nav-left cat-right
cat-right

Jubilee Star Niruha Appeals To Viewers & Followers Of Niruha Music World...

सिल्वर बटन मिलने पर निरहुआ की अपील।

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव की म्यूजिक कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने कम समय मे ही भोजपुरी संगीत के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर लिया है । डिजिटल प्लेटफॉम पर इसकी स्वामित्व वाली फिल्मो और उसके संगीत ने धूम मचा रही है । यू ट्यूब पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की सर्वाधिक व्यू वाली अगर फिल्मो की बात की जाए तो टॉप की पांच फिल्मो में तीन फिल्मे इसी कंपनी की है । यू ट्यूब पर इस नए चैनल के लगभग साढ़े आठ लाख सब्स्क्राबर हैं । पिछले दिनों यू ट्यूब ने निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की हो रही निरंतर प्रगति को देखते हुए सिल्वर बटन से सम्मानित किया ।

सिल्वर बटन मिलने के बाद जुबली स्टार निरहुआ ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को धन्यवाद कहा और उनसे अपील की की निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के चैनल को सब्स्क्राइव करें ताकि अधिक से अधिक मनोरंजक वीडियो और गाने आप तक सीधे पहुच सके । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की कमान संभाल रहे प्रवेश लाल यादव ने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई बड़ी फिल्मे आने वाले दिनों में इस कंपनी में शामिल होगी जिसमें भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फ़िल्म बॉर्डर और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 शामिल है । बहरहाल , निरहुआ की इस अपील का व्यापक असर हुआ है और उनके फैंस की सकारात्मक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर मिल रही है ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Rashtriya Dalit Mahasangh Ex Director Suresh Chauhan Expired In Delhi Due to Heart Attack...

सुरेश चौहान का निधन से शोक की लहर

राष्ट्रीय दलित महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौहान का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । किसी निजी काम से दिल्ली गए सुरेश चौहान 51 वर्ष के थे । वे बाल्मीकि समाज के कद्दावर ,ईमानदार, झुजारु, दमदार नेता थे । मुम्बई के कई इलाकों में समाजसेवा में उनका अग्रणी स्थान था ।

राष्ट्रीय दलित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए ,उन्होंने भारत वर्ष के अनेक राज्यो का भ्रमण किया और समाज की समस्याओ और दुखो को नजदीक से जाना  ,मुम्बई में रहकर समाज हित में अनेको कार्य किये ,एक सरकारी अधिकारी रहते हुए उन्होंने अपने काम,परिवार और समाज का बहुत ही अच्छे से निर्वाहन किया,आज वाल्मीकि समाज ने बहुत बड़े अपने नेता को खोया है,इसका दुःख समाज को सदैव रहेगा, —-Uday Bhagat (PRO)

Santosh Pehlwan 14 Films Will Be Releasing This Year...

इस साल 14 फिल्मो के साथ संतोष पहलवान

अखाड़े में पहलवानों को धूल चटाने के बाद अभिनय जगत में प्रवेश करने वाले बनारसी बाबू संतोष पहलवान  पिछले साल रिलीज हुई  भोजपुरी की दो बड़ी  फ़िल्म जिगर और सिपाही में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते दिखे लेकिन वे कई बड़ी निर्माणाधीन फिल्मो का हिस्सा भी रहे । साल 2018 में संतोष पहलवान नए जोश के साथ भोजपुरिया पर्दे पर छाने को बेताब दिख रहे हैं और इस साल उनकी एक दो नही बल्कि 14 फिल्मो के बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है । इन फिल्मो में 5 फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमे घूंघट में घोटाला , सौगंध, लोहा पहलवान , निरहुआ चलल लंदन और हल्फा मचा गइल शामिल है । इसके अलावा उन्होंने निर्देशक महेश पांडेय की गबरू में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

इसके अलावा वे संतोष मिश्रा की बॉर्डर , मंजुल ठाकुर की निरहुआ हिंदुस्तानी 3 , इकबाल बक्श की वीर योद्धा महाबली , प्रेमांशु सिंह की बालम जी आई लव यू , मनोज नारायण की शेरे हिंदुस्तान , सुशील उपाध्याय की लल्लू की लैला , मिठाई लाल यादव की प्रीत के बंधन  , सी जितेंद्र की मोहरा, सतीश जैन की बादल और विशाल वर्मा की अगली फिल्म की भी शूटिंग इस साल करेंगे । उपरोक्त सारी फिल्मे बड़ी बजट की फिल्मे हैं । संतोष पहलवान ने बताया कि यह उनकी खुशकिस्मती है कि आज वे भोजपुरी की बड़ी बड़ी फिल्मो का हिस्सा हैं ।—-Uday Bhagat (PRO)

Tu Hi Toh Meri Jaan Hai Radha 2 Releasing On Makar Sankranti...

