nav-left cat-right
cat-right

Satrangi Atrangi Muhurat Performed In Virar Mumbai

शुरू हुई सतरंगी अतरंगी , बिहार 2016 की हुई घोषणा

इंस्पिरियर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा डुग्गु अर्थ स्टार फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग से बन रही फिल्म सतरंगी अतरंगी का मुहूर्त विरार के ग्लोबल सिंटी में किया गया । इस मौके पर एक अन्य फ़िल्म बिहार 2016 के निर्माण की भी घोषणा की गई । निर्माता सनी प्रकाश व प्रतिष्ठा पूजा ने बताया कि सतरंगी अतरंगी एक कॉमडी फ़िल्म होगी जिसमें मनोरंजन का हर रंग दर्शको को देखने को मिलेगा । फ़िल्म के निर्देशक सद्दाम पारा है । इस फ़िल्म में कुछ नामचीन कलाकारों के साथ साथ स्नेइल कुमार , ऋतु कुमावत , राजू सोलंकी , सनी प्रकाश , रिजवान अली , चंदन सिंह , राज , राकेश,  अफजल , अजय शशि आदि मुख्य भूमिका में होंगे ।

फ़िल्म की लेखिका है प्रतिष्ठा पूजा जबकि सह निर्माता हैं दिनेश यादव । बिहार 2016 बिहार की शराबबंदी को ध्यान में रखकर बनाई जा रही फिल्म होगी । इस फ़िल्म की शूटिंग जून में मुम्बई और हैदराबाद में होगी । इस फ़िल्म में एजाज खान , स्नेहा उल्लाल , दयाशंकर पांडे आदि मुख्य भूमिका में होंगे । फ़िल्म की लेखिका प्रतिष्ठा पूजा हैं जबकि निर्देशक सनी प्रकाश हैं ।

————Uday Bhagat (PRO)

Nachaniya Films Releasing On 18 May 2018 In Bihar And Jharkhand...

नचनिया की रिलीज डेट हुई घोषित

निर्माण काल से ही वाहवाही लूट रही अश्लीलता से परे फ़िल्म नचनिया की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है । निर्माता विशाल दुबे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 मई को नचनिया बिहार और झारखंड में रिलीज की जाएगी । फ़िल्म वितरक प्रवीण कुमार ने इस फ़िल्म के बिहार झारखंड के वितरण का अधिकार खरीदा है । विशाल दुबे ने बताया कि बिहार झारखंड के बाद फ़िल्म को अन्य टेरिटरी में रिलीज करने की योजना है । आपको बता दें कि नचनिया बिहार में लुप्त हो चुकी लोक कलाकारों की व्यथा को दर्शाती हुई फ़िल्म है । कैसे एक कला की जगह अश्लीलता ने ले ली है और उन लोक कलाकारों का क्या हाल है उसी पर फ़िल्म केंद्रित है । नचनिया में अविनाश दवेदी केंद्रीय भूमिका में है ।

फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं श्रद्धा कपूर जबकि जाने माने कलाकार प्रकाश जैस इस फ़िल्म में संगीत के छात्र की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट है आज की हॉट केक ऋचा दीक्षित । उल्लेखनीय है कि जयओम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी नचनिया के निर्माता हैं विशाल दुबे जबकि निर्देशक हैं समीर रमेश सुर्वे । नचनिया की कई  विशेष स्क्रीनिंग फ़िल्म जगत के कलाकारों के लिए की जा चुकी है और सबने फ़िल्म की विषय वस्तु , कलाकारों खास कर अविनाश दवेदी के अभिनय की जम कर तारीफ की है । यहां तक कि सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने भी फ़िल्म देखकर फ़िल्म की प्रशंसा करते हुए यू सर्टिफिकेट दिया है । नचनिया का ट्रेलर हाल ही में वर्ल्ड वाइड द्वारा रिलीज किया गया है । अब फ़िल्म के रिलीज डेट की घोषणा के बाद दर्शको की उत्सुकता फ़िल्म को लेकर बढ़ गई है ।

————Uday Bhagat (PRO)

Peharedar & Parivartan Two Short Films Will Be Released Shortly On All Digital Platforms...

