nav-left cat-right
cat-right

Avinash Devidhi In Lagal Raha Batasha Bhojpuri Film...

लागल रहा बताशा में अविनाश

निर्माण की घोषणा से ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में चर्चा का विषय बनी फिल्म लागल रहा बताशा में अब बताशा चाचा मनोज टाईगर , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ अविनाश दवेदी भी नजर आएंगे । अपनी पहली फ़िल्म नचनिया से  फिल्मी पंडितो की नजर में आये अविनाश दवेदी की बतौर अभिनेता ये तीसरी फिल्म होगी । हाल ही में निरहुआ एंटरटेनमेंट की फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग पूरी कर मुम्बई लौटे अविनाश को लागल रहा बताशा के निर्देशक आलोक सिंह ने अपनी फिल्म के लिए साइन किया । आपको बता दें कि अविनाश की पहली फ़िल्म नचनिया भले ही अभी तक रिलीज नही हुई हो लेकिन फ़िल्म जगत से जुड़े अधिकतर लोगों ने फ़िल्म को देखकर अविनाश के अभिनय की जम कर तारीफ की । अविनाश ने लागल रहा बताशा में अपने किरदार का खुलासा तो नही किया लेकिन इतना जरूर कहा कि दर्शको को कुछ अलग देखने को मिलने वाला है ।उल्लेखनीय है कि वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म लागल रहा बतासा के निर्माता संजीव कुशवाहा हैं जबकि निर्देशक हैं आलोक सिंह । निर्माता व निर्देशक का मानना है कि इस फ़िल्म का उद्देश्य  भोजपुरी सिनेमा में नया परिवर्तन करने के सार्थक प्रयास को अमली जामा पहनाना है पहनाने का प्रयास है ।

फ़िल्म के लेखक  खुद बताशा चाचा  मनोज टाइगर ही हैं जबकि संगीतकार ओम झा हैं और प्रचारक हैं  उदय भगत व रंजन सिन्हा । फ़िल्म के  मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, मनोज टाईगर, अविनाश दवेदी , संजय पाण्डेय, आनंद मोहन, प्रकाश जैस, के के गोस्वामी , संतोष श्रीवास्तव,  महेश आचार्य , दिलीप पांडे , विनोद मिश्रा , किरण यादव , धामा वर्मा , राहुल श्रीवास्तव , पार्थ शास्त्री , ललन सिंह , संभावना सेठ और सुशील सिंह आदि हैं ।  ———Uday Bhagat (PRO)

Prerna Sushma Returns To Bhojpuri  Silver Screen With Khesarilal Yadav...

संघर्ष से वापसी कर रही है प्रेरणा

कुछ ही भोजपुरी फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर कर छोटे पर्दे की ओर रुख करने वाली अभिनेत्री प्रेरणा सुषमा एक बार फिर से भोजपुरिया पर्दे पर वापसी कर रही है , वो भी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की भाभी के रूप में । जी हां , वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स की पराग पाटिल निर्देशित फिल्म संघर्ष में प्रेरणा सुषमा एक अहम किरदार में है जिसकी शूटिंग इन दिनों झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है । आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर की इस अदाकारा की हालिया रिलीज दशहत में उनके पुलिस अधिकारी के किरदार को दर्शको ने काफी सराहा था ।

प्रेरणा इस फ़िल्म के बाद हिंदी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गई । यही नही उन्होंने छोटे पर्दे पर कई क्राइम बेस सीरीज में भी अभिनय किया है । प्रेरणा ने बताया कि संघर्ष में  उनका किरदार काफी अच्छा और चुनौतीपूर्ण है । उन्होंने आगे कहा कि भाषा कोई भी हो किरदार का अच्छा होना जरूरी है । बहरहाल , प्रेरणा को अपने संघर्ष के किरदार से काफी उम्मीद है ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

Actress Anjana Singh as Menka In Bhojpuri Film  Munna Mavali...

अब  मेनका बनी अंजना सिंह

अभिनय में विविधता के लिए मशहूर , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक और अपने दोस्तों के बीच लेडी रजनीकांत के नाम से मशहूर अंजना सिंह इन दिनों मेनका बनी हुई है वो भी मुन्ना नाम के एक मवाली की । जी हां, चर्चित निर्देशक रवि सिन्हा व निर्माता पप्पू पांडे की फ़िल्म मुन्ना मवाली में अंजना मेनका नाम की गांव की एक चुलबुली लड़की के किरदार में है । फ़िल्म में गायक से नायक बने प्रमोद प्रेमी मवाली की तो वर्सेटाइल एक्टर बताशा चाचा मनोज टाईगर खलनायक की भूमिका में हैं। पिछले ही महीने अंजना सिंह के साथ गिरफ्तार में काम कर चुकी मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इस फ़िल्म में भी उनके साथ नजर आने वाली है। अंजना ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि गांव की लड़की अगर किसी के प्रेम में पड़ जाए तो उसकी अनुभूति कैसी होती है उसका बखूबी चित्रण इस फ़िल्म में किया गया है ।

फिल्मो की सेंचुरी की तरफ तेजी से बढ़ रही अंजना सिंह इस फ़िल्म की शूटिंग के बाद अपने पहले को स्टार रवि किशन के साथ अगली फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ जाने वाली है ।  ———Uday Bhagat (PRO)

10th Vishwa Bhojpuri Samelan Bhojpuri Actors Honoured...

