nav-left cat-right
cat-right

मिसेज कृष्णा सैनानी और निर्देशक भरत श्रीपत सुनंदा की आंख खोलने वाली फिल्म “फ्यूचर फाइट” दुनिया भर के फेस्टिवल्स में...

प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और दुनिया मे पानी की किल्लत के ज्वलंत मुद्दे पर बनी है फ़िल्म

पर्यावरण और ग्लोबल वार्मिंग पर काफी डॉक्यूमेंट्री फिल्मे बनी हैं। मगर लेखक ओर निर्देशक भरत श्रीपत सुनंदा ने इस गंभीर विषय पर काफी कमर्शियल और प्रभावी शार्ट फ़िल्म फ्यूचर फाइट बनाई है। उनका कहना है कि हम फ्यूचर के लिए लड़ाई कर रहे हैं। इंसान ने दुनिया के लिए प्लास्टिक नाम का बहुत बड़ा जहर बनाया है। उसके अधिकतर इस्तेमाल से पीने का पानी खत्म होता जा रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार समुंदर से पानी आकाश की ओर नहीं जा पा रहा है क्योंकि प्लास्टिक की परतें नीचे धँसती जा रही हैं। इसलिए बारिश अब कम होती है। हम 5जी और 8जी जैसी नई तकनीकों का इंतजार कर रहे हैं, मगर उधर बुनियादी चीज पानी दुनिया से खत्म होता जा रहा है। आप यकीन करेंगे कि आज पूरी दुनिया मे पीने लायक पानी सिर्फ 2.5 प्रतिशत है।

यूएई में दुबई के फ्यूचर म्यूज़ियम में जब ये फ़िल्म पेश की गई तो वहां के शेख हैरान रह गए और कहा कि हम यहां भविष्य की योजनाएं बना रहे हैं और यह सोचा ही नहीं, कि दुनिया मे इतना सीरियस ईशु चल रहा है, और दुनिया खात्मे के कगार पर है।

लेखक ओर निर्देशक भरत श्रीपत सुनंदा का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को दर्शकों की बड़ी संख्या तक पहुंचाने के लिए हमने कनाडा की ऎक्ट्रेस घडा लाजमी को कास्ट किया, जाने माने एक्टर रवि भाटिया को लिया, और इसे एक फीचर फिल्म की तरह फ़िल्माया। इस फ़िल्म में हमने दिखाया है कि पानी के लिए लोग लड़ रहे हैं, एक दूसरे को पानी के लिए मारने तक पर उतर गए हैं।

दुबई में बारिश नहीं होती, आर्टिफिशियल बारिश एक बार कराने का खर्च 100 बिलियन डॉलर होता है। अगर हमने अभी प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद नहीं किया तो 2050 तक पीने का एक लीटर पानी 870 रुपए का मिलेगा। दुनिया से खारा पानी भी खत्म होता जा रहा है। 2065 में आसमान से हमारी दुनिया ग्रे कलर की नजर आएगी।

लॉक डाउन के दौरान यह फ़िल्म बनाई गई थी।बेहतरीन एक्टर्स के साथ उम्दा कैमरे से फिल्माई गई फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन बेहतर ढंग से करवाया गया है। 12 मिनट की फ़िल्म के क्लाइमेक्स में एक प्रभावी मैसेज दिया गया है। इसे कान्स फ़िल्म फेस्टिवल, स्कॉटलैंड, कोलंबिया के फेस्टिवल्स में दिखाया जाएगा। ऐसे देशों में भी इसकी स्क्रीनिंग होगी जहां लोगों ने पानी के लिए काफी संघर्ष किया है, सहन किया है।

फ़िल्म के डायरेक्टर कहते हैं कि हर साल 11 अरब पेड़ काटे जा रहे हैं, इसका नतीजा क्या होगा। यह एक कमर्शियल फ़िल्म है, जिसका लुक और फील किसी हॉलीवुड मूवी की तरह का है। इसकी प्रोड्यूसर मिसेज कृष्णा सैनानी का बड़ा प्रोफ़ाइल है, एक रिटायर्ड लेडी हैं। लोगों में पानी व पेड़ को बचाने, प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह फ़िल्म बनाई है। प्लास्टिक बंद नहीं किया गया तो 2065 तक आधी दुनिया तबाह हो जाएगी, ये कोरोना तो बस शुरुआत है, आप समझ लें। हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति खत्म होती जा रही है। आज इंसान की उम्र कम होते होते 55-60 तक आ गई है।

इस फिल्म को सिर्फ हिंदुस्तान मे नही सारी दुनिया मे पेश किया जा रहा है, इस फिल्म से ऐसे देश काफी इन्स्पायर हो रहे है जो आज ये सच्चाई देख सकते है। दुनिया भर के 60 देशो मे इस फिल्म को पेश करने का टारगेट निर्माता निर्देशक ने तय किया है। इस फिल्म की निर्मात्री श्रीमती कृष्णा सैनानी हैं, जो भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड मुम्बई की सीनियर एग्जेक्युटिव मार्केटिंग रह चुकी हैं। वहीं फ़िल्म के निर्देशक भरत श्रीपत सुनंदा को दादा साहेब फाल्के गोल्डन कॅमेरा अवार्ड 2020 से नवाजा जा चुका है। इनकी सूझबूझ और देश के लिये कुछ करने का जुनून व जज़्बा इस फिल्म के द्वारा दिखाई देता है। इन्होने इस फिल्म को सारी दुनिया के सामने रखने का प्रयास किया है। इस फिल्म के कलाकारों में रवि भाटिया,  रंजीत शशिकांत, अभिनेत्री घडा लाजमी का नाम उल्लेखनीय है, साथ ही बाल कलाकार पार्श्व नंदा ने भी काफी बेहतर काम किया है। यह फ़िल्म लोगों को सोचने पर मजबूर करने वाली है। इस फिल्म को त्रिशूल फिल्म कंपनी और प्रकाश सर्जेराव सदावर्ते ने प्रेजेंट किया है। दीप्ती बनसोडे इस फिल्म की को- प्रोड्यूसर हैं।

मिसेज कृष्णा सैनानी और निर्देशक भरत श्रीपत सुनंदा की आंख खोलने वाली फिल्म “फ्यूचर फाइट” दुनिया भर के फेस्टिवल्स में

दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन अवार्ड से देश विदेश के नये गायको सम्मानित किया जायेगा...

दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन की ओर से देश विदेश के नये गायकों और कलाकारों को प्लेबैक सिगिंग और अदाकारी का मौका दिया जा रहा है।

अब तक दस नये गायक बड़ोदरा गुजरात से वसुधा पंड्या,वेस्ट बंगाल से मासुम रज़ा ,पुना महाराष्ट्र से मंजु सिन्हा, उत्तन  मुम्बई से क्लेमन डीसोझा ने मुम्बई के AB Studio मे रिकार्डिंग की, नोयेडा  शहर के Future of Music स्टुडीयो मे दिपा सराइ , संभल,उ॰प॰ के  साजरुल इस्लाम और  मोराबाद उ॰प॰ के ताहीर खान ने  दिग्गज शायर नफीस आलम की लिखी ग़ज़लों को रिकार्ड किया। मध्यप्रदेश से तरुना शुक्ला को भी एक गीत गाने का मौका दिया गया है ।कलकत्ता के Lets Mix स्टुडीओ  मे जयंता भट्टाचार्या ने आशफाक खोपेकर लिखीत गज़ल की रिकाॅर्डीग की,साउंड रिकिर्डीस बिस्वजीत और अरविंद  ने इसे अंजाम दिया। टेक्सास अमेरीका के Luminous sound recording studio मे  अमेरीका निवासी भारतीय श्री प्रशांत गुप्ता ने जानेमाने शायर हास्तीमल हास्ती  और अशफाक खोपेकर लिखीत दो ग़ज़लों को अपनी मधुर आवाज में रिकॉर्ड  किया। हैदराबाद के Laxvil dubbing and recording studio मे फरहा ज़ेबा खान ने रिकाॅर्डीग की,गोवा से संतोष ,,,,,ने मासा के स्टुडीयो मे एक गज़ल को अपनी आवाज दी।इसी के साथ तिनका तिनका ग़जल अल्बम  के सारी ग़ज़लो की रिकाॅर्डीग पुरी हो चुकी है!जाने माने मुझीक डायरेक्टर अलीगनी  जिन्होंने पंकज उदास की कई ग़ज़लों को अपने संगीत से सजाया “तिनका तिनका”इस अल्बम को अपनी बेहतरीन म्युझीक दी है। इस अल्बम में अंजान सागरी तथा नुसरत फाकीर जैसे दिग्गजों की ग़ज़लें शामिल है ।जुलै के आखिर मे अफरीन म्यूजीक  कंपनी द्वारा इसे रिलिज़ किया जाएगा।

प्लेबैक की कोशिश करते हुए इन सब कलाकारो ने स्टार मेकर app द्वारा अपनी काबिलियत के बल पर यह मौका साहील किया ।

स्टार मेकर ऍप में बनाए हुए दादासाहेब फाळके फिल्म फोन्डेशन पार्टी रुम द्वारा दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन की टीम योग्य गायकों का चयन कर उन्हें  उन्ही के शहर के रीकाॅर्डीग स्टुडियो में आने वाले नये फिल्म,अल्बम या सिरियल के गानों की प्लेबैक सिंगिंग करने का विना मुल्य मौका दिया जाता है। यह सिलसिला लाॅकडाऊन के समय को उपयोग में लेते हुए शुरु किया गया था।

कुछ और सिंगरों का चयन हो चुका था उन्हें अब मौका दिया जायेगा।इसी अल्बम के विडियो में भी नये कलाकारों को मौका मिलेगा। टेलेंटेड कलाकारों के स्ट्रगल  करते वक्त होनेवाली परेशानीयों को मध्य नजर रखते हुऐ दादासाहेब फाळके  फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष आशफ़ाक़ खोपेकर और उन की टीम ने ओनलाईन माध्यम को चुनकर सरहानिय क़दम उठाया है। आगे भी इस सिलसिले को जारी रखते हुए और भी कलाकारो के लिए काम किया जा रहा है।इस अल्बम के सिंगरो और कलाकारों को दादासाहेब फाळके फिल्म फोन्डेशन अवार्ड की ओर से सन्मानित किया जायेगा।

 

दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन अवार्ड से ‌देश विदेश के नये गायको सम्मानित किया जायेगा

संगीता तिवारी ने कहा “आंखों में बसे हो तुम” और लाखों का दिल चुरा लिया...

ऎक्ट्रेस संगीता तिवारी जहां एक तरफ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं वहीं दूसरी ओर वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह जिम, शॉपिंग और शूटिंग के वीडियो अपने लाखों फैन्स से शेयर करती रहती हैं। साथ ही वह गीतों पर अपने डांस का जलवा भी दिखाती रहती हैं जिसे उनके प्रशंसक काफी पसन्द करते हैं।

हाल ही में संगीता तिवारी ने सुनील शेट्टी और सोनाली बेंद्रे स्टारर फ़िल्म टक्कर के सुपरहिट सांग आंखों में बसे हो तुम पर जब अपनी आंखों की जादूगरी दिखाई तो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो देखकर उनके सभी फैन्स क्रेजी हो गए। उनके चेहरे का क्यूटनेस और उनकी शरबती आंखों की कशिश ने सभी को मदहोश कर दिया। इस वीडियो पर खूब लाइक्स मिले और ढेरों खूबसूरत कमेंट्स भी मिले। उनके फैंस ने उन्हें मोस्ट ब्यूटिफुल, चार्मिंग, अमेजिंग जैसे खिताब से नवाजा।

आपको बता दें कि आंखों में बसे हो तुम 90 के दशक का ब्लॉकबस्टर सांग है। अनु मलिक द्वारा संगीतबद्ध इस गीत को माया गोविंद ने लिखा था और अभिजीत भट्टाचार्य व अल्का याग्निक ने गाया था। फ़िल्म टक्कर 1995 में रिलीज हुई थी।

जहां तक टैलेंटेड ऎक्ट्रेस संगीता तिवारी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात है तो वह एक साइंस फिक्शन फ़िल्म “द कोरोना लव” कर रही हैं। साई चलचित्र एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में संगीता तिवारी के अपोजिट साउथ के हीरो आदित्य ओम नजर आएंगे। इस फ़िल्म में संगीता तिवारी का रोल बेहद चैलेंजिंग है, जो उनके फैन्स के लिए एक सरप्राइज करने वाला होगा।

2006 से ग्लैमर वर्ल्ड मे काम कर रही संगीता तिवारी ने हिंदी सहित कई रीजनल भाषाओं में अभिनय करके अपनी प्रतिभा साबित की है। माधुरी दीक्षित की हार्डकोर फैन संगीता तिवारी ने अपने 16 वर्षों के करियर में कई यादगार और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। वह कत्थक डांस में माहिर हैं और भारत आइकॉन अवार्ड सहित संगीता तिवारी को दर्जनों अवार्ड्स से नवाजा गया है।

 

Follow Her on Social Media

https://www.instagram.com/sangeetatiwari_official/

 

https://www.facebook.com/TSangeeta/

 

https://twitter.com/SangeetaTiwari4/

 

https://www.youtube.com/user/TheSangeeta15/

 

 

संगीता तिवारी ने कहा “आंखों में बसे हो तुम” और लाखों का दिल चुरा लिया

Gurpreet Ghura To Enter in Hollywood

Renowned Celebrity Bollywood Make-up-Artist from Mumbai , India recently shifted to United States.

The little birdie had informed us..after The wedding show of Netflix,

something’ big have landed in her kitty.

Lemme introduce you to Gurpreet Ghura.

The Name behind the beauty of stars.

She has recently being featured on Netflix as A celebrity Wedding Make-up-Artist..

Also the In-house Make-up-Artist for Hritik roshans family for 3 years now ..

She has done Make-up for top actresses like Zeenat Aman  , Neelima Azmi , sridevi, zarine khan, Daisy shah, Isha kophikar, Shahid wife Mira Rajput .

Varun dhawan wife Natasha Dalal etc ..

Also has done Make-up up for top designers Manish Malhotra , Rohit varma , falguni peacock , Masaba  etc ..

Also top socialites in Mumbai …

Also became famous for Rakhi sawants wedding Make-up …

She has got many awards around 31 so far and too awards from zeenat Aman and Shahnaaz Hussain  …

Will be updating soon what exactly is cooking up also follow her insta handle for more updates.

https://instagram.com/gurpreet_ghura/

Gurpreet Ghura To Enter in Hollywood

भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा का बॉलीवुड से भोजपुरी में एंट्री, शुरू की “डार्लिंग” की शूटिंग...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नये हैंडसम हीरो की धमाकेदार एंट्री हो गई है. जो भोजपुरिया सिनेप्रेमियों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाले हैं. जी हाँ! हम बात कर रहे हैं भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा का लाडला बेटा एवं बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा के भाई राहुल शर्मा की, जिन्होंने हिंदी फिल्मों के बाद अब भोजपुरी सिनेमा में फिल्म डार्लिंग से डेब्यू कर दिया है. सबसे खास बात यह भी है कि भोजपुरी के नवोदित हीरो राहुल शर्मा के  ऑपोज़िट बतौर हीरोइन भोजपुरी की स्टनिंग एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हैं. निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म डार्लिंग शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म का भव्य मुहूर्त शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन भूमि अयोध्या में किया गया, तदोपरांत शूटिंग शुरू कर दी गई है. इन फिल्म के निर्देशन की कमान भोजपुरी के सफल संगीतकार व निर्देशक रजनीश मिश्रा संभाल रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर क्लैप के फोटो पोस्ट करके दी है.

उल्लेखनीय है कि राहुल शर्मा पूरी तरह से फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. माता-पिता  अनीता शर्मा, प्रदीप के शर्मा फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं और बहन स्वाति शर्मा बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हैं. राहुल ने हिंदी फिल्मों में जाहिर कर दिया है कि वे कितने प्रतिभशाली कलाकार हैं. इससे पहले वो हिंदी फिल्म ‘एक्स रे’ कर चुके हैं. संजय मिश्रा और करणवीर वोहरा के साथ कुतुबमीनार की है, जो नेटफ्लिक्स पर आने वाली है.

गौरतलब राहुल शर्मा का भोजपुरी में पदार्पण करने के बारे में प्रदीप के शर्मा ने बताया कि राहुल हिंदी फिल्में कर रहे थे. उन्हें इसी बीच थोड़ा ब्रेक मिला था. तो हमारी बात राहुल से हुई कि क्या वो भोजपुरी फिल्म करेंगे तो राहुल ने हां कर दिया. कहा भोजपुरी अपनी भाषा की फिल्म है. हम लोग मुजफ्फरपुर के हैं. इस भाषा की फिल्म को करीब से देखा है. तो क्यों नहीं. फिर मेरी बात मेरे बेहद करीबी निर्देशक रजनीश मिश्रा से हुई. उन्होंने भी राहुल को लांच करने का समर्थन करते हुए मेरा साथ दिया और फिल्म डार्लिंग की पटकथा तैयार की. इसमें उन्होंने जान डाल दी. फिर आगे अक्षरा सिंह का साथ भी मिला. तब जाकर अब हम फिल्म को शूट करने की तैयारी कर लिया. मैं चाहूँगा कि दर्शक राहुल के अभिनय से उसे परखे और उन्हें प्यार दे.

