nav-left cat-right
cat-right

Vinit Singh Of Allahbad Enters Bollywood With Hindi Film...

इलाहाबाद के विनीत की बॉलीवुड में एंट्री।

इलाहाबाद की धरती में कला,शिक्षा, साहित्य और राजनीति जगत में  दुनिया मे अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई है । इन दोनों क्षेत्रों से कई नामचीन लोग आज दुनिया के कोने कोने में इलाहाबाद का नाम रोशन कर रहे हैं ।

इसी कड़ी में अब कला के क्षेत्र में इलाहाबाद का एक युवक विनीत सिंह चंदेल की शुरुआत होने वाली है । दो शार्ट फ़िल्म में अभिनय के बाद विनीत ने अब एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म जंगलम साइन की है जिसमे वे मुख्य भूमिका में हैं । हाल में में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के हाथों फ़िल्म जगत के कई नामी गिरामी हस्तियों की मौजूदगी में फ़िल्म की लॉन्चिंग हुई ।

इलाहाबाद के धूमनगंज के मूल निवासी विनीत बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले फिटनेस मॉडल भी रह चुके हैं और अनेक उपलब्धि उनके नाम है जिनमे मिस्टर दिल्ली , मिस्टर नार्थ इंडिया , ही मैन ऑफ इंडिया 2017, ही मैन ऑफ इंडिया इन बॉडी बिल्डिंग ( 60 किलो वेट ) का खिताब पा चुके हैं । यही नही क्रिकेट के मैदान में भी उन्होंने काफी चौके छक्के उड़ाए हैं । विनीत ने महेंद्र सिंह धोनी के शहर राँची की अंडर 19 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है ।

विनीत की पहली हिंदी फिल्म जंगलम के निर्देशक हैं प्रणव आर वत्स जबकि फ़िल्म में उनके साथ दिव्या अग्रवाल , राजन द्विवेदी , ईशा छाबरा  , आलिया खान और आर्य बब्बर । दिलचस्प बात तो यह है कि फ़िल्म के दूसरे हीरो राजन द्वेदी भी इलाहाबाद से ही है और विनीत की तरह वे भी एक अच्छे क्रिकेटर रह चुके हैं।   इनके अलावा फिल्म जगत के कुछ चर्चित चेहरे इस फ़िल्म में नजर आएंगे । जंगलम की शूटिंग मुम्बई और केरल में की जाने वाली है ।

—-Uday Bhagat(PRO)

Mehandi Laga Ke Rakhna 2 Will Not Be Uploaded On Youtube A Bold Decision By Producers & Music Company...

यू ट्यूब पर रिलीज नही होगी मेहन्दी लगा के रखना 2 ,  – निर्माता और म्यूजिक कंपनी का बड़ा फैसला

डिजिटल क्रांति के इस दौर में आजकल लोग कही बैठकर कभी भी कोई भी फ़िल्म अपने मोबाइल पर आसानी से देख लेते है , ऐसे में सबसे बड़ा खामियाजा फ़िल्म निर्माताओं को उठाना पड़ता है क्योंकि दर्शक सिनेमा घर की ओर रुख ना करके फ़िल्म के यू ट्यूब पर रिलीज होने का इंतजार करते हैं । भोजपुरी फ़िल्म जगत को इससे इन दिनों काफी नुकसान हुआ है । दर्शको का एक बड़ा वर्ग यू ट्यूब पर फ़िल्म रिलीज होते  ही उसे हाथों हाथ उठा लेता है और हर फिल्म यू ट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ जाती है । सिनेमा घरों से दर्शको की इसी बेरुखी को ध्यान में रखते हुए और उन्हें फिर से सिनेमा घरों की ओर जाने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्माता अनंजय रघुराज और चर्चित म्यूजिक कंपनी एंटर 10 ने बड़ा फैसला लिया है । पटना से पाकिस्तान , मेहन्दी लगा के रखना , मैं सेहरा बांध के आऊंगा जैसी साफ सुथरी और सुपर हिट फिल्म का निर्माण कर चुके अनंजय की मेहंदी लगा के रखना 2 इसी शुक्रवार रिलीज हुई है । मंजुल ठाकुर निर्देशित इस फ़िल्म को दर्शको का भरपुर प्यार मिल रहा है । फ़िल्म के गीत संगीत की भी काफी तारीफ हो रही है । इस फ़िल्म का डिजिटल राइट एंटर 10 म्यूजिक ने खरीदा है । एंटर 10 म्यूजिक के मनीष सिंहल ने बताया कि ट्रेलर और गाने को डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है ऐसे में दर्शको को चाहिए कि वे बड़े पर्दे पर ही फ़िल्म का लुत्फ उठाये । उन्होंने कहा कि इसिलिये उन्होंने फैसला किया है कि फ़िल्म को यू ट्यूब पर फिलहाल रिलीज नही किया जाएगा । छह महीने बाद इसे रिलीज भी किया जाएगा तो पे एंड वॉच श्रेणी में रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि भोजपुरी की हर फिल्मे अगर इसी तरह रिलीज हो तो एक बार फिर से सिनेमा घर दर्शको से खचाखच भरे मिलेंगे ।