दसवां  विश्व भोजपुरी सम्मेलन। सम्मानित हुए भोजपुरिया कलाकार

पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित दसवें भोजपुरी सम्मेलन में आखिरी सत्र भोजपुरी कलाकारों के रंगारंग समारोह के साथ समाप्त हुआ । नई दिल्ली के द्वारका स्थित दादादेव मेला ग्राउंड के हजारो लोगो की मौजूदगी में समापन समारोह में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी , सुप्रसिद्ध लोकगायक भरत शर्मा व्यास , गोपाल राय ,  गायक अभिनेता यश कुमार, गायिका निशा पांडे ने अपनी मधुर आवाज से दर्शको का मन मोह लिया ।

 

समापन समारोह की शुरुआत कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी की बेटी ऐश्वर्या मुखर्जी के अम्बे वंदना से हुई । इसके बाद अभिनेत्री अनारा गुप्ता , सीमा सिंह , मणि भट्टाचार्य , काजल यादव , मोहिनी घोष और निधि झा ने भोजपुरी गानो पर अपने नृत्य से दर्शको का मन मोह लिया ।

इस मौके पर कलाकारों को सम्मानित  भी किया गया ।

1 ) पवन सिंह –  सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

2 ) अभय सिन्हा – सर्वश्रेष्ठ निर्माता

3 )  अंजना सिंह – सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

4 ) कानू मुखर्जी – सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक

5 ) सीमा सिंह – डांसिंग क्वीन

6 ) अरविंद अकेला कल्लू – सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक अभिनेता

7 ) यश कुमार – सर्वश्रेष्ठ एक्शन अभिनेता

8 ) निधि झा –  सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अभिनेत्री

9 ) अनारा गुप्ता – पूर्वांचल फ़िल्म सम्मान

10 ) मोहिनी घोष – सर्वश्रेष्ठ सुंदर अभिनेत्री

11 ) काजल यादव – कलाश्री सम्मान

12 ) मणि भट्टाचार्य – सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री

13 ) श्रेया मुखर्जी –  कलाश्री सम्मान

14 ) निशा पांडेय – सुरश्री सम्मान

15 ) सोनू प्रीतम – कलाश्री सम्मान

16 ) विकास सिंह बिरप्पन – कलाश्री सम्मान

17 ) भरत शर्मा व्यास – भोजपुरी लोकगीत सम्राट

18 ) गोपाल राय – महेंद्र मिशीर सम्मान

19 ) कुणाल सिंह – भोजपुरी महानायक सम्मान

20 ) राकेश श्रीवास्तव – भोजपुरी लोक रत्न

21 ) राहुल श्रीवास्तव – कॉमेडी किंग

22 ) रास बिहारी गिरी – पूर्वांचल श्री सम्मान

23 ) उदय भगत – सर्वश्रेष्ठ पी आर ओ

Janu Meri Jaan Films First Look Launched on Social Media...

जानू मेरी जान का फर्स्ट लुक लांच

निर्देशक विष्णु शंकर बेलू और निर्मात्री रंजना कुमारी की बहुचर्चित फ़िल्म जानू मेरी जान का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया । निराला फिल्म्स कंबाइंस के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में इस फ़िल्म से भोजपुरिया पर्दे पर उतर रहे नए अभिनेता हर्षवर्धन निराला को एक प्रेमी के रूप में दर्शाया गया है जबकि उनकी प्रेमिका है ऋचा दीक्षित । पोस्टर में खलनायक संजय पांडे और प्रकाश जैस की क्रोध वाली भावभंगिमा को दिखाया गया है ।

निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने बताया कि जानू मेरी जान एक मेकेनिक की प्रेम कहानी है जो एक स्कूली गर्ल ऋचा दीक्षित से प्यार करता है । उल्लेखनीय है कि  निराला फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्मात्री रंजना कुमारी की जानू मेरी जान में संजय पांडे , प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, रितू पांडे ,पल्लवी कोली, प्रिया दीक्षित, त्रिपुरारी यादव, अनिल अनल , कल्याणी कपूर व महेश आचार्या आदि भी मुख्य किरदार में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं छोटे बाबा । जबकि कार्यकारी निर्माता वेद प्रकाश गुप्ता है । जानू मेरी जान को मई में रिलीज करने की योजना है ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Ravi Shekhar Sinha Wins Hearts Of Audience In Film Shenshaah...

रवि शेखर ने जीता दिल

पिछले सप्ताह मुम्बई गुजरात मे रिलीज हुई मेगा स्टार रवि किशन व अंजना सिंह अभिनीत फ़िल्म शहंशाह के दूसरे हीरो रवि शेखर सिन्हा के काम की काफी तारीफ हो रही है । फ़िल्म में रवि शेखर सिन्हा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है  लेकिन उनका अंदाज़ अमिताभ बच्चन वाले शहंशाह के अमिताभ बच्चन जैसा ही है । दर्शको ने ना सिर्फ उनके अंदाज की सराहना की बल्कि उनपर और उनकी को स्टार  प्रियंका ( गार्गी ) पंडित पर फिल्माए गए गाने का भी लुत्फ उठाया । आपको बता दें कि रवि शेखर सिन्हा एक गायक भी है और उनकी आवाज में गाया गया एक गाना भी शहंशाह में है जो काफी चर्चित हुआ है । कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि रवि शेखर सिन्हा अपनी पहली ही फ़िल्म में दर्शको का दिल जीतने में सफल रहे हैं ।

उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, राम मिश्रा , डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

———–Uday Bhagat (PRO)