राहुल शर्मा ने कहा कि फ़िल्म बड़े लेवल पर बन रही है. इसके लिए एक्साइटेड हूं. अक्षरा सिंह के अपोजिट डेब्यू करना अपने आप में खास बात है, वो इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्री हैं. थोड़ा नर्वसनेस हूं, लेकिन मैं अपने काम के प्रति फोकस्ड हूं. उम्मीद है कि ऑडियंस भरपूर प्यार मिलेगा.

बता दें कि फ़िल्म ‘डार्लिंग’ का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है, जो अब तक ‘डमरू’, ‘राजतिलक’, ‘लिट्टी चोखा’, ’आशिकी’, ‘सबका बाप अंगूठा छाप’, ‘अफसर बिटिया’ जैसी सफल और सार्थक फिल्में बना चुकी है.

विदित हो कि राहुल शर्मा सिंगर नहीं है, लेकिन वे अपने अभिनय को लेकर बेहद सजग हैं. यह फिल्म बड़ी होने वाली है, क्योंकि राहुल के सामने इस फिल्म में रजनीश मिश्रा, प्रदीप के शर्मा, अक्षरा सिंह जैसे दिग्गज हैं. जिसमें वे अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Cff5E5LLTDd/

भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा का बॉलीवुड से भोजपुरी में एंट्री, शुरू की “डार्लिंग” की शूटिंग

झारखण्ड के जिला खूंटी में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुका डॉक्टर 365 एवं आर के एच आईवी एड्स रिसर्च के एंड केयर सेंटर द्वारा फ्री जेनर मेडिकल कैम्प ।...

झारखण्ड के जिला खूंटी में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुका डॉक्टर 365 एवं आर के एच आईवी एड्स रिसर्च के एंड केयर सेंटर द्वारा फ्री जेनर मेडिकल  कैम्प का आयोजन किया गया । शामिल हुए केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा व झारखंड के राज्यपाल रमेश वैस।।                           झारखंड में पहली बार छेत्रिय लेबल पर इतिहास रचने का काम  आर के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र कुमार  और उनकी पूरी टीम ने मिलकर किया है ।

*92,000 से अधिक लोगों का देश भर से जुटे 350 से ज्यादा. डॉक्टरों ने विभिन्न रोगों के लिए किया जांच।खूंटीअबुआ बुगिन स्वाथ्य’ यानि कि ‘हमारा बेहतर स्वास्थ’  विषय पर नवा पहल जनजातीय संवाद के तहत आज ज़िला खूंटी के बिरसा कॉलेज परिसर में मेगा स्वस्थ मेला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस स्वास्थ्य कैंप में 92 हज़ार से अधिक ग्रामीण महिला, पुरुषों ने देश भर के बड़े अस्पतालों से आए विभिन्न आयामों के 350 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से अपना स्वास्थ जांच कराया ।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं अतिथियों के आदर सत्कार से शुरू किया गया।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, पद्मभूषण तथा पूर्ण लोक सभा डिप्टी स्पीकर श्री करिया मुंडा, स्थानीय विधायक कोचे मुंडा व नीलकंठ सिंह मुंडा, जनजातीय मामले मंत्रालय के सचिव एवं संयुक्त सचिव श्री अनिल कुमार झा तथा श्री नवल कपूर, उपायुक्त खूंटी श्री शशि भूषण, पुलिस अधीक्षक आर  के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केअर सेंटर के चेयरमैन डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार, डॉ अशोक अत्रम जॉइन सेक्रेटरी हेल्थ ऑफ महाराष्ट्र , डॉ मनोज अग्नी हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जन,डॉ दिलीप पवार ऑन्कोलॉजिस्ट,डॉ गोविंद रेड्डी रीजनल डायरेक्टर ऑफ आयुष,दिलीप टुरी  डायरेक्टर ऑफ आर के एच वी ग्रुप बंगाल, अमित गाला  डायरेक्टर ऑफ फाइनांस, डॉ अनिता रांडेरिया, डॉ विमल रांडेरिया फिजियोथैरेपी ,अमित डोसी  एडवाइजर,डॉ प्राची बेडेकर डॉक्टर कोडिनेटर, डॉ अंजलि इत्यादि और खूंटी के साथ देशभर से आए कई गण्मान्य डॉक्टर शामिल हुए ।

मेले में सामान्य जांच से लेकर तमाम बड़ी बीमारियों की जांच निःशुल्क किया गया, और साथ साथ, दवाई भी वितरण किया गया। एलिमको की तरफ से 3000 दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग उपकरण भी प्रदान किए गए। 100 से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। 28600 लोगों को चश्मे दिए गए।

इस प्रोग्राम के संबोधन से पहले माननीय राज्यपाल महोदय रमेश बैस ने रिमोट के जरिए इसका विधिवत उद्घाटन किया। राज्यपाल महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा की धरती पर आज ये प्रोग्राम होता हुआ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है, देश की आज़ादी में हमारे जनजातियों का अविस्मरणीय योगदान है। झारखंड वीरों की धरती है। पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, बेहतर स्वास्थ से सच्चे सुख का आनंद मिलता है,  मुझे विश्वास है की आज इस स्वस्थ मेले में लोगों को बेहतर इलाज किया जाएगा, और इस तरह के प्रयासों को गांव के स्तर पर भी ले जाया जाएगा। तभी इसका लाभ आम जनों तक जाएगा। कार्यकर्म  की समाप्ति के बाद उन्होंने तमाम हेल्थ चेकअप स्टॉल का जायज़ा भी लिया।

इस प्रोग्राम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा, की आज बिरसा मुंडा की धरती पर इतना बड़ा स्वास्थ मेला का आयोजन कर मन गर्वित है। हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे। ये नवा पहल स्वास्थ्य मेला  हमारे जिला का मान बढ़ाएगा, इससे भले ही लोगों को आकर खुशी न मिले मगर घर जा कर अवश्य खुशी का पल महसूस होगा।

श्री मुंडा ने आगे कहा कि आज भारत सरकार आज़ादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रही है। आज हमे एक दूसरे को समझने की ज़रूरत है,तभी हम देश की तरक्की करेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को समझाने की जरूरत नहीं, उन्हें समझने की जरूरत है। आज भारत सरकार देश के एक राज्य से आदिवासी महिला को राष्ट्रपति का  उम्मीदवार बनाया है और यह बहुत ही गर्व की बात है कि पहली बार एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनकर आएंगी।

अबुआ बुगिन स्वास्थ मेला (हमारा बेहतर  स्वास्थ) के आयोजन से पता चलेगा की खूंटी क्षेत्र में जितने भी लोग आज रजिस्ट्रेशन का फ्रॉम भरे हैं, इससे उनके बीमारियों का पता चलेगा और उनका और बेहतर इलाज घर पर आकर किया जायेगा।

प्रोग्राम में मौजूद श्री करिया मुंडा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा तथा कोचे मुंडा, उपायुक्त खूंटी, जनजातीय मंत्रालय के सचिव और इस परियोजना सेजुदे प्रमुख चिकित्सकों  ने भी बारी बारी से अपनी बातें रखी।

उक्त स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग, महिला रोग, दांत रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, पेट रोग, न्यूरो रोग, नेत्र रोग, यूरो रोग, मधुमेह रोग, रक्त रोग आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 300 से अधिक डाॅक्टर मौजूद थे। शिविर में सामान्य रोगों की भी जांच कर निःशुल्क दवाईयां दी गई। इसके अलावा शिविर में प्लास्टिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरेपी सहित अन्य सुविधाएं से जुड़े विशेषज्ञ भी उपलब्ध थे।

झारखण्ड के जिला खूंटी में  गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुका डॉक्टर 365 एवं आर के एच आईवी एड्स रिसर्च के एंड केयर सेंटर द्वारा फ्री जेनर मेडिकल  कैम्प ।

Maya Singh Fashion photographer made her mark by fighting every storm and challenge...

Every person has his own hopes and dreams. To make his dream come true, he moves towards the destination, it is not so easy to reach the destination easily, some return after giving up and some remain firm with their passion and achieve their success. Even though the paths are different, she does not give up like an ant, after falling again and again, reaches the mountain one day. She is a bold beautiful girl with such a passionate flair for her work, who has made her mark by fighting every storm and challenge.

Maya Singh, a cultured and dhakad girl from a Rajput family from Udaipur, is extremely hardworking and has absolute devotion to her work. She made her challenge her work. Maya is a fashion photographer by profession. In the present time, her photography is amazing in the world of Bollywood and fashion. At present, girls are moving ahead in every field, it is everyone’s dream to step into the world of modeling or acting, but a girl takes the reins of photography or direction, it shows her creativity and fearlessness. Fashion photographer Maya Singh also has an exciting story behind her becoming a photographer, this story tells of her self-respect, spiritual courage and passion. Maya had also come to Mumbai to make her mark in the acting and singing world, but soon she became aware of the reality of the film industry. Maya loves her self-esteem very much, she is an outspoken, bold and cultured person. She didn’t like some things in the industry. At the same time, a personal friend of his used to do photography work. Seeing her work, she requested that she also wants to take some pictures with the camera, on which her friend sarcastically said that this work is not for the girls, Maya did not like this thing. Maya was determined and took out the picture from the same camera and showed it to her friend. Seeing the picture, her friend was also impressed by her creativity, just from that day Maya achieved her position in the world of photography with her creativity. She does her work with utmost passion and dedication. She did not take special education in photography but has mastered this work from his experiences. She has been doing this work continuously for eleven years.

Sunny Leone, Amrita Rao, Gauahar Khan, Zareen Khan, Shilpa Shinde, Indra Kumar, Sana Khan, Pearl V Puri, Adah Sharma, she has taken many modeling, film and TV world artists on her camera.

Photographer’s work is out of league work but in this too Maya Singh has won. She tells the model herself which angle, which pose, which direction or how she has to be in makeup. Knows every nuance related to photography and also teaches new photographers.

Maya has a special attachment to her mother, she considers her mother as the idol of her life. Of course, like everyone else, there were ups and downs in his life, but he did not give up. For this work, she has been honored by many awards such as the Dadasaheb Phalke Nari Shakti Puraskar twice. Till date, his interview has also come on many big channels like Zoom etc. To increase her creativity, she is soon coming to the field of direction.

Maya Singh is an attractive personality in appearance, she specializes in singing, dancing, cooking as well as many creativity, which will soon be seen by people.

Maya says that one should never give up, especially women. Women are progressing in every field and will continue to grow. A woman performs the responsibility of working woman, housewife and mother better. Along with home, she can achieve her high position in the outside world as well, for this she never needs to bow down. If a woman is determined, she can do anything. She has to be independent, not dependent on others. A woman has to become Lakshmi Bai, she has to fight her fear first, not before others. Because woman is mother, woman is power, woman is life.

  

Maya Singh Fashion photographer made her mark by fighting every storm and challenge

अमेज़ॅन प्राइम पर रिलीज़ हुई “हनीमून डायरीज़” में अपनी बेहतरीन अदाकारी से चर्चा में आईं ग्लैम गर्ल विनी राणा...

बॉलीवुड में पहले से ही स्थापित कई अभिनेत्रियाँ हैं। लेकिन बहुत ही खूबसूरत विनी राणा एक नवोदित अभिनेत्री हैं, जो बॉलीवुड जगत में असाधारण प्रतिभा की धनी हैं। अनलिमिटेड

क्यूटनेस की मल्लिका विनी बेहद प्रतिभाशाली हैं जो बॉलीवुड में ताजा हवा के एक झोंके के रूप में उभरी हैं, जो हाल ही में अमेज़ॅन प्राइम पर रिलीज़ हुई हनीमून डायरीज़ में अपनी उत्कृष्ट भूमिका के लिए सुर्खियों में आई।

“मैं बचपन से टीवी धारावाहिक और फिल्में देखती रही हूं और शुरू से एक कुशल और लोकप्रिय अभिनेत्री बनना चाहती हूं। मुझे खुशी है कि मेरे लिये सही जगह मुंबई है।”  खुश दिखने वाली विनी ने कहा।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर से सपनों के शहर मुंबई तक का सफर उनका कैसा रहा? वह कहती हैं “संघर्ष प्रक्रिया के बावजूद यह एक सुंदर यात्रा रही है। मुंबई सभी को गले लगाती है। आपको ध्यान केंद्रित करना चाहिए और धैर्य रखना चाहिए। अपनी कड़ी मेहनत और थोड़ी सी किस्मत के साथ आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।”

विनी ने बताया, “नियमित रूप से वर्कआउट करने और डांस क्लासेस और डिक्शन क्लासेस में शामिल होने से मुझे बहुत मदद मिली है।”

बॉलीवुड में उस सपने को पूरा करने की कोशिश कर रही ढेरों अभिनेत्रियों के बीच प्रतिस्पर्धा के बारे में, एक बेफिक्र विनी ने कहा कि हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा है। “जितनी अधिक प्रतिस्पर्धा होती है, आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उतनी कड़ी मेहनत करना चाहते हैं। आप युद्ध के मैदान से भाग नहीं सकते,” विनी ने आत्मविश्वास के साथ कहा, जो पहले से ही दो अच्छे म्युज़िक वीडियो में काम कर चुकी है, तू धूप मैं धुआँ और यु बेकरारी। वह नियमित कैटलॉग और प्रिंट शूट एड् करती हैं।

नियमित कसरत और ध्यान के साथ विनी एक पूर्ण फिटनेस फ्रिक हैं। सुंदरता और बहुमुखी प्रतिभा के लिए माधुरी दीक्षित उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं “जो किसी भी तरह की भूमिका में फिट हो सकती हैं।”

अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट के बारे मे विनी का कहना है कि यह पॉप टेट्स, 7 बंगले मे भोजन और माहौल अच्छा होता है।

यहाँ अथक और सुंदर विनी की कामना है, जो इस बीच, मनोरंजन उद्योग में एक सफल पारी के लिए, अच्छी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए महत्वपूर्ण बातचीत कर रही है .. !!

 

अमेज़ॅन प्राइम पर रिलीज़ हुई “हनीमून डायरीज़” में अपनी बेहतरीन अदाकारी से चर्चा में आईं ग्लैम गर्ल विनी राणा

Rahul Borole’s work for the society as a social worker won the hearts of the people...

He is a rising political figure and also the owner of RB Social Media Marketing Agency

Today, being a part of any industry comes with a lot of challenges and hurdles.  Making it big in any industry is nothing less than a taxing experience for people across the world.  However, some rare gems have not only entered their desired fields but have also gone a long way to make their name prominent in the youth as well.  These individuals from the youth brigade have shown what they truly have as professionals and how they aim to bring about a wave of great change taking them forward in their chosen fields through their continuous efforts.  Rahul Borole did the same as a creative soul known for his photography talent and as a social media marketer with RB Social Media Marketing Agency, and most importantly, as a social activist and a political figure.  for their works.

Rahul Borole might be another man to make his mark through his works, but he is definitely way ahead of him, which he has already proved by the many great works he has done for the people at large  .  He remembers how he was a backbencher in school and had hardly any interest in studies, but he was always interested in keeping updated on the latest news related to the nation.  Right from his childhood, he and his family used to give food and water to the needy, and this inculcated more noble values ​​in him as a human being.

Rahul Borole : A man of compassion and passion to help the needy.

Amidst the pandemic in 2020, he has through his social work of serving people with food, water, masks etc and even finding beds for patients and educating them to protect themselves from the deadly virus.  went out of his way.

Rahul Borole (@rahulborole) is a truly inspirational person.

Rahul Borole’s work for the society as a social worker won the hearts of the people

निर्माता राजेश कराटे गुरुजी की हिंदी फिल्म “द क्रिएटर” का जबरदस्त पोस्टर हुआ लांच, सीआईडी फेम दयानन्द शेट्टी दिखेंगे साइन्टिस्ट की भूमिका में ।...

