहूर्त के साथ साथ फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है । इस मौके पर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , समाजसेवक योगेश दुबे सहित विभिन्न क्षेत्र के गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।  महादेव नाम की इस फ़िल्म के निर्माता हैं   निखिल मिश्रा जबकि निर्देशक की कमान संभाली है मिठाई लाल डी यादव ने । फ़िल्म के लेखक है ज्ञान यादव व मिठाई लाल डी यादव । ज्ञान यादव इस फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी भी कर रहे हैं ।

निर्देशक मिठाई लाल यादव की यह पहली फ़िल्म है लेकिन दो दर्जन से भी अधिक फिल्मो में उन्होंने सहायक निर्देशक के दायित्व को बखूबी निभाया है । महादेव में मुख्य भूमिका में हैं चर्चित लोकगायक समर सिंह , नैंसी पांडे व प्रज्ञा तिवारी । समर सिंह ने सैकड़ो हिट गाने भोजपुरी संगीत जगत को दिया है ।  महादेव में अपनी भूमिका का खुलासा उन्होंने नही किया लेकिन फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे एक शिवभक्त की भूमिका में हैं ।  मुहूर्त के अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां पहुची और उन्होंने निखिल मिश्रा व मिठाईलाल डी यादव सहित पूरी टीम को बधाई दी ।  ———Uday Bhagat (PRO)

Ritika Sharma’s Fabulous  Mood will be seen in Mission Pakistan...

मिशन पाकिस्तान में दिखेगा  रितिका का जलवा

भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अदाकारा और अपने अभिनय से लोगो के दिलो पर राज करने वाली अदाकारा रितिका शर्मा अपने एक गाने से लोगो को  दीवाना बनाने के लिए तैयार है । जी हां , रितिका ने हाल ही में इस फ़िल्म के प्रोमोशनल सांग की शूटिंग पूरी की है । नानक प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी मिशन पाकिस्तान के निर्माता हैं मनप्रीत सिंह जबकि संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । फ़िल्म में प्रिंस सिंह और रूपा सिंह की रोमांटिक जोड़ी है । रितिका ने इस फ़िल्म में जिस प्रोमोशनल सांग की शूट की है उसका फिल्मांकन भव्य कैनवास पर किया गया है ।

एक दर्जन फिल्मो में अभिनय कर चुकी रितिका ने पहली बार किसी फिल्म के लिए प्रोमोशनल सांग किया है । उन्होंने बताया कि  हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश में निर्देशक रमाकांत प्रसाद की फ़िल्म इंडियन की शूटिंग पूरी की है और जब उन्होंने मिशन पाकिस्तान के प्रोमोशनल सांग का आफर दिया और सिचुवेशन बताया तो उन्हें लगा कि यह सांग काफी चैलेंजिंग है और वह इसे करने के लिए तैयार हो गई । बहरहाल , रितिका के दीवानों को उनके इस नए अंदाज का बेसब्री से इंतजार है ।  ———Uday Bhagat (PRO)

Anusik Pagare : Directing film on serious topics like – Child Trafficking...

चाइल्ड ट्रैफिकिंग ‘जैसे गंभीर विषय पर फिल्म बना रहे है निर्देशक अनुसिक पगारे

मुंबई।  बॉलीवुड में आजकल मसाला फिल्मों से ज़्यादा सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई और देखी भी जा रही है. इस कड़ी में निर्देशक अनुसिक पगारे की हिंदी फिल्म ‘ टपकू ‘ का नाम भी जुड़ने जा रहा है।  टपकू चाइल्ड ट्रैफिकिंग  की भेंट चढ़ने वाले कुछ मासूम बच्चों के आँसुओं से भीगी वो दर्दनाक कहानी है जिसे सुनकर खुद अनुसिक भी सहम गए थे।  शायद यही  वो पहली वजह है जिसने इस युवा डायरेक्टर को फिल्म की तरफ खींच लिया। पुणे में जन्मे अनुसिक कहते है कि वो कमर्शियल सिनेमा  से ज़्यादा समाज के मुद्दों को फिल्मों के रूप में दुनिया के सामने लाना चाहते है. फिलहाल टपकू की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कहानी की मांग के अनुसार फिल्म को मुंबई और पालघर के आसपास शूट किया जा रहा है। अगर टपकू के कलाकरों की बात करें तो इस हिंदी फिल्म में  टाइमपास जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके प्रथमेश परब अहम् किरदार निभा रहे है। वहीं गौराक्ष सकपाल  टपकू का टाइटल रोल प्ले करेंगे। कौरावकी वशिष्ठ फिल्म में एक दमदार भूमिका निभा रही है।  तो वहीं  दीपशिखा नागपाल,  वीरेंद्र सक्सेना, मनोज जोशी और ज़ाकिर हुसैन  जैसे मशहूर सितारे इस फिल्म को अपने ज़बरदस्त अभिनय से और अधिक प्रभावी बना देंगे ।  राजकुमार कश्यप ने  फिल्म की कहानी को लिखा है।