गौरतलब है कि प्रोड्यूसर अनंजय रघुराज की सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ साल 2017 की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ का सिक्‍वल है,    ‘मेंहदी लगा के रखना– 2’ का निर्माण अनन्‍या क्राफ्ट एंड विजन द्वारा किया गया है जिसके प्रजेंटर हैं आदि शक्ति इंटरटेंमेंट और त्रिमूर्ति इंटरटेंमेंट मीडिया। फ़िल्म में  प्रदीप पांडे चिंटू, ऋचा दीक्षित, यश कुमार, मनोज टाइगर, रजनीश झांजी, ज्‍योति पांडे, सोनू पांडेय और अंजना सिंह आदि की मुख्य भूमिका है । फ़िल्म की कहानी और डायलॉग  अरविंद तिवारी ने लिखी है जबकि पटकथा अरविंद तिवारी,मंजूल ठाकुर और अनंजय रघुराज का है । संगीतकार हैं  रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद जबकि गीतकार हैं राजेश मिश्रा,प्‍यारेलाल यादव, श्‍याम देहाती और आजाद सिंह। फ़िल्म की सह निर्माता हैं कुमकुम फिल्‍म्स और प्रचारक हैं उदय भगत व रंजन सिन्हा ।

Director Dheeraj Thakur’s New Film Champion Muhurat Performed In Mumbai...

शुरू हुई चैंपियन

भोजपुरी फ़िल्म में इन दिनों अच्छी कहानियों पर फ़िल्म बनने की शुरुआत हो चुकी है । इसी कड़ी में इंडिया ई कॉमर्स व जीविका फिल्म्स के बैनर तले निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म चैंपियन की शुरुआत कर दी गई है । मुम्बई के पुष्पा विला में निर्माता वितरक अनिल काबरा ने नारियल तोड़कर व निर्देशक धीरज ठाकुर ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर इसकी शुरुआत की । मुहूर्त पूजा के बाद फ़िल्म का पहला दृश्य अभिनेता राजकपूर शाही पर फिल्माया गया । इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए निर्माता अनिल काबरा व मधुवेन्द्र राय ने बताया चैंपियन एक बड़े कैनवास पर बन रही फिल्म है जिसमे मनोरंजन के सभी रंग मौजूद रहेंगे । आपको बता दें कि चैंपियन में भोजपुरी जगत की हॉट जोड़ी मेगा स्टार रवि किशन और हॉट केक अंजना सिंह , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सटाइल एक्टर राजू सिंह माही और ग़दर 2 से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले किशन राय मुख्य भूमिका में हैं ।

  

राजू सिंह माही के अपोजिट हैं मोनिका रॉय जबकि किशन राय के अपोजिट हैं आयुषी तिवारी । इन सबके बीच आयटम क्वीन सीमा सिंह का अनोखा अंदाज भी चैंपियन में देखने को मिलेगा  फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में अनिल यादव , राजकपूर शाही , गोपाल राय , वंदिनी मिश्रा , संतोष श्रीवास्तव , रत्नेश बरनवाल , जे पी सिंह , दीपक सिन्हा , पुष्पा शुक्ला , हिमांशु , चंदन सिंह , रोहन सिंह , जय तिलक आदि है । फ़िल्म के लेखक है वीरू ठाकुर , संगीतकार है मधुकर आनंद , एस कुमार और अनुज तिवारी । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं इमरान अंसारी , एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव । निर्माता अनिल काबरा और मधुवेन्द्र राय ने बताया कि मई में पूरी फिल्म की शूटिंग कंप्लीट कर ली जाएगी और दशहरा के आसपास फ़िल्म को रिलीज करने की योजना है।

————Uday Bhagat (PRO)

Director – Choregrapher Papu Khanna’s New Hindi Album Launched In Mumbai...

आये हैं दूल्हा … लांच

निर्देशक कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना का नया हिंदी एलबम आये हैं दूल्हा दुल्हन ले जाएगा की भव्य लॉंचिंग मुम्बई में हुई । निर्माता अमित अग्रवाल के इस एल्बम में खुद अमित  दो चर्चित अदाकारा निधि झा और ऋचा गुजराती के साथ नजर आ रहे हैं । लॉंचिंग के मौके पर एलबम के सेड सॉन्ग को दिखाया गया जिसकी सभी ने तारीफ की । इस मौके पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए अमित अग्रवाल ने बताया कि वे बेहतरीन गानो की एक श्रृंखला तैयार कर रहे हैं और हर गाने में फ़िल्म जगत के चर्चित अदाकारा होंगे । निर्देशक पप्पू खन्ना ने बताया कि गाने की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए उसकी शूटिंग खूबसूरत लोकेशन पर भव्य तरीके से किया गया है ।