सीआईडी सीरियल फेम एक्टर शिवाजी साटम और आदित्य श्रीवास्तव भी गेस्ट के रूप में रहे उपस्थित

एक दुनिया एक धर्म का संदेश देती है फ़िल्म, पूरी दुनिया से बॉर्डर हटा दिए जाएं : राजेश कराटे गुरुजी की अनोखी सोच

आज दुनिया में धर्म के नाम पर जो कुछ हो रहा है, हर तरफ उसकी चर्चा है। इसी संवेदनशील विषय पर निर्माता राजेश कराटे गुरुजी एक हिंदी फिल्म “द क्रिएटर” लेकर आ रहे हैं जिसका जबरदस्त पोस्टर मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में लांच किया गया। जहां निर्माता निर्देशक के साथ फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सीआईडी फेम दयानन्द शेट्टी भी मौजूद थे। इस अवसर पर दयानंद शेट्टी के दोस्त सीआईडी सीरियल से जुड़े एक्टर शिवाजी साटम और आदित्य श्रीवास्तव भी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे। निर्माता राजेश कराटे गुरुजी, लेखक निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया के अलावा  इस मौके पर एक्टर शाजी चौधरी, एलिजा सहगल और बुशरा शेख भी मौजूद थीं। फ़िल्म द क्रिएटर का यहां केक कटिंग भी किया गया।

इस फ़िल्म मे दयानंद शेट्टी,आर्या बब्बर, अनंत महादेवन, रोहित चौधरी, भुवनेश मैम, जश्न कोहली, हिमानी साहनी, एलिजा सहगल, बुशरा शेख, श्रुति उल्फत, गुरदीप कोहली, रज़ा मुराद, ज्ञान प्रकाश, प्रमोद माऊथो, शाजी चौधरी और संजय स्वराज जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अभिनय किया है।

निर्माता राजेश कराटे गुरुजी ने कहा  कि पिछले दस साल से मैं आध्यात्मिक हूँ। मेरे मन के अंदर से यह विचार आया कि दुनिया मे यह क्या हो रहा है। तब मैने एक दुनिया एक मजहब अर्थात इंसानियत के धर्म के बारे में सोचना शुरू किया। आज देखिए, मजहब के नाम पर नफरत और हिंसा हो रही है, मेरी यह फ़िल्म द क्रिएटर शांति, प्रेम की बात करती है। मैंने ऐसी कल्पना की कि अगर पूरे विश्व मे कोई धर्म ही न हो, दुनिया मे कहीं कोई बॉर्डर न हो तो इंसान का जीवन कितना खुशहाल होगा।

सीरियल सीआईडी में दया के रोल में ऎक्टर दयानंद शेट्टी को सभी जानते हैं। जब भी दया का नाम लिया जाता है तो सीबीआई अधिकारी की तस्वीर नजर आती है और ‘दरवाजा तोड़ दो, दया’ डायलॉग ज़ेहन में आता है। दयानंद शेट्टी ने फ़िल्म द क्रिएटर में एक वैज्ञानिक का किरदार अदा किया है जिसमें उनका लुक, बॉडी लैंगुएज भी काफी अलग है। दयानन्द शेट्टी ने बताया कि मैं पहली बार इस फ़िल्म में नासा में काम करने वाले एक साइंटिस्ट का रोल निभा रहा हूं। इस किरदार के लिए मुझे बहुत ज्यादा होमवर्क करना पड़ा है। फ़िल्म में मेरे किरदार के परिवार के साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाता है, जिसके बाद वह बुरी तरह टूट और बिखर जाता है। उसी दौरान वह एक आध्यात्मिक गुरु से मिलता है और उसके बाद उसका एक नया सफर आरम्भ होता है।

दयानंद शेट्टी ने आगे बताया कि इस फ़िल्म में आज के समाज की सच्चाई को पेश किया जा रहा है। 2022 में यह फ़िल्म प्रासंगिक है। यह फ़िल्म यही कहती है कि हम आपस मे भेदभाव न करें।

ऎक्ट्रेस एलिजा सहगल ने बताया कि इस फ़िल्म में एक क्रिश्चियन लड़की का रोल मैंने प्ले किया है। दूसरे धर्म से सम्बन्ध रखने वाले के साथ प्यार और शादी को लेकर हमारा समाज आज भी स्टीरियोटाइप है। फ़िल्म द क्रिएटर इस बारे में है कि तमाम इंसानों का क्रिएटर एक ही है। फिर हमने इसे जाति धर्म मे क्यों बांटा है। मैं फ़िल्म के निर्माता राजेश कराटे गुरुजी, निर्देशक और पूरी टीम का शुक्रिया अदा करती हूं। इस फ़िल्म में एक बेहतर मैसेज है।

निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया ने बताया कि यह फ़िल्म शांति प्रेम को बढ़ावा देने वाली फिल्म है। मानवता से बड़ा कोई धर्म नही होता है, यह पिक्चर इसी सन्देश को सारी दुनिया मे पहुंचाना चाहती है। इंसान को आज़ाद पंछी की तरह होना चाहिए, ताकि वह सारी दुनिया मे बेरोक टोक जा सके।

एक्टर शाजी चौधरी ने कहा कि जिसने दुनिया रची है वह क्रिएटर एक ही है। फिर हमने इसे कई धर्मों में क्यों विभाजित किया है। विश्व मे कोई सरहद न हो, कोइ पासपोर्ट, कोई वीजा न हो, कोई युद्ध न हो, इस मैसेज को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाएं।

ऎक्ट्रेस बुशरा शेख ने बताया कि इस फ़िल्म के कुछ सीन मेरे जीवन मे घटी कुछ घटना की याद दिला देते हैं।  इस किरदार को अदा करने में मैं कई जगह काफी इमोशनल हुई हूँ। एक सीन में मैं रो रही थी ऐसी ही घटना 14 साल की उम्र में मेरे साथ रियल लाइफ में हुई थी। एक लड़के को मैं चाहती थी, उसने मुझे छोड़ दिया था और मैंने जहर खा लिया था, मैं अस्पताल में थी लेकिन वह लड़का एक दिन भी न आया। ऐसा ही एक सीन इस फ़िल्म में है जब मेरा बॉयफ्रेंड अजय अस्पताल में था तो मैं वही दर्द महसूस कर रही थी।

—————Fame Media

निर्माता राजेश कराटे गुरुजी की हिंदी फिल्म “द क्रिएटर” का जबरदस्त पोस्टर हुआ लांच, सीआईडी फेम दयानन्द शेट्टी दिखेंगे साइन्टिस्ट की भूमिका  में ।

FLAT 50% off on over 100 brands at Nexus Seawoods, Navi Mumbai...

July 1-2-3 when prominent brands at Nexus Seawoods will be on FLAT 50% off*

Under the ‘Har Din Kuchh Naya’ initiative, the Mall also displayed a Magic Triangle, social media attraction, for shoppers

Navi Mumbai, July 1, 2022: Nexus Seawoods, the most popular shopping destination of the Navi Mumbai, has announced the much-awaited FLAT 50% on July 1-2-3 on over 100 number of brands.

Nexus Malls, India’s largest retail platform spread across 13 cities and 17 malls, known for its unique experience for shoppers, believes in ‘Har Din Kuchh Naya‘, a promise where we will bring something new and unique for its consumers.

Recently, Nexus Seawoods installed a Magical Triangle, which is a unique experience for buyers wherein an alluring interactive, motion backdrop wherein shoppers and visitors can take social media-worthy pictures and videos and create mystic memories.

Post pandemic, the business is coming back to normal. Shoppers are excited to explore much more. The footfall in nexus malls have gone the Pre Covid levels. Taking clue from this, all the brands are giving lucrative deals to shoppers and offering Flat 50 percent off. The sale begins on July 1 and finishes on July 3, 2022. The three-day shopping frenzy will give consumers the chance to win guaranteed prizes while receiving great discounts on leading brands.

From apparel to footwear to lifestyle brand, all the brands are putting their best foot forward.  Brands including as per the malls are giving FLAT 50 percent off whereas other brands including as per mall. Brands like Lifestyle, Shoppers Stop, Trends, Max, Forever New, The Body Shop, Nike, Crocs.

FLAT 50% off on over 100 brands at Nexus Seawoods, Navi Mumbai

Mumbai throngs Nisha JamVwal’s Art Fiesta MEANDERINGS by Lata Balakrishna...

Nisha JamVwal, celebrity columnist, art curator, interior architect and social activist presented Meanderings by Lata Balakrishna, a Modern contemporary Indian artist whose oeuvre JamVwal showcased at the Taj Mahal Hotel Art Gallery that has also exhibited works by the legendary MF Husain and FN Souza.

The five day art fiesta pulled off by Nisha JamVwal was easily the most talked-about extravaganza of this year post-Covid. Famous Art collectors, Art Aficionados, Consul Generals, Authors, Top Police commissioners, Bureaucrats, CEOs from the corporate world, actors, singers, models, fashion designers all friends of Nisha JamVwal thronged the show  that opened with a grand dinner at Recca Kala Ghoda followed by four champagne cocktails back to back at the Taj Mahal Palace Hotel, Gateway of India.

Guests were enthralled by the textured whites and vibrancy in clouds and waters that take us at once into a minds search for the meaning of life.

Nisha JamVwal looking stunning in a Marium Akbar Khan gold gown took guests on walking tours each day speaking about the works in the show ‘Meanderings’ telling friends  about Her interpretation of the art.

The Glitterati included author Ashwin Sanghi, Maestro Anup Jalota, Maestro Roop Kumar Rathod, Japanese Consul General Dr Fukahori Yasukata, Kobbi Shoshani Israel Consul General, Consul General Turkey Tolga Kaya, actors Sara Khan, Tanaaz Irani, Luke Kenny, Designers Pallavi Jaikishan, Eshaa Amin, Amy Billimoria and Roshni and Parvez Damania, Shashi Bansal,  Malti Jain, Nidarshana Govani among many others.

Says JamVwal “Lata invited me to see her work as many artists do all over the world with the desire that I host a solo show for them. I went without expecting much as I almost always do. It would be an understatement to say that I was moved by what I interpreted as canvases that speak of a  woman achiever thirsting to explore a world outside her  life of  responsibilities breaking free from the regimented routine hurdles and monotonous repetitive mundane”

The chiaroscuro of shadow and sunshine, the showers of colour in meandering waters drew me into her world, where the title ‘meandering’ came to me not only because of a travel junkie thirsting to explore a world outside her childhood in Jalandar, but I saw her art as journey into her own mind.

Women all over the world face challenges multitasking home and work, ever the champions who go through life traipsing over challenging hurdles  that life poses. Often employed at work outside and running a home simultaneously bearing babies and rearing them, caring and managing the family needs- the story is deeply etched in the Indian scenario and culture of joint families arranged matrimony and the ensuing characteristics of all this in the predominantly male chauvinistic society that is India.

I am lost in a kaleidoscope of emotions that play out using symbolic metaphor as tools of expression seeking more from life”

    

Mumbai throngs Nisha JamVwal’s Art Fiesta  ‘Meanderings’ by Lata Balakrishna

Rajsi Verma Will Be Seen In Bold And Beautiful Look In New Web Film...

A new short web film by Rajsi Verma, who is known as the “Queen” of the O.T.T world, will soon become a popular O.T.T.film. Coming on O. T.T.platform. In which Rajsi has spread her beauty to the fullest.

Writer-director Tanmay Gopal and renowned film campaigner and Journalist Puneet R. Khare made this under the banner of Mayuri Media Works, web film ‘Tan Badan’ with silver screen star Anil Dhawan, Sonika Gill, Birbal, Rajsi  Verma, Zohra Mughal, Babita Mishra, Raju Tonk, Pritam Oberoi, Anjali Agarwal, Jeeta Shahi and Asha Thakur are in the lead roles. Music is Raja Ali, Lyrics Anita Soni, Singer Khushboo Jain, Screenplay & Dialogues Pragya Sharma, Cinematography by Thamman .k , Dance by Jagannath Das (JD), Production Designer Mantu Gupta, Editing Sanjay Singh, Sound Akki Suresh and Executive Producer Hitesh Navani .

“Tan Badan” is the story of an upscale family where husband Anil Dhawan is so busy with his business that he does not even worry about the marriage of his five young daughters. The relationships that come, they seem small in front of their status and education of the daughter, and by denying them, the age of the daughters increases. To fulfill their physical needs, they start loving each other among themselves. The crisis deepens and in the end all is well.

Having promoted more than 400 feature films and more than 2000 albums, Puneet R. Khare has done Dadasaheb Phalke, Prem Naam Hai Mera-Prem Chopra, Suroon ke Badshah – Kishore Kumar have been a part of the celebrations held in every part of the country including the Cinema Aaj Tak Achievers Award for 5 consecutive years. In the past, he was also the executive producer of the Nana Patekar, Paresh Rawal film “Aanch”. He has also produced 25 video albums for a company and has been active in Bollywood for the past 36 years.

Director Tanmay Gopal has also produced and directed Hindi, Bhojpuri, Bengali, Gujarati and Orriya films. He has also directed ad films and web series. He says that through “Tan Badan” we have tried to show that girl and boy should get married in time, otherwise they start wandering after an age.

   

A new short web film by Rajsi Verma who is known as the QUEEN  of the OTT world

रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित कनक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म “वॉचमैन”. जिसके निर्माता शरद कुमार श्रीवास्तव व निर्देशक विनय सांडिल्य है।...

भोजपुरी सिनेमा में भी अब रियलिस्टिक फिल्मे बनने लगी हैं। महानगरों में “वॉचमैन” की भी अपनी एक जिंदगी होती है, जिसमे संघर्ष भी होता है, एक ड्यूटी भी और एक जिम्मेदारी का एहसास भी। लेखक व निर्देशक विनय सांडिल्य अब इसी विषय पर फ़िल्म “वॉचमैन” की शूटिंग पूरी की। जमशेदपुर, रांची और नाशिक  मुम्बई जैसी खुबशुरत लोकेशन पर फिल्माई गई है, इन दिनों फ़िल्म की एडिटिंग जोरो पर है , फ़िल्म के मुख्य किरदार में शरद कुमार, संजीव मिश्रा, अनु उपाध्याय, ऋतु पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, कल्याणी झा, माधुरी पाण्डेय, शंभू राणा, प्रदीप जयस्वर और एस के यादव ने अभिनय किया है।

फिल्म “वॉचमैन” के निर्माता शरद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक पारिवारिक सिनेमा है जिसमें गीत संगीत भी बेजोड़ है। फ़िल्म की कहानी पर महीनों वर्कआउट किया गया है इसलिए इसका कांसेप्ट और प्रेजेंटेशन काफी अलग है जो भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक बेहतर सिनेमा होगा।

फ़िल्म के राईटर डायरेक्टर विनय सांडिल्य भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि “वॉचमैन” में न सिर्फ मनोरंजन का सारा मसाला है बल्कि यह एक सामाजिक सन्देश भी देती है। फ़िल्म की कहानी वास्तविक जीवन से प्रेरित है इसलिए दर्शक इससे कनेक्ट कर पाएंगे।

  

रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित कनक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म  “वॉचमैन”. जिसके निर्माता शरद कुमार श्रीवास्तव व निर्देशक विनय सांडिल्य है।

CINTAA Hon Gen Secretary Amit Behl felicitated by Honourable I & B Minister Anurag Thakur at Symbiosis Pune...

CINTAA Hon Gen Secretary Amit Behl  represented CINTAA at Symbiosis Skills & Professional University, Pune as a Key Note Speaker for the National Conference on Emerging Digital Media Landscape – 2022 on the theme titled “Opportunities in Media and Entertainment Industry”.

On the occasion, Anurag Thakur Honourable I & B minister felicitated Mr. Amit Behl.

CINTAA Hon Gen Secretary Amit Behl felicitated by Honourable I & B Minister Anurag Thakur at Symbiosis Pune

Actress Sangeeta Tiwari is very excited about her challenging character in the upcoming Hindi science fiction movie...

Sangeeta Tiwari has proved her talent by acting in many languages ​​including Hindi. Sangeeta Tiwari, who has been working in the film world since 2006, has done more than 30 Bhojpuri and five Hindi films. Apart from this, she has also shown her talent in Rajasthani, Gujarati, Telugu and Marathi films. A huge fan of Bollywood’s Dhak Dhak girl Madhuri Dixit, Sangeeta Tiwari has played many memorable and challenging roles in her career spanning 16 years.

The beautiful and talented actress of the film industry, Sangeeta Tiwari is very excited these days due to her upcoming science fiction film “The Kkarona Love”. This Hindi film is a different genre of cinema which can be called Scientific Love Story. Produced under the banner of Sai Chalchitra Entertainment Production, the film stars Sangeeta Tiwari as the heroine while south actor Aditya Om will be seen in the film. Some portions of the film have been shot and the film is on the floors. Sources say that the character of Sangeeta Tiwari in this film will be quite challenging, which will be a surprise package for her fans.

Sangeeta Tiwari credits her expertise in Kathak dance for making her a distinct identity in the acting world. She believes that the experience of being a Kathak dancer helped her a lot, due to which it became easier for her to perform in films.

Sangeeta Tiwari, who has done films with almost all the leading actors of Bhojpuri film industry, believes that now you cannot divide films into language or region. Today world cinema and Indian cinema are being talked about, in such a situation, South cinema or Bhojpuri film cannot be called just a regional cinema. Today Pan India cinema, world cinema is being talked about, in such an environment, she  had a great experience working in all the regional films and this experience brings confidence in her.

She has been well-liked by the audience and her fans in films of every language.

Sangeeta Tiwari has been honored with dozens of awards including Bharat Icon Award.

 

Actress Sangeeta Tiwari is very excited about her challenging character in the upcoming Hindi science fiction movie

 

Actor Vivek Dahiya – Samikssha Batnagar – Rakesh Bedi – Zakir Hussain have started shooting for Mera Baap Kaun Hai ? directed by Sajan Agarwal...

StoryDek presents Mera Baap Kaun Hai ? has been creating headlines for a while now because of its controversial Title. Today lead actor Vivek Dahiya, Samiksha Batnagar and child artist Zara Warsi along with Zakir Hussain, Rakesh Bedi, Soma Rathod & Sunita Rajbhar were spotted during the shooting of the movie at Mumbai studio.  The film has already created quite a lot of buzz. Vivek Dahiya and Samikssha Batnagar have come together for the first time Directed by talented director Sajan Agarwal. This web film is a launching Pad for StoryDek OTT Platform. Whereas it is beautifully captured by DOP Umesh Rai.

Director Sajan Agarwal Said, “I would like to thanks Storydek, Actors and producer as they have shown immense faith on me and my story. After lots of efforts we have started shooting for Mera Baap Kaun Hai? . This is completely a family entertainment drama”.

The story revolves around Zara Warsi who plays a very important role in the film. She has a doubt about her parents that her father is not her father. This is totally a family drama, comedy and suspense story.  A lot of pictures and videos of actors have come to the forefront. The web film will be released on the newly launched OTT platform Storydek owned by  Anand Gupta & Pallavi Gupta which is doing very well in the market.  The owners of the platform playing with good content and have assured that very soon it will be listed in Top 10 OTT platforms of India. The Film is produced by Dev Motion Pictures Pvt Ltd & Shrikanth Entertainment.

Actor Vivek Dahiya Samikssha Batnagar Rakesh Bedi & Zakir Hussain have started shooting for Mera Baap Kaun Hai ? directed by Sajan Agarwal

H & K म्यूज़िक के तहत गायक मामे ख़ान और प्रवीण भारद्वाज़ ला रहे हैं नया गाना ‘मुसाफ़िर’...