मकरसंक्रांति पर तु ही तो मेरी जान है राधा 2

इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल व इंडिया ई कॉमर्स की फ़िल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 मकर संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी को मुम्बई और गुजरात  में प्रदर्शित की जा रही है । बिहार झारखंड में पहले ही रिलीज होकर दर्शको का दिल जीतने में सफल रही इस फ़िल्म के    निर्माता संजय सिंह राजपूत व निर्देशक शम्मी तिवारी हैं जबकि तकनीकी निर्देशक संजीव बोहरपी हैं ।

फ़िल्म में ऋषभ कश्यप गोलू, माही खान , राजू सिंह माही , संगीता तिवारी , अनु उपाध्याय , प्रिया शर्मा , माया यादव , बृजेश त्रिपाठी , के के गोस्वामी , उमेश सिंह , राकेश पुजारा , देव सिंह , अनूप अरोरा , अयाज खान , जिया यादव , गोपाल राय , मनीष चतुर्वेदी , रोहन सिंह , चंदन सिंह जबकि अतिथि भूमिका में निशा दुबे , सनी सिंह व किशन राय शामिल हैं । निर्माता संजय सिंह राजपूत ने इंडिया ई कॉमर्स के अनिल काबरा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि फ़िल्म के रिलीज होने में उनका बहुत योगदान है । उल्लेखनीय है की भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही इस फ़िल्म में कुंवर रणविजय सिंह की भूमिका में हैं जिनके अपोजिट हैं संगीता तिवारी ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

Anjana Singh Dances With Super Star Yash Kumar & Pradeep Pandey  Chintu...

यश और चिंटू के साथ अंजना का ठुमका

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह जल्द ही भोजपुरी के दो दो युवा सुपर स्टार यश कुमार और प्रदीप पांडे चिंटू के साथ एक प्रोमोशनल सांग में ठुमका लगाते दिखेंगी । जी हां , अंजना ने पिछले दिनों निर्माता अनंजय रघुराज व निर्देशक मंजुल ठाकुर की फ़िल्म मेहंदी लगा के रखना 2 के एक स्पेशल गाने की शूटिंग की है । अंजना ने बताया कि यह गाना छेड़ छाड़ वाला गाना है ।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अपनी फिल्मो की अर्धशतक पूरी कर चुकी अंजना ने कई फिल्मो के प्रोमोशनल सांग में हिस्सा लिया है । पिछले साल भी कई बड़ी फिल्मो में काम कर चुकी अंजना इस साल की शुरुआत से ही काफी व्यस्त हो गई है । फिलहाल चोर मचाये शोर की शूटिंग में व्यस्त अंजना इसके तुरंत बाद लव एक्सप्रेस की शूटिंग के लिए हैदराबाद जाएंगी जहां उसे पूरा कर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी हैदराबाद में ही करेंगी । बहरहाल , मेहन्दी लगा के रखना 2 में यश के साथ विशेष गाने का हिस्सा रही अंजना जल्द ही यश के साथ ही नागराज में इच्छाधारी नागिन के रूप में दिखेंगी ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

Prakash Jais Gets Birthday Gift – Shaadi Karke Phass Gaya Yaar...

प्रकाश जैस को जन्मदिन का तोहफा – शादी करके फंस गया यार

भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी अदाकारी से एक मुकम्मल पहचान बना चुके अभिनेता प्रकाश जैस के लिए उनका इस साल का जन्मदिन बहुत खास है क्योंकि ठीक उनके जन्मदिन पर उनकी अदाकारी से सजी फ़िल्म शादी करके फंस गया यार रिलीज हो रही है । आम तौर पर प्रकाश जैस की पहचान एक कॉमेडियन की है लेकिन कई फिल्मो में उन्होंने ना सिर्फ खलनायिकी का रंग बिखेरा है बल्कि कई फिल्मे ऐसी भी है जिसमे वे अभिनेत्री के  साथ रोमांस करते भी नजर आए हैं ।

शादी करके फंस गया यार के संबंध में उन्होंने कहा कि यह एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसमे आदित्य ओझा , नेहा श्री और तनुश्री के साथ वे मनोरंजन का रंग बिखेरते नजर आएंगे । अपनी भूमिका का उन्होंने कोई खुलासा तो नही किया लेकिन फ़िल्म के पोस्टर्स को देख कर लग रहा है कि आदित्य ओझा के साथ प्रकाश जैस ने जम कर मनोरंजन का तड़का लगाया है । उल्लेखनीय है कि शादी करके फंस गया यार का निर्माण नीलेश पांडे – संध्या पांडे ने किया है जबकि इसके निर्देशक हैं अजय झा । बहरहाल , प्रकाश जैस शादी कर के फंस गया यार को घर घर की कहानी कहते है और इस बार अपने जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।  उदय भगत ।