nav-left cat-right
cat-right

इम्पा अध्यक्ष अभय सिन्हा ने CII बिग पिक्चर समिट में सिनेमा तक व्यापक और किफायती पहुंच का आह्वान किया...

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के अध्यक्ष श्री अभय सिन्हा ने CII बिग पिक्चर समिट 2025 के दौरान पूरे भारत में किफायती और सुलभ सिनेमा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा आयोजित यह समिट 1 से 2 दिसंबर 2025 तक मुंबई के जुहू स्थित जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित हुआ। यह समिट अपने बारहवें संस्करण में “AI युग में क्रिएटिविटी और कॉमर्स को जोड़ना” थीम के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सरकार, मीडिया, टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट जगत के प्रमुख नेता शामिल हुए।

इस समिट में IMPPA का प्रतिनिधित्व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुश्री सुषमा शिरोमणि, एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर व FMC के जनरल सेक्रेटरी श्री निशांत उज्ज्वल, श्री यूसुफ शेख और श्री मनीष जैन ने किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू ने समिट की अध्यक्षता की।

समिट का एक प्रमुख सत्र “Cinema Infrastructure: Building Screens and Modern Theatres for Equitable Entertainment in India” विषय पर केंद्रित रहा। सत्र को संबोधित करते हुए श्री अभय सिन्हा ने कहा कि आज मल्टीप्लेक्स में टिकट दरें 200 से 250 रुपये तक होने के कारण निम्न और मध्यम आय वर्ग के दर्शकों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं, जिससे थिएटर फुटफॉल और पूरी फिल्म इंडस्ट्री की ग्रोथ प्रभावित हो रही है।

उन्होंने थिएटर उद्योग पर लगने वाले TDS और GST जैसे करों की समीक्षा कर एग्ज़िबिशन सेक्टर को राहत देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि बस डिपो और रेलवे स्टेशनों पर 100 सीटों वाले मिनी सिनेमाघरों का निर्माण किया जाए, ताकि आम जनता के लिए फिल्म देखना अधिक सुलभ हो सके।

श्री सिन्हा ने ट्रकों पर आधारित 100 सीटों वाले मोबाइल थिएटर शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा, जो छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच बना सकें। उनके अनुसार, यह पहल देश में मनोरंजन के नए अवसर पैदा करेगी और क्षेत्रीय दर्शकों को सिनेमाई अनुभव से जोड़ेगी।

समिट के दौरान भारत में स्क्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने को लेकर कई नवाचारी विचार सामने आए और टेक्नोलॉजी-आधारित, समावेशी विकास के प्रति इंडस्ट्री की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।

—शशिकांत सिंह (पत्रकार)

 

इम्पा अध्यक्ष अभय सिन्हा ने CII बिग पिक्चर समिट में सिनेमा तक व्यापक और किफायती पहुंच का आह्वान किया

बिजनौर में हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल: दुआ फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों युवक युवतियों का सामुहिक विवाह...

नजीबाबाद, बिजनौर: दुआ फाउंडेशन के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के बिजनौर नजीबाबाद मे सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों जोड़ों का सामुहिक विवाह हुआ. यहां मुख्य अतिथि के रूप में कई हस्तियाँ मौजूद रहीं. अग्रवाल फार्म हाऊस मे आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के लोगों का निकाह किया गया वहीँ हिन्दू समाज के जोड़ों के लिए वर माला अर्पण कार्यक्रम हुआ. दूल्हे दुल्हन को अतिथियों ने दुआ से नवाजा.

दुआ फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल्ला गुलजार, उपाध्यक्ष शमीम अहमद के मार्गदर्शन में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लड़के लड़कियों के सामूहिक विवाह कराए गए। संस्था ने विवाह का पूरा खर्च उठाया और सामूहिक भोज दिया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में हाजी यूसुफ कुरैशी, हाजी यूनुस कुरैशी, हाजी शमीम कुरैशी, अब्दुल्ला गुलजार, शमीम कुरैशी, हाजी नसीम अहमद, मो.असलम, इरफान, इमरान इकराम, अब्दुल सत्तार का विशेष सपोर्ट हासिल रहा।

दुआ फ़ाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस सामुहिक विवाह में विशेष बात यह नजर आई कि हर धर्म और समाज के लोगों ने इसका लाभ लिया. बेहतर समाज के निर्माण में इस तरह का कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

गौरतलब है कि दुआ फाउंडेशन ने केवल एक साल मे लोगों की भलाई के काफी कार्य करके अपना एक नाम और मुकाम स्थापित किया है. इस संस्था के सामाजिक क्षेत्र में बहुत से कार्य हैं. ये एनजीओ गरीबों की मदद करती है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की इलाज में मदद करती है. शिक्षा के क्षेत्र में भी गरीब और जरूरतमंद छात्रों की सहायता करती है. गरीब लड़की लड़के की शादी करवाने मे भी संस्था आगे रहती है. सैकड़ों लोगों का सामुहिक विवाह कराकर संस्था ने उन सभी लोगों, उनके परिवार वालों की दुआ ली है.