ज़िंदगी एक ना ख़त्म होनेवाले सफ़र का नाम है. मोहब्बत का सफ़र भी कुछ ऐसा ही होता है. रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं, मगर मोहब्बत का सफ़र बस यूं ही चलता चला जाता है. मोहब्बत के इसी अनूठे सफ़र को H & K म्यूज़िक के लेबल के तहत निर्मित नये गाने ‘मुसाफ़िर’ में सुना जा सकता है.

हाल ही में ‘मुसाफ़िर’ गाने की रिकॉर्डिंग मुम्बई के एक स्टूडियो में की गयी. इस गाने को बड़ी ही ख़ूबसूरती से राजस्थान से ताल्लुक रखनेवाले लोक गायक मामे ख़ान ने अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ से संवारा है जबकि इस गाने को लिखा और इसे संगीतबद्ध प्रवीण भारद्वाज ने किया है. गाने की रिकॉर्डिंग के मौके पर अभिनेत्री अपर्णा और डायरेक्टर आर. राजा भी मौजूद थे.

गीतकार और संगीतकार प्रवीण भारद्वाज इस गाने से जुड़े एहसासत के बारे में कहते हैं, “इस गाने के बोल हैं ‘मुसाफ़िर हैं हम-तुम तो मुसाफ़िर‌ रहेंगे, मोहब्बत का कुछ ऐसा ही सफ़र है’. मेरा भी मानना है कि लोगों को मोहब्बत में ज़्यादा दिमाग ना लगाते हुए उसे यूं ही छोड़ देना चाहिए और इसके सफ़र को एंजॉय करना चाहिए. इसी ख़्याल को मद्देनज़र मुसाफिर गाने की उत्पत्ति हुई है जिसे बड़ी ही खूबसूरती से मामे ख़ान ने गाया है.”

प्रवीण भारद्वाज ने इस गाने‌ की रिकॉर्डिंग के मौके पर आगे कहा, “मैं मरहूम गायक नुसरत फ़तेह अली ख़ान साहब का बहुत बड़ा मुरीद हूं. चूंकि नुसरत साहब अब इस दुनिया में नहीं हैं तो मेरे ज़ेहन में हमेशा से यह बात थी कि जब भी मेरे पास ऐसा कोई गाना होगा जिसे मुझे नुसरत साहब से गवाना होगा तो मैं उसे मामे ख़ान से गवाऊंगा. और मामे ख़ाने से यह गाना गवाकर मेरी यह ख़्वाहिश भी पूरी हो गयी है.”

‘मुसाफ़िर’ को अपनी रूहानी आवाज़ देनेवाले गायक मामे ख़ान ने इस गाने को गाने का मौका मिलने को लेकर अपनी ख़ुशी जताई और कहा, “नुसरत साहब से किसी की भी तुलना नहीं की जा सकती है, वो एक जादुई किस्म के गायक थे. ये तो प्रवीण जी का प्यार है जो उन्होंने मुझे इतना बढ़िया गाना गाने का मौका दिया. मुसाफिर के रूप में जो गाना आज मैंने गाना गाया है, वो पूरी तरह से गाना नुसरत साहब के गाने के लिए ही बना गाना है. मैं ख़ुद बचपन से उनका बहुत बड़ा फ़ै‌न रहा हूं. मुझे इसे गाने का अवसर मिला, इसे मैं अपनी ख़ुशनसीबी मानता हूं और इसके लिए मैं प्रवीण भारद्वाज का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.”

‘मुसाफ़िर’ गाने के निर्माता और H & K म्यूज़िक के संस्थापक हरीश शर्मा ने इस मौके पर कहा, “H & K म्यूज़िक का पहला गाना ‘अब की बरसात में’ अगले महीने रिलीज होने जा रहा है. इस म्यूज़िक वीडियो में आकाश जग्गा और अपर्णा रोमांटिक लीड के तौर पर नज़र आएंगे. बारिश के मौसम में रिलीज़ होने जा रहा ये गाना लोगों के दिलों में एहसासों की बारिश करेगा और अपनी भावनाओं से लोगों के मन को छू जाएगा.”

H & K म्यूज़िक के तहत गायक मामे ख़ान और प्रवीण भारद्वाज़ ला रहे हैं नया गाना ‘मुसाफ़िर’

Meet Priyanka Sarmacharjee the top Entrepreneur and makeup artist known for her absolutely stunning makeup skills...

Beauty and fashion are two buzzwords that are used frequently in everyone’s life today. The one with good skills and tenacity will always step forward in the path of success. This is what we discovered when we met the well-known makeup artist of the modern era, Priyanka Sarmacharjee. Today, there are many people working in the field of providing beauty services. With her expertise and skills, she is the one who is in charge of the cosmetics and beauty sector. Her artistic cosmetics application is admired.

Beginning her work on a tiny scale years ago, she has added 21.5k followers to her Instagram profile to date. She is the one that always chooses a positive course in life. She is the proud 2021 India Prime Entrepreneur in makeup. Her perfect cosmetics application and very amazing talents are simply “wow.” Additionally, she manages the general cosmetics services and charms everyone with her impeccable makeup abilities. She has also received recognition as the best MUA and entrepreneur of 2020 from ACE. The nicest aspect is that she is helping many students navigate her courses.

The time is quickly approaching when Priyanka will rank among not only national but also international rivals, and yes! She is not saying this, but her superior abilities speak for herself. Her entire staff is providing the best customer service to their clients, so she is no longer working alone. Today, she has gained the reputation, fame, and love of thousands of grateful customers. For her, maintaining beauty not only entails taking care of oneself but also purifying one’s soul, and for her upkeep, others must make her content and joyful. Today, she sees this as more than simply a job but as a way to pursue her passion, her dream, and her determination.

Meet priyanka Sarmacharjee, the top Entrepreneur and makeup artist known for her absolutely stunning makeup skills.

   

Meet Priyanka Sarmacharjee  the top Entrepreneur and makeup artist known for her absolutely stunning makeup skills

सात साल पहले ऐसे दिखते थे ‘हल्फा मचाइके गईल’ भोजपुरी एक्टर राघव नय्यर, अब रानी चटर्जी के साथ कर रहे रोमांस...

वर्ष 2018 में भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाले अभिनेता राघव नय्यर बैक तो बैक फिल्मों में काम कर रहे हैं. वे इस समय अपनी आगामी फिल्मों को लेकर पसीना बहा रहे हैं. इसके साथ ही राघव भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन यानी कि अभिनेत्री रानी चटर्जी को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं ये दोनों एक साथ कई बार कई जगह पर साथ साथ नजर आ चुके हैं. जिसको लेकर खबरों का बाजार गर्म रहता हैं. इस विषय पर उन्होंने पहले भी सफाई दी है. वही सात साल पहले राघव नय्यर कैसे दिखते थे, इसको लेकर उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. जिसके नीचे अपने मुम्बई आने के सफर के बारे में एक छोटा सा कैप्शन भी डाला है जिसमें वे लिखते हैं कि सात साल पहले की जूहु चौपाटी की ये तस्वीर है। जब मुंबई स्ट्रग्लिंग के लिए आया था और जूहु में PG में रहता था रोज़ सुभा चौपाटी जाना और मुंबई की हवा को महसूस करना, कोई डान्स प्रैक्टिस करता दिखता था तो कोई फ़ाइट प्रैक्टिस कोई दूर कोने में ऐक्टिंग की प्रैक्टिस करता हुआ तो कोई फ़ोटोशूट करता हुआ। बस ईनी सब के बीच मैं भी एक था जो मुंबई एक सपना लेके आया और आज कुछ सपने पूरे हो रहे है कुछ बाक़ी है। लेकिन एक चीज़ जो सीखने को मिली की बस अपने मक़सद पे चलते रहो और ईमानदार रहो। बाक़ी तो हम सब जानते है इसी का नाम जिंदगी है।

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ को 2018 में रिलीज किया गया था. इसमें राघव की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में उनके साथ शिप्रा गौर नजर आई थीं. दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. इसे सुनील शेट्टी, गोविंदा और अब्बास मस्तान ने लॉन्च किया था. इस मूवी के बाद उन्होंने ढेरों फिल्मों में काम किया और अब तो वो एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ किसी वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं, हालांकि, वो रिलीज नहीं हुई है. इसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने उनके साथ अपनी खूब तस्वीरें भी शेयर की थी.

अगर राघव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनकी फिल्म  ‘लाडो’ रिलीज हुई थी. इसकी कहानी लड़की पर आधारित है, जिसमें भ्रूण हत्या के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में निधि झा थीं और यश कुमार ने स्पेशल अपीयरेंस दी है. इसके अलावा एक्टर ने हाल ही में ‘अतीत’ शूट की है, इसके निर्देशक अनिल नैनन हैं. इसमें उनके साथ रितेश पांडे  और अनारा गुप्ता  हैं. इसके साथ ही वो पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के साथ भी एक लव स्टोरी पर आधारित मूवी में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग लंदन में की जाएगी.

वाकई में दिल को छू लेने वाली बातें लिखी हैं राघव ने अपने पोस्ट में।

https://www.instagram.com/p/CfaZOiCp60X/

सात साल पहले राघव नय्यर  ऐसे दिखते थे ‘हल्फा मचाइके गईल’  भोजपुरी एक्टर, अब रानी चटर्जी के साथ कर रहे रोमांस

Sachin Pandit Succeeds On The Path To Social Media Prominence...

His YouTube channel provides detailed editing knowledge for new-age mediums like Instagram and other media platforms.

The music industry is one that so far has seen the rise of innumerable such talented beings, out of which one young talent who has been making all the buzz in the present music scene is Sachin Pandit. He is an Indian Tech YouTuber and singer from the Beed district in Maharashtra. Sachin was born and brought up in Georai. He is also known for Tech, VFX Tutorial on YouTube.

With a soft beginning, Sachin’s journey has been awe-inspiring. His popularity of video content across varied platforms has inspired aspiring content creators. The videos help followers learn various editing tricks that can assist them in creating great content and enhancing creativity. Sachin Pandit is a self-learner and started his YouTube journey in 2017. He is the first YouTuber in Georai with 100,000 subscribers. In addition to creating YouTube content, Sachin is a musician and has been curating LoFi music on his channel. He has transformed trending new songs into LoFi music with a calming effect. He has gained massive fame for his work. Sachin aims to provide users with knowledge about creating reels, music, and edit features for exciting content creation. From creating content for his subscribers on YouTube, he also offers one-on-one training to talents eager to learn to edit and create excellent content from the comfort of their homes and smartphones. He has over 302K followers and reflects Sachin’s hard work over the years.

Sachin Pandit’s hard work will soon lead him to become a renowned YouTuber. Sachin is a gem of a person, and his works are always dedicated to those who love his content. To learn more, follow him on Instagram at @sachinpandit69.

Sachin Pandit Succeeds On The Path To Social Media Prominence

Going Green is not a choice anymore It’s a Necessity – Aries Group CEO announces new GO GREEN Initiatives...

As part of the commencement of Aries Group’s 25th-anniversary celebrations, its Founder and CEO, Sir Sohan Roy, announced the Go Green initiative. On World Environment Day, the Aries Management introduced Energy Index, a new feature in their efficiency management software (EFFISM), to analyze the Personal/Division’s contribution towards reducing Carbon Foot Print. The management has also announced a cash prize of Dhs. 50,000 to Best improving individuals or divisions of the company.

On this occasion, Sir Sohan Roy stated, “Green thinking has always been a part of our company ethos, and our very first step towards achieving this was ‘paperless’ Operations. It was an uphill task, but we became paperless in record time. Time and again, Aries has pushed ahead with the number of measures to reduce carbon footprint, and we will continue to do so, as we understand that Going Green is not a choice anymore, it’s a necessity.”

The Carbon footprint will be analyzed based on Total Engine CC (1% reduction for every 100cc increase),  Average Mileage (1% reduction for every 1km lower mileage), Annual Distance traveled (1% reduction for every additional 1000km), Solar power generation (% Reduction applicable based on solar usage), and traveling distance of an employee to the office (10% reduction for every extra 1km).

As part of the “Green vision,” which was announced last year, the company had set up a Green Fund to aid the shipping industry’s efforts to promote sustainability and decarbonization. One of his initiatives, Aries green Solutions, offers sustainable maritime solutions and has completed more than 1500 retrofit engineering projects, including Ballast Water Treatment Systems (BWTS) and Exhaust Gas Cleaning Systems). Aries Green Solutions was also honored with the “Best Green Maritime Consultant” award at the International Green Shipping and Technology Summit in Athens, Greece, in 2019. Under Sir Roy’s able leadership, the company recently launched the Aries Renewable and Integrated Solar Energy Division which offers consumers a plethora of services to adopt Solar powered energy. World’s first Solar AC Bed, Solar Energy operated Steel Houseboat – BOTEL are some among the many eco-friendly designs which Aries Group had initiated.

As an onset to the celebrations, this year has been declared the ‘Year of Happiness.’ Mission25 has also been launched as a part of the celebration to take Aries Brand to new heights of success. As part of Aries Mission 25, the company aims to achieve 25 pathbreaking initiatives. These include the commencement of activities in 25 sectors, the launch of new services/ technologies, conducting International Events in 25 countries, honoring legends from the industries, achieving International recognitions/awards, undertaking CSR initiatives, happiness events/initiatives, generating new design concepts, employee benefit schemes and more.

In the last 24 years, the company has imprinted its legacy in the Maritime, Offshore, Oil & Gas, Renewable Energy, Petrochemical, Civil, Aviation industries, entertainment, Medical, and IT industries. It has also invested in film production, event management, home theater production, a multiplex theater, and production studios. In terms of market value in the maritime market, the company currently holds the number one position in the world.

Going Green is not a choice anymore  It’s a Necessity  – Aries Group CEO announces new GO GREEN Initiatives

सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया व गुड़िया की खूबसूरत केमिस्ट्री...

प्रोड्यूसर रूपल मोहता व निर्देशक रूपेश राय सिकंद के वीडियो लांच पर चीफ गेस्ट मंदाकिनी, उपासना सिंह रहीं मौजूद

बॉलीवुड में अब म्युज़िक वीडियो भी काफी रियलिस्टिक बनाए जा रहे हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए मशहूर सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया और श्रीमती गुड़िया सिंघानिया दिखाई दे रही है। इस गाने को रूपल मोहता और रूपेश राय प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है, रूपल खुद दिवा मिसेज इंडिया 2018, मिसेज यूनिवर्स 2019 हैं।

मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में रूपेश राय सिकंद द्वारा डायरेक्ट किया गया यह खूबसूरत सांग रिलीज किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लिजेंड्री ऎक्ट्रेस मंदाकिनी और अभिनेत्री उपासना सिंह भी मौजूद थीं। यहां सभी को गाने की मेकिंग और फुल सांग दिखाया गया जिसे आए सभी मेहमानों ने खूब पसन्द किया।

चीफ गेस्ट मंदाकिनी ने गाने की तारीफ करते हुए कहा कि एक्टिंग की कोई उम्र नहीं होती। जे.पी. सिंघानिया और गुड़िया सिंघानिया ने तारीफ के लायक काम किया है। इन लोगों ने बड़ा अच्छा काम किया है। जेपी सिंघानिया बहुत लक्की हैं कि इतने बड़े एक्सीडेंट के बाद भी वो ठीक हैं, उन्हें भगवान का शुक्र अदा करना चाहिए। इस एल्बम का बहुत अच्छा म्युज़िक है और कमाल का डायरेक्शन है। पहले के जमाने के गीत भी अच्छे होते थे और आज के गाने भी अच्छे हैं। मुझे तो यह म्युज़िक वीडियो बेहतर लगा।

वहीं ऎक्ट्रेस उपासना सिंह ने बताया कि पुराने गाने आज भी दिल को छूते हैं। आज के कई गानों का कोई सेंस नहीं होता, मगर प्यार में तेरे एक खूबसूरत सांग है।मशरूम के बिज़नस में रहकर जेपी सिंघानिया और गुड़िया ने जो वीडियो में एक्सप्रेशन दिया है, इतनी तेज गर्मी में शूट किया है, वो कमाल है। जेपी सिंघानिया ने तो वीडियो में कई बार गुड़िया को गोद मे उठा भी लिया है।

इस अवसर पर गुड़िया सिंघानिया ने कहा कि इस वीडियो को करना हम दोनों के लिए एक अलग अनुभव रहा लेकिन बहुत ही अच्छा लगा।

वहीं जेपी सिंघानिया ने कहा कि हमने इस गाने के जरिये एक ट्रेंड सेट करने की कोशिश की है। हम दोनों ने पहले अरेंज मैरिज की, फिर प्यार हुआ, और अब रियल लाइफ जोड़ी रील जोड़ी बनकर आई है। हम दोनों की शादी की कल एनिवर्सरी है इस मौके पर मैं अपनी पत्नी को इस वीडियो के द्वारा एक सरप्राइज गिफ्ट देना चाहता था इसलिए हमने इसे प्लान किया।

संगीतकार शुजात खान ने डायरेक्टर रूपेश जी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सिंगर शान ने इस गाने को बड़ी शिद्दत से गाया है। शान भाई खुद इस गाने के लॉन्च पर आने वाले थे पर वह अमेरिका में हैं।

डायरेक्टर रूपेश राय सिकंद ने कहा कि इसमे मुम्बई के पास की लोकेशन है, गाने में कई कॉस्ट्यूम्स हैं। जेपी सिंघानिया और गुड़िया सिंघानिया ने इसमे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है और हमने एक बेहतर सांग बनाया है।

आपको बता दें कि मशरूम के कारोबार से जुड़ी यह जोड़ी रांची की दंपत्ति है। इस रोमांटिक म्युज़िक वीडियो प्यार में तेरे को प्रसिद्ध गायक शान द्वारा आवाज दी गई है।

पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर रूपेश राय सिकंद ने गाने का निर्देशन किया है। वह इन दिनों कश्मीर पर आधारित एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अनगिनत म्युज़िक वीडियो, टीवी विज्ञापनों और बहुत सारी पुरस्कार विजेता शार्ट फिल्मों का निर्देशन किया है। वह शार्ट फिल्म ‘अनफिट’ के लिए यूएसए में व्यूवर्स च्वाइस अवार्ड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय निर्देशक भी हैं।

इस गाने को शुजात अली खान व नज़ाकत शुजात ने खूबसूरती से कंपोज किया है। गाने के बोल अंजान सागरी ने लिखे हैं।

यहां मंदाकिनी जी, उपासना सिंह, मिथिलेश चतुर्वेदी और सुनील पथारे मैक्सवेल समूह के मालिक ने इस प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई।

———-Fame Media

सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो  “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया व गुड़िया की खूबसूरत केमिस्ट्री

मोस्ट टैलेंटेड ऎक्टर रॉबिन कृष्णा सिंह व संजीता सिंह का रोमांटिक अल्बम “जान” जल्द होगा रिलीज...

