nav-left cat-right
cat-right

Janu Meri Jaan Second Poster reflects innocence of Richa Dixit...

जानू मेरी जान के दूसरे पोस्टर में दिखी ऋचा की मासूमियत

निर्देशक विष्णु शंकर बेलू की बहुचर्चित फ़िल्म जानू मेरी जान का दूसरा पोस्टर लांच कर दिया गया है । आम भोजपुरी फिल्मो के पोस्टर के विपरीत इस पोस्टर में मात्र दो किरदारों को दर्शाया गया है । पोस्टर में नवोदित अभिनेता हर्षवर्धन निराला और आज के दौर की चर्चित अभिनेत्री ऋचा दीक्षित को दर्शाया गया है।  ऋचा स्कूल का बैग लिए स्कूल ड्रेस में हर्षवर्धन के पीछे भागते नजर आ रही है ।

निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने बताया कि जानू मेरी जान एक इनोसेंट लव स्टोरी है जो एक मोटर मैकेनिक और स्टूडेंट के बीच पनपता है  । उन्होंने बताया कि जानू मेरी जान एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसमे दर्शको को हर रंग देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि जानू मेरी जान का निर्माण निराला फिल्म्स के बैनर तले  निर्मात्री रंजना कुमारी ने किया है । फ़िल्म में हर्षवर्धन निराला और ऋचा दीक्षित के साथ  संजय पांडे , प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, रितू पांडे ,पल्लवी कोली, प्रिया दीक्षित, त्रिपुरारी यादव, अनिल अनल , कल्याणी कपूर व महेश आचार्या आदि मुख्य किरदार में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं छोटे बाबा । जबकि कार्यकारी निर्माता वेद प्रकाश गुप्ता है । फ़िल्म के रिलीज की तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी ।

———Uday Bhagat (PRO)

Screen & Stage Bhojpuri Cine Award Function Prepartions In Full Swing To Make Rememberable Evening...

भोजपुरी के सबसे बड़े अवार्ड शो की तैयारी जोरों में

भोजपुरी फ़िल्म जगत में यू तो कई अवार्ड शो होते हैं लेकिन पहली बार एक ऐसा अवार्ड शो होने जा रहा है जिसमे भोजपुरी जगत के सभी कलाकार मौजूद रहेंगे । कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आगामी 5 मई को आयोजित हो रहे स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और फिलहाल कलाकारों द्वारा परफॉर्मन्स के लिए रिहलसल जारी है । अवार्ड शो के आयोजक अरुण ओझा और विकास सिंह बिरप्पन ने मुम्बई में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य समारोह में विभिन्न श्रेणी में अवार्ड तो बांटे जाएंगे ही साथ ही 10 हजार दर्शको के समक्ष भोजपुरी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा । उन्होंने बताया कि समारोह में रवि किशन , मनोज तिवारी , दिनेश लाल यादव निरहुआ , पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ सभी कलाकार परफॉर्म करेंगे । अभिनेत्रियों में आम्रपाली दुबे , काजल राघवानी , अंजना सिंह , अक्षरा सिंह , शुभी शर्मा , पूनम दुबे सहित एक दर्जन से भी अधिक अभिनेत्री पर फॉर्म करेंगी ।

दो साल तक भोजपुरिया परदे से दूर रही अभिनेत्री स्मृति सिन्हा इसी अवार्ड शो से अपनी वापसी कर रही है । उल्लेखनीय है कि स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सहयोग कर रही है हावड़ा की भोजपुरी नवयुवक संघ जबकि आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन जबकि प्रचारक हैं उदय भगत, रंजन सिन्हा और संजय भूषण ।

This Year’s  First Hit Bhojpuri Film Credit Goes To Ritesh Thakur...

साल की पहली हिट रितेश ठाकुर के नाम

फ़िल्म निर्माण से निर्देशन और संगीत निर्देशन के क्षेत्र में उतरे रितेश ठाकुर ने भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर इस साल की पहली हिट फिल्म देने का गौरव हासिल किया है । पिछले महीने रिलीज हुई उनकी फिल्म चनाजोर गरम को दर्शको ने भरपूर प्यार दिया है और फ़िल्म अभी भी कई सेंटर पर चल रही है । एक ओर जहां बड़े बड़े स्टार की बड़ी बजट की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में नाकाम साबित हुई है वही कम बजट की चनाजोर गरम ने अच्छा व्यवसाय कर निर्माता को फील गुड का एहसास कराया है ।