उन खूबसूरत दृश्यों को कैमरे में कैद किया है दामोदर नायडू ने । उन्होंने आगे बताया कि एलबम में अपनी आवाज दी है रूप कुमार राठौड़ , विनोद राठौड़ , संजीव भिलंङे , शिवा और सोनू ने । एलबम के संगीतकार है प्रदीप जबकि गीतकार हैं नीरज राय । लूलिया के नाम से मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री निधि झा ने बताया कि पप्पू खन्ना ने जब एलबम का कॉन्सेप्ट समझाया तो वह इसे लेकर काफी उत्साहित हो गई थी । पप्पू खन्ना ने बताया कि एलबम के अन्य गानो की शूटिंग जल्द की जाएगी ।

————Uday Bhagat (PRO)

Tishnagi Film Releasing On 4th May All Over India

4 मई को प्रदर्शित होगी  तिशनगी

इस दुनिया में हर इंसान के  अंदर कुछ पाने कि प्यास होती है।और जब यह प्यास हद से गुज़र जाती है तो उसे “तिशनगी” कहते है।

तिशनगी फिल्म की कहानी भी कुछ इसी ताने बाने के इर्द गिर्द घूमती है।फिल्म के हर किरदार की अपनी-अपनी तिशनगी है,जिसके लिए हर किरदार  अपनी-अपनी कोशिश करता हुआ नज़र आता है।कोई शिकार करता है तो कोई शिकार होता है। झूट, प्यार, धोखा और ग़लतफ़हमी की यह एक ऐसी कहानी है जिसको दर्शक बार बार देखने पर मज़बूर हो जाएंगे।  तिशनगी, फिल्म में पहली बार एक साईको लवर को  बॉलीवुड में एक नये अंदाज़ में पेश किया है   ऐसा अभी तक की किसी फिल्म में नहीं दिखाया गया है। और इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स..  अभी से चर्चा का विषय बना हुआ है।  इस फिल्म के क्लाइमेक्स को बिलकुल यूनिक तरीके से फिल्माया है। जो की दर्शको को आश्चर्य चकित कर देगा और दर्शको भावविभोर कर देगा।

इस फिल्म के गीतों को बॉलीवुड के बड़े बड़े सिंगरों राहत फ़तेह अली खान,सुनिधी चव्हाण, पालक मुच्छल, पावनी पाण्डेय, मो.इरफ़ान एवं अमित मिश्रा ने अपनी सुमधुर आवाज़ से सजाया है।और इस फिल्म में कलाकारों की बात करे तो, आर्यन   वैद ने दमदार पूलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है कैस तन्वी ने साइको लवर का किरदार निभाया है ।

फिल्म की हेरोइन अनुष्काश्रीवास्तव, सपना राठौर, कावेरी प्रियम,हैं। मुखय कलाकार  राजपाल यादव,  इसराइल खान हैं।आयटम सॉंग  कायनात अरोरा ने किया है। फिल्म के ज्योतिशो का मानना है यह फिल्म 2018 की सुपर हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के गाने इंडस्ट्री में धमाल मचाये हुए हैं। इस फिल्म के पांचों गाने एक से बढ़ कर एक हैं।  जे .आर प्रोडक्शन हाउस बैनर तले बनी यह फिल्म लोगों को सिनेमा हॉल तक लाने को मजबूर करेगी इस फिल्म के निर्माता जयन्त घोष,  निर्देखक समीर खान ,राइटर.मंज़र बलियाबी म्यूजिक.गूफ़ी इ.पी. कलीम खान हैं।

—–Uday Bhagat (PRO)

Anjana Singh In Love Of Sanki Daroga Ravi Kishen

सनकी दरोगा रवि किशन की दीवानी साहिबा अंजना

सात साल पहले मेगा स्टार रविकिशन के ही साथ अपने फिल्मी कैरियर की सफर शुरू करने वाली भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह इन दिनों एक बार फिर रवि किशन के ही साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही है । उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माए जा रहे इस फ़िल्म का नाम है सनकी दरोगा जिसमे अंजना सिंह सनकी दरोगा की दीवानी साहिबा के किरदार में है । अंजना सिंह ने बताया कि उनका किरदार एक सीधी सादी मुस्लिम लड़की का है जो दरोगा रवि किशन की दीवानी है । फ़िल्म की कहानी की तो उन्होंने तारीफ की ही साथ ही फ़िल्म के निर्देशक सैफ किदवई की भी उन्होंने जम कर तारीफ की । अपने को स्टार रवि किशन के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी पहली फ़िल्म फौलाद के बाद उन्होंने लव और राजनीति फिर शहंशाह में काम किया और एक चौथी बार वे उनके साथ दिखेंगी ।

पिछली तीन फिल्मो की तरह इस फ़िल्म में भी दोनों की हॉट केमेस्ट्री एक गाने और कुछ दृश्य में दिख सकती है । मेगा स्टार रवि किशन ने बताया कि सनकी दरोगा में वे एक ऐसे दरोगा की भूमिका में हैं जो अपराधियो को देखना नही चाहता और उनकी गोली तो चलती ही है साथ ही गुस्साने पर हथौड़ी से भी अपराधियो के होश ठिकाने लगाता है । उल्लेखनीय है सनकी दरोगा की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही पूरी कर ली जाएगी । फ़िल्म में मनोज टाईगर भी एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं ।

———Uday Bhagat (PRO)