बॉलीवुड का खुमार ऐसा होता है कि दूसरे क्षेत्र में काम कर रहे लोग भी इसके आकर्षण से बचते नहीं है। रॉबिन कृष्णा सिंह भी एक ऐसे ही व्यक्तित्व हैं जो पेशे से तो एक लेक्चरर हैं मगर फ़िल्मी दुनिया का शौक उन्हें मायानगरी खींच लाया और अब उनका दूसरा अल्बम “जान” जल्द रिलीज होने जा रहा है जिसे विख्यात निर्देशक आज़ाद हुसैन ने डायरेक्ट किया है।

म्युज़िक 4 यू प्रेजेंट्स अल्बम “जान” में रॉबिन कृष्णा सिंह के साथ मॉडल ऎक्ट्रेस संजीता सिंह नजर आएंगी। पोस्टर पर दोनों की गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है। इसका संगीत विक्रमजीत रांझा ने दिया है और गीतकार निरंजन गिल हैं।

बता दें कि रॉबिन कृष्णा सिंह बहुत ही प्रतिभाशाली ऎक्टर हैं जो बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया मे इंटर के चुके हैं। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में जन्मे रॉबिन कृष्णा सिंह का सम्बंध पंजाबी फ़ैमिली से है और वह अपनी माताजी कृष्णा सिंह से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं इसलिए उन्होंने अपने नाम के साथ अपनी मां का नाम जोड़ा है। चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन की शिक्षा पूरी की है। पेशे से वह एक लेक्चरर,  इवेंट ऑर्गनाइजर और कल्चरल एक्टिविटी के हेड हैं। उन्होंने एक्टर मॉडल संजीता सिंह से विवाह किया है।

उन्होंने इमेज प्रोडक्शन के बैनर तले बने म्युज़िक वीडियो पहली दफा से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इस गीत को आज़ाद हुसैन ने निर्देशित किया था। उन्होंने कई रैम्प शोज़, ऐड फिल्मे और मोडलिंग शूट्स किए हैं।

मोस्ट टैलेंटेड ऎक्टर रॉबिन कृष्णा सिंह व संजीता सिंह का रोमांटिक अल्बम “जान” जल्द होगा रिलीज

अखिल बंसल द्वारा भारत आइकॉन अवॉर्ड का आयोजन, टैलेंटेड चाइल्ड आर्टिस्ट हुए सम्मानित, आयरा अहमद विनर रहीं...

अखिल बंसल ने मुम्बई के फाइव स्टार होटल सहारा स्टार में शानदार भारत आइकॉन अवॉर्ड का आयोजन किया। इस बेहतरीन इवेंट के लिए सहारा स्टार में ढेर सारे सितारे उमड़ पड़े। भारत आइकन अवॉर्ड्स के सीएमडी अखिल बंसल ने स्टार किड्स के लिए इस बार अनोखा शो रखा, जहां उन्होंने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले काफी बच्चों को सम्मान से नवाजा. यह पुरस्कार रॉयल हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था.

भारत आइकन अवॉर्ड्स के सीएमडी अखिल बंसल ने बताया कि इस पुरस्कार के पीछे मकसद यह था कि इन टैलेंटेड बच्चों की प्रतिभा को इनाम से नवाजा जाए। यह सभी बच्चे अपने आप मे स्टार्स हैं, इनमें से किसी ने शाहरुख खान, तो किसी ने सलमान खान, किसी ने करीना कपूर के साथ, किसी ने अक्षय कुमार के साथ, किसी ने अभिषेक बच्चन के साथ काम किया है।

इस अवॉर्ड शो के लिए सेलेब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा एंकर थी. भारत आइकॉन अवॉर्ड कार्यक्रम में फिल्मी स्टार्स की भीड़ नजर आयी. अखिल बंसल द्वारा आयोजित भारत आइकॉन अवॉर्ड में फिल्म, टीवी जगत, वेब सीरीज में काम करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. सभी ने ट्रॉफी लेकर स्टेज पर रैम्प वाक किया। अखिल बंसल ने इन छोटे बच्चों को अवॉर्ड देकर उनका हौसला बढ़ाया.

यहां आए सभी बच्चों और उनके पैरेंट्स ने अखिल बंसल का आभार जताया कि उन्होंने इतने अच्छे फंक्शन का आयोजन किया। इसी सप्ताह रिलीज हुई करण जौहर की फ़िल्म जुग जुग जियो में कियारा आडवाणी के बचपन का रोल करने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट शिविका ऋषि को भारत आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया। विनर आयरा अहमद थीं।

नायशा खन्ना, वरुण बुधव, दिशिता सहगल, आयुध भानुशाली, रिद्धि शर्मा, चाहत तेवानी, विधान शर्मा, अथर्व शर्मा, हार्दिका शर्मा, रीवा अरोड़ा, द्विज वाला, पृथ्वीराज सरनायक, खुशी भारद्वाज, वंश सयानी, शिविका ऋषि, नित्या मोयल और भाग्य भानुशाली को भारत आइकॉन अवार्ड दिया गया।

डिज़ाइनर काजल अग्रवाल ने भी स्टेज पर रैम्प वाक किया। किरण गुप्ता ने भी वाक किया। शो डायरेक्टर लव्या प्रभु थे। पिछले 4 महीने से बच्चों की ट्रेनिंग चल रही थी। 10 बच्चे शार्ट लिस्ट किए गए, इसकी जज

नन्दिनी गुप्ता थीं।

मिस भारत आइकोनिक फोटोजेनिक गुणी शाह को दिया गया, एंजेल आहूजा भी सम्मानित हुए। बेस्ट मेसमेराइज़िंग आंखों के लिए रूही को और सिल्की हेयर के लिए ज्योति को अवार्ड मिला। सेकन्ड रनरअप गार्गी रहीं और फर्स्ट रनरअप अहाना चौधरी थीं।

जज श्रीमती, प्रभा भानुशाली जी

Media coverage : vijay tasveer, tasveer news station

अखिल बंसल द्वारा भारत आइकॉन अवॉर्ड का आयोजन, टैलेंटेड चाइल्ड आर्टिस्ट हुए सम्मानित, आयरा अहमद विनर रहीं

Hemang Arunbhai Pandit on Arjun Kapoor’s love life, career and more…...

Arjun Kapoor and Malaika Arora often give us major relationship goals. While the two are currently on a vacation in Paris to ring in Arjun Kapoor’s birthday (June 26), Hemang Arunbhai Pandit – Founder, MD & CEO – GaneshaSpeaks, predicts some good times ahead for one of the most talked-about couple of Bollywood. Here’s what Arjun Kapoor’s Surya Kundli (Sun Chart) says:

How compatible are Arjun Kapoor and Malaika Arora with each other?

According to both the Sun Charts, the natural significator of love/romance Lord Venus is well placed and it is compatible with each other. Also, it indicates good friendly relations and intimacy between Malaika Arora and Arjun Kapoor. Plus, both the Moon sign Lords are mutual friends so there may be common likes and dislikes. Due to common choices between both of them, there will be cordial friendly relations.

As mentioned above, in this compatibility both the Moon sign Lords are mutual friends which will help Malaika to strengthen bonding with Arjun. According to Malaika’s chart, she is an intense and feisty partner with very little interest in long conversations and social activities. On the other hand, the placement of Lord Venus blesses Arjun, aggressive nature that drives the attractive rush while he always tries to win his partner’s heart for love.

How will their married life be, based on their charts?

As mentioned above, both the Moon sign Lords are mutual friends which indicates Malaika and Arjun are better compatible with each other. They will enjoy harmonious influences in their life post-marriage. As far as married life is concerned, it will remain peaceful and joyful in general. Mars signifies energy, power, passion, etc. and Venus signifies love, romance, attraction, etc. In Malaika’s Sun chart, Mars is aspecting the Venus which will test their patience.

Saturn signifies discipline, consistency, constant efforts, etc. In Arjun Kapoor’s Sun chart, the exalted Saturn and Venus are in opposition which may cause some emotional turmoils or heated arguments on some occasions. Also, sometimes it will remain difficult for both of them to fulfill each other. In short, both of them will require equal and sincere efforts to enjoy happy moments in their life, post-marriage.

What can be said about their respective careers after their marriage?

According to both the Sun charts, Arjun Kapoor’s and Malaika’s professional futures will remain bright in the coming future. Their professional status will improve as Jupiter’s transit progresses. The transiting Jupiter will remain favourable for both the Sun charts and some good opportunities will come in their way in terms of some good projects or movies. Also, their sincere efforts in the professional path will help both of them to update their professional and financial status.

Though, transiting Saturn will demand strict discipline in their path. On some occasions, there are chances that both of them may not give sufficient time to each other due to their workaholic schedules. On the contrary, Jupiter will help them to flourish their relationship. Plus, it will help them take their relationship forward to the next level.

About GaneshaSpeaks

GaneshaSpeaks is India’s reputed astrology service provider which was established in the year 2003 by Hemang Arunbhai Pandit and the late Bejan Daruwalla. Since its inception, GaneshaSpeaks has striven and meant to act as a true, able and reliable friend, astrologer and guide to its users. It has provided round-the-clock astrological guidance, covering various aspects of astrology, horoscopes and fortune-telling.

For more details, please visit –

https://www.ganeshaspeaks.com/horoscopes/daily-horoscope/

You may download GaneshaSpeaks App. Please note, first consultancy is free!

Hemang Arunbhai Pandit on Arjun Kapoor’s love life, career and more…

अशर अनीस खान व सिमरन कौर का म्यूज़िक वीडियो “खामोशी” बी4यू म्युज़िक से हुआ रिलीज, टीवी स्टार सलमान शेख रहे गेस्ट...

अशर अनीस खान का प्यारा सा म्यूज़िक वीडियो “खामोशी” मुम्बई में शानदार ढंग से लांच किया गया। डेब्यू ऎक्ट्रेस सिमरन कौर और अशर अनीस खान पर रोमांटिक अंदाज़ में इस गीत को फिल्माया गया है। इसके गीतकार और सिंगर फरीदुन शहरयार हैं जिन्होंने बड़ी खूबसूरत शायरी लिखी है।

इसके म्यूज़िक कम्पोज़र अशर अनीस खान हैं। नए म्यूजिक वीडियो खामोशी का निर्माण अशर अनीस खान ने ‘सिफ़र प्रोडक्शन’ के बैनर तले किया है। इस वीडियो को बी4यू म्युज़िक ने रिलीज किया है। इसके वीडियो डायरेक्टर विशाल विक्रम सिंह हैं। मशहूर एक्टर मॉडल सलमान शेख यहां गेस्ट के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने अशर अनीस खान को ढेरो शुभकामनाएं दीं।

एकदम फिल्मी अंदाज़ में फिल्माए गए गीत को यहां आए मेहमानों और मौजूद तमाम लोगों ने खूब पसन्द किया।

अशर अनीस खान ने कहा कि इस सांग में अल्फ़ाज़ बहुत कम हैं और इसे पोएट्री के स्टाइल में महाराष्ट्र के अमरावती में शूट किया गया है। फरीदुन शहरयार ने कमाल के लिरिक्स लिखे हैं। इस वीडियो सांग को एक कांसेप्ट और एक स्टोरी की तरह प्रस्तुत किया गया है। मैं म्युज़िक लवर्स से चाहता हूं कि इस प्रकार के ओरिजनल गीतों को अधिक से अधिक लोग देखें और अच्छे कंटेंट को बढ़ावा दें।

हिंदी म्युज़िक वीडियो में।डेब्यू कर रही ऎक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर सिमरन कौर ने कहा कि वाकई यह बहुत ही अच्छा गाना है। अशर अनीस खान ने लाजवाब सांग क्रिएट किया है, जो सीधे दिल मे उतर जाता है। मैंने एक पंजाबी म्युज़िक वीडियो किया है लेकिन यह मेरा पहला हिंदी सांग है और मैं इस गीत को लेकर काफी खुश और उत्साहित हूं।

यहां सांग लांच पर गेस्ट के रूप में एक्टर मॉडल सलमान शेख, आदर्श जैन, मोहिनी अवसरे, मनव्वर अली, शादाब सिद्दीकी और बी4यू से ज़ुबैर खान उपस्थित थे। सलमान शेख ने कहा कि अशर मेरे काफी करीबी दोस्त हैं। वह जब भी कोई काम करते हैं, बेहतरीन होता है। खामोशी भी बड़ा अच्छा सांग है जो दिल को कनेक्ट करता है।

ऎक्ट्रेस सिमरन कौर ने कहा कि मैं अशर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मेरे लिए इसकी शूटिंग काफी चैलेंजिंग थी, क्योंकि हम बेहद सख्त गर्मी के मौसम में 40 डिग्री तापमान में शूट कर रहे थे, मगर पूरी टीम काफी सपोर्टिव थी। अब गाने का रिजल्ट देखकर और इसका रिस्पॉन्स देखकर मैं काफी खुश हूं।

अशर अनीस खान ने आगे बताया कि खामोशी मेरा 7वां सांग है, पहला सांग 2018 में सेहर के नाम से आया था। फरीदून शहरयार के साथ मेरी काफी अच्छी बॉन्डिंग है और हम दोनों साथ में काम करना चाहते थे। मैंने यह कुछ नया करने की कोशिश की है कि पोएट्री को कम्पोज़ करके उसे बड़ा म्युज़िक वीडियो बनाया है। मेरे तीन गाने और भी आने वाले हैं जिनमे से पहला गीत “ठहर जा” है जिसे मैंने लॉक डाउन के दौरान लिखा था। इस गाने में भी सिमरन कौर के जलवे नजर आएंगे। दूसरा गीत फ़िल्म पिंक के सांग “तू खुद की खोज में निकल” का रिप्राइज़ वर्ज़न है। तीसरा गीत “किताब” आने वाला है।

अशर अनीस खान व सिमरन कौर का म्यूज़िक वीडियो “खामोशी” बी4यू म्युज़िक से हुआ रिलीज, टीवी स्टार सलमान शेख रहे गेस्ट

शम्स राठौड़ की कप्तानी वाली टीम मारिया स्पोर्ट्स ने जीता फाइनल मैच...

चनावाला ट्रॉफी प्रतियोगिता में अपनी बल्लेबाजी से शम्स ने किया सबको प्रभावित, हुए सम्मानित

“हम हैं गली गाइस” जैसे रियलिटी शो के आयोजक के रूप में दुनिया के सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ अपने किसी न किसी कारनामे की वजह से चर्चा में रहते हैं। मात्र 11 साल के शम्स राठौड़ की पूरी दुनिया मे काफी प्रशंसा हुई जिन्होंने एक नए कांसेप्ट के साथ सराहनीय कार्य किया है।

शम्स राठौड़ एक अच्छे क्रिकेटर भी हैं और उन्हें हाल ही में स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया है। चनावाला ए. स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित चनावाला ट्रॉफी  में उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। शम्स राठौड़ के मातापिता अपने बेटे की इस उपलब्धि पर काफी खुश और उत्साहित हैं। इस सम्मान को पाकर शम्स राठौड़ ने सिद्ध कर दिया है कि वह मल्टी टैलेंटेड हैं, वह किसी भी क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।

शम्स राठौड़ के क्रिकेट कोच आज़ाद सर ने बताया कि यह अंडर 12 प्लेयर्स के लिए 30 ओवर्स का क्रिकेट मुकाबला था। जिसमें शम्स राठौड़ की टीम ने जीत दर्ज की। शम्स राठौड़ ने लगभग हर मैच में बतौर बल्लेबाज 30-40 रन अपनी टीम के लिए जोड़े और उसी योगदान की वजह से उनकी कप्तानी वाली टीम मारिया स्पोर्ट्स फाइनल मैच जीत पाई। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें थीं। पिछले दो ढाई साल से मैं उनके कोच की भूमिका निभा रहा हूँ। शम्स काफी उम्दा बल्लेबाज और बेहतरीन कप्तान हैं।

शम्स राठौड़ को पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड सहित कई पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

लोग इस छोटी सी उम्र में शम्स राठौड़ की प्रतिभा देखकर हैरान हैं। शम्स राठौड़ ने दुनिया के सबसे कम उम्र के रियलिटी शो के ऑर्गनाइजर के रूप में “हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स” का आयोजन करके एक रिकॉर्ड बना दिया है।प्रिया राठौड़ का कहना है कि शम्स ने इस उम्र में जो कारनामा कर दिखाया है, वो हमारे लिए गर्व की बात है।

————-Fame Media

शम्स राठौड़ की कप्तानी वाली टीम मारिया स्पोर्ट्स ने जीता फाइनल मैच

Siddhi Soni an emerging Actress from Mumbai Enters Bollywood with new Music Video KISSA...

