nav-left cat-right
cat-right

Gaddar2 Releasing On Republic Day All Over India

गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी ग़दर 2
इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी व इंडिया ई कॉमर्स द्वारा प्रस्तुत बहुचर्चित फ़िल्म ग़दर 2 आगामी 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी । निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , प्रमोद प्रेमी यादव , किशन राय , माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही आदि मुख्य भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है कि ग़दर 2 के एक मिनट का टीजर हाल ही में वीनस म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया है और फ़िल्म का ट्रेलर इसी सप्ताह रिलीज कर दिया जाएगा । निर्माता संजय सिंह राजपूत ने बताया कि ग़दर 2 पूरी तरह से एक्शन पैक्ड फ़िल्म होगी जिसमे मनोरंजन का सम्पूर्ण समावेश होगा ।


उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी को फिल्म बिहार झारखंड , मुम्बई , गुजरात मे एक साथ रिलीज होगी ।ग़दर 2 के सह निर्माता है सतीश सिंह व सुनील मौर्या । लेखक है सुरेंद्र मिश्रा , फ़िल्म में संगीत निर्देशन का जिम्मा उठाया है ख़ुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने । ग़दर 2 के लाईन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी और प्रचारक हैं उदय भगत ।

Shriman Saiyaji Bhojpuri Film Muhurat Held on 7 January 2018 at Swar Kokila Lata Mangeshkar Studio...

श्रीमान सैयांजी का मुहूर्त सम्पन्न

काजल ने आनंद को कहा श्रीमान सैयांजी

भोजपुरी फिल्मो की हिट अदाकारा काजल राघवानी एक बार फिर से नए लेकिन दमदार अभिनेता आनंद ओझा के साथ नजर आएंगे श्रीमान सैयांजी में । रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर के स्टूडियो में गायिका इंदु सोनाली की आवाज में और संगीतकार छोटे बाबा के संगीत निर्देशन में गाने की रिकॉर्डिंग के साथ फ़िल्म की शुरुआत हुई । गाने के गीतकार हैं वीरेंद्र पांडे जी । मीरा खुशानजली फिल्म्स द्वारा बनाई जा रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं बीरू देबा जबकि निर्देशन की कमान संभाली है मल्टी टेलेंटेड विष्णु शंकर बेलू ने ।

फ़िल्म का लेखन किया है संजय राय ने जबकि प्रचारक हैं उदय भगत।  इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई नामी गिरामी चेहरे मौजूद थे जिनमें ब्रिजेश त्रिपाठी , संजय पांडे , प्रकाश जैस , निर्माता अरविंद आनंद ,  निर्माता ए के नाहर,  वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार , मनोज सिंह, बैजू पांडे, रवि प्रभाकर , रितेश श्रीवास्तव,  रितु पांडे , सोनिया मिश्रा , प्रिया पांडे , सनी शाह आदि शामिल हैं ।

     

इस मौके पर रितेश श्रीवास्तव ने अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा की जिसमे काजल राघवानी और आनंद ओझा की ही जोड़ी होगी और उसे निर्देशित करेंगे विष्णु शंकर बेलू ।  मुहूर्त के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए काजल राघवानी ने बताया कि आंनद ओझा भले ही नए हैं पर उनमे गजब की अभिनय क्षमता है , वे इस से पहले एक और  फ़िल्म हीरोगिरी में काम कर चुके हैं  जो जल्द ही प्रदर्शित होगी ।  निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने भी आनंद ओझा की तारीफ करते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने लव एक्सप्रेस नाम की एक फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है जिसमे उनका काम काफी प्रभावशाली है । अभिनेता आनंद ओझा ने श्रीमान सैयांजी के विषय वस्तु के साथ साथ निर्देशक विष्णु शंकर बेलू और काजल राघवानी की तारीफ की और बताया कि दोनो के साथ काम कर चुके हैं और अनुभव काफी अच्छा रहा है । निर्माता बीरू देवा ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग फरवरी माह में शुरू कर दी जाएगी ।

—-Uday Bhagat (PRO)

Saugandh Bhojpuri Films Third Poster Launched

सौगंध का तीसरा पोस्टर जारी

युवा निर्माता विकास कुमार ने अपनी अगली भोजपुरी फ़िल्म सौगंध का तीसरा पोस्टर  सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है । पहले दो पोस्टर की तरह यह पोस्टर भी नवीनता लिए हुए है ।इस पोस्टर में एक तरफ जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ तो दूसरी तरफ मणि भट्टाचार्य दिखाई दे रहीं हैं जबकि खलनायक अमित शुक्ला का फोटो उल्टा दिखाया गया है ।  पोस्टर जारी करते ही सोशल मीडिया पर  पोस्टर के लुक की जबरदस्त तारीफ शुरू हो गई है । पहले पोस्टर में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का रौद्र रूप दर्शाया गया था दूसरे पोस्टर में वो लवर बॉय की भूमिका में दिख रहे हैं । कन्हैया बन अपनी राधा मणि भट्टाचार्य के साथ नजर आ रहे थे तो तीसरा पोस्टर कुछ अलग कहानी बयां कर रही है ।

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकर  और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि सौगंध  होली के अवसर पर रिलीज होगी ।   —–Uday Bhagat (PRO)

Shaan Detergent Powder Launched By The Hands Of Bhojpuria Kaka...

