nav-left cat-right
cat-right

The Shooting Of Nitin Rocks Aka Nitin Rajput’s Web Series Bombay Ponds Has Started...

The shooting of Nitin Rocks aka Nitin Rajput’s web series Bombay Ponds has started. Nitin Rocks is playing an important role in this film, he is playing the role of a reporter in this film. Nitin Rocks is an actor, rapper, singer and businessman.

Two of his cover songs have been released and soon his music video ‘Saiya Saiya’ will also be released. Along with writing the lyrics of this song, Nitin has also directed it. There are four-five upcoming songs which have been written and voiced by Nitin which will be released soon.

Nitin is a resident of Gwalior, Madhya Pradesh. He started event management work in Gwalior itself. After that, he worked in hotel management for many years in Delhi. He also works in hotel management and casting in Mumbai. Seeing Nitin’s skills, his friends advised him to act in films and series. Actors Ejaz Khan, Adnan Khan encouraged him and he turned to acting. By the way, Nitin is a man of many talents, he likes to do and learn something new and different.

Singing is his biggest hobby, especially rapping in songs. He likes to sing all types of songs and bring a new variety in it every time. Nitin is very impressed by Yo Yo Honey Singh and like him, he likes to play around in the ocean of music. He likes to eat Gujarati and Indian food. Nitin is a big fan of Punjabi actor and singer Diljit Dosanjh.

Nitin Rocks says that if you have a dream, then have the passion and zeal to fulfill it from the heart, there should be no shame or hesitation in it. If you come to Mumbai with a dream, then this city situated on the sea coast will bring a tide in your life in the beginning, if you stand before the beats of these waves with patience without giving up, then this city will definitely fulfill your wish and you will definitely find your way.

Mumbai will fulfill your needs and luxury life. Nitin Rocks has achieved success on his own and is moving ahead. He likes to sing Haryanvi songs and do live concerts. Nitin is going to give a live performance in the awards show to be held on 24th at Mukti Cultural Hub, Mumbai.

 

The Shooting Of Nitin Rocks Aka Nitin Rajput’s Web Series Bombay Ponds Has Started

हिडिम्बा सिने प्रोडक्शन सॉल्यूशन: कुल्लू की फिल्ममेकिंग की नई पहचान...

हडिम्बा सिने प्रोडक्शन सॉल्यूशंस: कुल्लू के फिल्म निर्माण हब का एक नया नाम हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थिति, हडिम्बा सिने प्रोडक्शन सॉल्यूशंस, चंदन शर्मा द्वारा संस्था, एक अग्राणी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है। क्या कंपनी ने अपनी विशेष स्थापना की है फिल्म, सीरियल, और विज्ञापन के लिए लोकेशन मैनेजमेंट, प्रोडक्शन सर्विसेज और पोस्ट-प्रोडक्शन में। स्थान प्रबंधन: हडिम्बा सिने प्रोडक्शन सॉल्यूशंस कुल्लू के सुंदर स्थलों को कैप्चर करने में माहिर है, जैसे की: – रोहतांग दर्रा – सोलांग घाटी -वशिष्ठ -मणिकर्ण -बिजली महादेव उत्पादन सेवाएँ: कंपनी प्रदर्शित कर्ता है: – फिल्म उपकरण किराये पर – क्रू प्रबंधन – स्थान स्काउटिंग – अनुमति सेवाएँ डाक उत्पादन: हडिम्बा सिने प्रोडक्शन सॉल्यूशंस में विशेषज्ञ हैं: – संपादन – दृश्य प्रभाव – साउंड डिज़ाइन – रंग ग्रेडिंग चंदन शर्मा: चंदन शर्मा, कंपनी के मालिक, के पास  अनुभव है फिल्म इंडस्ट्री में।