Siddhi Soni,  an emerging Actress from Mumbai has set foot in Bollywood. Her new Music Video ( Kissa) released under the Zee Music Co. on 8th June 2022 got over a million views. She has acquired a huge fan base mesmerized with  her amazing acting with renowned actor Ruslan Mumtaz.

Playback Singer Kunal Sachdeva and Aakanksha Sharma have given their voice in Kissa Song, written by renowned lyricist Shakeel Azmi and Music given by Rajesh Atibal.Produced by Ashok Shah (Kumar Charitable Trust) and Directed by Rajiv S Ruia.

Actress Siddhi Soni’s new original song “Izhar E Ishq” is coming soon from Zee Music Co  with  Co star Tanmay Singh, This song is sung by Bollywood singers Kunal Sachdeva and Pamela Jain. Music is given by Rajesh Atibal , lyrics by Deepak Noor. Produced by Ashok Shah ( Kumar Charitable Trust) and Directed by Rajiv S Ruia ! Stay tuned!

Siddhi Soni   an emerging Actress from Mumbai Enters Bollywood with  new Music Video KISSA

Celebrity curator Nisha JamVwal presents artist Lata Balakrishna...

Nisha JamVwal, celebrity columnist, art curator, interior architect and interior stylist presents Lata Balakrishna, a Morden contemporary indian artist whose oeuvre she showcased at the Taj Mahal Hotel Art Gallery that has also exhibited works by the legendary MF Husain and FN Souza.

Says JamVwal “Lata Balakrishna invited me to see her work as many artists do all over the world with the desire that I host a solo show for them. I went without expecting much as I almost always do. It would be an understatement to say that I was moved by what I interpreted as canvasas that speak of a  flow of life with a riot of colored nuances and experience.

The chiaroscuro of of shadow and sunshine, the showers of color in meandering waters drew me into her world, where the title ‘meandering’ came to me not only because of a travel junkie thirsting to explore a world outside her childhood in Jalandar, but I saw her art as journey exploring her own mind.

Women all over the world face challenges multitasking home and work, ever the champions who go through life traipsing over hurdles  that life poses.

Often employed at work outside and running a home simultaneously bearing babies and rearing them, caring and managing the family needs- the story is deeply etched in the Indian scenario and culture of joint families, arranged matrimony and the ensuing characteristics of all this in the predominantly male chauvinistic society that is India.

In Lata’s works I am lost in a kaleidoscope of emotions that play out using symbolic metaphor as tools of expression seeking more from life; breaking free from the regimented routine hurdles and monotonous repetitive mundane.”

The show will open with a grand dinner at Recca Kala Ghoda followed by gala high teas that spread over four days – welcoming famed collectors, architects, artists, socialites and other celebrities.

Guests will enthrall in the textured whites and vibrancy in clouds and waters that take us at once into a minds search for the meaning of life.

Celebrity curator Nisha JamVwal presents artist Lata Balakrishna

ऎक्ट्रेस संगीता तिवारी अपकमिंग हिंदी साइंस फिक्शन फ़िल्म “द कोरोना लव” में चैलेंजिंग किरदार में दिखेंगी...

फ़िल्म इंडस्‍ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री संगीता तिवारी आजकल अपनी अपकमिंग साइंस फिक्शन फ़िल्म “द कोरोना लव” की वजह से चर्चा में हैं। यह हिंदी फिल्म एक अलग ही जॉनर का सिनेमा है जिसे साइंटिफिक लव स्टोरी कहा जा सकता है। साई चलचित्र एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में संगीता तिवारी हीरोइन हैं जबकि इसमे साउथ के हीरो आदित्य ओम दिखाई देंगे।फ़िल्म के कुछ पोर्शन शूट किए गए हैं और बाकी फ़िल्म फ्लोर पर है। सूत्रों का कहना है कि इस फ़िल्म में संगीता तिवारी का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण होगा, जो उनके फैन्स के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा।

संगीता तिवारी ने हिंदी सहित कई भाषाओं में अभिनय करके अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। संगीता तिवारी ने भोजपुरी की 30 से अधिक और पांच हिंदी फिल्मे की हैं। इसके अलावा राजस्थानी, गुजराती, तेलगु और मराठी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है। बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन संगीता तिवारी ने अपने 16 वर्षों के करियर में कई यादगार और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

अभिनय जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने का श्रेय संगीता तिवारी कत्थक डांस में माहिर होने को देती हैं। उनका मानना है कि कत्थक डांसर होने का अनुभव उन्हें काफी काम आया जिसकी बदौलत फिल्मों में उन्हें परफॉर्म करने में आसानी हुई।

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्‍ट्री के लगभग सभी प्रमुख कलाकारों के साथ फिल्‍में कर चुकी संगीता तिवारी का मानना है कि अब फिल्मों को आप भाषा या रीजन में नहीं बांट सकते। आज वर्ल्ड सिनेमा और इंडियन सिनेमा की बात हो रही है, ऐसे में साउथ सिनेमा या भोजपुरी फ़िल्म को सिर्फ एक रीजनल सिनेमा नहीं कहा जा सकता। आज पैन इंडिया सिनेमा, विश्व सिनेमा  की बातें हो रही है, ऐसे माहौल में उन्हें तमाम रीजनल फिल्मों में काम करने का एक ग्रेट एक्सपीरियंस रहा है और यही अनुभव उनमें आत्मविश्वास लाता है।

हर भाषा की फिल्मों में दर्शकों ने, उनके फैन्स ने उन्‍हें खूब पसंद किया है।

भारत आइकॉन अवार्ड सहित संगीता तिवारी को दर्जनों पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Follow Her on Social Media

https://www.instagram.com/sangeetatiwari_official/

 

https://www.facebook.com/TSangeeta/

 

https://twitter.com/SangeetaTiwari4

 

https://www.youtube.com/user/TheSangeeta15

  

ऎक्ट्रेस संगीता तिवारी अपकमिंग हिंदी साइंस फिक्शन फ़िल्म “द कोरोना लव” में चैलेंजिंग किरदार में दिखेंगी

Producer singer Lalit Agarwal Enters Film Industry With Album RADHE RADHE...

Recently, the music company Z Series of Lalit Agarwal, a famous businessman and now singer producer, was released at Mumbai, Karmveer Kreda kendra and his debut album “Radhe Radhe, Many people gathered to congratulate him on this occasion.

Lalit Agarwal, a resident of Raipur, started his business with transport business and then tried his hand in the plywood and steel business and today his company Pankaj Group of Companies and Sagar TMT is no need of introduction.

Songs in “Radhe Radhe” dedicated to Lord Krishna , it has music and lyrics by k.R Wahi’s, dance by Pappu Khanna, concept by Rupali Rawat, and directed by Yatindra Rawat.  Yogendra Srivastava is the executive producer of this. The album is produced and sung by Lalit Agarwal. Speaking on this occasion, famous music director Dilip Sen said that he had planted a small plant 1 years ago .Today there is a flower feeding in him, there is a puff in the voice of Lalit Ji. The same famous filmmaker Vimal Kumar said that Lalit Ji’s arrival in the film industry will feed home to hundreds of families.  Producer singer Lalit Agarwal said that “singing is his first love as well as singing and singing gives him a strange feeling.

Seema Kapoor, Ali Khan, Sunil Pal, Mohan Nadar, Mohammad Salamat, Shabab Sabri, Shahid Mallya, Arvind Kumar, Ravi Jain, Aarti Nagpal , Indanee Talukdar, Ankita Nadan, Hafija Bakshi, Ayush Raina, Arvind Chaudhary,   Suhail Zaidi, Chanakya Chatterjeei,Amar Upadhyay, gb successfully conducted by singer and actress Anuja Sahay. On this occasion, the famous songwriter Nawab Arzoo told about Lalit Ji and his singing.

Lalit Agarwal Releases album RADHE RADHE Produced and sung By Himself

हिंदुत्व में दमदार किरदार निभा रहे हैं लक्ष डेढा...

वर्तमान समय में धर्म को लेकर लोग ज्यादा संवेदनशील और कट्टर हो गए हैं जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है। इस परिस्थिति में जल्द ही रुपहले पर्दे पर एक ऐसी फिल्म आ रही है जो धर्म का मुख्य भाव बताएगी ताकि ये धर्म की आड़ पर द्वंद खत्म हो। हिंदी फीचर फिल्म हिंदुत्व एक ऐसे ही मुद्दे पर बनी है जो मानव के भीतर के इंसानियत को जगाएगी। इस फ़िल्म में कश्मीरी मुस्लिम युवक की भूमिका निभा रहे हैं लक्ष डेढा।

बचपन से ही मन में फिल्मी दुनिया के सपने संजोने वाले लक्ष ने खुद को फिल्मी दुनिया के अनुरूप ढालना शुरू कर दिया था। उनकी मेहनत रंग लाई और उन्नीस वर्ष में ही भारत के सबसे कम उम्र के मिस्टर इंडिया बने। फिलीपींस में भी लक्ष ने मॉडलिंग में अवार्ड जीता।

अपनी शुरुआत इन्होंने मॉडलिंग से की। इसके लिए दिल्ली के एक कॉम्पिटिशन में भाग लिया जहाँ इन्हें काफी अनुभव प्राप्त हुआ।

करण राजदान की ‘हिंदुत्व’ लक्ष की पहली फिल्म है। इस फिल्म से ही दिल्ली बॉय लक्ष एक नकारात्मक छवि के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। अपनी भूमिका को और निखारने के लिए इन्हें कश्मीरी संस्कृति और भाषा को जाना। खुद को उस रूप में महसूस किया। फिल्म के निर्देशक को एक ऐसे लड़के की तलाश थी जो समझदार हो और इस भूमिका के अनुरूप समझ रखने वाला हो। लक्ष को पाकर उनकी यह तलाश पूर्ण हुई।

फ़िल्म में लक्ष पर एक कव्वाली गीत फिल्माया गया है। इसका फ़िल्मांकन मेरठ के कल्याण शरीफ में किया गया था। यह एक पाक कव्वाली है जो लोगों के जेहन में लंबे समय तक रहेगी। इस कव्वाली के फिल्मांकन में कुछ मुश्किलें भी आयी। कल्याण शरीफ के माहौल में रात के समय तीन से चार घंटे तक एक ही पोजीशन में बैठे रहना काफी मुश्किल भरा था लेकिन एक्टिंग के प्रति जुनून को लेकर लक्ष काफी उत्साहित थे।

फिल्म में मुख्य अभिनेता आशीष शर्मा की एंट्री काफी दमदार है जिससे लक्ष काफी प्रभावित हैं। साथ ही अपने किरदार को लेकर भी लक्ष काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि धर्म का वास्तविक नींव इंसानियत है और यह फिल्म इसी भाव को लेकर आ रही है।

– गायत्री साहू

हिंदुत्व में दमदार किरदार निभा रहे हैं लक्ष डेढा

Belafz winning audience heart And Trending On Social Media...

We’re in the home stretch of 2022 and it’s safe to say that it’s been a great year for music—especially when it comes to songs about falling in or out of love. Original Music Gang has released most love song on there YouTube Channel Belafz starring Naman Arora and Deepika Charak. You will fall in love with the chemistry of the actors, and simplicity of video and there love chemistry. They got trained for more than two months and the result will shock you. As they both were not trained dancers. But the choreographer made this possible this song choreographed by Swapnil Desai has been a key element of this song and

This beautiful video is directed by Irfan Ishak he portrayed craving for love and pain at the same time. What a masterpiece for audiences eye, Must watch.

The lyrics have been penned by Saad Khan and The song is produced by Ashutosh Upadhyay who puts his heart out for the production and making of this song. His taste of selecting music to getting actors on board will set an example for other producers.

This song is bound to provide a much-needed boost to the couple. The song Sung by Chinmay Pandit, Music by Sagar Tamore, Gaurav Gupta, Chinmay Pandit.

Go listen and watch the song now, if you haven’t heard it already and thank us later.

This sad romantic song Belafz is winning every heart on OMG music channel

Charting a success story like no other, enter Skin Studio’s founder Bhuvneshwari Jadeja Shaktawat...

She has earned her name as a celebrity skin coach, certified skin and hair care expert, and advocate of everything organic.

Not all those who wander are lost is a particular phrase that has stood true for many individuals across the world. Some people start with something, only to eventually realize their true purpose is something else in life, and some others realize their dreams at a young age and hence go ahead in creating their success story very early in their careers. In any case, people have had to surrender to their aspirations and visions in life and committedly work their way to the top. Topping the list of such professionals is Bhuvneshwari Jadeja Shaktawat (@skincoach_bhuvneshwari), who not only realized and believed in her dreams but also made every possible effort to live her dreams by making consistent efforts and thriving on her passion and tenacity in the skincare and hair care industry.

Bhuvneshwari Jadeja Shaktawat saw a gap in the industry as she noticed how people only depended on inorganic products to gain faster results. She knew the power of Ayurveda and the science behind it, and the power of natural ingredients. Hence, she focused all her energies into it to become a certified skin and hair care expert and a celebrity skin coach to let people realize the power and potential of organic products and how drastically they can change the entire texture and health of skin and hair for the best.

This led her to build her one-of-a-kind brand in skincare and hair care named Skin Studio by Bhuvneshwari. She has gained massive momentum as an online skin coach who excels at customizing products as per the skin type and age of people and the seasons. Her incredible work in the industry advocating and creating organic products giving people real and natural results has even earned her major plaudits and awards like the Women’s Achiever’s Award 2021, The Real Super Woman Award 2021, The Indian Diva Award, Women Leadership Award 2022, Udaipur Glam Awards 2022, and so many others.

She has even been featured on magazines and major media outlets for her increasing presence and prominence in the industry.

For more information, visit its website https://www.skinclinicudaipur.com/ and follow it on Instagram @skinstudiobybhuvneshwari.

Charting a success story like no other, enter Skin Studio’s founder Bhuvneshwari Jadeja Shaktawat

WEE – Women Entreprenuers Enclave – We Are Strongest When We Cheer Each Other…. Wee Grow Together...

WEE – Women Entreprenuers Enclave – We Are Strongest When We Cheer Each Other…. Wee Grow Together

BMC in association with Kala Ghoda Arts Festival invites filmmakers & musicians to participate in the UNESCO Creative Cities Network Music Video Project that captures the soul of Mumbai...

Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) in association with Kala Ghoda Association which manages the Kala Ghoda Arts Festival (KGAF) presents a unique opportunity for  professional and budding musicians and filmmakers who live and breathe the soul of Mumbai. You can showcase your creativity in the  Music Video Project (MVP) that captures the soul of the metro. Musicians are invited to share an original music track created on the theme “Creativity- Path to Equality” before July 10, 2022. Selected tracks will be shared among filmmakers who will create a music video in 15 days. The Kick Off is on July 29 and the last date to submit the music video is July 29, 2022.

To the uninitiated, The Music Video Project (MVP) is a high-energy event in Mumbai, India’s film hub, a unique collaboration between two of the most creative  arts, music and film.  The project will be  conceptualised and executed by 48HFP India.

MVP hopes to promote culture and heritage and involve the youth, as well as creative professionals and students in filmmaking, to make sure no one gets left behind.

The MVP supports the UNESCO’s objective to reduce inequalities in society, which is at the core of the UN 2030 Agenda, and supports the UNESCO Creative Cities Network’s (UCCN) theme Creativity, Path to Equality, Capturing The Spirit of Mumbai.

The UNESCO Creative Cities Network (UCCN) started in 2004 and currently comprises 246 cities. The idea of the UCCN is to encourage greater partnerships between UNESCO and between creative cities around the world that have worked to establish a strong reputation and foothold in the creative sectors.

Mumbai was designated as a UNESCO Creative City for Film in 2019. UCCN found a perfect partner to implement its objectives – the city’s civic body, Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) with its close connection with the people of Mumbai. Through its events and activities, the BMC hopes to create close interactions with the youth, students and creative professionals from the media and film community and reach out further to the people and masses with films created.

Further, the city’s cultural landscape is dominated by one of the premier organisations, the Kala Ghoda Association which organises the Kala Ghoda Arts Festival (KGAF) every year since 1999. With its giant presence and huge following, the KGAF brings a mass appeal and reach to the BMC for its cultural and art initiatives.

The Music Video Project has been conceived and executed by the 48 Hour Film Project India. 48HFP India has a large talent pool of filmmakers across the country, with rich experience in celebrating film-based contests, branded content and innovations in the film-based events.

Wobble Creative & Content is their partner to curate the music from highly successful musicians, music bands and artistes to give an international audience a taste of Mumbai’s sounds and vibe.

The winning videos will be awarded and screened at a high-profile event in Mumbai, and selected videos will also be screened in July 2022 at Santos, Brazil at UCCN’s upcoming event and many more international avenues..

The Project begins with the musicians. Music bands and artistes have to capture the spirit of Mumbai through their lyrics, style, compositions and feel and win a chance for talented filmmakers to bring Mumbai alive in an exclusive music video. The MVP is a unique opportunity for musicians to be seen on a world stage.

The next phase is the Kick Off day, July 29 when selected tracks will be announced and registered filmmakers will be allotted a track song. They have 15 days to shoot and submit a video by August 15, 2022 that shows their take on the Mumbai they want to show the world. There are no genre requirements; musicians and filmmakers can choose any genre that they feel does justice to their talent and the theme. The sounds, the culture, the noise that, to some, feels like music, all can be used as a part of the track that shows Mumbai as a diverse city that carves out a path to equality through creativity!