भोजपुरिया काका के हाथों लांच हुआ शान डिटर्जेंट पावडर

भोजपुरिया काका के नाम से मशहूर अरुण सिंह के हाथों श्री विघ्नेश एंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी के नए प्रोडक्ट शान डिटर्जेंट पाउडर को लांच किया गया । पनवेल में आयोजित एक समारोह में इसकी लॉंचिंग की गई ।अरुण सिंह बतौर ब्रांड अम्बेसडर इस कंपनी से जुड़े हैं वे देश भर में इन प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे । इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कंपनी के प्रोपराइटर जगदीश पोपेटा ने बताया कि अच्छी गुणवत्ता और कम कीमत के कारण आम लोग उनके प्रोडक्ट के प्रति अवश्य आकर्षित होंगे । भोजपुरिया काका अरुण सिंह ने बताया कि एक स्वदेशी प्रोडक्ट का हिस्सा बनना उनके लिए खुशी की बात है ।

उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद लोग किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट की ओर ध्यान भी नही देंगे । उन्होंने कहा कि वे योजनाबध्द तरीके से इसका प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुचायेंगे । इस मौके पर कंपनी के।   कंपनी के मालिक जगदीश पोपेटा,जनरल मैनेजर बब्लू जी,मीडिया प्रभारी ज्योतिष लाल  , प्रचारक उदय भगत सहित कंपनी के दर्जनों स्टाफ  और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे ।    —–Uday Bhagat (PRO)

Mandir Wahi Banayenge First Look To Be Released On Auspicious Day Makar Sankranti...

मकरसंक्रांति पर मंदिर वहीं बनाएंगे का फर्स्ट लुक

बहुचर्चित फ़िल्म मंदिर वहीं बनाएंगे का फर्स्ट लुक मकरसंक्रांति के अवसर पर रिलीज किया जाएगा । निर्माता महेश उपाध्याय व चंदन भन्साली ने इसकी जानकारी दी । हाल ही में फ़िल्म के आखिरी चरण की शूटिंग अयोध्या में पूरी की गई है । एस आर बी प्रोडक्शन हाउस व माही मूवीज निर्मित व  आदि शक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत मंदिर वहीं बनाएंगे के निर्देशक हैं प्रवीण कुमार गुदुरी , सह निर्माता हैं राम मिश्रा व शंकर शुक्ला कार्यकारी निर्माता हैं मनोज पांडे व शिव मिश्रा । प्रोडक्शन की जिम्मेवारी संभाली है आशीष दुबे, राम विलास शर्मा और शिवा सोनी । फ़िल्म के  संगीतकार हैं मधुकर आनंद व छोटे बाबा , गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती और  पवन पांडे । मंदिर वहीं बनाएंगे की  कहानी लिखी है राजकुमार आर पांडे ने जबकि पटकथा और संवाद लेखक हैं इंद्रजीत एस कुमार । एडिटर हैं विलास पवार ।

फ़िल्म में युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे ( चिंटू ) , निधि झा , सुशील सिंह , प्रकाश जैस, अनूप अरोरा , किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी , महेश आचार्य , प्रेम दुबे , तेज यादव , कृष्णा कुमार , संजय वर्मा,  बबलू खान और रवि शंकर जायसवाल आदि मुख्य भूमिका में हैं जबकि प्रीति धियानी व सीमा सिंह इस फ़िल्म में अतिथि भूमिका में हैं ।  इस एक्शन पैक्ड फ़िल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव जबकि कला निर्देशक हैं नजीर शेख व भाष्कर तिवारी  । फ़िल्म के खूबसूरत दृश्यों को कैद किया है महेश वेंकट ने जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।

CCl – Celebrity Cricket League launches in Goa

गोवा में सी सी एल का आगाज

कर्टन रेजर में भोजपुरी दबंग ने जीता दिल

सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग यानी सी सी एल के अगले सीजन का आगाज हो चुका है और भोजपुरी कलाकारों की टीम भोजपुरी दबंग पूरे जोश खरोश के साथ इसकी तैयारी में जुट गए हैं । कप्तान मनोज तिवारी , उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ और टीम के मेंटर रवि किशन के नेतृत्व में टीम इस बार पूरे जोश खरोस के साथ मैदान में उतारने को तैयार है । मंगलवार को गोवा में सी सी एल के इस सीजन की घोषणा की गई ।

9 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले सी सी एल में इस बार हर मैच दस दस ओवर  का होगा । सी सी एल में टोटल 8 टीम हिस्सा ले रही है और टोटल 28 लीग , दो सेमीफाइनल और एक फायनल खेला जाना है। समारोह में भोजपुरी दबंग के उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ के नेतृत्व में प्रवेश लाल यादव, विक्रांत सिंह , आदित्य ओझा , उदय तिवारी  , आम्रपाली दुबे और स्नेहा ने अपने अंदाज से सभी टीम के कलाकार खिलाड़ियों का दिल जीत लिया ।

इस मौके पर निरहुआ ने कहा कि सी सी एल कलाकारों के लिए एक महापर्व है जिसमें हर राज्य के कलाकार इकट्ठा होकर इस त्योहार को मनाते हैं । इस सीजन में सी सी एल 10 ओवर का हो गया है , इस पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि इतना ओवर तो खुद उनके कप्तान मनोज भैया ही खेल    लेंगे । निरहुआ की  इन बातों पर हॉल में देर तक तालियों की आवाज गूंजती रही । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सितारों की टीम भोजपुरी दबंग को तीन साल पहले सी सी एल में शामिल किया गया था । तीनो सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था । इस साल टीम के और भी अच्छा करने की उम्मीद है क्योंकि भोजपुरिया सितारों ने भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रिमियर लीग अर्थात बी आई पी एल के तहत तीन अलग अलग टीम बनाकर प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है ।  भोजपुरी दबंग के उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गोवा इवेंट का फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है । फ़ोटो में निरहुआ के साथ प्रवेश लाल यादव , विक्रांत सिंह  ,  आदित्य ओझा  ,  उदय तिवारी  और आम्रपाली दुबे विभिन्न पोज में दिख रहे हैं ।   -Uday Bhagat (PRO)