nav-left cat-right
cat-right

Anjana Singh Signed For Jigar

पूर्वांचल टाकीज की जिगर में अंजना

भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक अंजना सिंह के लिए मकरसंक्रांति ख़ास तोहफा लेकर आया है। भोजपुरी पटल पर तेजी से उभरी निर्माता विकास कुमार की पूर्वांचल टाकीज ने उन्हें यह तोहफा दिया है अपनी तीसरी फिल्म जिगर के लिए उन्हें अनुबंधित कर । निर्देशक प्रेमांशु सिंह की इस फिल्म का संगीत अविनाश झा घुँघरू ने तैयार किया है तो इसके गीतकार हैं प्यारेलाल कवी जी , मनोज मतलबी, आजाद सिंह और प्रमोद शाकुंतलम ।

 

जिगर में अंजना सिंह भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के अपोजिट हैं । वैसे तो निरहुआ के साथ अंजना सिंह साल 2016 में भी दो फिल्मो पूर्वांचल टाकीज की ही बेटा और सी पी आई मूवीज की मोकामा जीरो किलोमीटर में काम कर चुकी है पर जिगर में दोनों की जोड़ी का अंदाज़ अनूठा होगा । जिगर में अन्य मुख्य कलाकारों में सुशील सिंह, मनोज टाईगर,  रितु सिंह, रीना रानी,  गौरी शंकर, गौरव झा , देव सिंह आदि भी होंगे । फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत जबकि अन्य कलाकारों और तकनीशियनों का चयन शीघ्र ही किया जाएगा . —Uday Bhagat PRO

रवि किशन, निरहुआ, खेसारी लाल ने मधुवेन्द्र राय के जन्मदिन को बनाया यादगार...

’जीविका फिल्म्स’ के फिल्म निर्माता मधुवेन्द्र राय का जन्मदिन मुंबई ड्रिंकिंग कल्चर पब में फिल्मी सितारों के बीच बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ दिन पर भोजपुरी सिनेमा के शहंशाह रवि किशन, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ’निरहुआ’ और सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने पहुंचकर मधुवेन्द्र राय के जन्मदिन को यादगार बना दिये। इनके साथ ही भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, प्रवेश लाल यादव, यश कुमार, राकेश मिश्रा, सुशील सिंह, संजय पाण्डेय, प्रकाश जैस, विकास सिंह वीरप्पन, करन पाण्डेय, कुणाल आदित्य, अभय सिन्हा, रत्नाकर कुमार, विकास सिंह, दिनेश यादव, मधुकर आनंद, शिवनारायण सिंह, नागेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, राहुल खान, प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह तथा अभिनेत्रियों में आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी, अंजना सिंह, अनारा गुप्ता, सीमा सिंह, पूनम दूबे, ऋतू सिंह, प्रियंका पंडित, निशा दूबे, पुष्प शुक्ला, प्रियंका महाराज, पार्श्वगायिका इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह सहित फिल्म जगत की बहुत सी फिल्मी हस्तियाँ एवं गणमान्य जनों ने खुलेदिल से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए ढ़ेर सारी दुआएं दी और कामयाबी के शिखर पर निरन्तर बढ़ते रहने की कामना की। इस शुभ मौके पर मधुवेन्द्र राय ने तीनों सुपरस्टार सहित आये हुए सभी अतिथयों का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए शुक्रिया अदा की और हमेशा ऐसे ही प्यार देते रहने की आग्रह की।

  

उल्लेखनीय है कि मधुवेंद्र राय ने रत्नाकर कुमार के साथ मिलकर बीआईपीएल की क्रिकेट टीम मनोज तिवारी इलेवन को खरीद लिया है। इनका कहना है कि ’बीआईपीएल’ भोजपुरी फिल्म उद्योग के लिए एक परिवार की तरह है पर साथ ही यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ परिवार के सभी स्टार एक साथ खेलते हैं। बीआईपीएल का यह दूसरा साल काफी लोकप्रिय हो चुका है और अब हम सब को मिलकर इसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, जिससे भोजपुरी सिनेमा का विकास एवं प्रचार-प्रसार हो और हर तरह से भोजपुरी फिल्मों के क्षेत्र का विकास हो सके, इन्हें समृद्ध किया जा सके।  —–Ram Chandra PRO

Ravi Kishen’s Varanasi 2006 Om Puri’s Last Film Not Salman Khans Tubelight...

सलमान की ट्यूबलाइट नहीं रवि किशन की वाराणसी 2006 होगी ओम पुरी की आखिरी फिल्म

प्रख्यात अभिनेता ओम पुरी के निधन के बाद से ही मीडिया में लगातार खबर आ रही है कि सलमान खान की ट्यूबलाइट उनकी आखिरी फिल्म है लेकिन हकीकत यह है कि ओम पुरी की आखिरी फिल्म सलमान खान के साथ नहीं बल्कि भोजपुरी के मेगा स्टार रवि किशन के साथ होगी । वाराणसी 2006 नाम की यह फिल्म बनारस में हुए सिरियल ब्लास्ट पर आधारित है जिसमे ओम पुरी रवि किशन, रायमा सेन, राहुल देव , मुकुल देव , कमलेश सावंत आदि के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे । मनीष पॉल के साथ रणबंका का निर्देशन कर चुके अभिनेता से निर्देशक बने आर्यमान रामसे इस फिल्म के निर्देशक हैं । फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों बनारस में हुई थी और संभवतः यह फिल्म जून या जुलाई में प्रदर्शित होगी ।—-Uday Bhagat PRO

Dev Upaadhyay Announces New Film Kaahe Ham Pyaar Kaeele...