Together we are  poised to make the MVP a grand success.  We expect a high calibre of storytelling, with talented cast and s Mumbai city in a never-seen-before avatar.

www.musicvideoproject.in

BMC in association with Kala Ghoda Arts Festival invites filmmakers & musicians to participate in the UNESCO Creative Cities Network Music Video Project that captures the soul of Mumbai

विधोत्मा शाक्या का “वो लम्हे” रोमांटिक सांग 25 जून को होगा रिलीज निर्देशक आज़ाद हुसैन...

म्युज़िक लवर्स के बीच आजकल म्युज़िक वीडियो काफी पसन्द किये जा रहे हैं। एक तरह से कहा जा सकता है कि प्राइवेट अल्बम का दौर एक बार फिर लौट आया है। 25 जून को म्युज़िक 4 यू के ऑफिशियल चैनल पर डायरेक्टर आज़ाद हुसैन का एक रोमांटिक सांग “वो लम्हे” रिलीज होने जा रहा है। इस प्यार भरे गीत के वीडियो में विनय कुमार के साथ दो अभिनेत्रियां विधोत्मा शाक्या और रिया शाक्या नज़र आने वाली हैं। इसका खूबसूरत पोस्टर आउट हो गया है जिसमें दोनों हीरोइनें बेहद हसीन और ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। गाने के संगीतकार विक्रमजीत रांझा, गायक राजू सिंह और गीतकार राज सागर हैं।

इमेज प्रोडक्शन के बैनर तले बने म्युज़िक वीडियो वो लम्हे के निर्देशक आज़ाद हुसैन का कहना है कि यह एक प्यारा सा रोमांटिक गीत है जिसमे खूबसूरत संगीत और दिल को छू लेने वाले गीत हैं। विधोत्मा शाक्या और रिया शाक्या ने इस गाने में जान डाल दी है।

आपको बता दें कि आज़ाद हुसैन एक कुशल निर्देशक हैं जिन्होंने ढेर सारे हिट म्युज़िक वीडियो डायरेक्ट किए हैं। फिल्मी सांग की तरह गीतों को फिल्माने की क्षमता और विशेषता रखने वाले आज़ाद हुसैन को वो लम्हे से काफी उम्मीदें हैं।

वहीं इस प्यारे से गाने में एक्टिंग करने वाली विधोत्मा शाक्या और रिया शाक्या भी अपने इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दोनों का लुक, मुस्कान और परफॉर्मेंस देखने लायक है। यह गाना संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार तोहफा होगा।

डायरेक्टर आज़ाद हुसैन का रोमांटिक सांग “वो लम्हे” 25 जून को होगा रिलीज, विधोत्मा शाक्या व रिया शाक्या के दिखेंगे जलवे

वेब सीरीज़ ‘पंचरत्न” में दिखेगा नितिन इसरानी का धाकड़ अंदाज़, सच कर दिखाया एक्टर बनने का सपना...

कहते हैं कि जब आप जिंदगी में कुछ बनना चाहते हैं तो आपके सपने आपको सोने नहीं देते हैं और फिर यही बैचेनी आपको आपकी अपनी मंज़िल तक ले जाने में सहायक सिद्ध होती है. ऐसी ही दिलचस्प कहानी है अभिनेता नितिन इसरानी की.

नितिन इसरानी जल्द ही महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल प्रस्तुत वेब सिरीज़ ‘पंचरत्न’ में एक बेहद अहम रोल में नज़र आएंगे. नितिन का बॉलीवुड तक पहुंचने का सफ़र कम‌ दिचलस्प नहीं है. मुम्बई से सटे ठाणे जिले के  उल्हासनगर में एक साधारण से मध्यवर्गीय परिवार में पैदा हुए नितिन ने 16 साल की उम्र में एक एक्टर बनने के सपने देखने की शुरुआत की. फिर क्या! बचपन से बॉलीवुड फ़िल्में और कॉमेडी शोज़ देखने के शौकीन नितिन इसरानी ने एक अभिनेता बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.

नितिन के पिता सेवानिवृत्त हैं और फिलहाल सिलाई व्यवसाय में संलग्न हैं, मां गृहिणी हैं और छोटा भाई 11वीं कक्षा का छात्र है. घर का माहौल बेहद साधारण और ग़ैर-फ़िल्मी होने के बावजूद नितिन की आंखों में बस एक ही ख़्वाब पला करता था और वो था एक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने का.

ऐसे में नितिन इसरानी ने सबसे पहले अपनी स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. अभिनय की कला सीखने का जज़्बा लिये फिर  उन्होंने‌ एक अच्छे एक्टिंग स्कूल की तलाश शुरू की. जल्द उन्होंने ‘महेश्वर फ़िल्म्स इंटरनेशनल एक्टिंग स्कूल ‘ नामक फ़िल्म संस्थान से एक्टिंग के गुर सीखे. एक्टिंग का प्रशिक्षण हासिल करने के दौरान ही उन्हें फ़िल्म ‘DUKE’ में एक खलनायक का चरित्र निभाने का मौका मिला. यह फ़िल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

अक्षय कुमार, संजय दत्त जैसे एक्टर्स और संजय लीला भंसाली, महेश मांजरेकर और रोहित शेट्टी जैसे निर्देशकों को पसंद करनेवाले नितिन इसरानी फ़िल्म ‘ड्यूक’ के साथ-साथ अपनी आनेवाली वेब सीरीज़ ‘पंचरत्न” को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं.

नितिन इसरानी कहते हैं, “कभी भी अपने सपनों से समझौता मत करो. संघर्ष और सीख ज़िंदगी के दो पहलू हैं. संघर्ष का दौर भले ही ख़त्म हो जाए, मगर ज़िंदगी से सीखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. मैं जीवन के इसी सिद्धांत पर विश्वास करता हूं.”

नितिन इसरानी आगे कहते हैं, “मुझे इतनी जल्दी एक फ़िल्म और एक वेब सीरीज़ में मुख्य भूमिकाएं निभाने का मौका मिलेगा, मैंने यह कभी नहीं सोचा था. लेकिन मेरी लगन, मेहनत, निरंतर सीखते रहने और ख़ुद को परिष्कृत करते रहने की कोशिशें रंग लाईं. मगर मेरे लिए यह तो अभी एक शुरुआत है. मुझे बहुत आगे जाना है और ख़ुद अपने लिए एक पहचान बनानी है. और मेरा वादा है कि एक ना एक दिन मैं इसमें जरूर कामयाब बनूंगा.”

वेब सीरीज़ ‘पंचरत्न” में दिखेगा नितिन इसरानी का धाकड़ अंदाज़, सच कर दिखाया एक्टर बनने का सपना

‘ पानीलोक ‘ भारत की पहली अंडरवाटर एनिमेशन फिल्म बन रही परिचय एनिमेशन स्टूडियो के द्वारा...

निर्माता निर्देशक अंकित दे, ईपी अनूप दे की फ़िल्म में विख्यात वाइस ओवर आर्टिस्ट सोनल कौशल व संजय केनी की है आवाज़. भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में अब तरह तरह के नए प्रयोग किए जा रहे हैं। भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री में पहली अंडरवाटर एनिमेशन थीम वाली फीचर फिल्म “पानीलोक” बन रही है, जो एक नया नजरिया पेश करती है। परिचय एनिमेशन स्टूडियो द्वारा निर्मित की जा रही यह फ़िल्म अगले वर्ष रिलीज होगी। मुम्बई के मेट्रोपोलिस होटल में इस फ़िल्म की प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जहां फ़िल्म के निर्माता निर्देशक अंकित दे, सह निर्देशक दीपशिखा देका, एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर अनूप दे, वाइस ओवर आर्टिस्ट सोनल कौशल और संजय केनी मौजूद थे।

इंसान की गतिविधियों की वजह से होने वाले गंभीर पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में बात करते हुए, यह फ़िल्म एक छोटे बच्चे के खोजी दिमाग की सुंदरता को भी सामने लाती है क्योंकि यह बच्चा रोमांच की खोज करता है और पानी की दुनिया से परे क्या है, वह इस बात की तलाश करता है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि पर्यावरण प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित एक अंडरवाटर थीम पर बेस्ड फीचर फिल्म बन रही है। यह फिल्म हिंदी और अंग्रेजी में होगी और 2023 में दुनिया भर में रिलीज होगी। फ़िल्म से जुड़े अधिकतर लोग आसाम से सम्बन्ध रखते हैं।

भारतीय एनीमेशन के विकास के बारे में बात करते हुए, परिचय एनिमेशन स्टूडियो के प्रमुख और फिल्म के निर्देशक अंकित दे ने बताया कि आज भारतीय निर्देशक और एनीमेशन हाउस विश्व स्तरीय फिल्मों का निर्माण करने में सक्षम हैं, पानीलोक बनाने के पीछे का विचार यह दिखाना था कि यह संभव है कि भारत में भी विश्व स्तरीय एनिमेशन फिल्म बनाई जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि, “भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री वास्तव में पिछले दशक में काफी विकसित हुई है। नई तकनीकों को अपनाने और रचनात्मक दिमाग के साथ काम करने की वजह से विश्व स्तर के एनीमेशन स्टूडियो की तुलना में हमारा सफर संभव हो पाया है।”    गुणवत्ता के मामले में पानीलोक अन्य भारतीय एनीमेशन फिल्मों की तुलना में बहुत बेहतर है। हम एक बेंचमार्क स्थापित करना चाहते हैं और इस इंडस्ट्री में एक क्रांति लाना चाहते हैं।  फिल्म की सह-निर्देशक दीपशिखा देका कहती हैं, “हमने इस फिल्म को इसलिए चुना क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसने हमारी दिलचस्पी तुरंत बढ़ा दी है। मैं अपने लेखकों द्वारा दी गई कहानी से प्रभावित हूं क्योंकि इसने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अगर हमें अपने भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री के लिए कुछ बड़ा हासिल करना है तो हमें एक ऐसे कार्य को पूरा करने के लिए खुद को चुनौती देनी होगी जो हमारे लिए नया हो और जो इंडस्ट्री में एक क्रांति ला दे।

डायरेक्टर अंकित दे ने बताया कि फ़िल्म का 40 प्रतिशत काम हो गया है।

भरत सचदेवा वीएफएक्स के इंचार्च हैं जबकि साउंड और म्युज़िक की जिम्मेदारी अविनाश ने संभाली है। फ़िल्म में 2 गाने भी हैं।

सोनल कौशल ने बताया कि पानीलोक टाइटल ही इशारा देता है कि यह पानी के अंदर की दुनिया को दर्शाने वाली फिल्म है। मैंने इसमे कई किरदारों के लिए आवाज़ दी है और डबिंग करते हुए मैं खुद खूब एन्जॉय कर रही थी, इसलिए मुझे विश्वास है कि यह फ़िल्म बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी खूब एंटरटेन करने वाली है। कई सीन ऐसे भी हैं कि मैं इमोशनल हो गई तो इस फ़िल्म में कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन सबकुछ है।

संजय केनी ने कहा कि मैंने काफी एनिमेशन सीरीज की है मगर इस बार मुझे कुछ अलग करने का मौका मिला है। पानीलोक के जो मानवीय किरदार हैं मैंने उनकी आवाज़ निकाली है।

लेखक जैन गुप्ता ने कहा कि मैंने इस फ़िल्म की कहानी नितिन शर्मा के साथ मिलकर लिखी है। एनिमेशन फ़िल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखना काफी मुश्किल होता है मगर हमने इसे काफी मनोरंजक रुप से पेश करने की कोशिश की है।

सोनल कौशल ने एक मछली की प्यारी आवाज़ में कुछ डायलॉग बोलकर सबका दिल जीत लिया वहीं संजय केनी ने मुन्ना और सर्किट की आवाज़ में डायलॉग बोला। यहां गेस्ट के रूप में दलजीत कौर भी मौजूद थीं जिन्होंने पानीलोक की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं। पानीलोक फिल्म का  प्रमोशन पूरे विश्व में अमर  PR मीडिया ने संभाला है।

इस प्रेस कांफ्रेंस के पीआर की जिम्मेदारी अमर और रमाकांत मुंडे (मुंडे मीडिया पीआर) ने बखूबी संभाली।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

‘ पानीलोक ‘ भारत की पहली अंडरवाटर एनिमेशन फिल्म बन रही परिचय एनिमेशन स्टूडियो के द्वारा

Solo show of Paintings By Well-known artist Inderjeet Grover in Jehangir Art Gallery...

From: 21st to 27th June 2022

“My New Journey Begins…

Solo show of Paintings

By Well-known artist Inderjeet Grover

VENUE:

Jehangir Art Gallery

161-B, M.G. Road,

Kala Ghoda, Mumbai 400001

Timing: 11am to 7pm

Contact: 98107 06622, 9026555531

Seeking the truth through Art…

Defined forms that overlap and emerge from one other, textured surface, busy brushstrokes and art that exuberates fullness are some of defining features of Inderjeet Grover’s paintings which will be on view in a Solo Exhibition at Jehangir Art Gallery, Mumbai from 21st to 27th June, 2022.

This show has  been inaugurated on 21st June 2022 by  Nikita Rawal Bollywood Actress, Mr. Rajiv Kasat  (Renowned Architect), Sadhu Amrutvadandas (Eminent Artist, Writer, Motivational Speaker, Counselor, Guitarist),  Satyamvada( Miss Intellectual, Miss Culture World India Heritage), Mahendra Kalantri (CEO Acclaim Systems India Ltd.), Geeta Das(Eminent Artist).

All of Inderjeet’s art exhibitions have always been titled around the theme of journey, as he believes that art as well as life is a continuous journey, nothing is permanent, life is in a flux. Creativity demands ongoing highly conscious self-knowledge, a journey within.

His paintings, rendered in impressionist style, employ thick pigmented strokes applied with great virtuosity, revealing a style that is at once free and highly constructed. These works showcase the countryside, its landscapes, the people, their daily lives, their emotions, joys and worries engaged in daily activities, such as an old man waiting near his door, an old lady engaged in cooking food, the cycle rickshaws outside the house, facial emotions of dancers during their dance, various musical instruments.

Inderjeet Grover has completed BFA in painting from College of Art, New Delhi followed by advanced courses leading to M.F.A. in Painting from College of Art, New Delhi. He has a rich professional experience as Director, North Central Zone Cultural Centre, Prayagraj, and also had additional charge of  Director  at South Central Zone, Cultural Zone, Nagpur,   both the autonomous bodies of ministry of culture Presently He is serving as Deputy Director (Gen.), Dept. of Education,  NDMC – New Delhi to name a few.

He has participated in more than 100 solo and group art exhibitions till date. His works are in proud collection of many renowned art collectors like Ex-President APJ Abdul Kalam, Karnataka Chitrakala Parishad, Bangalore, Indian Council for Cultural Relation (ICCR), Prime Minister’s office, New Delhi, German Embassy, Camel Foundation, Mumbai, Minister of Culture Dr. Mahesh Sharma and also in USA, UK, Canada, Singapore, Australia, Dubai, Kenya, Hong Kong, England, Ireland, Germany Mauritius etc.

  

Solo show of Paintings By Well-known artist Inderjeet Grover in Jehangir Art Gallery

Mandakini Starrer Maa O Maa first look poster out directed by Sajan Agarwal...

When one talks about Raj Kapoor and how sensually and gracefully he depicted his leading heroines at the movies, one always thinks of Ram Teri Ganga Maili. Mandakini shot to fame with this Raj Kapoor classic years ago but then seemingly faded away from the public eye after doing a spate of films in the ’80s and ’90s. After the 30 Year Now, she is ready to return to the screen. Maa O Maa Poster has been out now and now its trending on internet starring Mandakini & her Son Rabbil and actress Babita Banerjee child Artist Simran and Chirag directed by Sajan Agarwal and Produced by Kailash Raigar Guru Ji under the banner of Filmy Clap Production house. The beautiful Lyrics penned by Sajan Agarwal and music composed by Babli Haque & Meera. The beautiful song sung by Rishabh Giri.

Mandakini shared Maa O Maa Poster on her social media handle and wrote comment your feedback on the poster I would love to know.

Director Sajan Agarwal Said, “I’m very happy Mandakini ji making her Bollywood comeback through my video Ma O Maa. Now people appreciating poster. Working with her is like dream comes true. I would like to thanks my DOP Gifty Mehra, Editor Irfaan Shaikh and choreographer Ritchie  Burton.

Well, now we can’t wait and watch this beautiful music video.

Mandakini Starrer Maa O Maa first look poster out directed by Sajan Agarwal

Ministry of External Affairs celebrates International Yoga Day With Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan in Mumbai...

Even the Indian monsoons could not dampen the enthusiasm of Yoga enthusiasts as foreign diplomats, expatriate community, and foreign students from over 30 countries participated in celebrating the International Day of Yoga organised by Ministry of External Affairs’ Mumbai Office – Videsh Bhawan.

In addition to the usual focus on Yoga, this year Videsh Bhavan wove in traditional sciences of Ayurveda and Vastu Shastra in the event to increase awareness about India’s traditional sciences. Renowned experts spoke on how practical tips to improve health and beauty through ayurveda and diet. The talk on how positive energy in living spaces can be increased using simple vastu tips also generated a lot of interest. Guests also had an opportunity to try out Made in India products at promotion stalls set up at the venue by over a dozen Indian companies in field of ayurveda, wellness, healthy eating, beauty products, tourism, khadi etc. The guests were also entertained with live Indian and fusion music throughout the event.