उन्होंने कई सफल परियोजनाओं पर काम किया है और उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें कुल्लू के फिल्म निर्माण केंद्र में एक प्रसिद्ध नाम बनाया है। संपर्क जानकारी: हडिम्बा सिने प्रोडक्शन सॉल्यूशंस पता: ग्राम देवधार, पी.ओ.पुईद , जिला कुल्लू – 175101, हिमाचल प्रदेश मोबाइल: 8219653353, 9816016404

हडिम्बा सिने प्रोडक्शन सॉल्यूशंस कुल्लू में फिल्म निर्माण के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। चंदन शर्मा की विशेषज्ञता और कंपनी की विशेषज्ञता ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के फिल्म निर्माण केंद्र में एक कृषि बना दिया है।

अगर कोई प्रोडक्शन हाउस मुम्बई में है और संपर्क करना चाहते है तो हिडिंबा सिने प्रोडक्शन सॉल्यूशन के मैनेजर विशाल सिंह है इनको आप संपर्क कर सकते है+918830988325

 

हिडिम्बा सिने प्रोडक्शन सॉल्यूशन: कुल्लू की फिल्ममेकिंग की नई पहचान

Actor Kabbir A Fitness Enthusiast Committed To Health And Wellness...

Kabbir the acclaimed actor known for his versatile roles and charismatic performances, has not only captivated audiences with his on-screen presence but also left a lasting impression with his dedication to fitness and well-being.

Despite a hectic schedule filled with various commitments, Kabbir never compromises on his fitness regimen. Renowned for his chiseled physique, Kabbir’s commitment to staying fit is a testament to his unwavering discipline and passion for a healthy lifestyle.

Kabbir’s workout routine is no secret to his fans, His fitness journey is characterized by dedication, hard work, and consistency. Even amidst demanding shooting schedules, Kabbir makes sure to allocate time for his fitness regime. His commitment to maintaining a healthy lifestyle serves as an inspiration to his fans and aspiring fitness enthusiasts worldwide.

Beyond his rigorous workouts, Kabbir pays equal attention to his diet. He follows a disciplined eating plan that steers clear of sugar and processed foods. Emphasizing the significance of a balanced diet, Kabbir believes that nutrition plays a crucial role in achieving overall well-being.

Speaking about his fitness philosophy, Kabbir said, “Fitness has always been an integral part of my life. It not only keeps me physically active but also contributes to mental clarity and positivity. I believe in pushing my boundaries and staying committed to my health goals.”

As a prominent figure in the entertainment industry, Kabbir dedication to fitness serves as an example to his fellow actors and fans alike. His journey is a reminder that with determination and perseverance, anyone can achieve their health and wellness objectives.

 

Actor Kabbir A Fitness Enthusiast Committed To Health And Wellness

11 साल की चेतान्शी यू ट्यूब पर खूब हो रही है वायरल...

भिवानी। भिवानी जिसे कभी खेल नगरी कहा जाता था अब यह नगरी फिल्मी दुनिया मे भी नई अहम भूमिका अदा करने लग गई है। यहां की 11 वर्ष की चेतान्शी  का डांस इन दिनों यू ट्यूब पर खूब छाया हुआ है। यू ट्यूब पर उनका एक नया गाना आया हुआ है। इस गाने में हुआ डांस खूब वायरल हो रहा है “खुद में खो के खुद में पाना” पर चेतान्शी ने ऐसा डांस किया है कि लोगो को खूब पसंद आ रहा है। लोग अदाकारा चेतान्शी को खुब आशीर्वाद दे रहे है। उनका मानना है कि ऐसा डांस आने वाले समय मे भिवानी का नाम खूब रोशन करेगा।

चेतान्शी ऐसी प्रतिभावान है कि 2 दिन में ही उसने हिमाचल में इस पूरे गाने की शूटिंग को पूरा किया है। शूटिंग के दौरान उनकी टीम ने कड़ी मेहनत की है।

