nav-left cat-right
cat-right

Love Chance Music Video To Be Launched on 20th May In Patna...

“लव-चांस” से एैमि कंग की  धमाकेदार वापसी

“लव-चांस” नाम से चर्चित म्यूजिक वीडियो की लॉन्चिंग 20 मई  को बिहार की राजधानी पटना में रिलीज होगी, इस बात की जानकारी म्यूजिक वीडियो के रैपर सिंगर  एैमि कंग ने हमारे संवाददाता को दी इसकी शूटिंग  दिल्ली और उत्तराखंड के मनमोहक लोकेशन मे हुई है

इस बात की जानकारी जाने माने गायक और रैपर एैमि कंग ने हमारे संवाददाता को दी उन्होंने बताया कि भोजपुरी के इतिहास में पहली बार एक ऐसे वीडियो का निर्माण होने जा रहा है जो अब तक की भोजपुरी म्यूजिक वीडियो से बिल्कुल अलग है,उन्होने पूर्वांचल सहित पुरे देश के दर्शकों को धन्यवाद कहा जिन्होंने उनकी पिछले एल्बम “बाबा जी की बूटी “और “जय-जय बिहार”को इतना प्यार दिया और उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि मेरी आने वाली एल्बम “लव-चांस”भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी और हमें दर्शकों का भरपूर प्यार और सहयोग मिलेगा,उन्होंने कहा कि मैं प्रतिबद्ध हूं कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री एवं फिल्म इंडस्ट्री को एक नया आयाम दे सकूं और  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खोई हुई अस्मिता को वापस ला सकूंl इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता चंचल सिंह है, वहीं इसके डायरेक्टर महेंद्र कांग और साहिल शर्मा हैं, डीओपी पिंटू है,इसके गीतकार और संगीतकार संतोष पुरी,नायिका पलक व इस म्यूजिक वीडियो  का प्रचार-प्रसार त्रिलोका इंटरटेनमेंट एंड मीडिया नेटवर्क कर रही है, और इसे वेब म्यूजिक कंपनी  रिलीज  कर रही है, लव-चांस म्यूजिक वीडियो का टीजर 10 मई को वेब म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया जा चुका हैl

———–Uday Bhagat (PRO)

Border Films First Look Gets Viral On Social Media

रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बॉर्डर का फर्स्ट लुक
KISAAN KE BETA HAIN .AGAR KOI HUMARI ZAMEEN KI TARAF AANKH UTHA KE DEKHE TO ZAMEEN KE SATH USKA JIGAR BHI JOT DETE HAIN @BORDER #Relesing this EID

इस साल ईद पर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही जुबली स्टार निरहुआ की मल्टी स्टारर फ़िल्म बॉर्डर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है । फर्स्ट लुक के जारी होते ही इसे भोजपुरिया दर्शको ने हाथों हाथ उठा लिया और वे जम कर इसे लाइक कमेंट और शेयर कर रहे हैं । अपने अधिकृत फेसबुक पेज पर निरहुआ ने इस पोस्टर को जारी करते हुए लिखा है – किसान का बेटा हैं

अगर कोई हमारी जमीन की तरफ आंख भी उठाए तो जमीन के साथ उसका जिगर भी जोत देते हैं । निरहुआ के इस डायलॉग पर भी दर्शको की बहुत प्रतिक्रिया आ रही है । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि पहले बॉर्डर के टाइटल टीजर और फिर फर्स्ट लुक के रिलीज होते ही फ़िल्म को लेकर दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है । दर्शक फ़िल्म को लेकर तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं ।

उन्होंने आगे बताया कि फ़िल्म में भोजपुरी जगत के चर्चित कलाकारों की लंबी फौज है । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बॉर्डर भव्यता और बजट के दृष्टिकोण से भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने एक एक दृश्य पर काफी मेहनत की है ।  उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत  और प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।  फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।

———–Uday Bhagat (PRO)

Durga Prasad Honoured With Screen & Stage Bhojpuri Cine Award 2018...