फिल्म  एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट रह चुके अनुसिक पगारे  की बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है इसलिए वो चाहते है की टपकू में कहीं से भी कोई कमी ना रहे। अनुभव के बारे में पूछे जाने पर अनुसिक कहते है कि भले ही वो डारेक्टर की कैप पहली बार पहन रहे है लेकिन उन्होंने इससे पहले प्रकाश झा जैसे दिग्गज निर्देशक को कई फिल्मों में असिस्ट किया है।  वही अनुसिक के चाचा राहुल पगारे भी कई मराठी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है।  बचपन से ही अपने चाचा को देखकर अनुसिक  के  कोमल मन में फिल्मो के प्रति आकर्षण पैदा हो गया था। टपकू से पहले भी वो कई वेब्सीरीज बना चुके है. फ्यूचर प्लान के बारे से जब हमने अनुसिक से पूछा तो उन्होने कहा कि फिलहाल वो टपकू पर कॉन्सेंट्रेट करना चाहते है. वो टपकू को किसी भी हाल में इसी साल रिलीज़ करना चाहते है।  लेकिन इशारों इशारो में इस फिल्म मेकर ने इतना ज़रूर बताया कि बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स के साथ एक मेगा बजट फिल्म की बातचीत चल रही है लेकिन अभी कुछ डिस्क्लोज़ करना जल्दबाज़ी होगी.  ———Uday Bhagat (PRO)

Damru A Story Of God And His Devotees Neat & Clean Film...

भोजपुरी फिल्मों  पर लगे अश्‍लीलता के दाग को धोयेगी फिल्‍म डमरू

भोजपुरी सिनेमा पर अश्‍लीलता को लेकर हमेशा उंगलियां उठती रहती है, इस मिथ्या को तोड़ने भगवान और भक्त की कहानी लेकर आ रहा है बाबा मोशन पिक्‍चर्स की भोजपुरी फिल्‍म ‘डमरू’ ।  सिनेमा से दूर हुए भोजपुरी दर्शकों की धारणा को पवित्र करने के लिए गंगाजल का काम करेगी डमरू। अभी हाल ही में जारी फिल्‍म  के पोस्‍टर को देख कर तो ऐसा ही लगता है। यूं तो भगवान और उनकी भक्ति की परंपरा सदियों से चली आ रही है। मगर वर्तमान परिवेश के अनुसार, भक्ति और श्रद्धा की ऐसी ही कहानी भोजपुरिया पर्दे पर बहुचर्चित फिल्‍म ‘डमरू’ में देखने को मिलेगी।

फिल्‍म के पोस्‍टर की भव्‍यता लोगों को आकर्षित करने में कामयाब होगी, जिसमें सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव त्रिशुल के साथ माथे पर चंदन लगाये नजर आ रहे हैं, वहीं अक्‍सर भोजपुरी फिल्‍मों में क्रूर विलेन के रूप में नजर आने वाले अवधेश मिश्रा भगवान के आधुनिक रूप में दिखे हैं। फिल्‍म के पोस्‍टर को बाबा भोलेनाथ के आवरण में बनाया गया है, जो अपने आप में अलग है। भोजपुरिया संस्‍कार और संस्‍कृति पर बनी यह फिल्‍म पूरी तरह से मनोरंजन और हास्य विनोद से भरा है । इसमें ईश्‍वर के अस्तित्‍व को वर्तमान की जीवनशैली से कनेक्‍ट कर दिखाया गया है, जिसमें अवधेश मिश्रा भागवान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

फिल्‍म के पोस्‍टर रिलीज के बाद ‘डमरू’ के बारे में बात करते हुए  निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने कहा कि जब कोई उम्‍मीद और विश्‍वास के साथ अपनी भाषा, संस्‍कृति और संस्‍कार को लेकर कोई फिल्‍म बनाता है, तब समाज की भी जिम्‍मेवारी बनती है कि ऐसी फिल्‍मों को वे देखें और सराहें। साथ ही फिल्‍म पर पब्लिक डोमेन में बात करें। तभी फिल्‍मकारों को हौसला मिलेगा और वे अच्‍छी फिल्‍मों को बनाने का हिम्‍मत दिखायेंगे। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म ‘डमरू’ भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री की गजब की तब्‍दीली लायेगी और अश्‍लीलता के टैग को अनटैग करने में एक कारगर कदम का काम करेगी। वहीं, फिल्‍म के पीआरओ रंजन सिन्‍हा ने बताया कि अभी ‘डमरू’ का भव्‍य पोस्‍टर जारी हुआ है। जल्‍द ही इसका ट्रेलर और रिलीज का डेट भी आउट किया जायेगा।  ——Uday Bhagat (PRO)