गाने के प्रोड्यूसर संजय शर्मा बाबा का कहना है कि हिमाचल में हुई ये शूटिंग केवल मात्र 2 दिन में पूरी हुई है और आने वाले समय मे चेतान्शी नई वेब सीरीज में भी दिखाई देगी।

चेतान्शी का कहना है कि एक्शन मूवीज उन्हें ज्यादा पसंद है इसलिए कोशिश करेगी कि एक्शन मूवीज में वे काम करे ताकि भिवानी का नाम हो सके। उनका कहना है कि पढ़ाई के साथ साथ जब वे मात्र 3 वर्ष की थी तब से ही उन्होंने डांस शुरू कर दिया था। डांस ओर एक्टिंग का ऐसा समा बंधा की अब वे जल्द ही वेब सीरीज पर  भी आएंगी।

बाइट चेतान्शी , एक्टर  वी ओ 3 निर्माता निर्देशक संजय शर्मा (बाबा) ने बताया कि बेहतरीन म्युज़िक वीडियो “उड़ चली” प्लेनेट 9 प्रोडक्शंस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होकर लोकप्रिय हो रहा है। इस गाने को खूब देखा और सराहा जा रहा है। सिंगर जैस्मिन की आवाज में इस खूबसूरत गीत को श्रोताओं और दर्शकों का प्यार मिल रहा है।

कृष्णा भारद्वाज द्वारा लिखे गीत को सुखबीर वर्मा ने संगीत से सजाया है। इसके खूबसूरत वीडियो में चेतान्शी बेहद हसीन लग रही हैं। गाने के डीओपी रविन्द्र, मेकअप आर्टिस्ट संजना और लाइन प्रोड्यूसर बिट्टू बादशाह हैं।

निर्माता निर्देशक संजय शर्मा (बाबा) ऑर्बिट 9x फिल्म्स ने बताया कि उड़ चली गीत को जैस्मीन ने बड़ी मधुरता से गाया है। इसकी लोकेशन शानदार है और चेतान्शी ने गाने के भाव और जज़्बात को बखूबी पर्दे पर पेश किया है।

बाइट प्रोड्यूसर संजय शर्मा बाबा

वही चेतान्शी के पड़ोस में रहने वाली व उनकी माता ईशा चौधरी के साथ प्रोफेसर  रेखा शर्मा का कहना है कि चेतान्शी बचपन से ही इस ओर आना चाहती थी। उसमें इस तरह के गुण देखकर उन्होंने उसे इसी फील्ड में भेज दिया ताकि वह खूब नाम कमा सके और उसकी शुरुआत हो भी चुकी है।

यहां यह भी बता दे कि चेतान्शी की माता ईशा चौधरी भिवानी के राजकीय कॉलेज में प्रोफेसर है। बच्चो को शिक्षा देने का काम करती है। उनकी बेटी में एक्टिंग व डांस के गुण देखकर उन्होंने उसे इस  तरह के प्रोफेशन में भेज दिया। आज चेतान्शी ऐसा चेहरा बन गई है कि भिवानी के हर व्यक्ति की जुबान पर चेतान्शी का नाम है।

 

11 साल की चेतान्शी यू ट्यूब पर खूब हो रही है वायरल

लक्ष्मी त्रिवेणी फिल्म प्रोडक्शन की ‘माई के दुलारी’ का संगीतमय मुहूर्त संपन्न, लेखक-निर्देशक हैं धीरेंद्र अग्रवाल...

बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्मों की सिंगर खुशबू जैन ने लक्ष्मी त्रिवेणी फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘माई के दुलारी’ का गीत गाया है। इस फिल्म का संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई के एसआर स्टूडियो में धूमधाम से संपन्न किया गया है। इस फिल्म का संगीतमय भव्य मुहूर्त पर पॉपुलर सिंगर खुशबू जैन की मधुर आवाज में गीत रिकॉर्ड करके किया गया, जोकि बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है। फिल्म के सभी गीत के बोल एवं संगीत बेहतरीन बनाये जा रहे हैं, जिसे हर कोई संगीतप्रेमी बड़े चाव से देख व सुन सकता है। फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म से जुड़े निर्माता-निर्देशक एवं फिल्म के प्रमुख गणमान्य जन उपस्थित रहे, साथ ही इस मौके पर कुछ विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आए हुए सभी अतिथियों ने पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म की अपार सफलता की कामना की। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता व निर्देशक ने आए हुए सभी अतिथियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी त्रिवेणी फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही फिल्म ‘माई के दुलारी’ की शूटिंग आगामी 15 सितंबर से उत्तर प्रदेश के आगरा एवं आसपास के क्षेत्रों व गाँवों में की जाएगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश प्रधान सक्सेना, हेमा प्रधान सक्सेना हैं। को-प्रोड्यूसर वरुण ओझा हैं। लेखक व निर्देशक धीरेंद्र अग्रवाल हैं। संवाद संजय महतो ने लिखा है। डीओपी अभिषेक सिंह, संगीतकार साजन मिश्रा, राहुल यादव, गीतकार शेखर मधुर, देव आनंद, यादव नीरज हैं। डांस मास्टर विवेक थापा, फाइट मास्टर सुयोग आर रिजाल, आर्ट डायरेक्टर शैलेन्द्र चौरसिया हैं। प्रोडक्शन रोहित चौहान कर रहे हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार लाडो मधेशिया, शालू सिंह, विनोद मिश्रा, परी सिंघानिया, अयाज खान आदि हैं।

गौरतलब है कि स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें। भव्य पैमाने पर बनने जा रही महान पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘माई के दुलारी’ में केंद्रीय भूमिका में करोड़ो दिलों की धड़कन सिंगर एक्टर लाडो मधेशिया हैं और उनकी नायिका शालू सिंह हैं। बता दूँ कि निर्माणाधीन इस फिल्म के लेखक निर्देशक धीरेंद्र अग्रवाल ने इसके पहले बाबू जी के चाही दुल्हनिया का निर्देशन किया था, जिसमें लाडो मधेशिया और नायिका शालू सिंह की जोड़ी नजर आएगी। डायरेक्टर, हीरो और हिरोइन की यह तिकड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

 

लक्ष्मी त्रिवेणी फिल्म प्रोडक्शन की ‘माई के दुलारी’ का संगीतमय मुहूर्त संपन्न, लेखक-निर्देशक हैं धीरेंद्र अग्रवाल

Neha Bansal Will Be Honored With The World Meet International Award 2023...

Bollywood actress Neha Bansal will be honored at the World Meet International Award 2023 to be held in Thailand in the month of September. Neha Bansal is a well-known Bollywood actress, producer, director and writer. Neha Bansal has produced and directed several films and short films

Actress Neha Bansal’s short film ‘Respect Her’ has received several international awards including the Taj International Award. In this short film actress Neha Bansal has worked with Hollywood actor Tony Taylor. A very beautiful message has been given in this short film that how important it is to respect women and this beautiful attempt was loved and respected by everyone in different countries hence people of Thailand whole heartedly wants to show respect to Neha Bansal through this exclusive award.Neha Bansal is continuously grabbing everyone’s attention with her good work and now she is taking this on international level making India proud

Actress Neha Bansal has produced another film on women’s problems called ‘Fart Fata Fat – Evolution of Think’. This film will be released soon. Apart from this film, Neha Bansal is also going to produce a film on Dadasaheb Phalke, the father of Indian cinema. This is the first time in our industry someone is taking this daring step to portray this beautiful story of legendary Phalke Ji on silver screens and everyone is eagerly waiting for this biggie as he deserves this little tribute from our industry.The film was announced by Neha Bansal on the occasion of her birthday last month.

   

Neha Bansal Will Be Honored With The World Meet International Award 2023