वहाँ मौजूद लोगों ने कहा कि ये एक उदाहरण देने वाला काम है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी. दुआ फ़ाउंडेशन और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद दी गई. दुआ के बर्थडे पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन इस बात को सिद्ध करता है कि पैसा होना अलग बात है दिल बड़ा होना अलग बात है.

यहां सैकड़ों लोगों की भव्य शादी हुई. जो अर्थिक रूप से कमजोर परिवार था उसने भी कभी सपना देखा होगा कि उसके बेटे बेटी की शादी का बड़ा फंक्शन हो. दुआ फ़ाउंडेशन ने उन सैकड़ों घरों में खुशी फैला दी. आजकल इतनी महंगाई के दौर में लोग बच्चों की शादी में कर्ज तक ले लेते हैं. सामुहिक विवाह का आयोजन करके लोगों की दुआएं लेने का काम किया दुआ फाउंडेशन ने. बच्चियों के परिवार वाले भी काफी खुश थे.

 

बिजनौर में हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल: दुआ फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों युवक  युवतियों का सामुहिक विवाह

रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना ‘मेहरी के नखरा’ ने 20 मिलियन व्यूज किया पार...

भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Best Actress Mahi Srivastava) और पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव (Singer Goldi Yadav) की सुपरहिट जोड़ी ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है। जी हाँ! फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार (Filmmaker Ratnakar Kumar) द्वारा निर्मित एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की मनमोहक अदायगी से भरपूर और पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘मेहरी के नखरा’ (Viral Bhojpuri song ‘Mehri Ke Nakhra’) ऑडियंस के बीच वायरल हो गया है। ये गाना 20 मिलियन व्यूज (Crosses 20 million views on YouTube) यूट्यूब पर पार करके धमाल मचा रहा है। मिलियन क्लब में शामिल हुआ माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में आया यह गाना हर बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल युटुब चैनल पर रिलीज किया गया है। खास कर महिला वर्ग इस सांग को बहुत ज्यादा पसंद कर रही हैं, क्योंकि महिलाओं के मिजाज का ये गाना बनाया गया है। इस गाने का गीत-संगीत सुनकर हर कोई झूम उठता है और बरबस ही लोग गुनगुनाने लगते हैं। अदाकारा माही श्रीवास्तव इस गाने में इंडियन लुक में सिल्वर कलर के डिजाईन किया गया लाल रंग का लंहगा चोली पहने लोगों पर बिजली गिरा रही हैं। साथ ही वह अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत रही हैं।

इस गाने में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव आलीशान बंग्लो के पास अपने सहेलियों के साथ  है। अपने हसबैंड पर अपना रौब दिखाते हुए कहती है कि…

‘पार्लर में बाल कटवावे के पड़ी, मेकअप सेकप करवावे के पड़ी, डालिके सेनुरवा ले अइला बलमुआ, त मेहरी के नखरा उठावे के पड़ी…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना ‘मेहरी के नखरा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी करके कयामत ढा रही हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गाने को लेकर के एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इस सांग को 20 मिलियन व्यूज पार करना मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात यह है। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं। इस गाने को हिट करने के लिए के लिए मैं अपने फैंस एवं सभी शुभचिंतकों को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘ये लोकगीत रत्नाकर कुमार सर ने बहुत ही प्यारा बनाया है। इस गाने को गाकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि ये सांग 20 मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। इसके लिए सभी श्रोताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।’

रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना ‘मेहरी के नखरा’ ने 20 मिलियन व्यूज किया पार

गायक से नायक बनें सोनू बनारसी, मणि भट्टाचार्य संग शुरू किया ‘जनम जनम के साथ’ की शूटिंग...

गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए करोड़ों दिलों पर राज कर रहे सिंगर एक्टर सोनू बनारसी (Sonu Banarasi) बतौर हीरो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। अनगिनत सुपरहिट गाने देने वाले मोस्ट पॉपुलर सिंगर सोनू बनारसी (Singer Sonu Banarasi) भोजपुरी फिल्म ‘जनम जनम के साथ’ (Bhojpuri Movie Janam Janam Ke Sath) से भोजपुरी की सुपरस्टार एक्ट्रेस मिस्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) के साथ बतौर हीरो नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। उन्हें लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा (Writer Director Hemraj Verma) का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। उनके कुशल निर्देशन में सोनू बनारसी अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार सोनू बनारसी और मणि भट्टाचार्य एक साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं। साथ ही साथ दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय एक बार फिर हार्डकोर विलेन की भूमिका में दिखेंगे। वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह अहम रोल में दिखाई देंगे। हरफनमौला कलाकार बालेश्वर सिंह पॉजेटिव रोल में नजर आएंगे। वरिष्ठ अभिनेता अनूप अरोरा अहम किरदार में दिखाई देंगे। कॉमेडी किंग सीपी भट्ट उर्फ  ढेला बाबा और स्टार कॉमेडियन साहेब लाल धारी दर्शकों गुदगुदाने का काम करेंगे। इन सभी भोजपुरी सिनेमा के मंझे हुए दिग्गज हस्तियों साथ सोनू बनारसी अपने अभिनय का जौहर दिखाकर दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले हैं।

गौरतलब है कि एसबीएफ प्रोडक्शन हाउस के बैनर के तले बन रही फिल्म ‘जनम जनम के साथ’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ग्रैंड मुहूर्त किया। विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दिया गया है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर की जा रही है। इस फिल्म के निर्माता सोनू कुमार हैं। लेखक व निर्देशक हेमराज वर्मा हैं। डीओपी ओम मिश्रा, संगीतकार अमन श्लोक, डांस मास्टर अशोक मैती, फाइट मास्टर अशोक लाल यादव, आर्ट डायरेक्टर संगम सुहाना, प्रोडक्शन कंट्रोलर निजाम खान, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मेकअप सोना श्रीवास्तव का है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार सोनू बनारसी, मणि भट्टाचार्य, संजय पांडेय, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, अनूप अरोरा, सीपी भट्ट, साहेब लाल धारी, पूजा सिंह, नीलम, रीता तथा मेहमान भूमिका संचिता बनर्जी हैं।

 

गायक से नायक बनें सोनू बनारसी, मणि भट्टाचार्य संग शुरू किया ‘जनम जनम के साथ’ की शूटिंग

भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड संस्थापक विनोद गुप्ता ने प्रमोद शास्त्री के निर्देशन में शुरू किया गढ़वाली फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ की शूटिंग...

भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (Bhojpuri Film Award) की शुरुआत करने वाले फ़िल्म निर्माता विनोद गुप्ता (Vinod Gupta) ने गढ़वाली फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ (Garhwali Film ‘Ghaur Ek Mandir’) की शूटिंग धूमधाम से शुरू कर दिया है। बता दें कि जाने माने फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री (Director Pramod Shastri) के कुशल निर्देशन में इंटलेक्ट इंफ्राकॉन एलएलपी (INTELLECT INFRACON LLP) बैनर के तले बन रही गढ़वाली फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ का शुभ मुहूर्त दिनांक 30 अक्टूबर को उत्तराखंड (Uttrakhand) के केसर वाला गांव में डॉ. उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के करकमलो से किया गया है। इस फिल्म का धूमधाम से ग्रैंड मुहूर्त करने के बाद फ़िल्म की शूटिंग की शुरूवात हो गई हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। इस फिल्म के निर्माता संदीप जिंदल (Sandeep Jindal), विनोद कुमार गुप्ता (Vinod Kumar Gupta) हैं। सह निर्मात्री स्वीटी वालिया (Sweety Valia) हैं। कथाकार व निर्देशक प्रमोद शास्त्री (Director Pramod Shastri) हैं। संगीतकार अमित वी कपूर, गीतकार जसपाल राणा, एस के चौहान हैं। पटकथा व संवाद एस के चौहान ने लिखा है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, कार्यकारी निर्माता राहुल पांडेय, स्थानीय निर्माता रमेश नौडीयाल, आर्ट डायरेक्टर राजेश नौगाई हैं। मुख्य कलाकार संजू सिलोडी, साक्षी काला, प्रशांत, चेतना मीरा, रमेश रावत, सुमन गौड, अंशिका, रमेश नौडियाल, गिरिजा सेमवाल, साक्षी रावत आदि हैं।