दर्शको के समक्ष जल्द होगी पहरेदार व परिवर्तन

डिजिटल क्रांति के इस दौर में कम समय में अधिक मनोरंजन और संदेशप्रद बातों को दर्शकों तक पहुँचाने में सबसे बड़ा माध्यम अब शॉर्ट फ़िल्म बन गया है । डिजिटल प्लेटफॉर्म व सोशल मीडिया के ज़रिये

हर वर्ग के दर्शकों तक इसे पहुँचाया जा रहा है, साथ ही लोग इसमें काफी दिलचस्पी भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में विज़न एंटरटेनमेंट पिक्चर्स ने “ही-मैन ऑफ इंडिया” का ख़िताब जीत चुके विनीत सिंह चंडेल को अभिनय के क्षेत्र में उतारते हुए दो शॉर्ट फ़िल्मों का निर्माण किया है । दोनों ही शॉर्ट फ़िल्म का लेखन और निर्देशन किया है जाने माने गीतकार प्रणव आर. वत्स ने और निर्माता हैं अरविंद सिंह ।

  

पहली फ़िल्म है “पहरेदार” जिसमे विनीत सिंह चंडेल के साथ साउथ की एक्ट्रेस पलक लालवानी , रंगराजन द्विवेदी , जावेद हैदर , केनिशा भारद्वाज , मास्टर दृश्य जैन , रेखा शर्मा , मुकेश के. सिंह और गणेश सिंह मुख्य भूमिका में हैं । प्रणव आर. वत्स ने बताया कि पहरेदार एक म्यूज़िकल ड्रामा है जो एक माँ-बेटे की कहानी को दर्शाता है । वहीं दूसरी फ़िल्म “परिवर्तन” बदलती पीढियों के बीच के अंतर की कहानी है। यह भी एक म्यूज़िकल फैमिली ड्रामा है । इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं विनीत सिंह चंडेल,  सिमरन शर्मा , गिरीश थापर , गीता गोपाल गोवेकर , ज़िया शेख़ तथा पप्पू प्रधान।

दोनो ही फ़िल्मों एडिटर हैं शिवा बायप्पा, संगीतकार अयान अली अब्बास, सुपरवइज़िंग प्रोड्यूसर संतोष आर. शर्मा, कार्यकारी निर्माता प्रशांत झा, क्रियेटिव हेड  कपिल पराशर, सिनेमेटोग्राफर अनिल ज़ेवियर व अंकित मिश्रा, गीतकार प्रणव आर. वत्स व आफरीन अनवर, सह निर्देशक अमित ठाकुर और मुख्य सहायक निर्देशक चंदन कश्यप हैं।

————Uday Bhagat (PRO)

Actor – Writer Pranav R. Vatsav Turns Director

अभिनय लेखन के बाद अब निर्देशन के क्षेत्र में प्रणव आर वत्स

अमूमन फ़िल्म जगत में ऐसे कम ही लोग होते हैं जो फिल्मो से संबंधित हर विधा को खुद में आत्मसात कर लेते हैं । एक ऐसे ही प्रतिभाशाली युवा है प्रणव आर वत्स जिन्होंने अभिनय से अपने कैरियर की शुरुआत की , फिर हिंदी और मराठी के कई फिल्मो में गीत लेखन के बाद अब निर्देशन के क्षेत्र में उतर गए हैं । बतौर निर्देशक उनकी पहली फीचर फिल्म जंगलम की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी । मूलतः बिहार के भागलपुर निवासी प्रणव ने अपनी शिक्षा दीक्षा वही से पूरी की है और अभिनय की शुरुआत भी वही से की । स्थानीय स्तर पर कई संगठनों से सम्मान पा चुके प्रणव ने फिर मुम्बई की ओर रुख किया और यहां उन्होंने अभिनय के साथ साथ संगीत जगत में भी अपना काम शुरू कर दिया । अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से प्रशिक्षित प्रणव वत्स ने कादर खान का थियेटर ग्रुप जॉइन कर लिया । दो साल तक कई क्षेत्रीय फिल्मो , टेलीविजन शो और थियेटर में अभिनय के बाद उन्होंने गीत लेखन का कार्य शुरू किया । लेखन प्रणव को विरासत में मिली थी क्योंकि उनके दादा जी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सिंह एक जाने माने कवि थे । कई धार्मिक अल्बम और कई छोटे बजट की हिंदी फिल्मों में उन्होंने गीत लिखा । प्रणव के कैरियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उन्हें कई फिल्मो में गीत लिखने का अवसर प्रदान किया ।

जिनमे हे ब्रो जैसी म्यूजिकल हिट फिल्म भी शामिल है । इसके बाद इश्क़ सरफिरा , तुतक तुतक तूतिया , एफ यू  जैसी चर्चित फिल्मे शामिल है । प्रणव के लिए साल 2018 काफी उम्मीदें लेकर आया है । प्रणव ने इस दौरान दो म्यूजिकल शार्ट फ़िल्म परिवर्तन और पहरेदार का निर्देशन किया और अब वे एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म जंगलम का निर्देशन करने वाले हैं जिनके प्री प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है । इसके बाद प्रणव एक अन्य फ़िल्म जलेबी वाली गली शामिल है । बहरहाल ,  हरफनमौला भागलपुर के लाल प्रणव की मेहनत इस साल रंग लाने वाली है ।

Jai Bajrangbali  Bhojpuri Film Started Handsome Vikrant Starrer...