With an aim of organising the IDY at an iconic locations, Videsh Bhawan held the event at the historic Darbal Hall of the Raj Bhavan (Governor House). The Darbar Hall which oversees the Arabian sea has been a witness to several important moments in India’s history since the British times. Speaking at the event, Governor for Maharashtra and Goa Sri Bhagat Singh Koshyari emphasised the ever increasing relevance of Yoga in managing stress and leading ahealthy lifestyle. He also commended MEA for spreading Yoga in different corners of the world in line with Prime Minister Modi’s vision.

Head of Videsh Bhawan Dr Rajesh Gawande added that Videsh Bhawan’s efforts to weave in other traditional sciences like ayurveda and vastushastra while promoting Yoga, resonates with PM Modi’s vision of promoting Indian sciences globally and making them commercially lucrative. Such events also help in resolutely establishing these science as a part of India’s heritage. At a time when the entire global discourse is centred around climate change and sustainable development, Indian traditional sciences provide effective solutions that are sustainable, natural, and environmentally friendly, he added.

The Videsh Bhavan is an integrated office of the MEA and houses its Branch Secretariat, Regional Passport Office, Protectorate of Emmigrants, and the Indian Council for Cultural Relations.

Ministry of External Affairs celebrates International Yoga Day With Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan in Mumbai

Rekha Chaudhari, Smita Thackeray honor wellness industry and Vidyut Jammwal, Farouk Kabir, Sonnalli Seygall, Darshan Kumar, Akanksha Singh with Global Wellness Award in presence of Hon Governor Bhagat Singh Koshyari...

One day can change your life. More so when it is a day dedicated to wellness and is an entirely not-for-profit day, a social project dedicated to living well and to raise awareness. Global Wellness Ambassador Rekha Chaudhari celebrated the special day with the Global Wellness Awards along with Smita Thackeray and a bevy of wellness industry members and celebrities alike.

The awards were held at Raj Bhavan and were presided over by the Hon Governor of Maharashtra Shri Bhagat Singh Koshyari. Vidyut Jammwal, Farouk Kabir, Sonnalli Seygall, Akanksha Singh, Darshan Kumar and many others were honored at this momentous event that celebrated life at its best. The Global Wellness week saw a bevy of activity with the finale being the celebrations.  Here are some interesting pictures.

Kaya Clinic MD Dr Rajiv Nair, Enrich Salon Founder Vikram Bhatt, Lakme Lever CEO Pushkaraj Shenai, Savio John Pereira, Celebrity makeup artist Ojas Rajani, Kapil Sharma – Owner, Kapil’s Salons, Renu Kant – Founder, Envi Salons, Taj Hotels’ Sushmita Sarangi,  Arun Pillai from Hilton Shillim, Narayana Prasad from Park Hyatt Hyderabad, Asha Hariharan, Parineeta Shetty, Sandhya Chipalkatti, Nilesh Kantak from The Leela Hotel and many more well known personalities from the wellness industry were part of the celebrations.

Global Wellness Award in presence of Hon Governor Bhagat Singh Koshyari

Indranee Talukder Honoured With Prestigious Cinema Aaj Tak Award...

If she has been  given a chance, Indranee  Talukder”s dream to play the character of Sharmila Tagore in the remake of Sharmila Tagore’s ‘Mausam’. Indranee is a very beautiful, intelligent and highly educated actress.

Indranee  will never miss this opportunity in female-oriented films or any such character in which she gets a chance to showcase her acting skills.

Hailing from Guwahati, Assam, Indranee holds a degree in law and pursued higher education in Delhi and Mumbai.she was crazy about films since childhood Her passion for acting grew and along with her friends, she gave a screen test to get into the acting field, in which she got selected. Along with her studies  she set foot in the acting world and never looked back. She was a natural beauty, as well as refining her acting, she is moving towards success.Indranee is from an educated family, there was no one from the film world in her family. Due to her love for acting, she was inclined towards films and she also got this opportunity through her hard work.

Focusing more on small scale films, she works in regional films in different languages. Till now she has acted in Hindi, Tamil, Telugu, Assamese, Magahi and Bhojpuri films.she is also a popular choice in regional films for performing item songs in various films. She has acted in many movies like Majnugiri, Ijazat, Deven Misir and An Acid Attack Case.she also acted in a Hindi film ‘Kanpur Ke Sholay’ which was a crime thriller. The film was released in January 2019. Also known for her work in Bhojpuri film ‘Deven Misir’ Ankhiyan Basal tuhri suratiya. One of Indranee’s most popular performances was the film Latif in which she starred opposite Nawazuddin Siddiqui.The film was released in the year 2015, and was a critically acclaimed film. ‘Friends Forever’ and ‘Horror Love Story’ are the two films in which Indranee has bagged roles.  she is working with Rajpal Yadav in the film ‘Aparchit Shakti’. The production house has termed the film as a psychological drama. In this film, she was paired opposite Raj Pal yadav.Said movie was released by Venus in 2021.She has also acted in the  hindi films ‘Khandala Nights’ and Returned of Ranbir respectively. Indranee is doing many regional films, including a South Indian films.

Her hindi  film ‘An Acid Attack Case’ has been honored with twelve Film Festival Awards. Apart from films, she also works in item songs and albums. Her new album ‘Choli Mein zaher Hai’ is going to be released soon.Indranee has been honored with many awards. She has received the Best Actress Award at the Dadasaheb Phalke Award, Green Cinema Award and recently she  has received  Cinema Aaj Tak Award.

Indranee’s favorite actors are Amitabh Bachchan and Salman Khan whom she is looking forward to working with.Indranee  loves to play Rani Mukerji’s role in the movie ‘Black’. She likes the performance of Rekha, Madhuri Dixit, Alia and Priyanka.

Apart from acting, Indranee is a religious person. Along with yoga, meditation, dance, she considers it her religion to do public services. She says that there is no age to help people.Everyone should do social and humanitarian services according to their capabilities. She further says every one should step out  to help others wherever they  can. Indranee herself comes forward to help the woman and the children in many cases of domesticviolence, child labour or any cases where their rights are exploited. She helped the helpless and  needy people during Covid Pendamic and she has been recognized by so many national and International Award for her humanitarian services. She also conducts campaigns to bring awareness among the weaker section of people.Indranee understands the importance of education. She says to the youth  that in  whatever field you  want to make your career , but complete your education first. Patience and hard work are necessary key  for success.Nothing is  happened immediately.

Indranee Talukder has said about her upcoming projects  where she has been signed opposite Ashmit Patel in a Gujrati Film”Layak Nalayak” directed by Tanmay Sengupta.Currently she is doing hindi as well as Bangali films also.The details of these movies will be disclosed by her very soon.

 

Indranee Talukder  a very Beautiful – Intelligent and Highly Educated Actress

Actress – Model – Anchor Reshma Pasupuleti who has several Tamil TV serials To Her Credit...

Reshma Pasupuleti is an Indian film and serial actress who has appeared in Tamil films and serials since 2011. She was born on 23 July 1983 in Kanchipuram into a Telugu-speaking family. Her father’s name is Prasad Pasupuleti, a  film producer, and her mother’s name is Mrs Prasad Pasupuleti, a homemaker.

She has two sisters named Deepti Pasupuleti and Sushma Pasupuleti and her brother Bobby Simha is a national award winner and she belongs to a filmy family. Reshma completed her engineering degree in computer science from Texas A&M University. She subsequently began working as an English language newsreader for TV5. Reshma made her acting debut with Masala Padam.

She also appeared in several Tamil TV serials like Vani Rani, Sundharakandam, Andal Azhagar, Anbe Vaa, Uyire, Bagyalakshmi, Kannana Kanne, etc. In 2019, She appeared on the Bigg Boss Tamil 3 reality show. Reshma Pasupuleti age is 38 years old, her height is 5 ft 6 inches tall, and her weight is 58 Kg. Her body measurements like bust size or bra size, waist size, her hip size are 34-30-36 inches. Her waist is 30 inches, and her hip size is 36 inches.

Check the below biodata to know more about Reshma Pasupuleti biography, wiki, age, birthday, date of birth, father’s name, mother’s name, family details, boyfriend, husband, relationship, marriage, movies list, salary, height, body measurements, new photos, and fun facts.

Reshma Pasupuleti biography, wiki, age, family details

Name  Reshma Pasupuleti

Real name / Other Name      Reshma Pasupuleti, Poorva

Profession     Actress, Model, Anchor

Date of Birth / Birthday         23 July 1983

Age (2021)      38 Years Old

Place of Birth / Hometown  Kanchipuram, Tamil Nadu

Current Residence / Address          Kanchipuram, Tamil Nadu

Education / Qualification     Graduation

School            College / University Texas A&M University

Physical appearance:          

Skin Color      Wheatish

Hair Color      Black

Eye Color       Dark Brown

Height 5.6 ft

Weight            58 Kg

Body measurements

(Bust Size, Waist Size, Hip Size)       32-28-34

Family Details           

Father’s name Pasupuleti Prasad

Mother’s Name           Name Not Known

Brother(s) Bobby Simha

Sister(s) name            Deepti, Sushma Bandaru

Religion           -Hinduism

Personal Details

Spouse / Husband Name       Divorced

Debut film, Serial, web Series            Film: Masala Padam (2015) Tamil

Serial: Love

Hobbies           Dancing, Singing, Traveling, Reading

Salary / Income          Under Review

Net Worth        Under Review

Social Media :            –

Official Instagram     @ reshmapasupuleti

Facebook Profile / Page       @ reshmapasupuleti.me

Twitter            None

Interesting facts about

  • Reshma was born and brought up in Chennai.
  • She started her career as a TV News Anchor on TV5.
  • She began her acting career with the Tamil movie Masala Padam.
  • Reshma has also appeared in Tamil TV shows like Sun Singer, Bigg Boss Tamil 3, Vada da, Genes, etc.
  • She belongs to a Hindu family.

LifeStyle

Does Reshma consume alcohol?: No

Does smoke cigarettes?: No

Eating habit?: Non-Vegetarian

Does Reshma wear modern dresses?: Yes

Favorite actor:- Not Known

Favorite actress:-Not Known

Favorite food:Not Known

Favorite film: Not Known

Popular movies, Web Series:

Cars or Vehicles owned:

Instagram, Facebook, Social Media Details

Instagram: reshmapasupuleti

Facebook Page / Profile: reshmapasupuleti.me

Reshma Pasupuleti Movies list

Year    Film     Notes

2015    Masala Padam           Tamil

2016    Velainu Vandhutta Vellaikaaran          Tamil

2016    Ko 2     Tamil

2016    Manal Kayiru 2            Tamil

2016    Girls    Malayalam Debut

2016    Thiraikku Varadha Kathai       Tamil

2021    Pei Maama     ,Highway,Vilangu,Vana kkam Da and Mappilai film.                                     Announced

2021    Murungaikkai Chips    Announced

2021    Bigg Boss       Announced

2021    My Perfect Husband, Telgu film with Devara Kinda.             Announced

2021    Sathiya Sothanai         Announced

2021    Poochandi       Announced

Reshma Pasupuleti Serial list

Year    Title     Channel

2011–2012      Love    Star Maa

2014    10 Manik Kadhaigal (Karai)    Sun TV

2014–2016      Vani Rani

2014–2016      Maragatha Veenai

2014–2016      Uyirmei           Zee Tamil

2014–2016      En Iniya Thozhiye       Raj TV

2014–2016      Sundharakandam       Vendhar TV

2014–2016      Andal Azhagar            Star Vijay

2014–2016      Vamsam         Sun TV

2014–2016      Pagal Nilavu    Star Vijay

2020    Uyire   Colors Tamil|

2020–Present Anbe Vaa        Sun TV

2021    Kannana Kanne

Actress Reshma Pasupuleti Biography And Little Known Facts

Actress Annu Kashyap – Little Known Facts About Her Film Career...

Actress Annu Kashyap, who portrayed the negative character of Timira in Mukesh Khanna’s superhit show “Shaktimaan”, will be seen in two South Indian films, as well as beginning her new innings in acting again with the song “Fasle kam” from the upcoming music album. Annu Kashyap is not a new face in the acting world but a well-known face whose passion is to act better.

She has acted in about seventeen films, several serials and music videos. Her famous serials are ‘Shaktimaan, Draupadi and Yeh Kaisi Uangle’. Annu has worked in the albums ‘Nach Naach Yaar Manwa Ni’ and ‘O Mere Raja’. O Mere Raja Geet is a remake song of Devanand’s film Jaani Mera Naam.Annu Kashyap has worked with many legendary actors, including Dharmendra, Mithun Chakraborty, Shakti Kapoor, Johney Lever,  Anil Dhawan. He has also produced the film ‘Jesus Palan Haar’.

Like Amitabh Bachchan and Madhuri, she wants to keep working till the last stage, although Annu had gone abroad for some time, but her love for acting pulled her back to Mayanagari.The second innings in his acting will be a bang. The audience will also be waiting to show their acting skills on screen. Annu aspires to do women oriented films. She has a strong aspiration to play the role of Hindu goddesses. The purpose of his life is to play the role of mother Kamakshi in the future. They like to play the role of Hindu goddesses because they are a symbol of power. She wants to play such a powerful woman. Like Rani Mukerji in ‘Mardaani’, Sridevi in ​​’Mom’ and recently released filmRaveena Tandon’s character in KGF 2.

Acting is her passion and his source of energy. Seeing his enthusiasm and energy while acting, she was appreciated by film star Dharmendra. Mithun da also could not stop himself from praising her for her love, dedication and energy for his acting. Along with films, she contributes to social work. Anuu is associated with the NGO and is the Chairperson of All Women Research for Human Rights. Oversees and resolves and assists in all matters related to women and children. She also works for the help of HIV victims. Annu Kashyap has considered acting as a part of his life and even today his energy remains to be seen while shooting. The art of acting is innate in them. Nevertheless, she has learned the nuances of acting to enhance his acting. She did an acting course from Ganesh Nagpal. Even after taking a break from the film, she did not stay away from her acting and continued to perform her art through Tiktok videos.

Actress Annu Kashyap will be seen in two South Indian films

H & K म्यूज़िक लेबल के तहत रोमांटिक म्यूज़िक वीडियो ‘अब की बरसात में’ जल्द होगा रिलीज़...

बारिश के इस सुहाने मौसम में म्यूज़िक वीडियो ‘अब की बरसात में’ जल्द ही लोगों के दिलों पर राज करने आ रहा है. इस गाने की शूटिंग हाल ही में मुम्बई के मड इलाके में एक्मे विला में पूरी हुई.

H & K म्यूज़िक लेबल के तहत निर्माता हरीश शर्मा द्वारा निर्मित इस गाने में अभिनेता आकाश जग्गा और अपर्णा की जोड़ी एक दूसरे के साथ रोमांस करती नज़र आएगी. इस गाने को अपनी समधुर आवाज़ दी है अमन त्रिखा ने और इस गाने को संगीतबद्ध करने के अलावा इस गाने के बोल प्रवीण भारद्वाज ने लिखे हैं. म्यूज़िक वीडियो को ख़ूबसूरती के साथ शूट करने का ज़िम्मा निर्देशक आर. राजा ने निभाया है.

इस मौके पर कम्पोज़र और गीतकार प्रवीण भारद्वाज ने कहा, “H & K म्यूज़िक की कोशिश है कि हम साफ़-सुथरा संगीत लोगों के लिए पेश करें, जिसमें किसी भी तरह की कोई अश्लीलता ना हो. आगे भी हमारी यही कोशिश रहेगी. आज की तारीख़ में हम म्यूज़िक इंडस्ट्री के सभी बड़े सिंगर्स के साथ काम कर रहे हैं. ये हमारा वादा है कि हम लोगों को कर्णप्रिय और मधुर संगीत पेश करते रहेंगे और उतने ही ख़ूबसूरत म्यूज़िक वीडियोज़ भी बनाएं.” प्रवीण भारद्वाज ने आगे कहा कि हमारा नया गाना भी यकीनन लोगों को बहुत पसंद आएगा.”

म्यूज़िक वीडियो के डायरेक्टर आर. राजा ने इस गाने की ख़ासियत के बारे में बात करते हुए कहा, “यह एक बेहद सॉफ़्ट रोमांटिक गाना है जिसमें एक अलग तरह की मस्ती दर्शकों को देखने को मिलेगी. गाने की लीड रोमांटिक जोड़ी आकाश जग्गा और अभिनेत्री अपर्णा ने बढ़िया अदाकारी से इस गाने को और भी दर्शनीय बना दिया है.”

‘अब की बरसात में’ के गायक अमन त्रिखा ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इस गाने में संगीत का शोर कम और जज़्बात ज़्यादा हैं. यह गाना आपको 90 के दशक के गानों की याद दिलायेगा, जब लिरिक्स और गायकी पर ज़्यादा ज़ोर हुआ करता था. बारिश के मौसम में बारिश का हमारा ये रोमांटिक गाना आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगा.”

उल्लेखनीय है कि H & K म्यूज़िक द्वारा जल्द रिलीज़ किये जानेवाले चौथे गाने ‘उड़ उड़ जाए चुनरी’ में जानी-मानी स्टेज परफॉर्मर मीनू राज ठाकुर अपना जलवा दिखाती नज़र आएंगी. मीनू राज ठाकुर की पहचान एक बेहद उम्दा डांसर और एक उत्तर भारत में एक बेहतरीन स्टेज परफॉर्म के तौर पर होती है.

H & K म्यूज़िक लेबल के तहत रोमांटिक म्यूज़िक वीडियो ‘अब की बरसात में’ जल्द होगा रिलीज़