देव उपाध्याय कर रहे हैं ’काहे हम प्यार कईली’ का निर्माण

जाने माने व्यवसायी व फिल्म निर्माता देव उपाध्याय सेजल सॉफ्टवेयर प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ’काहे हम प्यार कईली’ का निर्माण  उच्च तकनिकी के साथ करने कर रहे हैं। जिसका निर्देशन करेंगे फिल्म निर्देशक दीपक त्रिपाठी। अभी हाल ही में मुम्बई के सना रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका खुशबू जैन की सुमधुर आवाज में गीत रिकॉर्ड करके संगीतमय मुहूर्त किया गया। जिसे संगीतबद्ध किया है संगीतकार  अविनाश पाठक व उमेश यादव ने। फिल्म के लेखक देव उपाध्याय हैं तथा पटकथा व संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है।  गीतकार विश्वनाथ राजपुरी, दिलकेश व यादव राज हैं। कार्यकारी निर्माता अरविन्द उपाध्याय हैं।

छायांकन शिवा चैधरी, नृत्य महेश आचार्य, मयंक अशोक व अजीत, मारधाड़ सुरेन्द्र शर्मा का है। फिल्म के मुख्य कलाकार का चयन जारी है। मुहूर्त के शुभ अवसर पर गोपाल खेमानी, विनोद खेमानी, विनोद गुप्ता, नगिन वाडेल, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, संदीप, रजनी राव, जिग्नेश वाडेल आदि फिल्म के कलाकार उपस्थित थे। —–Ram Chandra PRO

भोजपुरिया खलनायको ने कायम की  एकता की  मिसाल ...

भोजपुरी फिल्म जगत में लगभग 50 खलनायक हैं और बिना किसी संगठन या असोसिएशन के वे लोग मात्र एक व्हाट्सएप्प ग्रुप द्वारा खुद को संगठित किये हुए हैं । पिछले साल 23 अप्रैल को खलनायको ने अपने ग्रुप एंटी हीरोज के माध्यम से एक छत के नीचे आकर एकता को मजबूती प्रदान की थी । मंगलवार को वे सभी एक बार फिर इकट्ठा हुए और ना सिर्फ एक दूसरे का दुःख सुख बांटा बल्कि ग्रुप के तीन सदस्यों हीरा लाल यादव, उमेश सिंह और देव सिंह का सामूहिक जन्मदिन मनाया । तीनो खलनायको का जन्मदिन इसी सप्ताह होने के कारण ही ग्रुप ने तीनों खलनायको की जानकारी के बिना उन्हें सरप्राइज़ देने हेतु ये फैसला किया ।  नियत समय पर सभी एंटी हीरोज इकट्ठा हुए और धूम धाम से जन्मदिन सेलिब्रेट किया । इस मौके पर एक परिचर्चा भी रखी गई जिसका विषय था भोजपुरी ने क्या दिया । ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य ब्रजेश त्रिपाठी, राम मिश्रा , अनूप अरोरा ने बताया कि भले ही उन्होंने दर्ज़नो हिंदी फिल्म की है पर पहचान भोजपुरी से ही मिली ।

अनिल यादव, सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा , संजय पांडे, प्रकाश जैस, मनोज टाईगर , राजन मोदी ,अयाज़ खान, मनीष चतुर्वेदी, जय सिंह, विकास सिंह बिरप्पन,  सूर्या द्वेदी,  करण पांडे, बालेश्वर सिंह, विष्णु शंकर बेलू, धर्मेंद्र सिंह, भोजपुरिया काका अरुण सिंह , पप्पू यादव, संतोष पहलवान, वैभव राय, जसवंत जैस, असगर खान, बबलू खान , अखिल तिवारी सोनू पांडे, जस्सी सिंह  सहित सभी एंटी हीरोज ने एक मत से स्वीकारा की भोजपुरी से ही उन्हें नाम , दाम और शोहरत मिली है  ।  मौके पर आगामी 23 अप्रेल को एंटी हीरोज ग्रुप की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया ।

आम्रपाली दुबे को मिला जन्मदिन का अनूठा तोहफा ...

भोजपुरी फिल्मो की सुपर अदाकारा आम्रपाली दुबे के लिए इस साल का जन्मदिन काफी अनूठा रहा क्योंकि उन्हें एक ऐसा तोहफा मिला जिसे पाने की चाहत हर कलाकार को होती है । अक्टूबर में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म मोकामा 0 किलोमीटर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम तो मचाई ही थी साथ ही इस फिल्म के दो गानो ने यु ट्यूब पर धमाल मचाते हुए एक करोड़ से ज्यादा लोगो द्वारा देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया है । मोकामा 0 किलोमीटर का संगीत रिलीज़ करने वाली कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार ने बताया कि मोकामा 0 किलोमीटर के दो गाने – सौतिनिया के चक्कर में और खोला ना किवारिया , दोनों को एक एक करोड़ से ज्यादा की व्यूअर शिप मिली है । संभवतः मोकामा 0 किलोमीटर पहली भोजपुरी फिल्म है जिसके दो गानो का व्यूअर शिप एक करोड़ को पार किया है ।

सौतिनिया के चक्कर वाले गाने में आम्रपाली दुबे के साथ अंजना सिंह ने जम कर ठुमका लगाया है जबकि खोला ना किवारिया में भोजपुरी की सुपर हिट जोड़ी निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे हैं । उल्लेखनीय है कि मोकामा 0 किलोमीटर का निर्माण सी पी आई मूवीज के बैनर तले सुजीत तिवारी ने किया है जिसके लेखक निर्देशक है संतोष मिश्रा । फिल्म में निरहुआ , आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह और सुशील सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा , कार्यकारी निर्माता है इंद्रजीत शर्मा और प्रचारक हैं उदय भगत ।