शुरु हुई जय बजरंगबली

जय श्रीराम के बाद अब जय बजरंगबली कहेंगे विक्रांत

भोजपुरी फिल्मो के हैंडसम व चार्मिंग हीरो विक्रांत सिंह की इसी साल एक फ़िल्म आयी थी पाकिस्तान में जय श्रीराम , अब विक्रांत नजर आएंगे जय बजरंगबली में । जी हां , दो दर्जन से भी अधिक फिल्मो का निर्माण व फायनेंस कर चुकी कंपनी सी पी आई मूवीज ( सुजीत तिवारी ) ने अपनी अगली फिल्म जय बजरंगबली का भव्य मुहूर्त किया है । निर्माता इंद्रजीत शर्मा व सह निर्माता वी के यादव की इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर संभाली है रुस्तम अली चिस्ती ने । फ़िल्म का लेखन किया है प्रसिद्ध लेखक संतोष मिश्रा ने , संगीतकार हैं अमन श्लोक जबकि प्रचारक हैं उदय न्यूज़ नेटवर्क ( उदय भगत ) । जय बजरंग बली का मुहूर्त प्रसिद्ध लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने नारियल तोड़कर व महेश उपाध्याय ने पूजा अर्चना करके किया । इस मौके पर फ़िल्म जगत के कई जाने माने दिग्गज मौजूद थे । फ़िल्म में विक्रांत के साथ रोमांटिक पेयर में होंगी नवोदित अदाकारा कैसर इदरीसी । इसी फिल्म से जौनपुर के एक गायक सूरज लवली अभिनय के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं और उनके अपोजिट होंगी छतीसगढ़ की मशहूर अदाकारा सान्या कंबोज ।

मुहूर्त के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्माता इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि फ़िल्म का सब्जेक्ट काफी अच्छा है जिसके कारण उन्होंने सी पी आई मूवीज के सुजीत तिवारी से बात की तो उन्होंने तत्काल फ़िल्म बनाने की हामी भर दी । अभिनेता विक्रांत सिंह ने बताया कि जय बजरंगबली एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म होगी और उनकी भूमिका में दर्शको को कई रूप देखने को मिलेगा । गायक से नायक बने सूरज लवली इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं उन्होंने बताया कि उनका सपना साकार होने जा रहा है । अभिनेत्री कैसर इदरीसी और सान्या कंबोज ने भी पत्रकारों से अपनी भूमिका के बारे में खुल कर बात की । निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग इलाहाबाद के आसपास के इलाकों में अगले महीने शुरू होगी । ———Uday Bhagat (PRO)

Sanki Daroga Bhojpuri Film Shooting in Progress At Luckhnow...

लखनऊ में शुरू हुई सनकी दारोगा

कुछ महीने पहले मुहूर्त के साथ ही चर्चा में आई भोजपुरी फ़िल्म सनकी दरोगा की शूटिंग लखनऊ एवं आसपास के इलाके में शुरू हो चुकी है । मेगा स्टार रवि किशन , हॉट केक अंजना सिंह व बताशा चाचा मनोज टाईगर अभिनीत इस फ़िल्म

का  निर्माण डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले अनुया चौहान कुडेचा , रितेश कुडेचा द्वारा किया जा रहा है जबकि फ़िल्म के सह निर्माता हैं देवांग ढोलकिया  । सनकी दरोगा के निर्देशक हैं सैफ किदवई , जबकि कार्यकारी निर्माता है दिलीप गुलाटी। सनकी दरोगा के  प्रचारक हैं उदय भगत  । निर्देशक सैफ किदवई विज्ञापन जगत के नामचीन चेहरे हैं पर बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फ़िल्म होगी । उन्होंने बताया कि इस सब्जेक्ट पर फ़िल्म का सपना वे बरसो से देख रहे थे जो अब जाकर साकार हो रहा है ।

सनकी दरोगा के केंद्रीय पात्र रवि किशन ने बताया कि उनका किरदार एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी की है । निर्देशक सैफ किदवई ने बताया कि फ़िल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ और आसपास के इलाकों में की जाएगी ।

———Uday Bhagat (PRO)