दुर्गा प्रसाद को मिला अवार्ड

लगभग डेढ़ सौ से अधिक फिल्मो का निर्माण और फाइनेंस कर चुकी भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे बड़ी कंपनी आदि शक्ति एंटरटेनमेंट के दुर्गा प्रसाद मजूमदार को कोलकाता में सम्पन्न हुए स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में  सम्मानित किया गया । उन्हें यह अवार्ड भोजपुरी फ़िल्म जगत में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया ।

यही नही उनकी फिल्म रंगीला के लिए अभिनेत्री पूनम दुबे को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया । समारोह में दुर्गा प्रसाद ने वेब म्यूजिक कंपनी को मिले  बेस्ट म्यूजिक कंपनी का अवार्ड भी ग्रहण किया ।   आपको बता दें कि दुर्गा प्रसाद मजूमदार द्वारा निर्मित व फाइनेंस की गई लगभग सभी फिल्मो ने सफलता का परचम लहराया है ।

————Uday Bhagat (PRO)

Border Films Title & Teaser Launched On Social Media Film Releasing On Eid This Year...

बॉर्डर का टाइटल टीजर लांच , ईद पर रिलीज होगी फ़िल्म

ईद पर सम्पूर्ण भारत मे रिलीज हो रही निरहुआ एंटरटेनमेंट की बहुचर्चित फ़िल्म बॉर्डर का टाइटल टीजर लांच कर दिया गया है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की सहयोगी कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के अधिकृत यू ट्यूब पेज पर इसे लांच किया गया । साथ ही इस अवसर पर निरहुआ एंटरटेनमेंट ने बिहार झारखंड में अपने वितरण कार्यालय की भी शुरुआत की है । बॉर्डर के  एक मिनट के इस टीजर में बॉर्डर पर गोला बारूद के बीच टाइटल को दर्शाया गया है  । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट को दो फिल्मे बॉर्डर और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग सौ दिनों तक लगातार चली और सेट पर ही ऑनलाइन एडिटिंग की व्यवस्था की गई थी । एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू ने फ़िल्म की समाप्ति के साथ ही एडिटिंग भी पूरी कर ली थी ।

उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत और प्रचारक हैं उदय भगत ।  फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।

————Uday Bhagat (PRO)

Poonam Dubey Honoured With Best Supporting Actress Award At Screen & Stage Bhojpuri Award...

पूनम दुबे को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड

मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे को कोलकाता में सम्पन्न हुए स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के अवार्ड से नवाजा गया । उन्हें यह अवार्ड भाजपा सांसद और भोजपुरी के आइकॉन मनोज तिवारी के हाथों प्रदान किया गया ।साल 2017 में रिलीज हुई पूनम की फ़िल्म रंगीला में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए यह अवार्ड दिया गया । अवार्ड पाने के बाद पूनम ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मनोज तिवारी के साथ ही कि थी और अब उन्ही के हाथों अवार्ड पाने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है ।

नेपाल में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही पूनम ने अवार्ड शो में परफॉर्म भी किया जिसे दर्शको ने काफी सराहा ।

—–Uday Bhagat(PRO)

Glory Mohanta Honoured With Best Item Dancer Award At Screen & Stage Bhojpuri Award...

ग्लोरी को मिला बेस्ट आयटम डांसर का खिताब

कोलकाता में सम्पन्न हुए स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड में जानी मानी अभिनेत्री , आयटम डांसर और कोरियोग्राफर ग्लोरी मोहंता को बेस्ट आयटम डांसर के अवार्ड से नवाजा गया । बोलीवूड में बैक डांसर से अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने वाली ग्लोरी मोहंता ना सिर्फ अच्छी नृत्यंगना है बल्कि अपने अभिनय का जलवा बिखेर कर भी लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा है । हिंदी , भोजपुरी , पंजाबी , गुजराती , मराठी सहित लगभग हर भाषा की फिल्मो में अपने नृत्य का जलवा बिखेर चुकी ग्लोरी ने मिल गइल चंदनिया और गैंगस्टर दुल्हिनिया नाम की भोजपुरी तथा प्रेम अमर है नाम की छत्तीसगढ़ी फिल्मो में अभिनय भी किया है ।

यही नही बतौर कोरियोग्राफर ग्लोरी ने सुपर स्टार पवन सिंह , अक्षरा सिंह , अंजना सिंह , अनारा गुप्ता , सीमा सिंह और प्रदीप पांडे चिंटू के गानो को भी कोरियोग्राफ किया है । आपको बता दें कि भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना , रिक्की गुप्ता और राम देवन की सहायक रह चुकी ग्लोरी ने भोजपुरी की तीन दर्जन से अधिक गानो में  अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है । अपने पहले अवार्ड से उत्साहित ग्लोरी इसका श्रेय फ़िल्म जगत के अपने वरिष्ठ कोरियोग्राफर को देते हैं जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने अपने कैरियर को एक नया आयाम दिया ।

—–Uday Bhagat(PRO)