रितेश ठाकुर ने बताया कि आज के दौर में काफी कुछ बदलाव आया है । दर्शक और सम्पूर्ण मनोरंजन की चाह में सिनेमा घर जाते हैं । डिजिटल क्रांति के कारण वे काफी चूजी हो गए हैं और वे उसी फ़िल्म को देखना पसंद करते हैं जिससे उनका मनोरंजन होता है । चनाजोर गरम में नेहाश्री , प्रमोद प्रेमी , आदित्य ओझा और पूनम दुबे आदि मुख्य भूमिका में हैं। उल्लेखनीय है कि रितेश ठाकुर की अगली फिल्म  राधे भी प्रदर्शन के लिए तैयार है । इस फ़िल्म में रवि किशन और अरविंद अकेला कल्लू के साथ नेहाश्री और भोजपुरी जगत की 7 नामचीन अभिनेत्री अभिनय करते नजर आएंगी । यही नही पहली बार किसी फिल्म में केंद्रीय भूमिका में किसी हाथी को दर्शक देख सकेंगे । रितेश ठाकुर की दो अन्य फिल्मे भी जल्द ही फ्लोर पर जाएगी । बहरहाल , रितेश ठाकुर ने साबित कर दिया है कि कम बजट में अच्छी फिल्म बनाकर निर्माताओं को फायदा पहुचाया जा सकता है । —-Uday Bhagat (PRO)

Mega Star Ravi Kishen Honoured With Bharat Gaurav Sanman...

रवि किशन को भारत गौरव सम्मान

देश की लगभग हर भाषा की फिल्मो में अभिनय कर अभिनय जगत में अपना लोहा मनवा चुके भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नेशन प्राइड यानी भारत गौरव के सम्मान से नवाजा गया है ।रवि किशन ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर सम्मान चिह्न को डाला है जहां उनके फैन भारी संख्या में उन्हें बधाई दे रहे हैं । आपको बता दें कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में सौ से भी अधिक अवार्ड और सम्मान पा चुके रवि किशन विदेशों में भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं ।

लखनऊ में अपनी फिल्म सनकी दरोगा की शूटिंग में व्यस्त रवि किशन ने कहा कि हर सम्मान ना सिर्फ मनोबल बढ़ाता है बल्कि अपने काम के प्रति लगन को और भी मजबूती देता है ।—-Uday Bhagat (PRO)

Director Sudhir Mishra’s Dasdev Releasing On 27th April 2018...

अब 27 अप्रैल को रिलीज होगी दासदेव

प्रख्यात निर्देशक सुधीर मिश्रा की बहुचर्चित फ़िल्म दास देव अब 27 अप्रैल को रिलीज होगी । पहले इसे 20 अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन इस दिन कई अन्य फिल्मो के रिलीज होने के कारण अब यह फ़िल्म 27 को रिलीज होगी । अब 27 अप्रैल को रिलीज होने वाली दास देव इकलौती फ़िल्म बन गई है जिसका फायदा फ़िल्म को होना तय है । फ़िल्म के निर्माता संजीव कुमार ( सप्तऋषि सिनेविजन ) ने बताया कि फ़िल्म के वितरक , रिलीजिंग पार्टनर और प्रेजेंटर की सलाह पर ही यह निर्णय लिया गया है क्योंकि यह फ़िल्म की बेहतरी के लिए जरूरी था । आपको बता दें कि दासदेव अपने अनूठे विषय वस्तु के कारण पहले से ही चर्चा में है ।

फ़िल्म में राहुल भट्ट देव की भूमिका में है जबकि ऋचा चड्ढा पारो और अदिति राव हैदरी चांदनी की भूमिका में हैं । अन्य प्रमुख कलाकारों में सौरभ शुक्ला , विपिन शर्मा , दिलीप ताहिल , दीप राज राणा , अनिल शर्मा, सोहिला कपूर आदि शामिल हैं । दासदेव में अनुराग कश्यप और विनीत सिंह भी अतिथि भूमिका में नजर आने वाले हैं । दासदेव का निर्माण सप्तऋषि सिनेविजन के संजीव कुमार ने स्टॉर्म पिक्चर्स के गौरव शर्मा के सहयोग से किया है । बहरहाल , दासदेव देखने के आतुर दर्शको को अब 27 अप्रैल का इंतजार करना होगा ।

—-Uday Bhagat (PRO)

Shanaya Makani – I will create a new history in the film industry...

Shanaya Makani wants her production house, ‘Dream Catcher Productions’, to become the number one production house in the Indian film industry by making both Bollywood as well as regional movies.

She made her debut with the the bhojpuri film “Suno Sasurji” which was co-produced by her father, Iqbal Makani under the banner “Dream Catcher Productions”. The movie released on the 2nd of March 2018 and was a superhit which was loved by both, the audiences and the critics, thus becoming a Holi blockbuster.

Shanaya has attended the Utpal Shanghavi School and later completed a Fashion Management course from FAD International in Mumbai. Her degree in Fashion Management has helped her on the sets as well, as she designs most of the costumes used in her films. The costumes designed by Shanaya are attractive and perfectly match the mood and aesthetics of the scene. Shanaya is a bit of a control freak and can often be seen commanding the actors and the actresses during the shoot, so that they can align themselves in Shanaya’s vision of perfection.

Shanaya has also recently joined a few acting and dancing classes as she wishes to see herself on the big screen someday. In the meanwhile, however, Shanaya plans to use these talents to help the actors in her movies improve their acting chops and also by creating magical dance scenes in the movies produced by her.

————Uday Bhagat (PRO)