गौरतलब है कि फिल्म के मुहूर्त में विशेष अतिथियों के रूप में राजीव थपलियाल (ऑल इंडिया बॉडी बिल्डर संगठन के अध्यक्ष, भूतपूर्व उपाध्यक्ष), जय कृष्ण नौटियाल (पूर्व उपाध्यक्ष फिल्म विकास परिषद उत्तराखंड), सुरेश भट्ट (फिल्म विकास परिषद उत्तराखंड), निर्माता निर्देशक सुनील बडूनी, फिल्म निर्देशक अशोक चौहान, फिल्म निर्देशक देबू रावत, निर्माता निर्देशक बी. एस. थापा (किसान मोर्चा राष्ट्रीय सचिव अनिल शर्मा), सूरत सिंह नेगी मौजूद थे। फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म निर्माता विनोद गुप्ता ने बताया कि ‘उन्हें उत्तराखंड की कला संस्कृति से बहुत ही गहरा लगाव है, जिसकी वजह से फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ के व अन्य फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड की कला, संस्कृति, धरोहर, रीति रिवाज को उत्तरोत्तर समाज में प्रचारित व प्रसारित करते रहेंगे। गढ़वाली फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ के निर्माण के साथ-साथ विनोद गुप्ता द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड का आयोजन भी करने जा रहे हैं, जो दिनांक 6 दिसंबर 2025 को देहरादून उत्तराखंड में संपन्न होगा।’

वहीं महामंडलेश्वर डॉक्टर उमाकांत सरस्वती जी ने आशिर्वाद के साथ-साथ इस बात की शुभकामना भी दिया कि ‘जिस तरह से विनोद गुप्ता लगातार 20 वर्षों से भोजपुरी फिल्म अवार्ड का आयोजन करते रहे हैं, उसी तरह से उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड का भी आयोजन करते रहेंगे। जिससे उत्तराखंड ही भाषा में बनने वाली फिल्मों की गरिमा में दिनों दिन बढ़ोतरी होती रहेगी।’

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तीसरे दौर की शुरुआत में विनोद गुप्ता ने ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ की स्थापना किया और फिल्म इंडस्ट्री को संजीवनी बूटी देने का काम किया। तब से वे अनवरत हर साल में भोजपुरी फिल्म का अवार्ड करवाते हैं। इसके अलावा विनोद गुप्ता उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने पहले उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड का आयोजन भव्य पैमाने पर मुंबई में किया था और अब ‘द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड’ का आयोजन भी आगामी 6 दिसंबर 2025 को देहरादून उत्तराखंड में करेंगे।

भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड संस्थापक विनोद गुप्ता ने प्रमोद शास्त्री के निर्देशन में शुरू किया गढ़वाली फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ की शूटिंग

Crearn Presents Music Video GUDIYA Directed By Rahul P.S. Grand Launch With Celebrities...

Mumbai. The music video “Gudiya,” starring Resmi R. Nair and Nishant Kumar, was launched at a special event at The Elite in Mumbai on November 5, 2025. The song is released on Zee Music. Gudiya is here to make audiences’ hearts beat with love. This is a soulful Hindi video album that will touch your heart. Several celebrities were present at the song launch. Directed by Rahul P.S. production head was Mr. Thaju.

Present on the occasion were actress and Kerala film sensation Resmi R. Nair, renowned Kerala director Rahul P.S., and renowned Kerala DOP Arvind Unni, who captured the song. Music is by Siddharth Shankar.

Bollywood celebrities present included Dilip Sen (music director), Sunil Pal (comedian), Sunil Sethi (MD Art Media) Sangeeta Tiwari, Actor Zahid Ali (Saudagar, Bhuj fame), International Event Organizer Anil Bora, Rajasthani Superstar Arvind Waghela, Actor Kamal ji (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma), Seema Manish Jain, Sami Siddiqui, Sabir Shaikh, Mr. Iqbal Action Director, Ashfaq Khopekar, Imtiaz Sir, Production Head Mr. Taju, Ram Mishra and Shabbir Shaikh (MD Fortune Lifeline Industries). The song was highly praised by all.

The launch ceremony for the song “Gudiya,” produced under the banner of Crearn Productions, was a grand affair. “Gudiya” is a Hindi video album with a moving story. Meera, a lower-middle-class girl, works as a maid. One night, she dreams of traveling alone to Goa, where she meets a boy, and their love soon blossoms. As their love deepens, Meera feels liberated. However, when her dream is shattered, she returns to a normal life. But that dream has changed her perspective. The line between dream and reality is now blurred. Gudiya is a beautifully filmed song with a moving storyline.

Actress Resmi R. Nair is a renowned South Indian model and social media sensation. Nishant Kumar is also a model, actor, and social media influencer.

Marketing, promotion, and media PR were handled by Shabbir Shaikh of Fortune Lifeline Media & Entertainment.

 

Crearn Presents Music Video GUDIYA Directed By Rahul P.S. Grand Launch With Celebrities